आधार नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले – Aadhar Number se Pan Card Kaise Nikale

क्या आप भी अपने आधार कार्ड के माध्यम से अपना ओरिजनल पैन कार्ड प्राप्त करना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे-बैठे बिना किसी CSC केंद्र जाये, सिर्फ अपने स्मार्टफोन से ही अपना नया पैन कार्ड बना सकते है यानी आप सिर्फ अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड निकाल सकते है, Aadhar Number se Pan Card Kaise Nikale

Aadhar Card se Pan Card Kaise Banaye: दोस्तों हम सभी के लिए जितना आधार आईडी कार्ड महत्वपूर्ण है उतना ही पैन कार्ड भी महत्वपूर्ण होता है इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए पैन कार्ड बनवाना अनिवार्य है भले ही आपका काम-काज सरकारी डिपार्टमेंट में हो या फिर प्राइवेट डिपार्टमेंट में हो, भारत में दो बड़ी संस्था (NSDLऔर UTI) पैन कार्ड बनाती है लेकिन इन संस्था के द्वारा प्रत्येक पैन पर शुल्क लिया जाता है, अगर आपका एक बार पैन आईडी बन जाती है तो यह आधार आईडी कार्ड की तरह सबसे यूनिक होती है इसलिए अगर आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप बिलकुल फ्री में अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है जी हाँ, सिर्फ अपने आधार नंबर से ही अपना ओरिजनल पैन कार्ड बना सकते है। 

नोट – इसलिए आज हम बात करने वाले है कि अपने घर बैठे-बैठे अपने आधार नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले यानी आप भारत सरकार के आईटी डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपने आधार कार्ड नंबर से अपना ओरिजनल पैन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है, लेकिन तब ही जब आपका पहले से पैन नहीं बना हुआ है, Aadhar Card se Pan Card Kaise Nikale

Contents hide
8 अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

  1. सबसे पहले आप गूगल में इनकम टेक्स डिपार्टमेंट का ‘e-Filing Portal’ ओपन करें 
  2. इसके बाद आप ‘Instant e-Pan’ विकल्प पर क्लिक करें 
  3. अब अगले पेज में ‘Get New e-Pan’ विकल्प सेलेक्ट करें 
  4. इसके बाद अपने ‘आधार नंबर’ एंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें 
  5. फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें 
  6. अब लॉगिन पर क्लिक करके ‘Download Pan’ विकल्प पर क्लिक करें 
  7. इसके बाद आप Download e-Pan विकल्प पर क्लिक करके अपना नया पैन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है। 

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाए – Aadhar Card se Pan Card Kaise Banaye

भारतीय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा उन नागरिकों के लिए उनके आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाया जाता है जिनका पैन कार्ड अभी तक नहीं बना हुआ, लेकिन यह पैन कार्ड पीडीएफ में निकाला जाता है और यह आपका ओरिजनल पैन ही होता है।

आधार नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले – Aadhar Card se Pan Card Kaise Nikale

अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड निकालना आसान है लेकिन इसके लिए आपका आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए और आपके पास आपके आधार नंबर एंव आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। 

Step 1. ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करना

  • आप अपने फ़ोन में गूगल ओपन करें और फिर ‘Income Tax Gov In’ लिख कर सर्च करें
  • अब आपके सामने जो भी सर्च रिजल्ट ओपन हुआ है उसमे आप सबसे ऊपर वाली लिंक ‘Income Tax Department’ पर क्लिक करके ‘e-Filing’ पोर्टल ओपन कर सकते है
  • या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट अपने फ़ोन में ई-फिलिंग पोर्टल ओपन कर सकते है

आयकर विभाग की वेबसाइट ओपन कैसे करें - Income Tax Department Website

Step 2. Instant e-Pan विकल्प सेलेक्ट करना

  • मुझे उम्मीद है कि अब आपके सामने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ऑफिसियल ई-फिलिंग (e-Filing) पोर्टल ओपन हो रखा है इसलिए इस पोर्टल में ‘Quick Links’ केटेगरी में आप ‘Instant e-PAN’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप ‘Get New e-PAN’ विकल्प पर क्लिक कर सकते है

Instant e-Pan पर क्लिक करके आधार नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले

Step 3. Aadhar Number दर्ज करना

  • अब आपके सामने 4-स्टेप कम्पलीट करने का एक नया पेज ओपन हुआ है इस पेज में आपको एक-एक करके सभी स्टेप को कम्पलीट करना है
  • इसलिए पहली स्टेप में आप अपने ‘आधार नंबर’ दर्ज करें और फिर चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके ‘Continue’ पर क्लिक करें
  • अब दूसरी स्टेप (OTP Validation) में चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके जैसे ही Continue पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
  • फिर आप उस OTP को यहाँ इस पेज में दर्ज करके चेकबॉक्स को सेलेक्ट करें और Continue विकल्प पर क्लिक करें

आप इस तरीके से आधार नंबर दर्ज करके आधार कार्ड से पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते है

Step 4. आधार डिटेल वेरीफाई करना

  • जैसे ही आप अपना ओटीपी दर्ज करके कंटिन्यू पर क्लिक करते है तो आपके सामने तीसरी स्टेप (आधार डिटेल) ओपन हो जाती है यानी आपका आधार कार्ड वाला नाम, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो, मोबाइल नंबर और एड्रेस ओपन हो जाता है यहाँ पर अगर आप चाहे तो अपनी ईमेल आईडी वेरीफाई कर सकते है
  • इसलिए अब आप चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके जैसे ही Continue पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार नंबर से पैन कार्ड बनाने की रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी और आप यहाँ दिए गये Acknowledgement Number को कॉपी कर लीजिये

अब आधार डिटेल ओपन हुई है जिसको वेरीफाई करके आधार नंबर से ई-पैन कार्ड डाउनलोड करे

Step 5. Go to Login पर क्लिक करना

  • पैन कार्ड बनाने की रेक़ुएस्ट सबमिट करने के बाद आप Go To Login विकल्प पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने ‘Check Status/Download Pan’ का पेज ओपन हो जायेगा
  • फिर आप अपना ‘आधार नंबर’ दर्ज करके Continue पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहाँ इस पेज में दर्ज करके Continue पर क्लिक करें

आधार नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें - Aadhar Number se E-Pan Card Download Kaise kare

Step 6. अब पैन कार्ड प्राप्त करना

  • जैसे ही आप ओटीपी दर्ज करके कंटिन्यू पर क्लिक करते है तो आपके सामने पैन कार्ड का स्टेटस ओपन हो जाता है जिसमे आप ‘View E-Pan’ पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड की डिटेल ऑनलाइन चेक कर सकते है
  • इसलिए अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप ‘Download E-PAN’ विकल्प पर क्लिक करें और फिर आपके फोन में आपका नया पैन कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जायेगा
  • आपके पैन पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड आपकी जन्मतिथि है जैसे – अपनी जन्मतारीख को बिना स्पेस के ऐसे लिखे ‘दिनमहीनासाल यानि (ddmmyy)’

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाए - Aadhar Card se Pan Card Kaise Banaye

नोट – दोस्तों बिलकुल इसी प्रकार भारत के किसी भी राज्य में रहने वाला कोई भी व्यक्ति (महिला और पुरुष दोनों लेकिन जो बालिक हो चुके है) जिसका अभी तक पैन कार्ड नहीं बना हुआ लेकिन उसका आधार आईडी कार्ड बना हुआ और उसके आधार से मोबाइल नंबर भी लिंक है तो वह व्यक्ति तुरंत 10 मिनट में अपना पैनकार्ड नंबर प्राप्त कर सकता है यानी पीडीऍफ़ फॉर्मेट में आधार नंबर से नया पैन कार्ड प्राप्त कर सकता है, Aadhar Number se Pan Card Kaise Nikale

इसे भी पढ़े: घर बैठे बिलकुल फ्री में ऑनलाइन अपना आधार कार्ड कैसे बनाये 

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे चेक करें – Pan Card Ka Status Kaise Check Karen

अगर आपने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के eFiling पोर्टल से अपने लिए पैन कार्ड आवेदन किया है तो आप इस तरीके से ई-फिलिंग पोर्टल पर अपने पैन कार्ड का स्टेटस भी चेक कर सकते है।

  • आप अपने फोन में ई-फिलिंग पोर्टल ओपन करें – https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
  • फिर आप ‘क्विक लिंक्स’ केटेगरी में ‘इंस्टेंट ई-पैन’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब इस अगले पेज में आप ‘चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन’ बॉक्स के कंटिन्यू पर क्लिक करें
  • फिर आप अपने आधार नंबर दर्ज करके कंटिन्यू पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
  • अब आप उस ओटीपी को यहाँ इस पेज में दर्ज करके ‘View E-Pan’ विकल्प पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपका पैन कार्ड स्टेटस ओपन हो जायेगा

ई-फिलिंग पोर्टल से पैन कार्ड कैसे निकाले || e-Filing Portal se Pan Card Kaise Nikale

आप अपने फोन में ई-फिलिंग पोर्टल को ओपन करे और फिर ‘Quick Links’ केटेगरी में ‘Instant E-Pan’ विकल्प पर क्लिक करे अब अगले पेज में ‘गेट न्यू ई-पैन’ बॉक्स पर क्लिक करके अपने आधार नंबर दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज करके कंटिन्यू पर क्लिक करें और फिर अगले पेज में चेकबॉक्स सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे तो आपका पैन कार्ड ऑनलाइन सफलता पूर्वक अप्लाई हो जायेगा फिर ‘go to login’ पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड को पीडीऍफ़ फाइल में ऑनलाइन निकाल सकते है।

Aadhar Card se Pan Card Number Kaise Nikale

  • आप आयकर विभाग का ई-फिलिंग ऑनलाइन पोर्टल का होम पेज ओपन करें – Incometax.gov.in
  • फिर पोर्टल के होम पेज में ‘Quick Links’ केटेगरी में ‘Instant E-Pan’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आप ‘Get New E-Pan’ विकल्प पर क्लिक करें और फिर ‘Aadhaar Number’ दर्ज करके Continue पर क्लिक करें
  • अब आपके आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे यहाँ दर्ज करके जैसे ही continue पर क्लिक करेंगे तो आपकी आधार डिटेल ओपन हो जाएगी
  • इसलिए अब आप चेकबॉक्स सेलेक्ट करके जैसे ही Continue पर क्लिक करेंगे तो आपका पैन कार्ड सफलतापूर्वक अप्लाई हो जायेगा
  • अब आप ‘Go To Login’ विकल्प पर क्लिक करे और फिर से अपने आधार नंबर दर्ज करके कंटिन्यू पर क्लिक करे
  • फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को दर्ज करके कंटिन्यू पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज में आप ‘Download e-Pan’ विकल्प पर क्लिक करके अपने फ़ोन में अपना नया बना हुआ पैन कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है
  • इसके बाद आप अपने इस पीडीएफ में

Aadhar Card se Pan Card Download Kaise Kare

आपने भारत के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना पैन कार्ड आवेदन किया है तो आप इस तरीके से अपना ई-पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (e-Pan Card Download) कर सकते है। 

  • आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में eFiling Portal  ओपन करें
  • इसके बाद आप पोर्टल के होम पेज में ‘इंस्टेंट ई-पैन’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • फिर अगले पेज में आप Check Status/Download Pan विकल्प के कंटिन्यू पर क्लिक करें 
  • अब इस पेज में आप अपने आधार नंबर एंटर करके जैसे ही कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहाँ एंटर करें 
  • इसके बाद आपके सामने आपके पैन कार्ड की डिटेल ओपन हो जाएगी और आप ‘डाउनलोड ई-पैन’ पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है 

इनकम टेक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी ई-पैन कार्ड क्या होता है

दोस्तों आधार आईडी कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिससे आप अपना नया पैन कार्ड भी बना सकते है यानी अगर आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो अब आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ईफिलिंग पोर्टल के माध्यम से अपना नया पैन कार्ड बना सकते है और हाँ, अगर आप ईफिलिंग पोर्टल से पैन कार्ड बनाते है तो इसके लिए आप से किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है लेकिन आपका यह पैन कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड किया जायेगा, यानी इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट से बनाया गया पैन कार्ड ओरिजनल ही होता है यहाँ से पैन बनाने के बाद आपको दुबारा पैन के लिए आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है आप इस पैन नंबर को हर जगह उपयोग में ला सकते है, क्योंकि भारत में प्रत्येक नागरिक के लिए भारतीय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Department) ही पैन कार्ड की सुविधा जारी करता है।

आयकर विभाग पैन कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट ‘’ ओपन करें। 
  • इसके बाद वेबसाइट में ‘Instant e-Pan’ पर क्लिक करें। 
  • फिर आप ‘Check and Download Pan Card’ पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपके पैन कार्ड से लिंक मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें। 
  • फिर आप ‘View e-Pan’ पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद Download Pan Card पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड को निःशुल्क पीडीऍफ़ फाइल में ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें 

अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

क्या ई-फिलिंग पोर्टल से बनाया हुआ पैन कार्ड वैलिड होता है ?

जी हाँ, अगर आप आयकर विभाग के ई-फिलिंग पोर्टल से पैन कार्ड बनाते है तो आपका यह पैन कार्ड डिजिटली हस्ताक्षरित और पासवर्ड से सुरक्षित एक PDF फाइल में डाउनलोड होता है इसलिए आयकर विभाग के नियमों के अनुसार आपका यह पीडीऍफ़ पैन कार्ड और आपका फिजिकल पैन कार्ड एक समान मान्य होते है बिलकुल वैसे ही जैसे आपका आधार पीवीसी कार्ड और ई-आधार पीडीऍफ़ होते है।

डाउनलोड ई-पैन कार्ड के पासवर्ड क्या होते है ?

e-Pan Card Pdf Password: जब भी आप ई-फिलिंग पोर्टल से अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड करते है तो यह एक पासवर्ड से सुरक्षित पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड होता है और इस पीडीऍफ़ फाइल के पासवर्ड आपके आधार कार्ड वाली जन्मतिथि (Date of Birth) होती है जैसे – माना आपके आधार आईडी कार्ड में आपकी जन्मतिथि 01/01/2022 है तो आपके ई-पैन कार्ड के पासवर्ड ऐसे होंगे ‘01012022’

kya bina pan card ke bank account khul sakta hai

नहीं, बिना पैन कार्ड के किसी भी बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते है। 

कैसे पता करे कि ई-फिलिंग पोर्टल पर आवेदन किया हुआ पैन कार्ड अभी तक बना है या नहीं ?

1. आप ई-फिलिंग पोर्टल ओपन करें 2. फिर आप पोर्टल के होम पेज पर ‘Quick Links’ केटेगरी में ‘Instant e-Pan’ पर क्लिक करें 3. अब आप ‘चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन’ बॉक्स पर क्लिक करें 4. फिर आप अपने आधार नंबर दर्ज करके कंटिन्यू पर क्लिक करें 5. अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है उस ओटीपी को यहाँ दर्ज करें 6. फिर आपके सामने आपके पैन कार्ड का स्टेटस ओपन हो जायेगा इसलिए यहाँ पर आप देख सकते है कि आपका पैन कार्ड बन गया है या फिर अभी भी Pending लिखा हुआ है 7. और फिर आप ‘View E-Pan’ पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड देख सकते है।

मेरा पैन कार्ड बना हुआ है तो क्या मैं फिर से ई-फिलिंग पोर्टल से अपना नया पैन कार्ड बना सकता हूँ ?

जी नहीं, अगर आपका पैन कार्ड बना हुआ है तो आप कभी भी अपना दूसरा पैन कार्ड नहीं बना सकते है और ई-फिलिंग पोर्टल से तो बिलकुल भी नहीं, क्योंकि पैन कार्ड हमेशा आधार आईडी कार्ड से लिंक होता है और ई-फिलिंग पोर्टल पर सिर्फ आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाने की सुविधा दी जाती है इसलिए आपका पहले से पैन कार्ड बना हुआ है और उससे आधार कार्ड भी लिंक है। 

पैन कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए ?

  1. अपना खुद का आधार आईडी कार्ड 
  2. आधार से लिंक मोबाइल नंबर 

मेरे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या मैं अपना पैन कार्ड बना सकता हूँ ?

जी नहीं, अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप कभी भी अपना पैन कार्ड नहीं बना सकते है या फिर जब तक की अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं कर लेते है। 

बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड कैसे बनाये ?

दोस्तों केंद्र सरकार अपने देश के सभी नागरिकों की सुरक्षा का बहुत ही ध्यान रखती है इसलिए किसी भी प्रकार की किसी भी नागरिक के साथ कोई धोका-धड़ी ना हो की खातिर आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है और इसी नियम के अनुसार जो भी व्यक्ति अपना पैन कार्ड बना रहा है उसका पैन कार्ड आवेदन तभी होगा जब उसके पास आधार कार्ड होगा, अन्यथा नहीं तो नहीं। 

ई फाइलिंग पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

ई फाइलिंग पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए e-Filing पोर्टल ओपन करें। इसके बाद Instant e-Pan विकल्प सेलेक्ट करें। फिर Download Pan Card विकल्प सेलेक्ट करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करें। इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करके अपना ई फाइलिंग पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top