दोबारा आधार कार्ड कैसे बनाएं – Dusra Aadhar Card Kaise Banaye 2024

क्या आप भी जानना चाहते है कि अपने लिए या परिवार के किसी भी सदस्य के लिए दोबारा आधार कार्ड कैसे बनाये तो आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन में दुसरा आधार कार्ड बना सकते है। Dusra Aadhar Card Kaise Banaye

नोट – आज हम बात करने वाले है कि अपना फिर से नया दोबारा आधार कार्ड कैसे बनाये और इसको बनाने के लिए कोनसा तरीका बेस्ट है ऑनलाइन या ऑफलाइन और नया आधार बनाने पर कितने पैसे लगने वाले। 

दोबारा आधार कार्ड कैसे बनाये 

दोबारा आधार कार्ड बनाने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी नहीं है। आप अपने किसी भी मोबाइल नंबर से आधार वेरीफाई करके दूसरा आधार कार्ड बना सकते है।

Dusra Aadhar Card Kaise Banaye

स्टेप 1. अपने फ़ोन या लेपटॉप में UIDAI का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें – https://uidai.gov.in

स्टेप 2. पोर्टल ओपन होने के बाद “Get Aadhaar” बॉक्स में जा कर “ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड” विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 3. अब आपके सामने “Welcome to myAadhaar” का पेज ओपन हुआ है इस पेज में आप फिर से “Order Aadhaar PVC Card” के बॉक्स पर क्लिक करें

स्टेप 4. अब अगला पेज आपके सामने ओपन हुआ है इसमें आपको इन डिटेल को दर्ज करना है

  • Aadhaar Number विकल्प को सेलेक्ट करें
  • Enter Aadhaar Number:- इस विकल्प में आप अपने आधार नंबर दर्ज करें
  • Enter Captcha Code:- इसमें आप कैप्चा कोड दर्ज करें जो आप के सामने इसी पोर्टल पेज पर लिखे हुए है
  • My mobile number is not registered:- दोस्तों भले ही आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़े हुए है फिर भी आप इस विकल्प पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब आप Send OTP पर क्लिक करें

स्टेप 5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है उस ओटीपी को दर्ज करें

स्टेप 6. अब आप Term & Condition के चेक बॉक्स पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करें

स्टेप 7. दोस्तों अपना नया दूसरा आधार कार्ड बनाने के लिए 50 रुपये का चार्ज लगता है इसलिए आप Make Payment पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट करें

स्टेप 8. पेमेंट करने के बाद आप Acknowledgement स्लिप डाउनलोड कर सकते है इस पीडीऍफ़ फाइल में आपके दोबारा आधार कार्ड बनाने की डिटेल दी गई है 

स्टेप 9. अब UIDAI आपके नए और दूसरे आधार कार्ड को आपके आधार एड्रेस पर डाक के द्वारा 1 महीने के अंदर-अंदर भेज देगी, यानी अब आपका आधार आपके घर पहुँच जायेगा, तो इस प्रकार आप अपने लिए दोबारा आधार आईडी कार्ड बनवा सकते है। 

➡ आधार कार्ड को PVC फॉर्मेट में प्राप्त करने के बारे में विस्तार से यहाँ से  जाने

दूसरा नया आधार कार्ड बनाने का मतलब क्या होता है @Dusra Aadhar Card Kaise Banaye

दोस्तों सबसे पहले तो अपन यह जानते है कि फिर से दूसरा नया आधार कार्ड बनाने का वास्तव में मतलब क्या होता है कंही ऐसा तो नहीं है कि एक ओर आधार कार्ड बनाना, गलत! जब हमारा आधार आईडी कार्ड खो जाता है या ख़राब हो जाता है तो हम फिर से UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर अपने ATM कार्ड और पैन कार्ड के जैसे नया दूसरा आधार कार्ड अप्लाई कर सकते है यह आधार कार्ड ATM कार्ड की तरह सुरक्षित और मजबूत होता है और इस आधार आईडी कार्ड को PVC आधार कार्ड बोलते है इस पीवीसी कार्ड में आप का नाम, फोटो, जन्मतिथि, एड्रेस और आपकी पूरी डिटेल पहले वाली ही रहती है और अगर आप अपनी डिटेल चेंज करवाना चाहते है तो यहाँ से करवा सकते है।

दूसरा आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें #Dusra Aadhar Card Download Karen

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Uidai Website ओपन करें 
  • फिर आप इस वेबसाइट के होम पेज में ‘गेट आधार’ केटेगरी में ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने Uidai का नया पोर्टल माय आधार का पेज ओपन हुआ है इसमें आप फिर से ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें 
  • फिर आपके सामने ‘ई-आधार डाउनलोड’ का पेज ओपन होगा जिसमें आप ‘आधार नंबर’ विकल्प सेलेक्ट कर सकते है 
  • अब आप अपने 12 अंको का यूनिक आधार नंबर और यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें 
  • फिर आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करें 
  • अब आप सीधा ‘वेरीफाई & डाउनलोड’ विकल्प पर क्लिक करें, ना की ‘Do you…………Aadhaar’ पर क्लिक करना है 
  • फिर आपके फ़ोन में PDF फाइल में आपका दूसरा नया आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा लेकिन इस फाइल पर पासवर्ड लगे हुए है जो इस प्रकार है आपके नाम के शुरू के चार अक्षर और आपकी जन्म साल जैसे – VIKA2023

➡ आधार कार्ड को PDF में डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया 

कुछ महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब – FAQs 

आधार कार्ड दोबारा बन सकता है क्या?

हाँ, आधार कार्ड दोबारा बन सकता है – मेने यहाँ पर दोबारा आधार कार्ड बनाने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है। 

क्या दूसरा आधार कार्ड भी ओरिजनल आधार कार्ड ही होता है?

हाँ, आपका दूसरा नया आधार कार्ड भी आपके पहले वाले ओरिजनल आधार कार्ड के जैसा ही होता है।

नया आधार कार्ड बनवाना है कहां बनेगा?

अगर आप पहली बार आधार नामांकन करवा रहे है तो आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना पड़ेगा, लेकिन अगर आप केवल अपना आधार आईडी कार्ड नया बनाना चाहते है यानी आपके पास आधार नंबर है तो आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे बना सकते है। 

दूसरा आधार कार्ड बनाने के कितने पैसे लगते है?

दोस्तों जब भी आप अपने लिए दूसरा आधार कार्ड बनवाते है तो आपके 50 रुपए लगते है यानी UIDAI से आधार पीवीसी कार्ड बनवाने के लिए सिर्फ 50 देने होते है। 

क्या दूसरा आधार के लिए डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है?

नहीं, दूसरा आधार कार्ड बनवाने के लिए आप को एक भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ने वाली है इसलिए आप बिलकुल भी चिंता ना करें और तुरंत आज ही ऊपर बताई स्टेप के अनुसार अपने लिए या परिवार के सदस्यों के लिए दूसरा आधार कार्ड अप्लाई करें।  

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top