भारत में किसी भी सड़क पर चलने के नियम एवं संकेत चिन्ह जाने | Indian Road Rules and Sign 

क्या आप भी जानना चाहते है कि भारत में किसी भी सड़क या हाईवे पर चलने के क्या-क्या नियम एवं संकेत (Rule and Sign) होते है तो आप इस लेख के माध्यम से बहुत ही आसानी से सीख सकते है।

Road Sign and Rules in Hindi: बहुत पहले से ही भारत में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है और इसी वजह से भारत सरकार ने भारत के किसी भी राज्य की सड़क पर चलने के लिए कुछ नियमों को बनाया है।
और आपने भी देखा है कि सड़क पर बहुत सारे साइनबोर्ड लगे हुए होते है इसलिए आखिर इन साइन बोर्ड का मतलब क्या होता है।

English में पढ़े 

लेख में क्या-क्या है यहाँ देखें show

भारत में सबसे महत्वपूर्ण सड़क संकेत चिन्ह कौनसे है

हमारे देश में सड़क पर चलने के लिए जिन नियमों एवं संकेतो को बनाया गया है वो सभी इन तीन केटेगरी में आता है।

  • अनिवार्य संकेत (Mandatory Sign)
  • चेतावनी संकेत (Cautionary Sign)
  • सूचनाप्रद संकेत (Informational Sign)

आईये अब हम इन तीनो संकेतो और इनके लिए बनाये गए नियमों को विस्तार से जानते है।

अनिवार्य संकेत (Mandatory Sign)

ये वो संकेत होते है जिनको मानना अनिवार्य होता है अगर आप इस साइन के नियमों का पालन नहीं करते है तो आपको इसका हर्जाना भुगतना पड़ सकता है हो सकता है पुलिस द्वारा आपका चलान बनाया जाये या कोई दुर्घटना हो जाये।

अनिवार्य संकेत (Mandatory Sign) हमेशा लाल(Red) कलर के सर्कल (Round) में ही देखने को मिलेंगे, फिर भी कुछ अनिवार्य साइन भी अन्य किसी सेफ में दिखाई पड़ सकते है।

Mandatory or Compulsory Signs in Hindi

➡ अपने माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी के आधार नंबर से आधार कार्ड में एड्रेस बदलें 

चेतावनी संकेत (Cautionary Sign)

ये वो संकेत होते है जिनके द्वारा आपको आने वाले रस्ते में खतरे के बारे में बताया जाता है इनको नहीं मानने पर आपके साथ दुर्घटना हो सकती है जैसे “आगे से सड़क संकड़ी होगी या आगे से 2-वे सड़क शुरू होगी आदि” आपको यह चेतावनी संकेत मानना अति महत्वपूर्ण है अन्यथा आपके साथ कुछ गलत हो सकता है।

चेतावनी साइन भी हमेशा लाल(Red) कलर में ही दिखाई देंगे लेकिन इनका सेफ त्रिभुजाकार (Triangle) होता है जिसमे साफ-साफ चित्र बना कर आपको संकेत दिया जाता है।

चेतावनी सड़क संकेत - Cautionary or Warning Signs

सूचना संकेत (Informationa Sign) 

ये वो संकेत होते है जिनके द्वारा आपको किसी न किसी प्रकार की कोई जानकारी प्रदान की जाती है और यह जानकारी हो सकता है आपके लिए जरुरी हो या न हो, इस साइन का उलंगन करने पर कोई चालान नहीं बनता है लेकिन आप किसी गलत रस्ते पर जा सकते है।

सूचनाप्रद संकेत ज्यादातर हरे (Green) कलर में देखने को मिलते है जिनमे किसी शहर या स्थान की दुरी और दिशा बताई जाती है या कोई अन्य जानकारी भी दी जाती है।

जानकारी सड़क संकेत चिन्ह - Informational Signs

सभी विशेष संकेतो के नियमों की जानकारी – Indian Road Sign & Rules in Hindi

सड़क पर चलते समय हमें कुछ ऐसे संकेत दिखाई देते है जो विशेष होते है लेकिन उन संकेतो का क्या सन्देश है वो आज हम यहाँ से जानते है।

स्लैश वाला वृताकार संकेत (A circle with a slash)

स्लैश वाले वृताकार निषेद गतिविधियों को दर्शाता है मतलब प्रतिबंद या प्रवेश नहीं करना है यानी जहाँ पर यह स्लैश वाले वृताकार में कोई संकेत दिया गया है उस साइन को मानना अनिवार्य है क्योंकि यह आपको एक तरह से ऑर्डर दिया जा रहा है, भारतीय कानून के तहत आपको इस वृत्त में जिस चित्र के द्वारा जो सन्देश दिया जा रहा है उसे मानना आपकी जिम्मेदारी है। 

स्लैश वाला वृताकार संकेत - A circle with a slash Sign

➡ घर बैठे ऑनलाइन अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर बदलें या जोड़े 

बिना स्लैश वाला वृताकार संकेत (A Circle without Slash)

बिना स्लैश वाले वृताकार साइन बोर्ड के द्वारा किसी बहुत ही जरुरी जानकारी का संकेत दिया जाता है, अगर आप इस संकेत का उलंघन करते है तो इससे आपको और अन्य नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है और आप पर क़ानूनी करवाई की जाएगी।

बिना स्लैश वाला वृताकार संकेत - A Circle without Slash Sign

त्रिकोणीय संकेत (Triangles Indicate)

त्रिकोणीय संकेत आपके रास्ते में आने वाले खतरा या जोखिम भरा स्थान आने वाला है को इंडीकेट करता है यह हमेशा लाल एवं सफ़ेद रंग के साइन बोर्ड के रूप में देखने को मिलते है और इनमे जो संकेत दिया जाता है वो हमेशा ब्लैक कलर के चित्र के रूप में दिया जाता है।

त्रिकोणीय सड़क संकेत चिन्ह - What Means Triangle Sign

नीला वृताकार संकेत (Blue Circle Indicate)

ज्यादातर वृताकार संकेत रेड और सफ़ेद कलर के देखने को मिलते है लेकिन नीला वृताकार संकेत जब भी दिखे तो यह आपके लिए एक अनिवार्य (Compulsory) साइन बताया गया है, जिसका पालन करना ही होगा। 

नीला वृताकार संकेत - What Means Blue Circle Symbol

➡ बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में नया एड्रेस अपडेट करें 

शेवरॉन संकेत (Chevron Sign)

शेवरॉन साइन हमेशा पिले रंग (Yellow) बैकग्राउंड में ब्लैक रंग के चित्र के रूप में देखने को मिलेगा। यह संकेत सड़क के घुमाव को बताता है यह रात (Night) को भी बहुत ही अच्छे से दिखाई देता है।

अगर नॉर्मल घुमाव है तो सिंगल शेवरॉन, और अगर ज्यादा या बहुत ज्यादा है तो डबल या ट्रिपल शेवरॉन चित्र साइन बोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है।

शेवरॉन सड़क संकेत चिन्ह - Meaning of Chevron Sign

खतरा संकेत (Hazard Sign)

हज़ार्ड संकेत के द्वारा सभी चालकों को ये बताया जाता है कि आने वाले रास्ते की सड़क के पास बहुत बड़ी विपदा है, जैसे कोई पेड़, पुलिया, रेलिंग, या अन्य कोई वस्तु जिससे खतरा है। 

अगर एक नंबर का चित्र दिखाई देता है तो उस वस्तु का खतरा बांयी(Left) तरफ आएगा, और अगर दो नंबर का चित्र दिखाई देता है तो खतरा दांयी(Right) तरफ से आएगा और अगर तीन नंबर का चित्र दिखाई देता है तो खतरा दोनों तरफ से आ सकता है सावधानी से धीरे-धीरे चले।

खतरा संकेत चिन्ह - Meaning of Hazard Road Sign

सड़क सुरक्षा संकेत कौन कौन से होते है – Road Safety Signs in Hindi

वैसे तो सड़क पर जितने भी संकेत चिन्ह लगाए जाते है सभी सुरक्षा के लिए होते है फिर भी कुछ ऐसे संकेत होते है जो बहुत ही खतरनाक होते है जिनको मानना अनिवार्य है अन्यथा आपको खतरा आ सकता है। 

जैसे – मैंडेटरी साइन और चेतावनी संकेत इन दोनों संदेशों के अंतर्गत आने वाले सभी चिन्ह सड़क सुरक्षा संकेत को दर्शाते है, इसलिए मेने यहाँ कुछ चिन्हो के नाम दिए है। 

उदाहरण: Stop, No Entry, One-way Traffic, Height Limit, Load Limit, Axle Load Limit, Left & Right Turn, Speed Limit, Curve Sign, Road Narrows, आदि। 

Indian Road Sign and Rules in Hindi

वाहन की गति सीमा नियम – Speed Limit Signs

जब भी हम किसी भी सड़क पर वाहन चलाते है तो उस सड़क की क्षमता, ब्रैक कंट्रोल क्षमता, ट्रैफिक, जानवरों का आवागम, घुमाव, वन वे, आदि चीजों को देख कर सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा उस सड़क पर चलने के लिए हर प्रकार के वाहन की स्पीड लिमिट का साइन बोर्ड लगाया जाता है जिससे ड्राइवर उस संकेत चिन्ह को देख कर अपनी गाडी की स्पीड लिमिट कण्ट्रोल में कर सके और अनावश्यक दुर्घटना से बचा जा सके।

वाहन की गति सीमा नियम - Meaning of Speed Limit Signs

One Way Sign का क्या मतलब होता है?

वन वे साइन (One way Sign) का मतलब इस रोड पर केवल एक तरफ से ही वाहन आ/जा सकते है, इस संकेत चिन्ह को समझना बहुत ही आसान होता है। 

यह संकेत स्लैश वाले लाल वृत्तकार में होता है जिसमे स्लेश से किसी एक एरो को काट कर समझाया जाता है कि यहाँ से इस सड़क पर One Way Traffic रहेगा, अगर आपको नंबर एक(1) का संकेत दिखे तो इसका मतलब होता है कि केवल वाहन आ सकते है, और अगर नंबर दो(2) का संकेत दिखे तो आप समझ सकते है कि वाहन केवल जा सकते है। 

What does the One Way Sign mean in Hindi

नो एंट्री के लिए कौनसा संकेत चिन्ह होता है – No Entry Road Sign

भारत में नो एंट्री के लिए लाल रंग के वृताकार संकेत चिन्ह का उपयोग किया जाता है और जिस वाहन या जिस चीज के लिए नो एंट्री है उसका एक ब्लैक रंग का चिन्ह बनाया जाता है जिसे देख कर आप समझ सकते है।

नो एंट्री के लिए कौनसा संकेत चिन्ह होता है- No Entry Road Sign

सड़क कार्य प्रगतिशील संकेत चिन्ह – Road Work Ahead Sign

जब भी भारत में जिस सड़क का निर्माण किया जा रहा होता है और तो उस सड़क पर कुछ ऐसे संकेत चिन्ह लगाए जाते है जिनको देख कर आप समझ सकते है कि यहाँ आगे सड़क कार्य चल रहा है। 

सड़क कार्य प्रगतिशील संकेत चिन्ह - Road Work Ahead Sign

ट्रेन क्रॉसिंग सड़क संकेत – Rail Road Crossing Sign

रेलगाड़ी यानी ट्रेन क्रॉसिंग सड़क संकेत तो सबसे अलग ही होता है यहाँ पर आपको कुछ इस तरह के संकेत चिन्ह देखने को मिलेंगे और कुछ क्रॉसिंग पर ब्लैक एवं येल्लो रंग के फाटक भी मिलेंगे जो ट्रेन आने के समय बंद कर दिए जाते है।

ट्रेन क्रॉसिंग सड़क संकेत - Railway Road Crossing Sign

हाईवे सड़क के लिए संकेत चिन्ह – Highway Road Indicat

किसी भी हाईवे की पहचान करने के लिए आप इन संकेत चिन्ह को पहचान सकते है अगर NH या नंबर 1 का चिन्ह दिखे तो यह नेशनल हाईवे है और अगर SH या नंबर 2 का चिन्ह दिखे तो यह स्टेट हाईवे होता है। 

बांये नहीं मुड़ने के लिए सड़क संकेत चिन्ह – No Left Turn Sign

जब भी आप सड़क पर चलते है अगर आपको यह संकेत चिन्ह दिखे तो समझ लेना यहाँ पर बाँये मुड़ना या बांयी तरफ प्रवेश करना निषेद है आपका चालान भी बनाया जा सकता है।

बांये नहीं मुड़ने के लिए सड़क संकेत चिन्ह - Meaning of 'No Left Turn Sign'

पैदल यात्रियों के लिए चिन्ह – Pedestrian Signs

जिस सड़क पर पैदल यात्री के चलने की सुविधा बनायी जाती है वहाँ पर इस प्रकार का संकेत चिन्ह देखने को मिलेगा। 

पैदल यात्रियों के लिए चिन्ह - Meaning of Pedestrian Road Signs

पैदल यात्रियों के लिए सड़क क्रॉसिंग चिन्ह – Pedestrian Crossing Sign 

जब भी आप इस तरह का संकेत चिन्ह देखते है तो तुरंत आपको समझ में आना चाहिए की यह चिन्ह पैदल यात्रियों के लिए सड़क क्रॉस करने के लिए बनाये गए है।

पैदल यात्रियों के लिए सड़क क्रॉसिंग चिन्ह - Pedestrian Crossing Sign 

पैदल यात्रियों के नो एंट्री के सड़क संकेत – No Pedestrian Sign

अगर आप किसी भी सड़क पर पैदल यात्रा कर रहे है तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा की आप “पैदल यात्री नो एंट्री (No Pedestrian)” वाली सड़क पर तो नहीं चल रहे है इसके लिए आपको इस संकेत चिन्ह को देखना पड़ेगा।

पैदल यात्रियों के नो एंट्री के सड़क संकेत - No Pedestrian Sign

Give Way Sign का क्या मतलब होता है?

गिव वे साइन का मतलब होता है कि सामने से आने वाले वाहन को पहले साइड देवे या फिर इस तरफ यह साइन लगाया जाता है पहले उस तरफ के वाहन को जाने की अनुमति है।

Give Way Sign का क्या मतलब होता है?

No Through Road Sign का क्या मतलब होता है?

जहाँ जिस सड़क पर ‘नो थ्रू रोड साइन’ दिखे इसका मतलब होता है कि यह सड़क आगे बंद है जाने का रास्ता नहीं है।

No Through Road Sign का क्या मतलब होता है?

No Standing Sing का मतलब क्या होता है?

सड़क के जिस स्थान पर आपको यह साइन देखने को मिले उस स्थान पर आपको खड़ा नहीं होना है।

No Standing Sing का मतलब क्या होता है?

No Stopping Road Sign का क्या मतलब होता है?

जिस सड़क पर आपको यह ‘No Stopping Road Sign’ दिखे वहां पर आप न तो अपनी गाड़ी रोक सकते है और न ही आप खड़े रह सकते है।

रुकने का संकेत देने वाला चिन्ह – Stop Road Sign

सड़क पर किसी भी वजह से अगर आपको यह साइन दिखाई देता है तो आपको वहाँ रुकना है यानी Stop संकेत चिन्ह हमेशा रुकने का सन्देश देता है।

रुकने का संकेत देने वाला चिन्ह - Stop Road Sign

सड़क की यह लाइन आगे जाकर बंद हो जाएगी का क्या संकेत चिन्ह होता है – Road Lane Closed Sign

जब आप सड़क पर चल रहे होते है तो आपको सड़क पर सफेद लाइन दिखाई देती है अगर यह लाइन इस तरह की देखने को मिलती है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए गाड़ी की स्पीड धीरे कर लेनी चाहिए क्योंकि आप जिस लाइन में चल रहे है यह लाइन आगे जाकर बंद हो जाएगी।

Road Lane Closed Sign

किसी भी सड़क या मार्ग के नाम का संकेत चिन्ह – Road Name Signs

ग्रीन रंग के साइन बोर्ड पर सफ़ेद रंग से लिखे हुए संकेत चिन्ह को आप सड़क या मार्ग का नाम के रूप में समझ सकते है।

किसी भी समय नो पार्किंग का संकेत चिन्ह कैसा होता है?

जब भी आपको यह संकेत चिन्ह देखने को मिलेगा तो आप समझ जाना की यह ‘नो पार्किंग एनी टाइम’ का सन्देश है, इस चिन्ह का मतलब होता है कि आप किस भी समय यहाँ अपना वाहन पार्क नहीं कर सकते है।

सड़क पर नो पार्किंग संकेत चिन्ह – No Parking Road Sign

वैसे तो आप अपनी सुविधा अनुसार सड़क के साइड में अपने वाहन को पार्क कर सकते है लेकिन जहाँ पर आपको यह चिन्ह दिखे वहां गाड़ी पार्क नहीं कर सकते है क्योंकि वो नो पार्किंग ज़ोन होता है।

No Parking Road Sign in hindi

Left Turn Sign का क्या मतलब होता है?

लेफ्ट टर्न साइन का मतलब होता है कि अब आप यहाँ से बायीं तरफ मुड़े, इसका संकेत चिन्ह ऐसा होता है।

Left Turn Sign का क्या मतलब होता है?

Compulsory left Turn Sign का क्या मतलब होता है?

अगर आपको यह साइन दिखे तो आपको अनिवार्य रूप से बांयी तरफ घूमना है।

जिस सड़क पर ट्रक जा सकता है उसके लिए कोनसा संकेत चिन्ह होता है – Truck Route Sign

जिस सड़क पर ट्रक या कोई भाहरी वाहन जा सकता है उसके लिए ऐसा संकेत चिन्ह होता है।

Heavy Vehicle Sign

No Bike Sign से क्या मतलब है?

जहा पर आपको ‘नो बाइक साइन’ दिखे तो इसका मतलब होता है कि आपको इस सड़क पर बाइक चलाने की अनुमति नहीं है।

No Bike Sign से क्या मतलब है?

फिसलन भरी सड़क का संकेत चिन्ह कैसा होता है – Slippery Road Sign

फिसलन भरी सड़क का संकेत चिन्ह कुछ ऐसा होता है।

फिसलन भरी सड़क का संकेत चिन्ह कैसा होता है - Slippery Road Sign

सड़क संकरी होने का संकेत चिन्ह – The Road Narrows Sign

जब भी सड़क आगे जाकर संकरी होती है तो उससे पहले आपको ऐसा चिन्ह देखने को मिलेगा।

सड़क संकरी होने का संकेत चिन्ह - The Road Narrows Sign

Weight Limit Signs का क्या मतलब होता है?

जब भी कोई पुलिया या कोई छोटा पुलिया आने वाला होता है तो आपको उससे पहले उस पुलिये की वज़न क्षमता के लिए ऐसा साइन बोर्ड मिलता है जिस पर वेट लिमिट लिखी हुई होती है।

Weight Limit Signs का क्या मतलब होता है?

Animals Crossing Sign कैसे होते है?

भारत में आज भी कुछ ऐसे स्थान है जहाँ की सड़को पर दिन राज जानवर आते जाते रहते है इसलिए राजमार्क मंत्रालय की ओर से ऐसे स्थानों की सड़को पर एनिमल संकेत चिन्ह लगाए जाते है जिनको पहचान कर आप सावधान रख सकते है और गाड़ी की गति धीमी कर सकते है।

Animals Crossing Sign कैसे होते है?

Curve Ahead Road Sign से क्या समझे?

जब भी सड़क में आगे की तरफ कोई घुमाव आता है तो ऐसे स्थानों पर Curve Ahead संकेत चिन्ह लगाए जाते है।

Curve Ahead Road Sign से क्या समझे?

भारी वाहन के लिए सड़क संकेत चिन्ह कैसे होते है – Heavy Vehicle Sign

भारी वाहनों के लिए भी ऐसी प्रकार का संकेत चिन्ह लगाया जाता है जिनको देख कर आप समझ सकते है कि आपका यह भारी वाहन को जाने की अनुमति है या नहीं है।

Heavy Vehicle Sign

No Heavy Vehicles Sign का क्या मतलब होता है?

जब भी किसी सड़क पर हैवी वाहन जाने की अनुमति नहीं होती है तो ऐसे स्थानों की सड़को पर ‘नो हैवी व्हीकल्स’ का साइन लगा होता है।

Two way Street Sign का क्या मतलब होता है?

ऐसी सड़के जिन पर वाहन के आने और जाने के बिच में कोई डिवाइडर नहीं होता है यानी आने और जाने की एक ही चौड़ी सड़क होती है उसे टू वे सड़क बोलते है।

Two way Street Sign का क्या मतलब होता है?

Road Humps Sign कैसे होते है?

जब किसी हाईवे पर या कोई भी ऐसी सड़क जिस पर वाहन तेज गति से चलते है उस सड़क पर रोड हंप्स साइन लगाए जाते है जिससे आप सावधान हो जाये और गाड़ी की गति धीमी कर सके। 

Road Humps Sign कैसे होते है?

No Overtaking Sign कैसे होते है?

जब भी आपको यह संकेत चिन्ह दिखे तो आपको समझ जाना चाहिए की इस स्थान पर आपके आगे चल रहे वाहन को ओवर टेक नहीं करना है।

पब्लिक फुटपाथ साइन कैसे होते है?

जिन सड़को के किनारे पर कोई भी इंसान पैदल चल सकते है उन सड़को पर पब्लिक फुटपाथ का साइन बॉर्ड लगाया जाता है यह संकेत चिन्ह ऐसा होता है।

उबड़-खाबड़ सड़क का संकेत चिन्ह कैसा होता है – Rough Road Sign

जब कभी किसी सड़क में किसी कारण से उबड़-खाबड़ की स्थिति हो जाती है तो जब तक वह सड़क अच्छी तरह ठीक नहीं हो जाती है तब तक उस पर ‘रफ़ रोड साइन’ चिन्ह का बोर्ड लगाया जाता है।

Blind Curve Sign का क्या मतलब होता है?

जब कोई बहुत ही बड़ा घुमाव आता है या घुमाव में आगे का रस्ता साफ-साफ नहीं दिखाई देता है तब ‘ब्लाइंड कर्व साइन’ चिन्ह का बॉर्ड देखने को मिलता है जो इस प्रकार का होता है।

Red Triangle Road Sign से क्या तात्पर्य है?

लाल रंग का त्रिकोणीय सड़क संकेत जब भी दिखाई देवे तुरंत सावधान हो जाये क्योंकि यह ‘Red Triangle Road Sign’ हमेशा खतरे का सन्देश देते है मतलब सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी।

खतरनाक सड़क के लिए कैसे संकेत होते है – Danger Road Sign

खतरनाक सड़क के लिए हमेशा लाल रंग के त्रिकोणीय संकेत होते है और उनमे ब्लैक रंग से उस खतरे का चित्र बनाया जाता है जिससे खतरा होता है।

खतरनाक सड़क के लिए कैसे संकेत होते है - Danger Road Sign

सड़क पर हॉस्पिटल का संकेत चिन्ह कैसा होता है?

जब भी आप सड़क के पास लगे साइन बोर्ड पर ऐसा संकेत चिन्ह देखते है तो यह पास में ही हॉस्पिटल होने का सन्देश देते है।

सड़क पर हॉस्पिटल का संकेत चिन्ह कैसा होता है?

Funny Road Sign क्या होते है?

कुछ देशो में इंसानो के व्यक्तित्व के अनुसार कुछ स्थानों पर फनी रोड साइन देखने को मिलते है। 

No Cycling Road Sign का क्या मतलब होता है?

जब भी आपको इस प्रकार का कोई साइन बोर्ड मिलता है तो इसका मतलब होता है कि इस रोड पर आप साइकिल नहीं चला सकते है। 

No Cycling Road Sign का क्या मतलब होता है?

सड़क परिवर्तन संकेत चिन्ह कैसे होते है – Road Diversion Signs

जब हम किसी हाईवे पर चलते है तो हमें बिच में आने वाले शहर, गाँव आदि के लिए जाने का रास्ता दिया जाता है इस रास्ते के बारे में हमें पहले से ही साइन बोर्ड के माध्यम से सड़क परिवर्तन संकेत दिया जाता है, यह संकेत चिन्ह कुछ इस तरह के होते है।

सड़क सुरक्षा संकेत और प्रतीक- Road Safety Signs and Symbols

जब भी आपको सड़क के पास ऐसे संकेत दिखे तो ये आपकी सुरक्षा का सन्देश देते है, इसलिए अवश्य इन संकेतो का पालन करें।

No U-turn Road Sign कैसे होते है?

जब भी आपको इस तरह का कोई साइन बोर्ड पर चिन्ह दिखे तो इसका मतलब होता है कि आप इस क्रॉस से यु टर्न नहीं ले सकते है। 

No U-turn Road Sign

Keep to the right Sign से क्या मतलब होता है?

भारत के कुछ स्थानों पर इस साइन का उपयोग किया जाता है किसी वजह से सड़क के लेफ्ट साइड में खतरा होने के कारण आपको इस साइन बोर्ड से पहले ही सूचित किया जाता है कि आपको दांयी (Right) तरफ ही चलना है।

Lane Shift Sign का क्या मतलब होता है?

जब आप सड़क पर चल रहे हो और अचानक से आपको यह लेन शिफ्ट साइन दिखे तो आप सावधानी से अपनी लेन बदल सकते है।

Lane Shift Sign का क्या मतलब होता है?

 

काली और पीली धारीदार सड़क चिह्न का क्या मतलब होता है – Black and Yellow Striped Road Sign

काली और पिली धारी वाले चिन्ह दो संकेत देते है पहला आपको दांय या बांये सावधानी से चलना चाहिए इस साइड बहुत खतरा है और दूसरा ऑर्डर दिया जाता है कि आपको लेफ्ट या राइट ही जाना है यह रास्ता आगे बंद है। 

काली और पीली धारीदार सड़क चिह्न का क्या मतलब होता है - Black and Yellow Striped Road Sign

Hand signal left turn का क्या मतलब होता है?

सड़क पर चलते समय हाथ से इसारा करके भी संकेत पास किये जाते है इसलिए ‘hand signal left turn’ से ये बताया जाता है कि आप लेफ्ट की तरफ घूमिये।

Cycle Crossing Sign कैसे होते है?

कुछ स्थानों की सड़को पर साइकिल क्रॉसिंग भी बनाये जाते है साइकिल क्रॉसिंग साइन इस प्रकार के होते है। 

Cycle Crossing Sign कैसे होते है?

चट्टानों से पत्थर गिरने की संभावना क्षेत्र में सड़क संकेत चिन्ह कैसे होते है – Falling Rocks

भारत के कुछ ऐसे स्थान है जहाँ पर चट्टानें है और इन चट्टानों को काट कर सड़के बनाई गई है लेकिन इनसे कभी कभी कुछ पत्थर सड़क पर गिर जाते है इसलिए सड़क पर चलने वाले सभी को सावधान करने के लिए सड़क के किनारो पर ऐसे संकेत चिन्ह के साइन बोर्ड लगाए जाते है।

चट्टानों से पत्थर गिरने की संभावना क्षेत्र में सड़क संकेत चिन्ह कैसे होते है - rockfall

बर्फ से भरी सड़क के संकेत – Ice Road Sign

भारत के कुछ राज्य जिनमे बर्फ़बारी रहती है इन राज्यों की सड़को पर जब बर्फ गिरती है तो आपको कुछ ऐसे रोड संकेत देखने को मिलेंगे। 

बर्फ से भरी सड़क के संकेत - Ice Road Sign

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top