अब ऐसे करें घर बैठे {ई-आधार कार्ड डाउनलोड} 2024 में || e-Aadhar Card Download Kaise kare

क्या आप भी अपने आधार कार्ड को ई-आधार कार्ड के रूप में डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे फ्री में अपने मोबाइल में अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

e-Aadhar Card Download: ई-आधार PDF डाउनलोड करने के लिए भारत में भारत सरकार की UIDAI संस्था द्वारा निशुल्क सुविधा दी जा रही है जिन-जिन व्यक्तियों का आधार कार्ड बना हुआ है यानी जिनके पास आधार नंबर (Aadhar Number) है और जिनके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक किये हुए है वो सभी व्यक्ति अपना-अपना आधार कार्ड फ्री में तुरंत ऑनलाइन ई-आधार पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है। 

e-Aadhar Card PDF Download Kaise Kare

मेने यहाँ पर निचे जो तरीका बताया है इस तरीके से कोई भी व्यक्ति अपना ओरिजनल ई-आधार डाउनलोड कर सकता है, अगर आपके पास आधार नंबर है तो आप अपने Aadhar Number से डाउनलोड कर सकते है और अगर आधार नंबर ही होते है तो आप एनरोलमेंट नंबर से या जब भी आधार में कुछ अपडेट करवाते है तो ‘अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN)’ से भी अपना ई-आधार पीडीएफ प्राप्त कर सकते है।

ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें 

चरण 1. सर्वप्रथम आप गूगल में UIDAI.Gov.In’ वेबसाइट ओपन करें। 

ई-आधार डाउनलोड करने के लिए यह तरीका सबसे अच्छा है

चरण 2. फिर वेबसाइट में ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें और फिर अगले पेज में फिर से ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें। 

Uidai पोर्टल के होम पेज पर Get Aadhaar श्रेणी में E-Aadhaar Download करें

चरण 3. इसके बाद आप सबसे पहले अपने “आधार नंबर” एंटर करके वेबसाइट पर दिया हुआ सिक्योरिटी कैप्चा एंटर करें। 

आधार नंबर से ई आधार डाउनलोड करे

चरण 4. फिर आप Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर एक OTP आएगा। 

चरण 5. अब आप उस ओटीपी को एंटर करके “वेरीफाई & डाउनलोड” विकल्प पर क्लिक करें। 

OTP वेरिफिकेशन करके ऑनलाइन यूआईडी आधार कार्ड डाउनलोड करें

चरण 6. फिर आपके मोबाइल में आपके आधार कार्ड की ई-आधार कार्ड PDF डाउनलोड हो जाएगी। 

चरण 7. ई-आधार पीडीएफ ओपन करने के लिए अपने नाम के शुरू के चार अक्षर और अपनी जन्म साल का इस्तेमाल करें। 

इस तरह से पासवर्ड लगा कर ई आधार पीडीऍफ़ फाइल ओपन करें

➡ माता-पिता/भाई-बहन/पति-पत्नी/अभिभावक के आधार नंबर से अपने आधार कार्ड का एड्रेस बदलें 

अगर नहीं है आधार नंबर तो ऐसे करें ई-आधार PDF डाउनलोड 

जब हम आधार कार्ड बनवाते है तो हमे नामांकन संख्या (Enrolment Number) और जब आधार अपडेट करवाते है तो Update Request Number (URN) मिलते है ये दोनों नंबर 14-डिजिट के होते है लेकिन इन दोनों के साथ हमें तारीख एवं समय भी मिलता है जो 14-डिजिट का होता है इसलिए एनरोलमेंट आईडी (URN) 28-डिजिट का माना जाता है। 

चरण 1. सर्वप्रथम आप गूगल में UIDAI.Gov.In’ वेबसाइट ओपन करें।

चरण 2. फिर वेबसाइट में ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें और फिर अगले पेज में फिर से ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें। 

चरण 3. इसके बाद अगले पेज में आप ‘Enrolment ID’ विकल्प सेलेक्ट कर सकते है। 

चरण 4. फिर आप सबसे पहले अपनी 28-डिजिट एनरोलमेंट आईडी (URN) एंटर करके वेबसाइट पर दिया हुआ सिक्योरिटी कैप्चा एंटर करें। 

चरण 5. फिर आप Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर एक OTP आएगा। 

चरण 6. अब आप उस ओटीपी को एंटर करके “वेरीफाई & डाउनलोड” विकल्प पर क्लिक करें। 

चरण 7. फिर आपके मोबाइल में आपका ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। 

➡ इन सभी तरीको से आधार कार्ड पीडीएफ (PDF) डाउनलोड कर सकते है

अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

क्या ई आधार कार्ड पीडीऍफ़ कॉपी पुरे भारत में मान्य है?

उत्तर. हाँ, अगर आप अपने फ़ोन में ई-आधार कार्ड PDF डाउनलोड करते है तो यह पीडीऍफ़ भारत में उतनी ही मान्य होगी जितना की आपका ओरिजनल मूल आधार कार्ड मान्य होता है क्योंकि इस कॉपी को UIDAI द्वारा प्रमाणित और हस्ताक्षरित किया जाता है।

अपने फ़ोन में ई-आधार डाउनलोड करने का कितना खर्चा आता है?

उत्तर. दोस्तों अगर आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में ई-आधार डाउनलोड करते है तो इसका बिलकुल भी खर्चा नहीं आता है क्योंकि UIDAI ने आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा बिलकुल फ्री कर रखी है यानी आप अपना eAadhar Card Free Download कर सकते है और अगर आप का ओरिजनल आधार आईडी कार्ड कहीं खो जाता है तो अपने नाम से अपने ई-आधार कार्ड ऑनलाइन अपने फ़ोन में निकाल सकते है। 

eAadhaar Card Download करना सही है या गलत?

उत्तर. ई-आधार डाउनलोड करना बिलकुल सही है क्योंकि आपका ई-आधार पीडीऍफ़ भी उतना ही मान्य है जितना की आपका मूल आधार आईडी कार्ड मान्य होता है और आपका ई-आधार आपके फ़ोन में रहता है इसलिए आपको रोज-रोज आधार कार्ड जेब में नहीं रखना पड़ेगा और जब भी चाहो किसी भी ई-मित्र वाले से आधार रंगीन फोटोकॉपी निकलवा सकते हो, और सबसे जरुरी ई-आधार की पीडीऍफ़ कॉपी पासवर्ड से सुरक्षित होती है इसको आप के आलावा कोई नहीं खोल सकता है दोस्तों ऐसे ओर भी कई कारण है इसलिए eAadhaar Card Download करना सही है।

मैं अपना इ आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करूँ?

उत्तर.आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप UIDAI की वेबसाइट ओपन करें और फिर Download Aadhaar पर क्लिक करें फिर एक नया पेज ओपन होगा इसमें आप अपने आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें इसके बाद आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा इस ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करे अब आप के फ़ोन में ई आधार की पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जाएगी इस PDF को ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड लगाने होंगे जो इस प्रकार है आपके नाम के शुरू के चार अक्षर और आपकी जन्म साल जैसे – निकिता का जन्म 2009 में हुआ है तो NIKI2009

आधार कार्ड और ई-आधार में क्या फर्क होता है?

आधार कार्ड ई-आधार कार्ड
आधार कार्ड एक फिजिकल कार्ड होता है जिसे आप छू सकते है ई-आधार एक सॉफ्ट कॉपी होता है जो आप के फ़ोन में रहता है इसे आप छू नहीं सकते है सिर्फ देख सकते है
यह पुरे भारत में मान्य होता है इसे भी IT Act के तहत पुरे भारत में मान्य किया गया है
इसका खोने का, चोरी होने का डर होता है ई-आधार को ना तो कोई चुरा सकता है और ना ही यह खो सकता है
यह PVC कार्ड के रूप में होता है इसलिए इसे कंही भी ले जा सकते है यह PDF फाइल के रूप में होता है इसलिए आप के फ़ोन में रहता है
इसे आप कभी-भी कंही-भी इतेमाल कर सकते है क्योंकि यह आप की जेब में रहता है इसे भी आप कभी-भी कंही-भी इतेमाल कर सकते है क्योंकि आप अपने मोबाइल नंबर से तुरंत डाउनलोड कर सकते है
यह आप की जेब में रहता है इसलिए इसकी सुरक्षा आप करते है और यह आप के फ़ोन में रहता है इसलिए इसकी सुरक्षा पासवर्ड करते है
इसको बनाने के लिए आप को UIDAI को 50 रूपए देने होंगे जबकि इसको डाउनलोड करना बिलकुल फ्री है

क्या आधार कार्ड खो जाने के बाद ई-आधार डाउनलोड कर सकते है?

उत्तर. जी हाँ, दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो भी आप अपने फ़ोन में अपना ई-आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है और अगर आप को अपने आधार नंबर भी याद नहीं है तो भी आप अपने ई-आधार को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है। 

मोबाइल नंबर से ई आधार कार्ड कैसे निकाले?

उत्तर. दोस्तों, अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप अपने मोबाइल नंबर से ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है। 

क्या E-Aadhar Card PDF फ्री में डाउनलोड कर सकते है?

उत्तर. जी हाँ, आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में ई-आधार कार्ड फ्री में अनेक बार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है लेकिन ध्यान रहे ई-आधार को UIDAI ने आपकी सुविधा के लिए बनाया है इसलिए इसका हमेशा सही जगह और सही तरीके से इतेमाल करें। 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top