नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले – Name se Aadhar Card Kaise Nikale

क्या आप भी अपने आधार कार्ड को अपने नाम से ऑनलाइन गूगल पर खोजना, देखना, प्राप्त करना और डाउनलोड करना चाहते है तो आप यहाँ बताये तरीके से फ्री में अपने नाम से आधार कार्ड निकाल सकते है। Naam se Aadhar Card Kaise Nikale

English में

नाम से आधार कार्ड निकाले: हम सभी भारतीय नागरिकों के लिए केंद्र सरकार की UIDAI संस्था आधार आईडी कार्ड बनाती है यह संस्था अपने ऑनलाइन पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर नाम से आधार कार्ड के बारे में जानने की सुविधा देती है लेकिन “हम इस पोर्टल से डायरेक्ट अपने नाम से आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते है और ना ही इसे खोज, देख और प्राप्त कर सकते है।” 

हम सभी अपने नाम से अपने आधार नंबर, आधार नामांकन नंबर, आधार अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) ही प्राप्त कर सकते है, फिर इन नंबर से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है, इंटरनेट पर खोज सकते है देख और प्राप्त कर सकते है।  

Contents show

नाम से आधार कार्ड निकाले – Name se Aadhar Card Kaise Nikale

नाम से आधार कार्ड देखने, खोजने और पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है यानी जिस आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है सिर्फ उसे ही नाम से निकला जा सकता है। 

स्टेप 1. UIDAI संस्था का पोर्टल ओपन करना 

आप अपने मोबाइल या लेपटॉप में गूगल में “MyAadhaar Portal” लिखकर सर्च करें और फिर UIDAI संस्था के माय आधार पोर्टल की लिंक (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने पोर्टल ओपन हो जायेगा। 

open my Aadhar Portal for Aadhar Download by Name

स्टेप 2. Retrieve UID विकल्प सेलेक्ट करना 

अब पोर्टल का होम पेज आपके सामने ओपन होने का बाद आप सबसे पहले “Retrieve EID/Aadhaar Number” विकल्प पर क्लिक करें, फिर अगले पेज में आप “आधार नंबर या नामांकन संख्या (Enrolment Id)” किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करें। 

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले

स्टेप 3. अपना नाम एंटर करना 

अब इसी पेज में आप सबसे पहले अपना पूरा नाम लिखे, फिर आप अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें या आधार से लिंक ईमेल आईडी एंटर करें, इसके बाद पेज पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें, और फिर Send OTP विकल्प पर क्लिक करें। 

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले - Naam se Aadhar Card Kaise Nikale

स्टेप 4. आधार मालिकाना वेरीफाई करना 

अब आपके आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर UIDAI संस्था के द्वारा एक 6-डिजिट OTP संख्या भेजी गई है, आप उस OTP को यहाँ पोर्टल में एंटर करें और फिर ‘Submit’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके “आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी (URN)” भेज दिया जायेगा, जो आपने चुना था। 

Name se Aadhar Card Number Kaise Nikale

स्टेप 5. आधार डाउनलोड विकल्प सेलेक्ट करना 

अब आप फिर से UIDAI संस्था के माय आधार पोर्टल के होम पेज पर जाये और ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें, फिर अगले पेज में ‘Aadhaar Number या Enrolment Id’ विकल्प सेलेक्ट करें, और फिर आपको मैसेज में जो आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी मिले है उसे एंटर करें, इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें। 

aadhar card download

स्टेप 6. PDF डाउनलोड करना 

जैसे ही आप send otp पर क्लिक करते है तो आपके मोबाइल नंबर पर फिर से एक OTP आता है उस ओटीपी को पोर्टल पेज में एंटर करें, और फिर आप ‘Verify & Download’ विकल्प पर क्लिक करके अपने नाम से आधार कार्ड निकाल सकते है यानी ई-आधार PDF डाउनलोड कर सकते है। 

Aadhar PDF Download by Name

स्टेप 7. PDF ओपन करना

अब आपको अपने आधार कार्ड की PDF को ओपन करके देखने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी, जो पासवर्ड आपके नाम के शुरू के चार अक्षरों को कैपिटल में और अपनी जन्म साल लिखने से बनता है, इसलिए अपने नाम के चार अक्षर और अपनी जन्म साल लिखकर अपनी आधार पीडीऍफ़ को खोल सकते है। 

आधार कार्ड

नोट – इस प्रकार हम सभी अपने नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है, ऑनलाइन देख सकते है खोज सकते है और प्राप्त कर सकते है, Name se Aadhar Card Kaise Nikale इस प्रक्रिया में हमें दो चरणों का पालन करना पड़ता है पहले चरण में हम अपने नाम से आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी प्राप्त करते है फिर दूसरे चरण में उस आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी से अपना आधार कार्ड निकालते है।  

➡ घर बैठे आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन चेंज कैसे करें 

नाम से आधार कार्ड का नंबर कैसे निकाले – Name se Aadhar Card Number Kaise Nikale

Step 1. आप गूगल में UIDAI संस्था का ‘myAadhaar Portal’ ओपन करके ‘Retrieve UID’ विकल्प पर क्लिक करें। 

Step 2. अब अगले पेज में ‘Aadhaar Number’ विकल्प सेलेक्ट करके अपना “नाम, मोबाइल नंबर” और कैप्चा एंटर करें। 

Step 3. अब आप ‘Send OTP’ विकल्प पर क्लिक करें, फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें। 

Step 4. अब आप ‘Submit’ पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, इसमें आपके आधार कार्ड के नंबर लिखे हुए है। 

➡ माता-पिता/भाई-बहन/ पति-पत्नी/ अभिभावक के आधार नंबर से अपना आधार एड्रेस चेंज करें। 

मोबाइल नंबर और नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले 

चरण 1. अपने गूगल में UIDAI संस्था का ‘myAadhaar’ पोर्टल ओपन करिये। 

चरण 2. अब पोर्टल में ‘Retrieve EID/Aadhaar Number’ विकल्प सेलेक्ट करिये। 

चरण 3. अब अगले पेज में अपना नाम और मोबाइल नंबर एंटर करके ‘Send OTP’ पर क्लिक करिये। 

चरण 4. अब आधार मालिकाना वेरीफाई करने के लिए आधार से लिंक मोबाइल पर एक OTP आया है उसे पोर्टल में एंटर करें। 

चरण 5. अब myAadhaar पोर्टल के ‘आधार डाउनलोड’ विकल्प सेलेक्ट करिये। 

चरण 6. अब अगले पेज में मैसेज में प्राप्त आधार नंबर एंटर करिये। 

चरण 7. अब आप ‘वेरीफाई एंड डाउनलोड’ विकल्प पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड निकाल सकते है।  

आधार नंबर से ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें @e-aadhaar card download

  • अब My Aadhaar पर क्लिक करके Download Aadhaar पर क्लिक करें।
  • अब आप Aadhaar Number पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें।
  • अब आप के फ़ोन पर 6 अंको का OTP आया है उसे यहाँ दर्ज करें।
  • और अब आप Verify and Download पर क्लिक करें।
  • बधाई हो आप का ई-आधार कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ फाइल में हो गया हैं।
  • नोट – इस पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड इस प्रकार है कि आप के नाम के शुरू के 4 अक्षर और आप की जन्म साल जैसे – VIKA2023

➡ क्या आपको पता है कि अपने मोबाइल नंबर से भी आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है 

कुछ महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

नाम से आधार कार्ड निकालने पर कितने पैसे लगते है?

नाम से आधार कार्ड निकालने पर पैसे नहीं लगते है यानी भारत सरकार की UIDAI संस्था हम सभी के लिए निशुल्क आधार कार्ड प्राप्त करने की सुविधा देता है। 

नाम से आधार कार्ड कितने दिन में डाउनलोड हो जाता है?

नाम से आधार कार्ड सिर्फ 2 मिनट में डाउनलोड हो जाता है। 

क्या सिर्फ नाम से आधार कार्ड निकाल सकते है? 

नहीं, सिर्फ नाम से आधार कार्ड नहीं निकाल सकते है आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर भी लिंक होने चाहिए। 

किसी के नाम से उनका आधार कार्ड कैसे निकाले

हम सभी केवल अपने-अपने नाम से अपना आधार कार्ड निकाल सकते है इसलिए अगर आप किसी भी व्यक्ति के नाम से उसका आधार कार्ड निकालना चाहते है तो उस व्यक्ति का पूरा नाम और उसके आधार से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होने चाहिए, अगर ये दोनों चीज है तो आप किसी के नाम से उनका आधार कार्ड निकाल सकते है। 

नाम से निःशुल्क आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों अपने नाम से फ्री में आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है मेने ऊपर बहुत ही आसान और सही तरीका बताया है कि नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले। 

आधार नंबर कैसे निकाले @Aadhar Number Kaise Nikale?

आप अपने फ़ोन में Uidai Website ओपन करें 2. फिर आप ‘Aadhaar Services’ केटेगरी पर क्लिक करके Retrieve Lost or Forgotten EID/UID विकल्प पर क्लिक करें 3. अब आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें 4. फिर जैसे ही आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा 5. अब आप इस ओटीपी को दर्ज करके Submit पर क्लिक करें 6. फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके ‘आधार नंबर’ दिए गए है। 

नाम से डाउनलोड किया हुआ ई-आधार PDF का पासवर्ड क्या होता है?

आपके आधार आईडी कार्ड में आपका जो नाम लिखा हुआ है उस नाम के शुरू के चार अक्षर बड़ी एबीसीडी में लिखे और फिर बिना स्पेस दिए आप अपने आधार कार्ड की जन्मतिथि में से जन्म साल भी लिखे, जैसे माना आपका नाम मुकेश अम्बानी है और आपका जन्म 1990 में हुआ है तो आपके ई-आधार कार्ड की PDF फाइल का पासवर्ड यह होगा – MUKE1990

मेरा आधार कार्ड ख़राब हो गया है और मुझे आधार नंबर भी याद नहीं है तो अब मैं अपना आधार आईडी फिर से कैसे प्राप्त करूँ?

उत्तर. बहुत आसान है! अगर आपका आधार कार्ड ख़राब हो गया है और आपको अपने आधार नंबर भी याद नहीं है फिर भी आप अपना आधार कार्ड अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते है और डाक द्वारा पैन कार्ड के जैसा मजबूत आधार आईडी कार्ड अपने घर मंगवा सकते है इन दोनों विधियों के बारे में मेने ऊपर विस्तार से बताया है।

मेरा आधार कार्ड खो गया है और मेरे आधार से मोबाइल नंबर भी लिंक नहीं है तो क्या मैं अपना आधार कार्ड फिर से पा सकता हूँ?

उत्तर. जी हाँ, अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो भी आप अपने लिए आधार PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके 50 रूपए खर्च होंगे।

बिना OTP के नाम और जन्मतिथि से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर. दोस्तों यह गलत है, आप बिना OTP के अपने नाम और जन्मतिथि से अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते है क्योंकि Uidai के नियमों के अनुसार आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए पहले वेरिफिकेशन होता है और Uidai आधार धारक वेरिफिकेशन सिर्फ एक ही तरीके से करता है आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर OTP सेंड करके, इसलिए आप बिना ओटीपी के अपना आधार डाउनलोड नहीं कर सकते है।

आधार कार्ड में नाम ठीक करवाने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

आधार कार्ड में नाम सही करवाने के बाद आप अपना आधार कार्ड बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप सबसे पहले गूगल में ‘myAadhaar Portal’ ओपन करें, इसके बाद ‘Download Aadhaar’ विकल्प सेलेक्ट करें, फिर अगले पेज में अपने आधार नंबर और कैप्चा एंटर करें, फिर Send OTP विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें, फिर आप “Verify & Download” विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपका नया नाम वाला आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top