बिना एड्रेस प्रूफ के भी आधार कार्ड में एड्रेस बदल सकते है – Aadhar Address Change Without Proof

अच्छा, आप भी अपने आधार कार्ड में पता(Address) बदलना चाहते है लेकिन! आपके पास कोई एड्रेस प्रूफ(Address Proof) डॉक्यूमेंट नहीं है। तो कोई बात नहीं अब आप इस तरिके से घर बैठे-बैठे अपने फोन से बिना एड्रेस प्रूफ के भी आधार कार्ड में एड्रेस बदल सकते है।

English में पढ़े

Aadhar Address Change Without Address Proof: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था भारत के सभी नागरिकों के लिए उनके आधार पते को समय-समय पर अपडेट रखने के लिए प्रेरित करती है। लेकिन कई बार नागरिकों के पास कोई वैलिड ओरिजनल एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट नहीं होने के कारण आधार एड्रेस चेंज नहीं करवा पाते है।

इसी समस्या को दूर करने के लिए UIDAI संस्था ने “Certificate for Aadhar Update used only as Proof of Address” फॉर्म का निर्माण किया इस फॉर्म से कोई भी नागरिक अपने आधार कार्ड में नया पता अपडेट करवा सकता है, तो फिर चलिए देखते है स्टेप-बाय स्टेप कैसे इस फॉर्म से पता बदलें। 

Contents hide

Bina Address Proof Ke Aadhar Card Address Update Kaise Kare 

  • सबसे पहले Uidai वेबसाइट पर सर्टिफिकेट फॉर्म ओपन करें 
  • फिर फॉर्म की PDF के प्रिंटआउट को सही-सही भरें 
  • इसके बाद फॉर्म को गाँव के सरपंच से वेरीफाई करवाए 
  • फिर माय आधार पोर्टल में लॉगिन करें 
  • इसके बाद एड्रेस अपडेट फॉर्म सबमिट करें
  •  फिर आधार एड्रेस अपडेट शुल्क ट्रांसफर करें
  • फिर आपके आधार में नया पता बदल दिया जाएगा।

बिना एड्रेस प्रूफ के भी आधार कार्ड में एड्रेस ऐसे बदलें

सबसे जरुरी कोई है तो वो यह कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है अगर नहीं है तो आप ऑनलाइन पता चेंज नहीं कर सकते है Without Address Proof.

स्टेप 1. फॉर्म ओपन करें

सबसे पहले आप अपने डिवाइस में ‘List of Supporting Documents Uidai’ लिखकर सर्च करें, फिर UIDAI.Gov.In वाली वेबसाइट ओपन करें।

आपके सामने एक PDF ओपन होगी इस PDF को डाउनलोड करें क्योंकि इसका 10 वां और 11 वां पेज “Certificate for Aadhar Update (To be used Only as Proof of Aadhar)” UIDAI द्वारा जारी एड्रेस प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म है। 

आधार अपडेट के लिए आवश्यक दास्तावेज - List of Supporting Documents of UIDAI

स्टेप 2. फॉर्म को सही-सही भरना

अब सबसे पहले आप इस फॉर्म का एक रंगीन ‘A4 Size’ पेज पर प्रिंटआउट निकलवायें, और आप देख पा रहे है कि इस फॉर्म में दो पार्ट है आपको केवल “Resident`s Details” पार्ट को अच्छे से भरना है। 

फिर इंग्लिश भाषा का उपयोग करते हुए इस फॉर्म को अच्छे से भरें (कैसे भरे इसके बारे निचे विस्तार से बताया गया है), और ध्यान रहे सिंपल और कैपिटल इंग्लिश अक्षर का उपयोग करना है। 

बिना प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस बदलें - Aadhar Address Update Without Proof

स्टेप 3. फॉर्म को वेरीफाई करवाना

जब फॉर्म में आप अपने हिस्से की जानकारी अच्छे से फिल कर देते है तो पार्ट 2 में “Certifier`s Details (To be filled by the Certifier only)” आपको अपने नए पते के क्षेत्र के इन अधिकारीयों में से किसी एक से डिटेल एंटर करवानी है।

जैसे – Gazetted Officer – Group A या B, पंचायत मुखिया (सरपंच), विधायक (MP), सांसद (MLA), MLC, Municipal Councillor, तहसीलदार, EPFO Officer आदि। 

अब यह फॉर्म 3 महीनो तक आपका एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट बन गया है इसलिए अब आप इसका उपयोग आधार एड्रेस अपडेट करने में कर सकते है। 

Address Proof Certificate Form Verify

स्टेप 4. माय आधार पोर्टल में लॉगिन करें 

जब आपका सर्टिफिकेट फॉर्म तैयार हो जाता है तो आप इस लेख के अनुसार भी अपना आधार पता बदल सकते है या फिर आप गूगल में ‘myAadhar UIDA’ सर्च करके ‘myAadhar.Uidai.Gov.In’ पोर्टल ओपन करें।

फिर पोर्टल में अपने आधार नंबर से लॉगिन करके “Address Update” विकल्प सेलेक्ट करें। और फिर ‘आधार अपडेट ऑनलाइन’ सेलेक्ट करें और उसके बाद “Address” विकल्प सेलेक्ट करें। 

myAadhar Uidai Portal Login

स्टेप 5. एड्रेस अपडेट फॉर्म सबमिट करें 

अब आपके सामने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करनेवाला पेज ओपन हो गया है इसमें आप अपना नया पता जो सर्टिफिकेट एड्रेस प्रूफ में एंटर किया हुआ है उस एड्रेस को एंटर करें। 

फिर ‘Select Valid Document type’ पर क्लिक करके “Standard Certificate by (उसका नाम जिससे फॉर्म वेरीफाई करवाया)” डॉक्यूमेंट नाम पर क्लिक करें।
फिर अपने “सर्टिफिकेट एड्रेस प्रूफ” की फोटो अपलोड करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

आधार एड्रेस प्रूफ सर्टिफिकेट फॉर्म की फोटो अपलोड करें - Aadhar Address Proof Certificate Form Upload

स्टेप 6. एड्रेस अपडेट शुल्क ट्रांसफर करें

फिर अगले पेज में अपने नए एड्रेस को अच्छे से चेक करके UIDAI संस्था को आधार कार्ड में पता चेंज करने पर 50 रूपए शुल्क के तोर पर ऑनलाइन ट्रांसफर करें। और ‘Acknowledgment’ स्लिप डाउनलोड करें।

इस स्लिप में SRN नंबर है जिससे आप आधार स्टेटस चेक कर सकते है। 

आधार एड्रेस अपडेट शुल्क 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें

नोट – इस प्रकार भारत का कोई भी नागरिक बिना एड्रेस प्रूफ के भी अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कर सकता है। 

➡  माता-पिता/ भाई-बहन/ अभिभावक/ पति-पत्नी के आधार नंबर से अपना आधार एड्रेस अपडेट करें 

सर्टिफिकेट आधार एड्रेस प्रूफ फॉर्म कैसे भरें – How to fill Certificate Form used only Address Update

-सबसे पहले Resident या NRI और Update Reques चेक बॉक्स सेलेक्ट करें।
-Aadhar Number: जब आप आधार एड्रेस अपडेट कर रहे है तो अपने आधार नंबर एंटर करें।
-Full Name: इसमें आप अपना पूरा नाम एंटर करें जैसे आपके पहले आधार में लिखा हुआ है।
-C/o: इसमें आप उस व्यक्ति का नाम एंटर करें सरंक्षक मानते है जैसे – माता-पिता, पति, बड़ा भाई आदि।
-House No./Bildg./Apt: इसमें आप अपना प्लाट या अपार्टमेंट या विला नंबर एंटर करें।
-Street/Road/Lane: इसमें आप अपने मोह्हला या कॉलोनी या रोड नाम एंटर कर सकते है।
-Landmark: इसमें आप अपने घर के आस-पास में स्थित बड़ी बिल्डिंग या हॉस्पिटल या स्कूल या कॉलेज आदि का नाम एंटर कर सकते है।
-Area/Locality/Sector: इसमें आप अपने वार्ड नंबर, सेक्टर नंबर, या अपने पुरे बड़े क्षेत्र का नाम एंटर कर सकते है।
-Village/Town/City: इसमें आप अपने गाँव या शहर या आपकी सिटी का नाम एंटर कर सकते है।
-Post Office: इसमें आप अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डाकघर का नाम एंटर करें।
-District: इसमें आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें।
-State: इसमें अपने राज्य का नाम एंटर करें।
-PIN Code: इसमें अपने एरिया के पिन कोड नंबर एंटर करें।
-Date of Birth: इसमें आप अपनी जन्मतिथि एंटर कर सकते है।
-Resident`s Recent Colour Photograph: इसमें आप अपनी नई पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाये और Certifier से हस्ताक्षर एवं मोहर लगवाए।
-Signature of the Resident: इसमें आप अपना हस्ताक्षर और अंगूठा लगाए।
-Certifier`s Details (To be filled by the Certifier Only): इस पार्ट को केवल सर्टिफायर ही भर सकता है इसलिए इसमें आप कुछ भी एंटर नहीं करें। 

➡ अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड की PDF फ्री में डाउनलोड करें 

Certificate form को कौन-कौनसे अधिकारी वेरीफाई कर सकते है

  • Gazetted Officer – Group A
  • Gazetted Officer – Group B
  • गाँव का सरपंच 
  • विधायक 
  • सांसद 
  • MLC/Municiple Councillor
  • तहसीलदार 
  • मान्यता प्राप्त एजुकेशनल इंस्टीटूशन के प्रमुख 
  • Superintendent/ Warden/ Matron
  • अनाथालयों और आश्रय गृहों की मान्यता प्राप्त प्रमुख 
  • EPFO अधिकारी

Gazetted Officer – Group A और B अधिकारी कौन होते है?

भारत के किसी भी सरकारी सर्विस के उच्च अधिकारी गजट (राजपत्र) के अंतर्गत आते है जैसे ग्रुप ए में फाॅर्स अधिकारी, ISRO, DRDO अधिकारी, IAS, IPS, IRS, IFS अधिकारी आदि और ग्रुप बी में पुदुचेरी सिविल सेवा अधिकारी, AFHQ और केंद्रीय सचिवालय सेवा के अनुभाग अधिकारी आदि अधिक जानकारी के लिए 

सरपंच और विधायक और सांसद कौन होते है? 

हर पांच वर्ष के लिए हर गाँव, हर शहर में कोई न कोई सरपंच, विधायक और सांसद को जनता द्वारा चुना जाता है। जिसे आप भली-भांति जानते है।

MLC/Municiple Councillor कौन होते है?

आपके एरिया के MLC विधान परिषद के सदस्य या नगर पार्षद जिनके द्वारा भी आप अपने आधार एड्रेस अपडेट सर्टिफिकेट फॉर्म को वेरीफाई करवा सकते है। 

तहसीलदार कौन होता है?

भूमि से सम्बंधित कार्यो से कर प्राप्त करने वाले अधिकारी को तहसीलदार कहा जाता है एक तहसील के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के भू-कार्य तहसीलदार वेरीफाई करता है अधिक जानकारी के लिए

EPFO अधिकारी कौन होता है? 

भारत सरकार की कर्मचारी भविष्य निधि संस्था के अधिकारी होते है। 

इसे भी पढ़े: अब आप ऐसे कर सकते है आधार बायोमेट्रिक ऑनलाइन अपडेट 

Aadhar Address Change Without Proof – FAQs

क्या बिना एड्रेस प्रूफ के आधार एड्रेस चेंज करना सही है?

जी हाँ, अगर आपके पास आपके नयी जगह का कोई वैलिड दस्तावेज नहीं है तो आप इस सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग आसानी से कर सकते है।

बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने पर कितना खर्चा आता है ?

जी हाँ, जब हम बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करते है तो सिर्फ और सिर्फ 50 रूपए का खर्चा आता है और ये 50 रूपए UIDAI द्वारा सभी प्रकार के टैक्स को जोड़ कर लिया जाता है। 

मेरे पास कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है तो अपने आधार में पता बदलवाने के लिए मुझे क्या करना पड़ेगा ?

अगर आपके पास कोई भी एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट नहीं है तो भी आप अपने आधार कार्ड में पता बदल सकते है लेकिन इसके लिए आपको ‘आधार एड्रेस अपडेट सर्टिफिकेट फॉर्म’ डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकलवाना पड़ेगा और फिर उसको भर कर वेरीफाई करवा करवाना पड़ेगा। इसके बाद ही आप इस फॉर्म के माध्यम से अपने आधार कार्ड में पता बदल सकते है और इसके बारे में मेने ऊपर विस्तार से जानकारी दी है।

क्या मैं बिना मैरिज सर्टिफिकेट के अपने आधार कार्ड में पति का नाम और एड्रेस बदल सकती हूँ ?

जी हाँ, आप बिना मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage Certificate) के भी अपने आधार कार्ड में पति का नाम और एड्रेस ऑनलाइन बदल सकते है और इसके बारे में मेने ऊपर विस्तार से जानकारी भी दी है।

क्या सरपंच, विधायक, सांसद और गज़ेटेड ऑफिसर द्वारा सिग्नेचर किया हुआ आधार एड्रेस सर्टिफिकेट UIDAI संस्था स्वीकार करती है ?

जी हाँ, सरपंच, विधायक, सांसद और गज़ेटेड ऑफिसर द्वारा सिग्नेचर किया हुआ आधार एड्रेस अपडेट सर्टिफिकेट UIDAI संस्था स्वीकार करती है क्योंकि इस फॉर्म को UIDAI संस्था ही जारी करती है ताकि वो सभी व्यक्ति जिनके पास मूल दस्तावेज नहीं है वो सभी अपने आधार कार्ड में इस फॉर्म सर्टिफिकेट के माध्यम से एड्रेस अपडेट करवा सकते है। 

आधार कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

आधार कस्टमर केयर नंबर 1947 होते है यानी अब हम सभी आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर (Aadhaar Customer Care Number) पर कॉल कर सकते है यह नंबर Aadhaar Card की संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है।  

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top