आधार बायोमेट्रिक अपडेट ऑनलाइन कैसे करें – Aadhar Biometric Update Online Kaise Kare

क्या आप भी अपने आधार कार्ड में अपना बायोमेट्रिक विवरण जैसे फोटो, अँगुलियों के निशान (Fingerprint) और आँखों की पुतलियों का स्कैन (Iris Scan) डाटा बदलना चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे अपने फोन से आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट Uidai के द्वारा आधार बायोमेट्रिक अपडेट ऑनलाइन कर सकते है यानी यूआईडीएआई संस्था के नियमों के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति Online Aadhar Biometric Update फॉर्म भर सकता है।

Aadhar Card Biometric Update Kaise Kare: आधार कार्ड हमारी मूल पहचान प्रमाण पत्र दस्तावेज होता है इसलिए हमारे आधार कार्ड में हमारा दो तरह का विवरण होता है जनसांख्यिकीय विवरण (Demographic Details) और बायोमेट्रिक विवरण (Biometric Details), जनसांख्यिकीय विवरण में नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, जेंडर आदि और बायोमेट्रिक विवरण में आपकी फोटो, दोनों हाथो की दसो उँगलियों के निशान और आईरिस स्कैन शामिल होता है हमारे आधार कार्ड के जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक विवरण की जांच और रख-रखाव की सुरक्षा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India – UIDAI) संस्था द्वारा किया जाता है जो केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करती है यानी UIDAI संस्था हमारे आधार डेटा को केंद्रीकृत डेटाबेस में सुरक्षित रिकॉर्ड रखती है जिसे भविष्य में जरूरत पड़ने पर यूआईडीएआई के नियमानुसार उपयोग में लाया जा सकता है और कभी भी डेमोग्राफिक्स और बायोमेट्रिक डिटेल को अद्यतन (Update) भी किया जा सकता है।

नोट – इसलिए आज हम बात करने वाले है कि हर उम्र के व्यक्ति के आधार कार्ड में जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक विवरण ऑनलाइन अद्यतन कैसे करें यानी आज इस लेख के माध्यम से हम जानने वाले है कि अपना आधार बायोमेट्रिक अपडेट ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे करें, Aadhar Biometric Update Kaise Kare, यानी आधार कार्ड में फोटो, फिंगरप्रिंट और आँखों की पुतलियों का स्कैन डाटा अपडेट कैसे करें, और जनसांख्यिकीय विवरण अपडेट करने के बारे में मेने एक अलग लेख में बताया है

Contents hide
10 अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

आधार कार्ड में बायोमेट्रिक जानकारियाँ अपडेट करने की प्रक्रिया क्या है

Uidai संस्था के नियमों के अनुसार हर आयु वर्ग के व्यक्ति का आधारकार्ड बनाना अनिवार्य है यानी बच्चे से लेकर बूढ़े सभी व्यक्तियों को आधार कार्ड बनवाने का अधिकार है इसलिए अगर आपकी उम्र 5 वर्ष से कम है तो आपका बाल आधार कार्ड बनाया जाता है जिसमे आपका बायोमेट्रिक विवरण नहीं लिया जाता है और अगर आपकी उम्र 5 वर्ष से 15 वर्ष तक है तब भी आपका Aadhar Card बनाया जाता है और इस बार आपका बायोमेट्रिक विवरण लिया जाता है और अगर आपकी उम्र 15 वर्ष से अधिक है तो आपको अपना आधार बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करवाना अनिवार्य है क्योंकि बायोमेट्रिक डिटेल में आपकी तस्वीर, उंगलियों का प्रिंट और आईरिस स्कैन डेटा होता है जो उम्र बढ़ने पर बदल जाता है इसलिए इसे समय पर अद्यतन करना बेहद अनिवार्य है और आपका आधार बायोमेट्रिक अपडेट करने का एक कारण यह भी हो सकता है कि जैसे किसी को त्वचा सम्बन्धी बीमारी होना या अन्य कोई बीमारी होना या आँखों की सर्जरी होना आदि इन सभी से आपका बायोमेट्रिक डिटेल बदल सकती है इसलिए फिर से अपडेट करवाना पड़ता है।

आधार बायोमेट्रिक अपडेट ऑनलाइन कैसे करें – Aadhar Biometric Update Online Kaise Kare

UIDAI संस्था के मुताबिक हम सभी अपना जनसांख्यिकीय विवरण ऑनलाइन घर बैठे अपडेट कर सकते है लेकिन आधार बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करने के लिए आप घर बैठे सिर्फ Aadhar Card Biometric Update Form ऑनलाइन भर सकते है और फिर इस फॉर्म को अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर जाकर अपना फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन दे कर सत्यापित करवाना पड़ेगा तभी आपका आधार बायोमेट्रिक अपडेट हो सकता है यानी अपने नजदीकी यूआईडीएआई द्वारा जारी परमानेंट आधार सेण्टर पर जाने और सेण्टर संचालक से मिलने का समय आप ऑनलाइन अपने फोन से बुक कर सकते है मतलब आधार सेण्टर पर जाने का अपॉइंटमेंट बुक करना।

स्टेप 1. अपना आधार बायोमेट्रिक ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आप आधारकार्ड की यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करें – https://uidai.gov.in

स्टेप 2. अब वेबसाइट के होम पेज पर ‘Update Aadhaar’ श्रेणी में ‘बुक एन अपॉइंटमेंट’ विकल्प पर क्लिक कर सकते है

स्टेप 3. अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे ‘प्रोसीड टू बुक अपॉइंटमेंट’ के दो विकल्प है आप दूसरे विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 4. अब आप इस पेज में अपने मोबाइल नंबर और यहाँ दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें और फिर Send OTP पर क्लिक करें

स्टेप 5. अब आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी आया है उस ओटीपी को एंटर करके Submit OTP & Proceed पर क्लिक करें

स्टेप 6. लॉगिन होने के बाद आप Update Aadhaar विकल्प सेलेक्ट करें और फिर अपना नाम और आधार नंबर एंटर करें

स्टेप 7. अब आप Biometrics विकल्प सेलेक्ट करें और अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो My age is less than 18 years विकल्प पर सेलेक्ट करें और फिर Proceed पर क्लिक कर सकते है

स्टेप 8. अब पॉपअप मैसेज में Ok पर क्लिक करके जैसे ही Proceed पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप चेकबॉक्स सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करें

स्टेप 9. अब आप अपनी Download Receipt पर क्लिक करके अपॉइंटमेंट आईडी करें और फिर Book Appointment विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 10. अब आप इस पेज में अपने Pincode नंबर या अन्य डिटेल दर्ज करके अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेण्टर का नाम और एड्रेस सर्च करें और फिर उसके बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें

स्टेप 11. अब आपके सामने एक कैलेंडर ओपन हुआ है जिसमे आप उस ग्रीन कलर की तारीख पर क्लिक करें जिस तारीख को आप फ्री है और फिर समय को सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करें

स्टेप 12. आपको आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए UIDAI को 100 रूपए देने है इसलिए अब आप Pay to Center सेलेक्ट करके Confirm पर क्लिक करें और फिर आपके फोन में आधार अपडेट फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी

नोट – दोस्तों अब आपको तय समय पर अपने इस आधार अपडेट फॉर्म की डाउनलोड की हुई पीडीएफ को लेकर आधार एनरोलमेंट सेण्टर पर जाना है और अपना बायोमेट्रिक अपडेट करवाना है और इस प्रकार भारत का कोई भी व्यक्ति Uidai संस्था की सुविधाओं का आसानी से लाभ उठा सकता है और अपने आधार में बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकता है, Aadhar Biometrics Update Online

आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें

  • अपना आधार बायोमेट्रिक स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले Uidai ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
  • अब आप अपडेट आधार श्रेणी में Check Aadhaar Update Status पर क्लिक करें
  • अब आप अपना एनरोलमेंट नंबर और तारीख एवं समय दर्ज करें जो आपकी एनरोलमेंट स्लिप पर लिखे हुए है
  • अब कैप्चा दर्ज करके जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आधार बायोमेट्रिक अपडेट स्टेटस ओपन हो जायेगा

आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट ऑफलाइन कैसे करें

जब भी हमारे जनसांख्यिकीय विवरण और बायोमेट्रिक विवरण में कोई बदलाव होता है तो हमें समय रहते हुए अपने आधार कार्ड में भी उस बदलाव को अपडेट करवा लेना चाहिए, इसलिए जनसांख्यिकीय विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल मोबाइल आदि को आप खुद Uidai वेबसाइट या MAadhaar अप्प के द्वारा अपडेट या बदल सकते है लेकिन अपना बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करने के लिए आपको UIDAI संस्था के द्वारा जारी किया गया परमानेंट आधार अपडेट सेण्टर पर जाना पड़ेगा और अपना आधार बायोमेट्रिक विवरण जैसे फोटो, उंगलियों के निशान, आईरिस स्कैन आदि को अपडेट करवाना पड़ेगा और यूआईडीएआई के नियमानुसार आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट समय पर होना बेहद अनिवार्य है।

चरण 1. सबसे पहले आप अपने नजदीकी यूआईडीएआई द्वारा जारी स्थाई आधार सेवा केंद्र का नाम और पता सर्च करे

चरण 2. अब आप अपना आधारकार्ड लेकर आधार केंद्र पर जाये

चरण 3. अब केंद्र संचालक को बोलिये आपको अपना आधार बायोमेट्रिक अपडेट करवाना है और फिर अपना Aadhaar Id Card उनको दीजिये

चरण 4. अब अपनी फोटो खिंचवाए, दोनों हाथो की 8 उँगलियाँ और 2 अंगूठे को फिंगरप्रिंट मशीन पर लगाए और फिर रेटिना स्कैन वाली मशीन अपनी आँखों पर लगा कर आईरिस स्कैन केंद्र संचालक को दीजिये

चरण 5. अब आप आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट के लिए केंद्र संचालक को 100 रूपए दीजिये और अपनी एनरोलमेंट स्लिप प्राप्त करें

चरण 6. अब आधार केंद्र संचालक आपकी बायोमेट्रिक डिटेल Uidai संस्था को सेंड कर देगा और 5 से 7 दिनों में आपके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक विवरण अपडेट कर दिया जायेगा

इसे पढ़े: आधार सेवा केंद्र के बारे में पूरी जानकारी और अपडेट करवाने का आसान तरीका 

बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें – Bachho ke Aadhar Card me Biometrics Update Kaise Kare

बच्चो के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक विवरण अपडेट दो श्रेणियों में किया जाता है पहली – जब बच्चा 5 वर्ष की आयु का हो जाता है तो उसके आधार कार्ड में उसका बायोमेट्रिक विवरण जोड़ा जाता है यानि UIDAI संस्था के नियमों के अनुसार बच्चा पांच वर्ष का होने के पश्चात ही उसका बायोमेट्रिक डिटेल निःशुल्क उसके आधार से जोड़ी जाती है दूसरी – जब बच्चा 15 वर्ष की आयु का हो जाता है तो यूआईडीएआई संस्था के नियमों के अनुसार फिर से उसके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक विवरण अपडेट किया जाता है क्योंकि जब बच्चा बड़ा हो रहा होता है तो उसके चेहरे में, अंगुलियों के निशान में परिवर्तन हो जाता है इसलिए Uidia की तरफ से कोई भी बच्चा 15 वर्ष आयु प्राप्त करने के पश्चात अपने नजदीकी आधार अपडेट सेण्टर से निःशुल्क आधार बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकते है।

नोट – 5 वर्ष की आयु से कम उम्र के बच्चो के लिए UIDAI संस्था बाल आधार कार्ड जारी करती है इसलिए अगर आप अपने बच्चे का आधार नामांकन (Aadhar Enrollment) करवाते है और आपके बच्चे की उम्र 5 वर्ष से कम है तो आपके बच्चे का सिर्फ जनसांख्यिकीय विवरण लिया जाता है और बच्चे के माता-पिता का बायोमेट्रिक विवरण बच्चे के बाल आधार से लिंक किया जाता है।

5 वर्ष की उम्र के बाद बच्चे के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल कैसे जोड़े

अगर आपका बच्चा 5 वर्ष की उम्र प्राप्त कर चूका है तो उसके आधार में बायोमेट्रिक अपडेट करवाने के लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस पता करें। फिर आप (माता-पिता) अपने बच्चे को और उसका बाल आधार कार्ड को लेकर स्थाई आधार सेवा केंद्र पर जाये। इसके बाद आप केंद्र संचालक से मिलिए और बोलिये कि बच्चे के आधार में उसका बायोमेट्रिक डिटेल जुड़वानी यानी अपडेट करवानी है। फिर बच्चे का बाल आधार केंद्र संचालक को दीजिये और इसके बाद बच्चे के दोनों हाथो की सभी उंगलियों का निशान, फोटो और आँखों की पुतलियों को स्कैन कराये। और अब लास्ट में केंद्र संचालक से एनरोलमेंट स्लिप प्राप्त करें और ध्यान रहे UIDAI सस्था के नियमानुसार बच्चे के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक निशुल्क जोड़ा या अपडेट किया जाता है।

15 वर्ष की उम्र पार करने के बाद इस तरह से करें बच्चे के आधार में बायोमेट्रिक अपडेट

आप भी जानते है कि जब कोई बच्चा बड़ा होता है तो उसके शरीर में काफी बदलाव आता है इसलिए Uidai के नियमों के मुताबिक वो सभी बच्चे जिनका आधार कार्ड बना हुआ है और जिनकी आयु 15 वर्ष हो चुकी है वो सभी बच्चे अब अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जा कर निशुल्क (Free) अपना आधार बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकते है सबसे पहले आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम और पता ढूंढे

  • आप अपने फ़ोन में आधार कार्ड की ऑफिसियल Uidai.Gov.In वेबसाइट ओपन करें
  • अब आप Book an Appointment पर क्लिक करके अगले पेज में दूसरे विकल्प प्रोसीड पर क्लिक करें
  • अब माता-पिता अपने किसी भी एक मोबाइल नंबर एंटर करके OTP द्वारा पोर्टल में Login करें
  • अब आप Update Aadhaar सेलेक्ट करके बच्चे का नाम और आधार नंबर एंटर करें
  • अब आप पहले Biometrics विकल्प सेलेक्ट करें और फिर My age is less than 18 years विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज में चेकबॉक्स सेलेक्ट करके आधार अपडेट फॉर्म को Submit करें और फिर स्लिप डाउनलोड करें
  • अब आप बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके अपने नजदीकी वाला आधार सेवा केंद्र सर्च करें
  • फिर इस आधार केंद्र पर जाने का समय और तारीख बुक करें और फिर आप अपने बच्चे को लेकर तय समय पर आधार सेंटर पर जाये और अपने बच्चे के आधार कार्ड में निशुल्क आधार बॉयोमीट्रिक्स अपडेट करवाए

आधार कार्ड की तस्वीर, उँगलियों के निशान और आँखों की पुतलियों का स्कैन डाटा में ऑनलाइन सुधार कैसे करें

जिस प्रकार हम सभी अपने आधार कार्ड में जनसांख्यिकीय विवरण UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट और एम् आधार अप्प के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट कर सकते है ठीक उसी प्रकार हम UIDAI वेबसाइट और एम्आधार से आधार बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करने का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है लेकिन फिर इस फॉर्म की पीडीऍफ़ फाइल को आधार सेवा केंद्र से वेरीफाई करवाना पड़गा तभी हमारे आधार में बायोमेट्रिक अद्यतन यानी तस्वीर, उँगलियों के निशान और आँखों की पुतली स्कैन अपडेट की जाएगी।

आधार फिंगरप्रिंट ऑनलाइन अपडेट कैसे करें

आप सबसे पहले UIDAI वेबसाइट ओपन करें। फिर आप Book an Appointment विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आप सेकंड प्रोसीड विकल्प पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर और कैप्चा एंटर करें। फिर आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके Submit OTP पर क्लिक करें। इसके बाद आप Update Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करके अपना नाम और आधार नंबर एंटर करें। फिर Biometrics विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करे और फिर सबमिट करें। इसके बाद बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके अपने नजदीकी परमानेंट आधार सेवा केंद्र सर्च करें और फिर उसके बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके तारीख और समय सेलेक्ट करें। अब आप तय समय पर आधार सेण्टर पहुंचे और अपनी अपॉइंटमेंट आईडी के द्वारा आधार बायोमेट्रिक अपडेट प्रक्रिया पूरी करें।

आधार कार्ड की फोटो ऑनलाइन चेंज कैसे करें – Aadhar Photo Change Kaise Kare

आधार कार्ड की फोटो ऑनलाइन चेंज करने के लिए आप अपने फोन में UIDAI वेबसाइट ओपन करें > इसके बाद आप बुक एन अपॉइंटमेंट सेलेक्ट करें > फिर प्रोसीड टू बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें > अब आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें > इसके बाद Update Aadhaar सेलेक्ट करके नाम और आधार नंबर एंटर करें > फिर Biometrics विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें > अब आधार अपडेट फॉर्म को Submit करें > इसके बाद बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके आधार सेण्टर सर्च करें > फिर आप जिस समय और तारीख को फ्री है वह समय और तारीख सेलेक्ट करके आधार सेण्टर के लिए एडवांस बुकिंग करें और फिर सही समय पर आधार सेण्टर जा कर अपना बायोमेट्रिक विवरण अपडेट प्रक्रिया पूरी करें।

आधार कार्ड में आईरिस स्कैन अपडेट कैसे करें

आप सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाये। इसके बाद केंद्र संचालक से मिलिए और आधार आईरिस अपडेट के लिए बोलिये। फिर संचालक को अपना आधार कार्ड दीजिये और फिंगरप्रिंट देकर वेरिफिकेशन करें। इसके बाद आप आईरिस स्कैन मशीन को दूरबीन की तरह अपनी आँखों पर लगा कर रेटिना स्कैन कराये। फिर संचालक को आधार बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए 100 रूपए दीजिये और आधार एनरोलमेंट स्लिप प्राप्त करे। फिर अपने घर आ जाये और 5 से 7 दिनों में आपके आधार कार्ड में आईरिस अपडेट हो जायेगा।

Uidai के रीजनल आधार एनरोलमेंट सेण्टर के द्वारा आधार कार्ड में फोटो-फिंगरप्रिंट-रेटिना स्कैन अपडेट कैसे कराये

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी यूआईडीएआई द्वारा जारी स्थाई आधार सेवा केंद्र का नाम और पता सर्च करे
  • अब आप अपना आधारकार्ड लेकर आधार सेण्टर पर जाये
  • फिर केंद्र संचालक को बोलिये आपको अपना आधार बायोमेट्रिक अपडेट करवाना है और फिर अपना Aadhaar Id Card उनको दीजिये
  • अब अपनी फोटो खिंचवाए, दोनों हाथो की 8 उँगलियाँ और 2 अंगूठे को फिंगरप्रिंट मशीन पर लगाए और फिर रेटिना स्कैन वाली मशीन अपनी आँखों पर लगा कर आईरिस स्कैन केंद्र संचालक को दीजिये
  • अब आप आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट के लिए केंद्र संचालक को 100 रूपए दीजिये और अपनी एनरोलमेंट स्लिप प्राप्त करें
  • अब आधार केंद्र संचालक आपकी बायोमेट्रिक डिटेल Uidai संस्था को सेंड कर देगा और 5 से 7 दिनों में आपके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक विवरण अपडेट कर दिया जायेगा

आधार बायोमेट्रिक अपडेट (Aadhar Biometrics Update)

सबसे पहले यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करे। इसके बाद Update Aadhar श्रेणी में बुक एन अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें। इसके बाद अपने किसी भी मोबाइल नंबर से पोर्टल में Login करें। इसके बाद अपडेट आधार विकल्प सेलेक्ट करके अपना नाम और आधार नंबर एंटर करें। इसके बाद आप Biometrics विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें। इसके बाद अपडेट आधार फॉर्म ओपन होगा जिसमे सिर्फ चेकबॉक्स सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करें। इसके बाद Book Appointment पर क्लिक करके अपने नजदीकी आधार अपडेट सेण्टर सर्च करें।  इसके बाद कैलेंडर में तारीख और समय सेलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फोन में एक पीडीएफ डाउनलोड हुई है इस पीडीएफ को आधार सेण्टर से वेरीफाई करवाना है।

आधार बायोमेट्रिक अपडेट करने में कितने पैसे लगते है

Uidai संस्था के नियमानुसार आधार बायोमेट्रिक अपडेट (Aadhaar Biometric Update) को दो भागो में बांटा गया है पहला, अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (फ्री ऑफ़ कॉस्ट) और दूसरा, आवश्यकता अनुसार बायोमेट्रिक अपडेट (100 रूपए)। अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Update) वह होता है जब कोई बच्चा 5 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता है तो उसके बाल आधार कार्ड में फर्स्ट टाइम बायोमेट्रिक अपडेट किया जाता है और फिर वही बच्चा 15 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता है तो फिर से उस बच्चे के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक विवरण अपडेट किया जाता है ये दोनों ही बॉयोमीट्रिक्स अपडेट UIDAI संस्था की तरफ से निशुल्क किये जाते है और आवश्यकता बायोमेट्रिक अपडेट वह होता है जब कोई व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार या किसी अन्य कारण से अपने आधार कार्ड में अपनी बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करवाता है तो उस स्तिथि में Uidai संस्था 100 रूपए चार्ज लेती है ये पैसे आपको आधार सेवा केंद्र पर ही देने होते है।

आधार कार्ड में जनसांख्यिकीय विवरण अपडेट कैसे करें

यूआईडीएआई संस्था के नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति अपना जनसांख्यिकीय विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग आदि ऑनलाइन अपडेट कर सकता है यानी आप UIDAI पोर्टल को अपने फोन में ओपन करके अपने आधार कार्ड में जनसांख्यिकीय विवरण (Demographic Details) ऑनलाइन बदल सकते है लेकिन इसके लिए आपके सिर्फ 50 रूपए ही लगने वाले है।

  • अपने फोन में Uidai वेबसाइट ओपन करें
  • फिर अपडेट डेमोग्राफिक्स अपडेट & चेक स्टेटस विकल्प सेलेक्ट करें
  • अब आप माय आधार पोर्टल में लॉगिन करके Update Aadhaar Online विकल्प सेलेक्ट करें
  • फिर अपना जनसांख्यिकीय विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग आदि सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें
  • अब अपना सही जनसांख्यिकीय विवरण एंटर करें और प्रूफ दस्तावेज अपलोड करें
  • फिर Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें
  • अब आपके आधार कार्ड में जनसांख्यिकीय विवरण 5 से 7 दिन में अपडेट हो जायेगा

मुफ्त में आधार बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें

अगर आप एक बच्चे है और आपका बाल आधार बना हुआ है तो जब भी आप 5 वर्ष के होंगे तो आपका मुफ्त में आधार बायोमेट्रिक अपडेट किया जाता है और फिर आगे जब भी आप 15 वर्ष के होंगे तो फिर से आधार बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य है इसलिए इस बार भी Aadhaar Biometric Update निःशुल्क ही होगा, लेकिन इसके लिए आपको अपने पेरेंट्स के साथ नजदीकी आधार सेण्टर पर जाना पड़ेगा।

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर जाये और सेण्टर संचालक से मिले
  • इसके बाद आप अपना आधार कार्ड दीजिये और बोलिये कि मुझे मेंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट करवाना है
  • इसके बाद आप अपनी बॉयोमीट्रिक्स डिटेल जैसे फोटोग्राफ, फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन कराये
  • फिर आधार सेण्टर से एक एनरोलमेंट स्लिप प्राप्त करें ध्यान रहे सेण्टर संचालक पैसे मांगे तो बोले की मेंडटरी बायोमेट्रिक फ्री में अपडेट होता है
  • और फिर अपने पेरेंट्स के साथ घर आ जाये
  • अब Uidai संस्था आपके आधार कार्ड में आपका बायोमेट्रिक अपडेट कर देगी

अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

क्या आधार बायोमेट्रिक अपडेट ऑनलाइन कर सकते है ?

नहीं, आधार बायोमेट्रिक अपडेट ऑनलाइन नहीं किया जाता है इसके लिए तो आपको अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर ही जाना पड़ेगा लेकिन हाँ, आप Aadhar Biometric Update Form ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और फिर इस फॉर्म की पीडीएफ अपने आधार सेण्टर से वेरीफाई करवा कर अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक चेंज करवा सकते है।

आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट कितने दिन में हो जाता है ?

आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट होने में 5 से 7 दिन का समय लगता है यूआईडीएआई संस्था के नियमों के मुताबिक एक सप्ताह में आपके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल चेंज कर दी जाती है।

क्या निःशुल्क आधार बायोमेट्रिक अपडेट किया जाता है ?

जी हाँ, Uidai संस्था के नियमों के मुताबिक आधार कार्ड में निःशुल्क आधार बायोमेट्रिक अपडेट किया जाता है लेकिन सिर्फ उन्ही आधार धारक (Aadhaar Holder) के लिए किया जाता है जिनकी उम्र 5 वर्ष से 15 वर्ष की होती है जैसे जब बच्चा 5 साल का होता है तो उसके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट होता है और फिर एक बार ओर 15 साल का होने के बाद निःशुल्क आधार बायोमेट्रिक अपडेट (Free Aadhar Biometric Update) किया जाता है।

Aadhar Biometric Update करने में कितना खर्चा आता है ?

आधार बायोमेट्रिक अपडेट करने में 100 रूपए का खर्चा आता है लेकिन इसके बारे में मैं आगे कुछ और भी कहना चाहता हूँ जैसे अगर आप अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट करवा रहे है तो यह बिलकुल निशुल्क अपडेट होगा और अगर आप अपनी इच्छा से अपडेट करवा रहे है तो 100 रूपए का चार्ज लगता है अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometrics Update) तब होता है जब किसी बच्चे का आधार नामांकन होने के बाद वह बच्चा 5 वर्ष की उम्र और फिर 15 वर्ष की उम्र प्राप्त कर लेता है तब इन दोनों ही स्तिथि में दोनों बार Uidai की तरफ से निशुल्क आधार बायोमेट्रिक अपडेट किया जाता है।

आधार बायोमेट्रिक अपडेट हुआ या नहीं कैसे चेक करें ?

जब आप आधार सेण्टर से आधार बायोमेट्रिक अपडेट करवाते है तो आपको एक पर्ची दी जाती है या आपके मोबाइल नंबर पर URN/SRN नंबर सेंड किया जाता है उस पर्ची से आप यह चेक कर सकते है कि आपका आधार बायोमेट्रिक अपडेट हुआ है या नहीं, इसलिए आप अपने फोन में Uidai Website ओपन करें। इसके बाद Check Aadhaar Update Status विकल्प पर क्लिक करें। अब आपकी पर्ची पर एनरोलमेंट नंबर और अपडेट का समय एवं तारीख लिखी हुई है इसलिए उन तीनो को एक साथ लिखे यानी एनरोलमेंट आईडी लिखे। इसके बाद दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड का बायोमेट्रिक अपडेट विवरण ओपन हो जायेगा जिसे आप चेक कर सकते है।

क्या आधार कार्ड में फोटो, फिंगर प्रिंट और आँखों की पुतली स्कैन चेंज हो सकता है ?

जी हाँ, आधार कार्ड में फोटो, फिंगरप्रिंट और आँखों की पुतली स्कैन चेंज हो सकता है इसके लिए आप ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते है और अपने नजदीकी आधार सेण्टर से भी करवा सकते है

आधार कार्ड की फोटो, फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन में सुधार कैसे करें ?

Online: आधार कार्ड की वेबसाइट Uidai.Gov.In ओपन करें। इसके बाद बुक एन अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी सिटी का नाम सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें। फिर आप अपने आधार कार्ड में फोटो, फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन सुधारने के लिए अपडेट आधार विकल्प सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर एंटर करके जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को एंटर करके वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करें। अब अपनी अपॉइंटमेंट डिटेल दर्ज करके नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल एंटर करें और फिर अपने लिए टाइम स्लॉट बुक करके फॉर्म को सबमिट करें। इसके बाद आप सही समय पर आधार सेण्टर जा कर फॉर्म को वेरीफाई करवाए।

Offline: सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पता करें। इसके बाद केंद्र पर अपना आधार कार्ड ले के जाए और आधार केंद्र संचालक से बोले की मेरे आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करना है फिर अपनी फोटो, फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन कराये और फिर आधार केंद्र संचालक को 100 रूपए दीजिये और अपडेट एनरोलमेंट स्लिप लीजिये और फिर घर पर आ जाये और अब यूआईडीएआई संस्था के द्वारा 5 से 7 दिनों में आपके आधार कार्ड में फोटो, फिंगर प्रिंट आईरिस स्कैन अपडेट हो जायेगा।

आधार बायोमेट्रिक विवरण जैसे फिंगरप्रिंट-आईरिस स्कैन-फोटोग्राफ ऑनलाइन चेंज क्यों नहीं कर सकते है ?

आधार कार्ड में कोई भी व्यक्ति बायोमेट्रिक विवरण जैसे फिंगरप्रिंट-आईरिस स्कैन-फोटोग्राफ ऑनलाइन चेंज नहीं कर सकता है क्योंकि यह UIDAI के नियमो के खिलाफ है और UIDAI संस्था अपनी वेबसाइट पोर्टल और mAadhaar मोबाइल अप्प पर आधार बायोमेट्रिक ऑनलाइन अपडेट करने का ऑप्शन भी नहीं देती है लेकिन आप वेबसाइट और अप्प दोनों के माध्यम से अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर जाने का और बायोमेट्रिक अपडेट करने का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है लेकिन अपडेट आधार सेण्टर पर जाने से ही होगा।

5 वर्ष की उम्र प्राप्त कर लेने के बाद बच्चे के आधार में बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें ?

अगर आपका बच्चा 5 वर्ष की उम्र प्राप्त कर चूका है तो उसके आधार कार्ड में बॉयोमीट्रिक्स विवरण जुड़वाना अनिवार्य है इसलिए Uidai संस्था 5 वर्ष के सभी बच्चो का आधार बायोमेट्रिक निशुल्क अपडेट करती है लेकिन आपको अपने नजदीकी किसी भी आधार सेण्टर में जा कर अपने बच्चे का Aadhar Biometric Update करवा सकते है।

सबसे पहले अपने नजदीकी आधार अपडेट सेण्टर पता करें। इसके बाद अपने बच्चे को और उसके बाल आधार कार्ड को लेकर आधार सेण्टर जाये। इसके बाद आधार सेण्टर संचालक को बताये की आपका बच्चा 5 वर्ष की उम्र प्राप्त कर चूका है इसलिए इसके बाल आधार में बायोमेट्रिक डिटेल जोड़नी है। और फिर आधार सेण्टर संचालक को बच्चे का बायोमेट्रिक विवरण लेने में मदद करें। और फिर लास्ट में आधार बायोमेट्रिक अपडेट एनरोलमेंट स्लिप लीजिये और अपने घर आ जाये।

आधार कार्ड में फोटो कितनी बार चेंज कर सकते हैं ?

आप अपने आधार कार्ड में कई बार फोटो चेंज कर सकते है लेकिन हर बार आपको आधार सेण्टर पर जाना होगा और फिर सेण्टर से आप अपने आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट करवा सकते है और हर बार 100 रूपए आधार सेण्टर को देने होंगे।

बायोमेट्रिक्स का उपयोग किस लिए किया जाता है ?

आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डेटा का उपयोग प्रमाणीकरण करने के लिए किया जाता है यानी बायोमेट्रिक विवरण जैसे फोटो, फिंगर प्रिंट और आईरिस हमारे बहुत सेंसिटिव पार्ट्स होते है और इनका उपयोग हमारी पहचान प्रमाणीकरण के लिए किया जाता है क्योंकि आप भी जानते है कि हमारा फिंगरप्रिंट, फोटो और आँखों की रेटिना स्कैन प्रिंट दुनिया में अन्य किसी भी व्यक्ति से नहीं मिलते है इसलिए बॉयोमीट्रिक्स डेटा हमारा सबसे यूनिक डेटा होता है और इसीलिए आधार कार्ड में बायोमेट्रिक का उपयोग किया जाता है जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर पहचान प्रमाणीकरण किया जा सके।

बायोमेट्रिक लॉक कैसे हटाए?

मैं आधार कार्ड में अपनी बायोमेट्रिक समस्या कैसे हल कर सकता हूं ?

अगर आपके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक समस्या आ रही है जैसे फिंगरप्रिंट काम नहीं करते या आपकी फोटो साफ़ नहीं है तो आप इन सभी समस्या का तुरंत समाधान कर सकते है बस इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर जाना होगा और अपना बायोमेट्रिक विवरण फिर से अपडेट करवाना होगा और उसके बाद आपके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक विवरण से जुडी सभी प्रकार की समस्या समाप्त हो जाएगी।

क्या आधार कार्ड के लिए बायोमेट्रिक अनिवार्य है ?

जी हाँ, आधार कार्ड के लिए बायोमेट्रिक अनिवार्य है क्योंकि आधार कार्ड हमारी पहचान प्रमाण पत्र होता है इसलिए आधार कार्ड में हमारा जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक दोनों विवरण जोड़े जाते है जिससे हमारा आधार कार्ड अन्य सभी व्यक्तियों के आधार कार्ड से यूनिक होता है।

Aadhar Card me Biometrics Status Kaise Check Kare

Uidai वेबसाइट ओपन करें > फिर Check Aadhaar Update Status विकल्प पर क्लिक करें > इसके बाद नामांकन पर्ची से एनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड एंटर करें > फिर Submit पर क्लिक करे > अब आपके सामने आपके Aadhaar Card Biometric Status ओपन हो गया।

आधार कार्ड का फोटो ऑनलाइन कैसे देखें ?

आधार कार्ड का फोटो ऑनलाइन देखने के लिए आपको mAadhaar App या Uidai ऑफिसियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) को ओपन करके अपने आधार नंबर से लॉगिन करना पड़ेगा उसके बाद आप अपने आधार कार्ड की फोटो ऑनलाइन देख सकते है तो अब आप यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करें और फिर myaadhaar.uidai.gov.in लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने माय आधार पेज ओपन होगा जिसमे आप Login पर क्लिक कर सकते है। फिर आधार नंबर और कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करे। इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें। फिर आप UIDAI पोर्टल में लॉगिन हो जायेंगे और फिर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके अपनी आधार कार्ड की फोटो ऑनलाइन चेक कर सकते है।

मोबाइल से आधार कार्ड का फोटो कैसे चेंज करें ?

मोबाइल से आधार कार्ड का फोटो चेंज करना नामुमकिन है क्योंकि Uidai के नियमों के अनुसार आधार में फोटो अपडेट करने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना पड़ेगा और फिर केंद्र ऑपरेटर खुद आपकी फोटो चेंज कर सकता है लेकिन आप खुद अपने मोबाइल से आधार कार्ड की फोटो ऑनलाइन चेंज नहीं कर सकते है।

आधार कार्ड कहां सुधारा जाता है ?

आधार कार्ड UIDAI संस्था द्वारा जारी आधार सेवा केंद्र में सुधारा जाता है

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top