आधार सेवा केंद्र क्या है – Aadhaar Seva Kendra Details

क्या आप भी जानना चाहते है कि आखिर यह ‘आधार सेवा केंद्र’ होता क्या है, और इससे हमें क्या क्या लाभ मिल सकते है तो आज हम इस लेख के माध्यम से घर बैठे-बैठे प्रक्टिकली जानेंगे कि हम सभी के लिए आधार कार्ड को बनाने और उसमें सुधार करने वाली UIDAI संस्था के द्वारा खोले गए भारत के प्रत्येक राज्य और शहरों में Aadhaar Seva Kendra का क्या क्या काम होता है।

Aadhar Enrollment/Update Center: दोस्तों हम सभी के लिए आधार कार्ड की सुविधा UIDAI संस्था यानि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण संस्था द्वारा दी जाती है और यह संस्था भारत सरकार के अंतर्गत चलाई जाती है यह संस्था पुरे भारत देश में सभी नागरिको के लिए आधार आईडी कार्ड से सम्बंधित सभी प्रकार की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है जैसे – आधार नामांकन, आधार संशोधन (नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, जेंडर, फिंगरप्रिंट, मोबाइल नंबर, फोटो आदि अपडेट)

इसीलिए हम सभी नागरिकों के लिए यूआईडीएआई संस्था ने आधार कार्ड से सम्बंधित सभी समस्याओं का समंधान इन दो तरीको से करती है 1. ऑनलाइन – संस्था अपनी ऑफिसियल वेबसाइट (www.uidai.gov.in) और मोबाइल अप्प (mAadhaar App) के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती है लेकिन यहाँ से आधार में मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक डिटेल जैसे फिंगरप्रिंट, फोटो आदि अपडेट नहीं कर सकते है और 2. ऑफलाइन – UIDAI संस्था भारत के हर राज्य के हर गली-गाँव-शहर में आधार सेवा केंद्र ओपन कर रखे है इन केंद्रों के माध्यम से हम आधार से सम्बंधित सभी काम करवा सकते है लेकिन ये आधार सेण्टर कई प्रकार के होते है जो अलग-अलग काम करते है।

Contents hide

Aadhaar Seva Kendra

योजना का नाम – आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra)
लाभार्थी – देश के सभी नागरिक
योजना का उद्देश्य – आधार नामांकन एवं आधार अपडेट की समस्या को ख़त्म करना
किसने शुरू करी – UIDAI संस्था के द्वारा जनहित में जारी
UIDAI संस्था की वेबसाइट का नाम – www.uidai.gov.in

आधार सेवा केंद्र क्या होता है

आधार सेवा केंद्र एक ऐसा स्थान होता है जहाँ पर UIDAI संस्था द्वारा नियुक्त किया गया व्यक्ति बैठता है और इस व्यक्ति को UIDAI संस्था द्वारा संस्था के पोर्टल की लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड मिले हुए होते है जिससे यह व्यक्ति देश के नागरिको का आधार कार्ड के लिए नामांकन यानी आधार बना सकता है और आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट कर सकता है यानी हम इस आधार केंद्र में जा कर अपने लिए आधार आईडी अप्लाई कर सकते है और अगर आधार बना हुआ है तो आधार में नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, जेंडर, फोटो, फिंगरप्रिंट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आँखों की रेटिना स्कैन आईडी में संशोधन करवा सकते है।

आधार सेवा केंद्र कितने प्रकार के होते है

आधार सेवा केंद्र मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है पहला – खुद UIDAI संस्था द्वारा संचालित और दूसरा – किसी रजिस्ट्रार के द्वारा संचालित आधार सुविधा केंद्र भारत देश में जगह-जगह पर देखने को मिल जायेंगे। लेकिन रजिस्ट्रार द्वारा संचालित केंद्र तीन प्रकार के होते है 1. बैंक द्वारा संचालित 2. डाक विभाग द्वारा संचालित 3. अपने रोजगार के लिए किसी व्यक्ति द्वारा संचालित। जिस प्रकार सभी बैंक RBI के अंतर्गत काम करती है ठीक उसी प्रकार ये सभी आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेण्टर आधार कार्ड की UIDAI संस्था के अंतर्गत काम करते है।

आधार अपडेट सेण्टर से आधार कार्ड में क्या-क्या अपडेट करवा सकते है

हम सभी भारत देश के किसी भी आधार सेण्टर में जा सकते है और अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते है आधार अपडेट सेण्टर से हम अपने आधार आईडी कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता, जेंडर, फोटो, फिंगरप्रिंट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो, रेटिना स्कैन आदि आधार में होने वाले सभी अपडेट करवा सकते है और आप जितनी बार चाहे उतनी बार अपने आधार को अपडेट करवा सकते है।

नजदीकी आधार नामांकन/सुधार केंद्र का नाम और एड्रेस कैसे चेक करें #Nearest Aadhar Enrollment/Update Center

दोस्तों आप भारत के किसी भी स्थान पर रहते हो आपके लिए अपने घर के नजदीक में UIDAI द्वारा जारी आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस चेक करना बहुत ही आसान है आधार कार्ड की ऑफिसियल यूआईडीएआई वेबसाइट के माध्यम से आप इन तीन तरीको से अपने नजदीकी आधार नामांकन/अपडेट सेण्टर का नाम और पता तुरंत ऑनलाइन ढूँढ सकते है।

राज्य (State) के नाम के द्वारा

  • अपने राज्य के नाम से अपने नजदीकी आधार केंद्र का एड्रेस जानने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन में आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट (www.uidai.gov.in) ओपन करें
  • इसके बाद Get Aadhaar श्रेणी में Locate an Enrolment Center विकल्प सेलेक्ट करें
  • अब इस अगले पेज में आप State विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद आप अपने State का नाम, जिला (DIstrict) का नाम, तहसील (Sub District) और अपने गाँव/शहर का नाम सेलेक्ट करें
  • अब अगर आप केवल परमानेंट आधार सेण्टर देखना चाहते है तो Show only Permanent Centers विकल्प सेलेक्ट करके कैप्चा कोड एंटर करें
  • इसके बाद आप Locate a Center विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके नजदीकी आधार सेण्टर का नाम और एड्रेस ओपन हो जायेंगे

पिन कोड (PIN Code) के द्वारा

  • अपने राज्य के नाम से अपने नजदीकी आधार केंद्र का एड्रेस जानने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन में आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट (www.uidai.gov.in) ओपन करें
  • इसके बाद Get Aadhaar श्रेणी में Locate an Enrolment Center विकल्प सेलेक्ट करें
  • अब आप अगले पेज में Postal (PIN) Code विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद आप अपने एरिया के 6-डिजिट पिन कोड नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें
  • और अब आप Locate a Center विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके नजदीकी आधार सुधार केंद्र का नाम और एड्रेस ओपन हो जायेंगे

अपने एरिया के नाम के द्वारा

  • अपने राज्य के नाम से अपने नजदीकी आधार केंद्र का एड्रेस जानने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन में आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट (www.uidai.gov.in) ओपन करें
  • इसके बाद Get Aadhaar श्रेणी में Locate an Enrolment Center विकल्प सेलेक्ट करें
  • अब आप Search Box विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद अपने एरिया का नाम और कैप्चा कोड एंटर करें
  • अब आप Locate a Center विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके नजदीकी आधार नामांकन/अपडेट सेण्टर का नाम और एड्रेस ओपन हो जायेंगे

UIDAI के नियमों के मुताबिक आधार सुविधा केंद्र वाले आधार बनाने और अपडेट करने का कितना पैसा ले सकते है

UIDAI संस्था के मुताबिक भारत देश के किसी भी स्थान पर खुला हुआ आधार सेवा केंद्र UIDAI संस्था के अंतर्गत ही काम करता है इसलिए आधार केन्द्रो पर आधार नामांकन और अपडेट करने पर कितना शुल्क यानी पैसा लेना उचित है यह UIDAI संस्था द्वारा निर्धारित किया जाता है और आप यहाँ पर यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित आधार सुविधा केन्द्रो पर लिए जाने वाले शुल्क की लिस्ट चेक कर सकते है ध्यान रहे भारत के सभी Aadhaar Seva Kendra पर एक समान शुल्क लिया जाता है।

सुविधा  लिया जाने वला शुल्क GST के साथ 
आधार नामांकन यानी आधार बनवाना  निःशुल्क यानी किसी का भी आधार बनाने का पैसा नहीं लिया आता है
जब बच्चा 5 वर्ष और उसके बाद 15 वर्ष का होता है तो बच्चे का बायोमेट्रिक अपडेट होता है जैसे – फिंगरप्रिंट, फोटो और रेटिना स्कैन निःशुल्क यानी बच्चे के ये दो बार बायोमेट्रिक अपडेट फ्री में किये जाते है
बच्चे की ये दोनों स्थिति छोड़ कर कोई भी बायोमेट्रिक अपडेट करवाने पर  100 रूपए शुल्क लिया जाता है
नाम, जन्मतिथि, जेंडर, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल अपडेट करवाने पर  50 रूपए शुल्क लिया जाता है
अगर आप केंद्र से A4 साइज में ई आधार रंगीन प्रिंटआउट निकलवाते है तो  30 रूपए शुल्क लिया जाता है

अगर Aadhar Seva Kendra आधार नामांकन या अपडेट का ज्यादा पैसे लेता है तो ऐसे करें शिकायत #Aadhar Center Complain

अगर आपके नजदीक वाला आधार सेवा केंद्र भी आपसे मनमर्जी के पैसे वसूल रहा है तो जैसा मेने यहाँ बताया है अगर वैसा करते हो तो आपसे केंद्र वाला व्यक्ति एक रूपया भी ज्यादा नहीं ले सकता है जैसे – आप सबसे पहले अपने नजदीकी Aadhar Seva Kendra पर जाये और फिर केंद्र संचालक को बताये कि आपको आधार बनवाना या अपडेट करवाना या आपको जो भी करवाना है वो बताये और फिर अपना आधार नामांकन/अपडेट करवाने के बाद एनरोलमेंट स्लिप देने के लिए संचालक को बोले, फिर अगर संचालक वाजिब शुल्क मांगे तो ठीक है वरना उनको यह लिस्ट दिखा सकते है या आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर शुल्क का एक SMS आएगा उस SMS को दिखा दीजिये और बोलिये यहाँ पर तो इतना शुल्क लिखा हुआ है। और अगर फिर भी नहीं माने तो UIDAI संस्था के ग्राहक सेवा नंबर (1947) और ईमेल आईडी (help@uidai.gov.in) के माध्यम से केंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते है।

आधार कार्ड सेवा केंद्र अपॉइंटमेंट ऑनलाइन कैसे बुक करें

UIDAI संस्था के नियमों के मुताबिक हम सभी यूआईडीएआई वेबसाइट के माध्यम से दो तरीको से अपने लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है पहला – खुद Uidai संस्था द्वारा संचालित आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेण्टर में जो बड़े राज्यों या बड़े शहरो में एक या दो सेण्टर ही मिलते है और दूसरा – रजिस्ट्रार के आधार सेण्टर जो आपके अवश्य आपके नजदीक में ही मिल जायेगा।

Uidai द्वारा संचालित Aadhar Seva Kendra में अपॉइंटमेंट बुक करना

  • सबसे पहले आप Uidai वेबसाइट ओपन करें
  • उसके बाद Get Aadhaar श्रेणी में Book an Appointment विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आप UIDAI run Aadhaar Seva Kendra में अपने शहर का नाम Select करके प्रोसीड पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप New Aadhaar या Aadhaar Update विकल्प सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को एंटर करके Verify OTP पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल और टाइम स्लॉट डिटेल एंटर करके अपना अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक कर सकते है

रजिस्ट्रार आधार सेण्टर में अपॉइंटमेंट बुक

  • सबसे पहले आप Uidai वेबसाइट ओपन करें
  • उसके बाद Get Aadhaar श्रेणी में Book an Appointment विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आप Registrar run Aadhaar Seva Kendra वाले प्रोसीड विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें
  • अब आप Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को एंटर करके लॉगिन करें
  • इसके बाद आप New Enrollment या Update Aadhaar विकल्प सेलेक्ट कर सकते है
  • अब आप अपनी पर्सनल और टाइम स्लॉट डिटेल एंटर करके अपने नजदीकी आधार केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है

UIDAI और Registrar आधार सेण्टर में क्या फर्क होता है

Uidai run Aadhar Card Center Registrar run Aadhar Card Center
इनको UIDAI संस्था खुद चलती है जबकि इनको बैंक, पोस्टऑफिस या कोई अन्य व्यक्ति चलता है
यह बड़े शहरो में एक या दो ही स्थान पर होते है जबकि यह हर गली-गाँव और शहर में मिल जाते है
इनमे बिलकुल आधार नामांकन और अपडेट का सही शुल्क लिया जाता है जबकि इनमे से कुछ मनमर्जी का शुल्क लेते है
इनमे से किसी भी सेण्टर में जाने का समय ऑनलाइन बुक कर सकते है जबकि इनमे से कुछ केन्द्रो में अप्पोइन्मेंट बुक नहीं कर सकते है
इनमें स्टाफ बहुत ही एडुकेटेड और समझदार होते है जबकि इसमें कुछ का स्टाफ सही होता है बाकी का क्या कहना

आधार सेवा केंद्र से आधार कार्ड को कितनी बार अपडेट करवा सकते है

आधार सेवा केंद्र से आधार कार्ड को अनेक बार अपडेट करवा सकते है यानी अगर आपके पास आधार अपडेट प्रूफ दस्तावेज है तो आप अपने आधार को अपडेट करवा सकते है अन्यथा एक बार भी अपडेट नहीं करवा सकते है वैसे बायोमेट्रिक अपडेट और मोबाइल नंबर के लिए प्रूफ दस्तावेज की जरूत नहीं होती है सिर्फ जनसांख्यिकी अपडेट के लिए प्रूफ दस्तावेज चाहिए।

क्या जिस आधार केंद्र से आधार नामांकन करवाया था उसी केंद्र से आधार अपडेट करवाना पड़ेगा या नहीं

जी नहीं, सभी आधार सेण्टर UIDAI संस्था के अंतर्गत काम करते है और आधार आईडी कार्ड का रखरखाव भी UIDAI संस्था करती है इसलिए चाहे हमारा आधार कार्ड किसी भी सेण्टर के द्वारा बनाया गया हो हम अपने आधार कार्ड को भारत के अन्य किसी भी आधार सेण्टर से अपडेट करवा सकते है और फिर कभी भविष्य में दुबारे अपडेट करवाने की जरूरत पड़ती है तो भी किसी ओर के द्वारा अपडेट करवा सकते है।

आधार आईडी कार्ड सिर्फ Aadhaar Seva Kendra के द्वारा क्यों बनाई और अपडेट की जाती है

आधार कार्ड हमारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण कार्ड होता है क्योंकि इसमें हमारा व्यक्तिगत विवरण (नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी) और बायोमेट्रिक विवरण (फोटो, फिंगरप्रिंट और आँखों का रेटिना स्कैन) इसलिए UIDAI संस्था की पालिसी के मुताबिक आधार कार्ड को बनाते और इसके रखरखाव में बहुत ही सुरक्षा और सावधानी बरतनी पड़ती है इसीलिए संस्था आधार नामांकन, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी और बायोमेट्रिक अपडेट की सुविधा सिर्फ आधार सेवा सेण्टर के माध्यम से ही उपलब्ध करवाती है।

Permanent और Normal आधार सुविधा केंद्र में क्या फर्क होता है

परमानेंट और नॉर्मल दोनों ही प्रकार के Aadhar Seva Kendra UIDAI संस्था द्वारा जारी किये जाते है Permanent आधार केंद्र बैंक, इंडिया पोस्ट आदि में देखने को मिलते है और नार्मल आधार केंद्र ई-मित्र या CSC केंद्र में देखने को मिलते है इन दोनों ही प्रकार के केन्द्रो में आप अपना आधार कार्ड बना और अपडेट करवा सकते है लेकिन एक बार आपको सेण्टर विजिट करके पता करना पड़ेगा कि यहाँ पर आधार बनाने और अपडेट करने की सभी सुविधा दी जाती है क्योंकि मेने देखा है कि आधार सेण्टर में सिर्फ मोबाइल नंबर या डेमोग्राफिक डिटेल ही अपडेट की जाती है और दोनों ही सेण्टर सही होते है।

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

क्या आधार कार्ड को बिना आधार केंद्र के बना और अपडेट कर सकते है?

जी नहीं, आधार कार्ड को बिना आधार केंद्र के बना नहीं सकते है और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फिंगरप्रिंट, फोटो एवं आँखों की रेटिना स्कैन आईडी भी बिना केंद्र के नहीं कर सकते है लेकिन हाँ, आप आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, एड्रेस और जेंडर ऑनलाइन घर बैठे अपने फोन से सुधार सकते है।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो क्या आधार केंद्र से आधार कार्ड अपडेट कर सकते है?

जी हाँ, अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप आधार केंद्र के द्वारा आधार कार्ड अपडेट करवा सकते है।

क्या सभी आधार सेवा केंद्र UIDAI के अंतर्गत काम करते है?

जी हाँ, भारत में जितने भी आधार सेण्टर है वो सभी केंद्र सरकार की UIDAI संस्था के अंतर्गत काम करते है।

क्या आधार केंद्र संचालक सरकारी कर्मचारी होते है?

जी नहीं, आधार केंद्र संचालक सरकारी कर्मचारी नहीं होते है वो अपने डिपार्मेंट के (बैंक, इंडिया पोस्ट) के सरकारी कर्मचारी हो सकते है लेकिन आधार केंद्र के लिए सरकारी व्यक्ति ही होते है।

क्या मैं अपना आधार कार्ड भारत के किसी भी Aadhaar Seva Kendra से अपडेट करा सकता हूँ?

जी हाँ, आप अपना आधार कार्ड भारत के किसी भी आधार सेवा केंद्र के द्वारा बना और अपडेट कर सकते है।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top