घर बैठे आधार कार्ड अपडेट कैसे करें – Aadhar Card Update Kaise Kare 2024

क्या आप भी अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करना चाहते है तो आप इस तरिके से घर बैठे-बैठे अपने फोन में ऑनलाइन अपने आधार कार्ड अपडेट करें यानी आप अपने Aadhar Card में सब कुछ बदल सकते है। Aadhar Card Online Update Kaise Kare

Aadhar Card Update Kaise Kare: दोस्तों भारत में सभी नागरिकों को अपना आधार आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य है यह हमारी पहचान प्रमाण पत्र होता है और सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को आधार आईडी से लिंक कर दिए गई है और आधार कार्ड को हमारे सबसे मुख्य दस्तावेजों में से एक माना जाता है इसलिए इसका मूल दस्तावेज होने के कारण इसमें हमारी सभी जानकारी बिलकुल सही लिखी चाहिए यानी आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर और लिंग बिलकुल सही लिखे हुए होने चाहिए। 

इसलिए आप इस लेख के माध्यम से जानने वाले है कि Aadhar Card के ऑनलाइन पोर्टल (myAadhaar.Uida.Gov.In) से आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन कैसे करें, बिना किसी आधार सेवा केंद्र जाये। 

Contents hide
7 अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर चेंज करें

  • सबसे पहले आप गूगल में ‘myAadhar Portal’ ओपन करें। 
  • इसके बाद पोर्टल में अपने आधार नंबर से लॉगिन करें।
  • फिर ‘Aadhar Update’ विकल्प सेलेक्ट करें।
  • अब अगले पेज में आपको जो अपडेट करना है उस विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपनी ‘नई डिटेल’ एंटर करें।
  • फिर अपनी नई जानकारी के सबूत दास्तावेज की फोटो अपलोड करें। 
  • इसके बाद 50 रूपए शुल्क ट्रांसफर करें। 
  • फिर आपके आधार कार्ड को अपडेट प्रक्रिया में डाल दिया जायेगा।

आधार कार्ड अपडेट कैसे करें – Aadhar Update Online Kaise Kare

Aadhar Card Update करने के लिए सबसे जरुरी है कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े हुए होना यानी अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करना चाहते है तो इसके लिए आपके आधार Card के साथ आपके परिवार के किसी भी एक सदस्य का मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।

स्टेप 1. Uidai Portal ओपन करना

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन या अन्य डिवाइस में Google ओपन करें
  • फिर आप गूगल में ‘Uidai Gov In’ लिख कर सर्च करें
  • और अब आप सबसे पहली लिंक पर क्लिक करके UIDAI (https://uidai.gov.in) की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
  • फिर आपके सामने अगले पेज में Uidai का ऑनलाइन  पोर्टल ओपन हो जायेगा
  • या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट Uidai Online Portal ओपन कर सकते है

Uidai वेबसाइट गूगल में कैसे ओपन करें

स्टेप 2. Aadhar Update पेज ओपन करना

  • दोस्तों Uidai वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद आप ‘Update Aadhaar’ केटेगरी बॉक्स में ‘Update Demographics Data & Check Status’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब नए पेज में ‘Welcome to My Aadhaar’ पेज ओपन हुआ है
  • यानी अब आपके सामने UIDAI संस्था द्वारा जारी आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने की ऑफिसियल वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) ओपन हो गई है इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने आधार का व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर बदल सकता है

आधार कार्ड अपडेट कैसे करें ऑनलाइन घर बैठे

स्टेप 3. My Aadhaar पोर्टल में Login करना

  • दोस्तों माय आधार पोर्टल ओपन होने के बाद आप इस पेज में ‘Login’ पर क्लिक करें
  • फिर आप अपना 12 अंको का यूनिक आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करे
  • और फिर आप Send OTP पर क्लिक करें
  • अब आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का ओटीपी आया है इस OTP को पोर्टल के लॉगिन पेज में दर्ज करें
  • फिर आप ‘Login’ विकल्प पर क्लिक करें
  • तो इस प्रकार आप UIDAI अपडेट पोर्टल पेज में अपने आधार नंबर से लॉगिन कर सकते है

माय आधार अपडेट पोर्टल में Login करना

स्टेप 4. Update Aadhar Online सेलेक्ट करना

  • माय आधार पोर्टल में लॉगिन करते ही आपके सामने ‘Services’ का पेज ओपन हो जाता है
  • इस पेज में आप ‘Update Aadhaar Online’ विकल्प बॉक्स पर क्लिक करें
  • फिर अगले पेज में आप ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें

Update Aadhaar Online in Hindi

स्टेप 5. नई डिटेल Submit करना

  • अब आपके सामने वो पेज ओपन हुआ है जिसके द्वारा आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते है
  • इसलिए अब आप इस पेज में अपना नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, जेंडर और लैंग्वेज में से उन विकल्प को सेलेक्ट करें जिनको आप अपने आधार कार्ड में बदलना चाहते है
  • फिर आप प्रोसीड टू अपडेट आधार विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज के ‘Current Details’ सेक्शन में वो डिटेल है जो आपके आधार कार्ड में अभी है
  • और इसी पेज में ‘Details to be Updated’ सेक्शन में आप अपना नाम, जन्मतिथि और एड्रेस आदि जिसको भी अपडेट करना चाहते है उसे हिंदी और इंग्लिश में बिलकुल सही-सही लिखे

UIDAI वेबसाइट के माध्यम से अपने आधार आईडी कार्ड को ऑनलाइन अपडेट ऐसे करें

वेलिड दस्तावेज़ अपलोड करना

  • दोस्तों अपनी डिटेल हिंदी और इंग्लिश में दर्ज करने के बाद आपको इस डिटेल का सत्यापन करना होगा
  • इसके लिए आपको कोई भी एक ऐसा दस्तावेज अपलोड करना है जिसमें वो डिटेल बिलकुल सही लिखी हुई है जिसको आप अपने आधार आईडी में अपडेट करना चाहते है
  • इसलिए अब आप Manual Upload और Digilocker (अगर यह ऑप्शन है तो) में से किसी भी एक विकल्प को सेलेक्ट करें
  • फिर आप ‘Select valid Supporting Document type’ पर क्लिक करके अपने किसी भी एक दस्तावेज को सेलेक्ट करें
  • और फिर आप ‘View Details & Upload Document’ पर क्लिक करके अपने इस दस्तावेज की फोटो को अपलोड करें
  • दस्तावेज अपलोड होने के बाद आप ‘Next’ पर क्लिक करके दोनों चेकबॉक्स विकल्प को सेलेक्ट करें और फिर से नेक्स्ट पर क्लिक करें

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए वैलिड दस्तावेज कैसे अपलोड करें

ऑनलाइन पेमेंट करना

  • दोस्तों जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करते है तो आपके सामने ‘Dear Resident’ का पेज ओपन होता है इस पेज के माध्यम से आपको आधार अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई संस्था को ऑनलाइन 50 रूपए पेमेंट करना है
  • इसलिए अब आप ‘I hereby confirm that………’ चेकबॉक्स को सेलेक्ट करें
  • और फिर आप ‘Make Payment’ विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर अगले पेज में ‘Choose a Payment Option’ का पेज ओपन हुआ है इस पेज में आप किसी भी एक पेमेंट विकल्प को सेलेक्ट करके Uidai को ऑनलाइन 50 रुपया का पेमेंट करें
  • अब अगर यहाँ पर Download Slip ऑप्शन है तो आप इस स्लिप को डाउनलोड कर सकते है अन्यथा आप ‘Go to Dashboard’ पर क्लिक करें

आधार कार्ड अपडेट के लिए पेमेंट कैसे करें

नया आधार कार्ड प्राप्त करना

  • पेमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद Uidai My Aadhaar Update Online Portal पर आपके आधार कार्ड की अपडेट रिक्वेस्ट Uidai को सबमिट हो चुकी है
  • अब जैसे ही 5 से 7 दिनों में आपके आधार की डिटेल को अपडेट किया जायेगा तो आपको SMS के द्वारा सूचित कर दिया जायेगा
  • फिर आप अपने अपडेट किये हुए आधार आईडी कार्ड को अपने फ़ोन में फ्री में डाउनलोड कर सकते है जो पुरे भारत में हर जगह मान्य होगा
  • या फिर आप अपने आधार आईडी को PVC कार्ड में ऑर्डर करके अपने घर मंगवा सकते है जो ATM Card के जैसा मजबूत और सुरक्षित होता है 

नोट – दोस्तों इस तरीके से भारत का कोई भी व्यक्ति अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड अपडेट कर सकता है यानी इस तरीके से अपने और अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता और लिंग ऑनलाइन आप खुद घर बैठे-बैठे चेंज कर सकते है, Aadhar Card Online Update Kaise kare

आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक करें 

  • सबसे पहले आप myAadhaar Portal गूगल में ओपन करें। 
  • इसके बाद ‘एनरोलमेंट एंड अपडेट स्टेटस चेक’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • फिर आप अपने अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) को एंटर करें। 
  • इसके बाद पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें। 
  • फिर आप Submit पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड अपडेट स्टेटस देख सकते है। 

आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update)

चरण 1. आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट Uidai ओपन करें – https://uidai.gov.in/

चरण 2. अब Update Demographics Data & Check Status विकल्प पर क्लिक करें 

चरण 3. अब MyAadhaar Portal में अपने आधार नंबर से लॉगिन करें 

चरण 4. अब आप अपडेट आधार ऑनलाइन विकल्प सेलेक्ट करें 

चरण 5. अब आप नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, लिंग आदि विकल्प सेलेक्ट करें 

चरण 6. अब आप अपना नया नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, मोबाइल नंबर और लिंग सही-सही लिखे 

चरण 7. अब प्रूफ के लिए एक दस्तावेज फोटो अपलोड करें जिसमे आपके डिटेल सही लिखी हुई है 

चरण 8. अब 50 रूपए यूआईडीएआई संस्था को ऑनलाइन ट्रांसफर करें और फिर आपका आधार कार्ड अपडेट हो जायेगा 

आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें | Aadhar Card Biometric Update Kaise Kare

दोस्तों हमारे आधार कार्ड का अन्य सभी लोगो के आधार कार्ड से यूनिक होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण बायोमेट्रिक विवरण (फिंगरप्रिंट, फोटो, रेटिना स्कैन) होता है क्योंकि आधार बायोमेट्रिक डिटेल में हमारी फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन किया जाता है और आप तो जानते है कि हमारे फिंगरप्रिंट दुनिया के किसी भी व्यक्ति से मिलते नहीं है इसलिए Uidai संस्था के नियमों के अनुसार जब तक आपके आधार कार्ड में आपका बायोमेट्रिक विवरण अपडेट ना किया गया हो तब तक आपका Aadhaar Card पूर्ण रूप से सुरक्षित और यूनिक नहीं होता है इसलिए अब आप इस तरीके से आधार सेण्टर जा कर अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार Card में बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकते है।

स्टेप 1. आप सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके अपने नजदीकी आधार अपडेट सेण्टर का नाम और एड्रेस पता करें। 

स्टेप 2. अब आप अपना आधारकार्ड लेकर आधार अपडेट सेण्टर जाइये। 

स्टेप 3. फिर आप सेण्टर संचालक से बोलिये कि आपको अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करवाना है। 

स्टेप 4. अब अपना आधार आईडी कार्ड सेण्टर संचालक को दीजिये और फिर कैमरे में अपनी फोटो खिंजवाये। 

स्टेप 5. अब आप फिंगरप्रिंट मशीन पर अपने दोनों हाथों की अंगुलियाँ और अंगूठे को लगाए। 

स्टेप 6. फिर आप आईरिस स्कैन मशीन को अपनी दोनों आँखों पर दूरबीन की तरह लगा कर अपनी रेटिना स्कैन करवाए। 

स्टेप 7. अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर Uidai संस्था द्वारा एक मैसेज आएगा जिसमे लिखा हुआ होगा कि आपका आधार बायोमेट्रिक अपडेट के लिए रिक्वेस्ट सबमिट की गई है। 

स्टेप 8. फिर आप आधार सेण्टर संचालक को बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रूपए देकर एनरोलमेंट स्लिप प्राप्त करें। 

स्टेप 9. इस स्लिप में आपका अपडेट रिक्वेस्ट नंबरऔर बायोमेट्रिक अपडेट का समय एवं तारिक लिखी हुई है जिनसे आप आधार बायोमेट्रिक अपडेट स्टेटस ऑनलाइन अपने फोन में चेक कर सकते है।  

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें – Aadhar Card me Photo Change Kaise Kare

  • आधार कार्ड में अपनी फोटो चेंज करने के लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर जाये 
  • और फिर आधार सेण्टर संचालक से मिलकर उसको बोले कि आपको अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज करवानी है 
  • इसके बाद आप सेण्टर संचालक को अपना आधार कार्ड देकर कैमरा के सामने बैठे 
  • अब संचालक आपकी 4 से 5 फोटो लेंगे फिर आप इन फोटो को चेक कर सकते है और अपनी पसंदिता फोटो सेलेक्ट कर सकते है 
  • फिर आधार सेण्टर संचालक की तरफ से आधार में फोटो चेंज करने की रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद 5 से 7 दिनों में आपके आधार कार्ड में फोटो चेंज कर दी जाएगी 
  • अब आप सेण्टर संचालक को 100 रूपए देकर अपनी एनरोलमेंट स्लिप प्राप्त करें क्योंकि इस स्लिप से आप आधार कार्ड में फोटो चेंज का स्टेटस ऑनलाइन अपने फोन में चेक कर सकते है 
  • और जब आपके आधार में नई फोटो अपडेट हो जाती है तो आप इस तरह से घर बैठे-बैठे अपनी नई फोटो वाला आधार आईडी कार्ड ऑनलाइन प्रिंट करवा कर घर मंगवा सकते है, Aadhar Card Update Online Kaise Kare

आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट अपडेट कैसे करें – Aadhar Fingerprint Update Kaise Kare

  • अपने आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले अपने पास के आधार सेवा केंद्र पर जाये। 
  • फिर आप आधार केंद्र संचालक को अपना आधार आईडी कार्ड दीजिये और बोले कि आपको अपने आधार कार्ड में फिंगर प्रिंट अपडेट करवाने है। 
  • इसके बाद आप फिंगरप्रिंट मशीन पर अपने दोनों हाथो की अंगुलियाँ और अंगूठे लगा कर फिंगरप्रिंट दीजिये। 
  • अब आप केंद्र संचालक को 100 रूपए दीजिये और अपनी फिंगरप्रिंट अपडेट एनरोलमेंट स्लिप लीजिये। 
  • इस स्लिप में आपके एनरोलमेंट नंबर लिखे हुए है जिनसे आप ऑनलाइन अपने फ़ोन में यह देख सकते है कि आपके आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट अपडेट हुआ है या नहीं। 

आधार कार्ड में अपना व्यक्तिगत विवरण ऑनलाइन कैसे बदले

दोस्तों अपने आधार कार्ड में अपना व्यक्तिगत विवरण अपडेट करना बहुत आसान भी है और बहुत जरुरी भी है व्यक्तिगत विवरण – नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, लिंग आदि, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का अपना पर्सनल डेटा अलग-अलग होता है इसलिए Uidai संस्था के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने और अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड में ऑनलाइन अपने फोन से Uidai Website के द्वारा नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, मोबाइल नंबर और लिंग में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव कर सकता है यानी आप अपना व्यक्तिगत विवरण आप खुद ऑनलाइन अपडेट कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना ही चाहिए। 

आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन चेंज कैसे करें – Aadhar Card me Name Online Change Kaise Kare

स्टेप 1. आप अपने फ़ोन के गूगल ब्राउज़र में UIDAI वेबसाइट ओपन करें – https://uidai.gov.in/

स्टेप 2. अब आप ‘Update Aadhaar’ श्रेणी में ‘Update Demographics Data & Check Status’ पर क्लिक करें

स्टेप 3. फिर आपके सामने My Aadhaar पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने आधार नंबर से Login करें 

स्टेप 4. लॉगिन होने के बाद आप ‘Update Aadhaar Online’ बॉक्स पर क्लिक करके प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें 

स्टेप 5.अब आप इस पेज में “Name” विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक कर सकते है 

स्टेप 6.फिर आप अपना नया नाम हिंदी और इंग्लिश में सही-सही लिखे और इसके प्रूफ के लिए एक दस्तावेज की फोटो अपलोड करें 

स्टेप 7. अब आप अपने आधार कार्ड में नाम ऑनलइन अपडेट करने के लिए Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करना है इसलिए Make Payment पर क्लिक करके पैसे ट्रांसफर करें 

स्टेप 8. अब यूआईडीएआई संस्था 5 से 7 दिनों में आपके आधार कार्ड में नाम चेंज कर देगी और आपको मैसेज द्वारा सूचित कर दिया जायेगा फिर आप इस तरीके से अपने नए नाम वाले आधार कार्ड को अपने घर ऑनलाइन मंगवा सकते है 

इसे भी पढ़े: अपना नया नाम अपडेट किया हुआ आधार कार्ड फ्री में ऑनलाइन डाउनलोड ऐसे करें

आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन ठीक कैसे करें – Aadhar Card me Date of Birth Update Online Kaise Kare

  • आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आप अपने फोन में Uidai Website ओपन करें 
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आप Update Demographics Data & Check Status विकल्प पर क्लिक करें 
  • फिर आपके सामने माय आधार पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने Aadhaar Number से लॉगिन करें 
  • अब Update Aadhaar Online विकल्प पर क्लिक करके प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक कर सकते है 
  • फिर आप “Date of Birth” विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें और अपनी नई जन्मतिथि एंटर करें 
  • अब आप अपनी नई जन्मतिथि के प्रूफ के लिए कोई एक दस्तावेज की फोटो अपलोड करें
  • फिर आप Make Payment पर क्लिक करके यूआईडीएआई संस्था को आपके आधार कार्ड में नई जन्मतिथि चेंज करने के लिए 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें 
  • अब Uidai संस्था आपके आधार कार्ड में 5 से 7 दिनों में जन्मतिथि अपडेट कर देगी और आपको सूचित भी कर दिया जायेगा, फिर आप इस तरीके से अपनी नई डेट ऑफ़ बर्थ वाले आधार आईडी कार्ड को अपने घर ऑनलाइन मंगवा सकते है  

आधार कार्ड में पता ऑनलाइन कैसे बदलें – Aadhar Card Address Online Change Kaise Kare

  • आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट (Uidai.Gov.In) ओपन करें
  • अब आप Update Aadhaar श्रेणी में “अपडेट डेमोग्राफिक्स डाटा & चेक स्टेटस” विकल्प पर क्लिक करें 
  • फिर MyAadhaar पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने आधार नंबर से Login करें 
  • अब आप “अपडेट आधार ऑनलाइन” विकल्प पर क्लिक करके प्रोसीड टू अपडेट आधार विकल्प पर क्लिक कर सकते है 
  • फिर आप “Address” विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड टू अपडेट आधार विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब आप अपना नया पता (New Address) एंटर करके प्रूफ के लिए कोई एक दस्तावेज की फोटो अपलोड करें 
  • अब आप ‘मेक पेमेंट’ पर क्लिक करके Uidai संस्था को आपके आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें 
  • फिर संस्था 5 से 7 दिन में आपके आधार कार्ड में नया पता अपडेट कर देगी और आपको मैसेज द्वारा सूचित भी कर दिया जायेगा या फिर आप यह पता कर सकते है कि आपके आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट हुआ या नहीं 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे जोड़े – Aadhar Card me Mobile Number Change Kaise Kare

 दोस्तों  Uidai संस्था के नियमो के अनुसार आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन नहीं बदल सकते है लेकिन आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने का फॉर्म ऑनलाइन अपने फ़ोन से भर सकते है और फिर अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर जा कर उस फॉर्म को वेरीफाई करवाना पड़ेगा तभी आपके आधार में मोबाइल नंबर जोड़े जा सकते है। 

  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलने के लिए आप Uidai Website ओपन करें 
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर Get Aadhaar श्रेणी में ‘बुक एन अपॉइंटमेंट’ विकल्प पर क्लिक करके अगले पेज में दूसरे ‘Proceed’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने उस मोबाइल नंबर को एंटर करे जिनको आप अपने आधार कार्ड में जोड़ना चाहते है 
  • फिर आप कैप्चा कोड एंटर करके Send OTP पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को यहाँ इस पेज में एंटर करके Submit OTP & Proceed पर क्लिक करें 
  • अब आप Update Aadhaar विकल्प सेलेक्ट करे और फिर Mobile Number विकल्प भी सेलेक्ट करें 
  • अब आप अपनी आधार डिटेल दर्ज करके Save & Proceed विकल्प पर क्लिक करें 
  • फिर आप इस स्लिप को अपने फोन में पीडीएफ फाइल में डाउनलोड करके अपने नजदीकी आधार सेण्टर से वेरीफाई करवा सकते है  

आधार कार्ड में जेंडर अपडेट कैसे करें – Aadhaar Card Gender Online Update Kaise Kare

सबसे पहले आप यूआईडीएआई माय आधार वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद आप माय आधार पोर्टल में लॉगिन करके अपडेट आधार ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आप ‘Gender’ विकल्प सेलेक्ट करके अपना जेंडर (Male/Female) सेलेक्ट करें और एक दस्तावेज अपलोड करें।  फिर आप मेक पेमेंट पर क्लिक करके 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें। इसके बाद यूआईडीएआई संस्था आपके आधार कार्ड में आपका जेंडर अपडेट कर देगी। 

शादी के बाद आधार कार्ड को ऐसे करें अपडेट #Aadhar Update After Marriage

दोस्तों आप तो जानते ही है कि शादी के बाद हर लड़की अपने पति के संग रहती है यानी शादी के बाद लड़की का परमानेंट एड्रेस उसके पति का परमानेंट एड्रेस ही हो जाता है और शादी से पहले लड़की के सभी दस्तावजों में ‘care of/daughter of’ में लिखा जाता था जिसमे उसके पिता का नाम होता है लेकिन अब शादी के बाद लड़की के अधिकतम दस्तावेजों में ‘care of/wife of’ लिखा जायेगा और उसके पति का नाम होगा, इसलिए अब आप इस तरीके से शादी के बाद अपने आधार कार्ड में नाम और पता ऑनलाइन चेंज कर सकते है। 

शादी के बाद आधार कार्ड में नाम-पता ऑनलाइन कैसे बदले 

  • आप अपने फ़ोन में Uidai वेबसाइट ओपन करें – https://uidai.gov.in/
  • फिर आप ‘Update Aadhaar’ श्रेणी में ‘Update Demographics Data & Check Status’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने माय आधार अपडेट पोर्टल ओपन हो गया है इसलिए इस पोर्टल में आप अपने आधार नंबर से लॉगिन करें
  • लॉगिन होने के बाद आप ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ बॉक्स पर क्लिक करके प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें
  • अब आप इस पेज में अपना नाम और एड्रेस विकल्प सेलेक्ट करें क्योंकि अधिकतम शादी के बाद इन्ही दो चीजों को बदलना पड़ता है
  • अब अपना नाम और एड्रेस हिंदी और इंग्लिश में दर्ज करें Care of में अपने पति का नाम दर्ज करें 
  • फिर अपना विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate) की फोटो या नगरनिगम/विधायक द्वारा आपकी शादी का घोषणा पत्र की फोटो अपलोड करें
  • अब आप Uidai को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें और पेमेंट स्लिप डाउनलोड करें
  • अब 5 से 7 दिनों में आपके आधार कार्ड में आपका डाटा अपडेट कर दिया जायेगा

अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

आधार कार्ड में फिंगर अपडेट होने में कितना टाइम लगता है ?

आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट अपडेट (Fingerprint Update) होने में मात्र 5 से 7 कार्यकाल दिन (Working Days) लगते है यानी Uidai संस्था के नियमों के मुताबिक आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट अपडेट होने में एक सप्ताह का समय लगता है।

आधार कार्ड को अपडेट होने में कितना समय लगता है ?

आधार कार्ड को अपडेट (Aadhar Card Update) होने में 6 से 7 दिनों का समय लग सकता है याद रखे यह वो दिन है जिनमे किसी भी प्रकार की कोई छुट्टी नहीं होती है।

आधार कार्ड में कितनी बार नाम बदल सकते हैं ?

आधार कार्ड में कोई भी व्यक्ति दो बार अपने नाम में परिवर्तन या बदलाव ऑनलाइन खुद कर सकता है और अगर इसके बाद भी आपको अपने नाम को बदलने की आवश्यकता पड़ती है तो इसके लिए आपको अपने मूल दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी परमानेंट आधार सेवा केंद्र या आपके जिले के Uidai के ऑफिसियल आधार सेण्टर पर जाना पड़ेगा, और आप Uidai के आधार कस्टमर केयर नंबर (1947) पर कॉल करके भी तीसरी बार नाम अपडेट करने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए आपको सबसे पहले Uidai पोर्टल खोलना पड़ेगा। इसके बाद आपको अपडेट डेमोग्राफिक्स डाटा & चेक स्टेटस पर क्लिक करना होगा। फिर अपने आधार नंबर से Login भी करना होगा। और इसके बाद आपको अपडेट आधार ऑनलाइन विकल्प सेलेक्ट करना होगा। फिर नाम (Name) विकल्प सेलेक्ट करके अपना नया नाम लिखा पड़ेगा। इसके बाद आपको नाम प्रूफ दस्तावेज की फोटो अपलोड करनी पड़ेगी। और फिर Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करना पड़ेगा। इसके आपके आधार कार्ड में नाम अपडेट हो पायेगा

आधार कार्ड में पिता का नाम कैसे बदलें ?

आप सबसे पहले Uidai वेबसाइट ओपन करें। फिर आप Update Demographics Data & Check Status विकल्प पर क्लिक करके Login करें। इसके बाद आप ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Address’ विकल्प सेलेक्ट करें। अब आप अपना एड्रेस लिखे और साथ ही में ‘Care of’ बॉक्स में अपने पिता का नाम बिलकुल सही-सही लिखे। फिर आप एक ऐसे दस्तावेज की फोटो अपलोड करें जिसमे आपका एड्रेस और आपके पिता का नाम सही लिखा हुआ है। इसके बाद आप Make Payment पर क्लिक करके Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें। अब 5 से 7 दिनों में आपके आधार कार्ड में आपके पिता का नाम बदल दिया जायेगा।

आधार कार्ड में कितनी बार जन्मतिथि बदल सकते हैं ?

आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन सिर्फ एक ही बार बदली या अपडेट की जा सकती है लेकिन अगर आपको अपने आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि (Date of Birth) अपडेट करने की आवश्यकता पड़ जाती है तो आप Uidai संस्था के नियमों के मुताबिक अपने मूल दस्तावेजों के साथ Uidai द्वारा जारी परमानेंट आधार सेवा केंद्र पर जा सकते है या यूआईडीएआई आधार कस्टमर केयर नंबर (1947) पर कॉल करके आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि अपडेट करने के बार में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधारने के लिए क्या करें ?

अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन सुधारने के लिए आप सबसे पहले यु.आई.डी.ए.आई. वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद आप अपडेट डेमोग्राफिक्स डाटा & चेक स्टेटस पर क्लिक करें। फिर आप अपने Aadhaar Number से माय आधार पोर्टल में लॉगिन करें। इसके बाद आप Update Aadhaar Online पर क्लिक करें। फिर आप जन्मतिथि (Date of Birth) विकल्प सेलेक्ट करें। और इसके बाद आप अपनी नई जन्मतिथि लिखे और इसके प्रूफ के लिए एक दस्तावेज अपलोड करें। फिर आप मेक पेमेंट पर क्लिक करे और 50 रूपए ऑनलाइन सेंड करें। इसके बाद Uidai संस्था आपके आधार कार्ड में नई जन्मतिथि अपडेट (Aadhar Card Date of Birth Update) कर देगी।

आधार कार्ड में पता (Address) कितने दिन में अद्यतन (Update) हो जाता है ?

आधार कार्ड में पता 5 से 7 दिनों में अपडेट हो जाता है Uidai संस्था के नियमो के अनुसार आधार कार्ड एड्रेस एक सप्ताह में चेंज हो जाता है। 

आधार कार्ड में एड्रेस कितनी बार बदल सकते है ?

आधार कार्ड में पता (Address) अनेक बार ऑनलाइन बदल या अपडेट कर सकते है जी हाँ, यु.आई.डी.ए.आई. संस्था के नियमों के अनुसार हम सभी अपने-अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन खुद अपने फोन से अनेक बार पता बदल सकते है लेकिन आपके Aadhaar Card में मोबाइल नंबर लिंक होने ही चाहिए तभी आप ऑनलाइन पता अपडेट कर सकते है और आपके पास नए पते (एड्रेस) का कोई एक मूल दस्तावेज भी होना चाहिए जिसे आप अपने आधार कार्ड में नया पता अपडेट करते समय प्रूफ के लिए इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इस प्रूफ दस्तावेज के आधार पर ही आपके Aadhar Card में नया पता बदला जा सकता है।  

आधार कार्ड में पता परिवर्तन की प्रक्रिया क्या है ?

आधार कार्ड में पता परिवर्तन करने के लिए आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद आप Update Demographics Data & Check Status पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने आधार नंबर से पोर्टल में Login करें। फिर आप अपडेट आधार ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद पता (Address) विकल्प सेलेक्ट करें। फिर आप अपना नया पता लिख कर प्रूफ के लिए एक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण संस्था को आपके आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें। इसके बाद आपके Aadhar Card में Address बदल दिया जायेगा। 

आधार कार्ड का रीजनल ऑफिस कहां है ?

आधार कार्ड का रीजनल ऑफिस भारत के हर स्थान पर देखने को मिल जायेगा, यानी भारत में प्रत्येक व्यक्ति के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था आधार कार्ड जारी करती है और यही संस्था आधार कार्ड का रीजनल ऑफिस (आधार सेवा केंद्र) खोलती है इसलिए अगर आप यह जानना चाहते है कि आपके नजदीकी आधार कार्ड के रीजनल ऑफिस का नाम और पता क्या है तो आप अपने फोन से ही Uidai संस्था के ऑनलाइन पोर्टल (Uidai.Gov.In) के द्वारा जान सकते है।

बायोमैट्रिक अपडेट का मतलब क्या होता है ?

हम सभी के आधार कार्ड में अपना-अपना बायोमेट्रिक विवरण होता है यानी फिंगरप्रिंट, फोटो और रेटिना स्कैन डिटेल होती है आप तो जानते है कि आधार कार्ड बच्चे से लेकर बूढ़े व्यक्ति तक सभी का बनाया जाता है इसलिए 5 वर्ष की कम उम्र के बच्चो के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल नहीं ली जाती है और 5 वर्ष से लेकर 15 वर्ष की उम्र के बच्चो का बायोमेट्रिक अपडेट किया जाता है लेकिन जैसे ही आपका बच्चा 15 वर्ष से अधिक उम्र का हो जाता है तो उसका बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य हो जाता है क्योंकि आधार कार्ड में हमारा बायोमेट्रिक विवरण बहुत महत्वपूर्ण होता है। 

मेरी उम्र 15 वर्ष से अधिक हो गई है इसलिए अब मैं अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करूँ ?

उत्तर.  1. अब आप सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेण्टर का नाम और एड्रेस पता करें 2. फिर आप अपना आधार आईडी कार्ड लेकर इस नजदीकी सेण्टर में जाये 3. और अब आधार सेण्टर संचालक से मिलिए और उनको बोलिये कि आपको अपना आधार अपडेट करवाना है 4. यानी उनको बताये कि आपको अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करवाना है 5. फिर आप उनको अपन आधार आईडी दीजिये और अपनी आँखों का प्रिंट, अंगुलियों का प्रिंट आदि दीजिये 6. फिर आप आधार सेण्टर संचालक को 100 रूपए देकर संचालक से एनरोलमेंट स्लिप लीजिये 7. और अब आप अपने घर आये क्योंकि कुछ दिन के अंदर ही UIDAI आपके आधार में आपका बायोमेट्रिक विवरण अपडेट कर देगी।

आधार कार्ड को कितनी बार ऑनलाइन अपडेट कर सकते है ?

उत्तर. Uidai संस्था के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपना नाम, जन्मतिथि, और एड्रेस ऑनलाइन अपडेट कर सकता है इसलिए आप अपने फ़ोन से UIDAI माय आधार अपडेट ऑनलाइन पोर्टल से अपने आधार कार्ड में अपना नाम सिर्फ दो बार बदल सकते है और जन्मतिथि सिर्फ एक बार अपडेट कर सकते है और जेंडर भी सिर्फ एक ही बार अपडेट कर सकते है और जबकि एड्रेस आप अनेक बार अपडेट कर सकते है इसलिए आप आधार कार्ड को अनेक बार ऑनलाइन अपडेट कर सकते है।

आधार आईडी कार्ड अपडेट करने में कितना खर्चा आता है ?

उत्तर. दोस्तों आधार आईडी कार्ड दो तरह से अपडेट किया जाता है पहला – व्यक्तिगत विवरण और दूसरा – बायोमेट्रिक विवरण, इसलिए व्यक्तिगत विवरण (जैसे- नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग, मोबाइल नंबर) अपडेट करने में सिर्फ 50 रूपए का खर्चा आता है इस विवरण को आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते है और बायोमेट्रिक विवरण (फिंगरप्रिंट, फोटो और रेटिना स्कैन) अपडेट करने में 100 रूपए का खर्चा आता है इसे अपडेट करने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेण्टर जाना पड़ेगा।

कैसे पता करें कि आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं ?

उत्तर. अगर आपने Aadhar Card Online Update किया है तो आप इस तरीके से यह पता कर सकते है कि आपका आधार अभी तक अपडेट हुआ या नहीं, सबसे पहले तो आप अपने आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर मैसेज चेक करें क्योंकि Uidai जैसे ही आधार अपडेट करती है तो मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा सूचना देती है या फिर आप यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करें और फिर Check Aadhaar Update Status विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद आप अपना Enrollment Id/SRN/URN और कैप्चा कोड एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड का स्टेटस ओपन हो जायेगा जिसे देख कर आप यह पता लगा सकते है कि आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं। 

इसे भी पढ़े: बच्चों का आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये 

एनरोलमेंट स्लिप(Enrollment Slip) से आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कैसे करें ?

उत्तर. 1. आप अपने फ़ोन में Uidai वेबसाइट ओपन करें 2. फिर आप ‘अपडेट आधार’ सेक्शन में ‘चेक आधार अपडेट स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें 3. फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को अपना एनरोलमेंट नंबर और समय तारीख दर्ज करना है जो आपके एनरोलमेंट स्लिप पर लिखे हुए है 4. और अब आप कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Submit’ पर क्लिक करें 5. फिर आपके सामने आपके अपडेट किये हुए आधार का पूरा विवरण आ जायेगा यानी फिर आप अपने अपडेट आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है।

बिना OTP के आधार आईडी कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कैसे कर सकते है ?

उत्तर. सॉरी दोस्तों, Uidai के नियमों के अनुसार बिना OTP के आधार आईडी कार्ड को ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते है क्योंकि कोई भी व्यक्ति जब अपने आधार को ऑनलाइन अपने फ़ोन से अपडेट करता है तो उस व्यक्ति को सबसे पहले Uidai के माय आधार अपडेट ऑनलाइन पोर्टल में अपने आधार नंबर से लॉगिन करना पड़ता है और इस पोर्टल में लॉगिन तभी कर सकते है जब आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर जो OTP आता है उस OTP को माय आधार अपडेट पोर्टल में दर्ज किया जाता है

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?

उत्तर. दोस्तों आप अपने आधार कार्ड को बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अपने फ़ोन से ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते है इसलिए 1. अपना Aadhar Card Update करने के लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेण्टर का नाम और एड्रेस यहाँ से पता करें 2. फिर आप अपना आधार आईडी कार्ड और अपना कोई एक महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर आधार सेण्टर जाइए 3. अब आप आधार सेण्टर संचालक से मिलिए 4. फिर आप उनको बोलिये की आपको अपना आधार अपडेट करवाना है लेकिन आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है 5. अब आप अपना आधार कार्ड और दस्तावेज संचालक को दीजिये 6. आप सेण्टर संचालक को यह भी बोलिये की आपके मोबाइल नंबर भी आधार से जोड़ दे 7. फिर अपने हाथों की अंगुलियाँ और आँखों का प्रिंट मशीन के द्वारा दीजिये 8. अब संचालक को पेमेंट करके एनरोलमेंट स्लिप प्राप्त करें 9. और फिर चुप-चाप अपने घर आ जाओ क्योंकि अब आपका आधार कार्ड अपडेट हो जायेगा, Aadhar Card Update Kaise Kare

आधार सेवा केंद्र से आधार अपडेट कैसे करें ?

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाईये
  • फिर आप केंद्र संचालक से मिलिए और बोलिये आपको आधार अपडेट करवाना है
  • अब आप अपना आधार कार्ड और मुख्य दस्तावेज केंद्र संचालक को दीजिये
  • फिर आप अपने आधार में जो चीज अपडेट करना चाहते है वह संचालक को बताये
  • और फिर आप अपना बायोमेट्रिक विवरण भी दीजिये
  • अब आप केंद्र संचालक को पैसे देकर एनरोलमेंट स्लिप लीजिये
  • और फिर अपने घर चले आये क्योंकि अब कुछ दिनों में आपका आधार आईडी कार्ड अपडेट हो जायेगा

क्या मैं अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन अपडेट कर सकता हूँ ?

उत्तर. जी हाँ, आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन अपडेट कर सकते है और इसके लिए आपको किसी भी आधार सेण्टर जाने की कोई जरूरत नहीं होगी, मैंने ऊपर विस्तार से बताया है कि अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन कैसे अपडेट करें आप भी उसे फॉलो कर सकते है।

क्या मैं अपने आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन अपडेट कर सकता हूँ ?

उत्तर. जी हाँ, आप भी अपने आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन अपडेट कर सकते है और आपको इसके लिए आधार सेण्टर भी नहीं जाना पड़ेगा सिर्फ अपने घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपने फ़ोन से अपने आधार में अपना नाम बदल सकते है, मैंने ऊपर विस्तार से बताया है कि अपने आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन कैसे अपडेट करें आप भी उसे फॉलो कर सकते है।

मैं अपने फ़ोन से आधार कार्ड में क्या-क्या अपडेट कर सकता हूँ?

उत्तर. आप अपने फ़ोन से अपने आधार कार्ड में सिर्फ अपना व्यक्तिगत विवरण अपडेट कर सकते है यानी आप अपने फ़ोन से Uidai माय आधार अपडेट ऑनलाइन पोर्टल से अपना नाम, जन्मतिथि, जेंडर और एड्रेस ही ऑनलाइन अपडेट कर सकते है और ध्यान रहे – मैंने ऊपर बहुत ही अच्छे से बताया है कि आधार कार्ड में अपना व्यक्तिगत विवरण अपडेट कैसे करें।

UIDAI के नियमों के अनुसार सबसे अच्छा तरीका कौनसा है आधार कार्ड अपडेट करने का?

उत्तर. दोस्तों सरकारी संस्था UIDAI के नियमों के अनुसार भारत में आधार कार्ड अपडेट करने के सिर्फ दो ही तरीके है पहला Uidai का My Aadhaar Update Portal है यह ऑनलाइन प्रोसेस है इससे व्यक्ति खुद अपने फ़ोन से अपना आधार अपडेट कर सकता है लेकिन इसमें सिर्फ अपना व्यक्तिगत विवरण ही बदल सकते है और जबकी दूसरे तरीके के अनुसार आपको आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा यहाँ से आप अपने आधार कार्ड को सम्पूर्ण अपडेट कर सकते है यानी आधार केंद्र से आप अपने आधार को पूरी तरह से अपडेट करवा सकते है इसलिए Uidai के नियमों के अनुसार आधार कार्ड अपडेट करने का सबसे अच्छा तरीका आधार सेवा केंद्र का है।

आधार अपडेट करने के लिए कौन-कौनसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?

  • आपका पासपोर्ट आईडी कार्ड – Passport
  • आपका ड्राइविंग लाइसेंस – Driving Licence
  • आधार धारक का स्कूल आइडेंटिटी कार्ड – School Identity Card
  • मतदाता पहचान प्रमाण पत्र – Voter ID Card
  • किसान पासबुक की फोटो – Kissan Passbook
  • आपके एटीएम और क्रेडिट कार्ड की फोटो – ATM/Credit Card
  • नरेगा जॉब कार्ड – MNREGA Job Card
  • परिवार का राशन कार्ड – Ration Card
  • एसटी / एससी / ओबीसी प्रमाण पत्र – ST/ SC/ OBC certificate
  • अगर आप अधिक दस्तावेजों के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें

आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए कौनसा दस्तावेज चाहिए?

  • आपका पैन कार्ड – PAN Card
  • परिवार का राशन कार्ड जिसमे आपका नाम हो – Rarion Card
  • आपका पासपोर्ट – Passport
  • नरेगा जॉब कार्ड – MNREGA Job Card
  • स्कूल स्थानांतरण पत्र – School TC
  • मतदाता पहचान पत्र – Voter ID Card
  • डाक विभाग द्वारा जारी पता कार्ड जिसमे आपका नाम और फोटो हो
  • किसान पासबुक
  • तेहसील द्वारा जारी आईडी कार्ड जिसमे आपका नाम और फोटो हो
  • सरकार द्वारा जारी नाम परिवर्तन सर्टिफिकेट – Name Change Certificate
  • विवाह प्रमाण पत्र जिसमे दोनों की फोटो हो – Marriage Certificate

आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करने के लिए कौनसा दस्तावेज चाहिए?

  • जन्म प्रमाण पत्र – Birth Certificate
  • सरकारी शिक्षण संस्था द्वारा जारी पहचान पत्र जिसमे आपकी जन्मतिथि हो – School Identity Card
  • आपका पासपोर्ट – Passport
  • मतदाता पहचान पत्र – Voter ID Card
  • स्कूल स्थानांतरण पत्र – School TC
  • बोर्ड एग्जाम द्वारा जारी मार्कशीट – Marksheet

आधार आईडी कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए कौनसे दस्तावेज चाहिए?

  • मूल निवास प्रमाण पत्र – Address Proof card
  • बिजली बिल (पिछले तीन महीनो में से एक) – Electricity Bill
  • पासपोर्ट – Passport
  • परिवार का राशन कार्ड – Family Ration Card
  • ड्राइविंग लाइसेंस – Driving Licence
  • मतदाता पहचान पत्र – Voter ID Card
  • बैंक खाते का स्टेटमेंट – Bank Account Statement
  • पोस्ट ऑफिस खाते की पासबुक – Post Office Account Passbook
  • इन्शुरन्स पोलिस प्रमाण पत्र – Insurance Policy Certificate
  • नरेगा जॉब कार्ड – Mnrega Job Card
  • विवाह प्रमाण पत्र – Marriage Certificate
  • माता-पिता का पहचान प्रमाण पत्र
  • पति/पत्नी का पासपोर्ट – Spouse Passport
  • स्कूल आइडेंटिटी कार्ड – School Identity Card

क्या फ्री में Aadhaar Card Online Update कर सकते है?

उत्तर. नहीं दोस्तों, आप और मैं तो चीज ही क्या है जिस भाई का चाचा विधायक होता है न, वो भाई भी फ्री में अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकता है इसलिए फ्री में Aadhaar Card Online Update करने का ख्याल अपने मन निकाल दीजिये

मेरे आधार में मोबाइल नंबर नहीं जुड़े हुए है तो मैं अपने आधार कार्ड को कैसे अपडेट करूँ?

उत्तर. अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं है तो आप अपने नजदीकी किसी भी आधार सेण्टर में जाकर अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते है क्योंकि UIDAI के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति जिसके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है वह अपने आधार को आधार सेण्टर से अपडेट कर सकते है।

मैं अपने मोबाइल से आधार कार्ड अपडेट कैसे करूँ?

उत्तर. 1.दोस्तों आप अपने मोबाइल में Uidai वेबसाइट का My Aadhaar Update Online Portal ओपन करें 2. फिर आप इस पोर्टल में अपने Aadhaar Number से Login करें 3. लॉगिन होने के बाद आप ‘Update Aadhaar Online’ विकल्प पर क्लिक करें 4. फिर इस पेज में (नाम, जन्मतिथि,जेंडर और एड्रेस) इनमें से विकल्प सेलेक्ट करें 5. फिर अपना नाम, जन्मतिथि और एड्रेस हिंदी और इंग्लिश में दर्ज करें 6. फिर वैलिड दस्तावेज अपलोड करें 7. और अब 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें 8. अब आपका आधार कार्ड अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट हो गई है।

आधार अपडेट स्टेटस ऑनलाइन ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले आप UIDAI के माय आधार ऑनलाइन अपडेट पोर्टल में लॉगिन हो जाये
  • पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आपके सामने ‘Services’ का पेज ओपन होता है
  • इस पेज में आप निचे की तरफ Requests सेक्शन में जाइये
  • यहाँ पर आप ‘Aadhaar Update’ सर्विस नाम पर क्लिक करके अपने आधार की डिटेल चेक करें सकते है
  • यानी यहाँ पर आप अपने अपडेट आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top