डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करें – Duplicate Aadhar Card Download Kaise Kare

क्या आप भी अपने पास दो या दो से अधिक आधार कार्ड रखना चाहते है तो आप इस तरीके से अपना डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड करके या पीवीसी कार्ड पर प्रिंट करवा कर रख सकते है।

डुप्लीकेट आधार कार्ड – Duplicate Aadhar Card

भारत सरकार की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था कभी भी डुप्लीकेट आधार कार्ड नहीं बनाती है बल्कि इस संस्था ने ऐसी सुविधा शुरू करी है जिससे हमें डुप्लीकेट आधार की कभी भी जरूरत ही नहीं पड़ती है। 

क्योंकि हम जब चाहे तब केवल 50 रूपए में अपना ओरिजनल आधार कार्ड डाक द्वारा घर मंगवा सकते है आधार नंबर से, और जब चाहे तब अपना आधार कार्ड फ्री में डाउनलोड कर सकते है, इसलिए आप अपने पास एक-दो नहीं बल्कि 10-15 आधार कार्ड प्रिंट करवा कर रख सकते है।

डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Duplicate Aadhar Card Download

चरण 1. सर्वप्रथम गूगल में माय आधार पोर्टल ओपन करके “Aadhar Download” विकल्प सेलेक्ट करें। 

चरण 2. फिर आप अपने आधार नंबर और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें। 

चरण 3. इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे एंटर करके ‘Verify’ पर क्लिक करें। 

चरण 4. अब आपके फोन में आपका डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है इस PDF को आप अपने नाम के शुरू के चार अक्षर और जन्म साल से ओपन करके देख सकते है।

➡ आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए

डुप्लीकेट आधार कार्ड प्रिंट कैसे करें – How to get Duplicate Aadhar Card

चरण 1. सबसे पहले गूगल में माय आधार पोर्टल ओपन करके “Order Aadhar PVC Card” पर क्लिक करें। 

चरण 2. फिर आधार नंबर एवं पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके ‘My mobile number is not registered’ विकल्प सेलेक्ट करें। 

चरण 3. अब अपने मोबाइल नंबर एंटर करके Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करें। 

चरण 4. अब आप Submit पर क्लिक करें और फिर UIDAI संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें। 

चरण 5. इसके बाद कुछ ही दिनों में आपका डुप्लीकेट आधार कार्ड प्रिंट करके आपके आधार एड्रेस पर भेज दिया जायेगा। 

➡ आधार कार्ड को पीवीसी कार्ड पर प्रिंट करवाने के बारे में आप और अधिक यहाँ से जान सकते है 

Duplicate Aadhar Card – FAQs

प्रश्न. डुप्लीकेट आधार कार्ड बनाने में  कितना खर्चा आता है?

उत्तर. Uidai के नियमों के अनुसार अगर आप डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड करते है तो यह बिलकुल फ्री है और अगर आप अपना डुप्लीकेट आधार कार्ड बना कर अपने आधार एड्रेस पर मंगवाना चाहते है तो इसके लिए सिर्फ 50 रूपए का खर्चा आता है। 

प्रश्न. क्या डुप्लीकेट आधार आईडी कार्ड हर जगह मान्य होता है?

उत्तर. जी हाँ, चाहे आप डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड (Duplicate Aadhar Card Download) करे या फिर पीवीसी कार्ड पर अपना आधार प्रिंट करवाया हो आपके दोनों ही फॉर्मेट भारत में हर स्थान पर मान्य किये जाते है। 

प्रश्न. मेरा आधार कार्ड खो गया है तो क्या मेरा डुप्लीकेट आधार कार्ड बन सकता है?

उत्तर. जी हाँ, जब हमारा ओरिजनल आधार कार्ड खो जाता है या ख़राब हो जाता है तब हम अपने लिए नया डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवा सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top