नामांकन संख्या/URN से आधार कार्ड कैसे निकाले – Namankan Sankhya se Aadhar Card Kaise Nikale

अगर आप भी अपनी नामांकन संख्या(Enrolment Id) या अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) से अपने आधार कार्ड की ई-आधार पीडीएफ कॉपी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस तरीके से तुरंत बिलकुल फ्री में घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है।

लेख में क्या-क्या है यहाँ देखें show

नामांकन संख्या क्या है – Namankan Sankhya kya hai

भारत का कोई भी नागरिक जब आधार कार्ड के लिए आवेदन करता है तो उसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था के द्वारा 14-डिजिट की नामांकन संख्या प्राप्त होती है, आधार आवेदन के बाद आपको एक स्लिप दी जाती है इस स्लिप में आधार नामांकन का समय और तारीख लिखी हुई होती है यानी 6-डिजिट का समय(hh:mm:ss) और 8-डिजिट की तारीख(yyyy/mm/dd) होती है इसलिए इन तीनो को मिलाने पर एनरोलमेंट आईडी बनती है जो 28-डिजिट की होती है वैसे इस 28-डिजिट एनरोलमेंट आईडी को ही नामांकन संख्या कहते है। 

अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) क्या है – Update Request Number

जब भी हम अपने आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करते है तो UIDAI संस्था द्वारा हमें 14-डिजिट का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) दिया जाता है और साथ ही में आधार अपडेट रिक्वेस्ट का समय(hh:mm:ss)  जो 6-डिजिट का होता है और 8-डिजिट की अपडेट तारीख(yyyy/mm/dd) हो जाती है इसलिए इन तीनो को मिलाने पर आपका पूरा 28-डिजिट URN (Update Request Number) बनता है। 

नामांकन संख्या या URN कैसे बनता है 

अपना पूरा नामांकन संख्या/URN निकालने के लिए सबसे पहले अपना आधार नामांकन/अपडेट नंबर एंटर करें फिर बिना स्पेस के नामांकन/अपडेट तारीख इस फॉर्मेट (yyyy/mm/dd) में और फिर नामांकन/अपडेट का टाइम इस फॉर्मेट (hh:mm:ss) में एंटर करें। 

नामांकन संख्या से आधार कार्ड कैसे निकाले – Namankan sankhya/URN se Aadhar Card Download Kare

चरण 1. सर्वप्रथम गूगल में myAadhar UIDAI पोर्टल ओपन करें।

चरण 2. इसके बाद पोर्टल के मुख्य पेज पर “Aadhar Download” विकल्प सेलेक्ट करें। 

चरण 3. अब नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप “नामांकन संख्या (Enrollment Id)” विकल्प सेलेक्ट करें। 

नामांकन संख्या से आधार कार्ड कैसे निकाले

चरण 4. फिर आप अपनी 28-डिजिट नामांकन संख्या/URN एंटर करें। 

चरण 5. इसके बाद पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें। 

चरण 6. फिर आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें।

चरण 7. अब आप “वेरीफाई” पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

चरण 8. और फिर अपने नाम के शुरूआती चार अक्षरों एवं जन्म साल से इस ई-आधार पीडीएफ को ओपन कर सकते है। 

नोट – नामांकन संख्या या URN दोनों के केस में “Enrolment Id” विकल्प ही सेलेक्ट किया जाता है। 

➡ नामांकन संख्या/URN से या फिर आधार नंबर से ई-आधार पीडीऍफ़ (e-Aadhar PDF) डाउनलोड करने की प्रक्रिया एक ही होती है इसलिए आप यहाँ से आधार डाउनलोड करने के बारे में और अधिक जान सकते है। 

नामांकन संख्या (URN) से आधार अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें

  • सबसे पहले माय आधार पोर्टल ओपन करें। 
  • फिर आप पोर्टल पर “ एनरोलमेंट & अपडेट स्टेटस” विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद अगले पेज में “Enrolment Id/SRN/URN” में से किसी एक विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • अब अपनी 28-डिजिट नामांकन संख्या (URN) एंटर करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपका आधार स्टेटस ओपन हो जायेगा। 

नामांकन संख्या से नया आधार कार्ड कैसे बनाया जाता है 

  1. सबसे पहले आप गूगल में MyAadhaar Portal वेबसाइट ओपन करें। 
  2. फिर वेबसाइट के “ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड” विकल्प पर क्लिक करें। 
  3. इसके बाद अगले पेज में “Enrolment Id Number” विकल्प सेलेक्ट करें। 
  4. अब आप 14-डिजिट नामांकन संख्या और नामांकन/अपडेट का टाइम एवं तारीख एंटर करें। 
  5. फिर आप अपने मोबाइल नंबर एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें। 
  6. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे एंटर करके वेरीफाई करें। 
  7. फिर आप ‘Make Payment’ पर क्लिक करके 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें। 
  8. अब कुछ ही दिनों में आपके आधार कार्ड एड्रेस पर डाक द्वारा आपका नया आधार कार्ड पहुँच जायेगा। 

नोट – भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था की तरफ से हम सभी अनेक बार अपना आधार कार्ड पीवीसी कार्ड पर प्रिंट करवाकर डाक द्वारा मंगवा सकते है इसके बारे में और अधिक यहाँ से जाने। 

नामांकन संख्या/URN कैसे निकाले – Enrolment Id/URN Kaise Nikale

अगर आपकी नामांकन संख्या(Enrolment Id) या अपडेट रिक्वेस्ट नंबर(URN) खो गए है या आप भूल गए है तो चिंता ना करें आप तुरंत अपने नाम से केवल दो मिनट में अपना आधार नामांकन या URN ऑनलाइन निकाल सकते है। 

  • सबसे पहले गूगल में myAadhaar वेबसाइट ओपन करें। 
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद “Retrieve EID/Aadhar Number” विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • अब आप सबसे पहले “Enrolment Id Number” विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद अपना “नाम एवं मोबाइल नंबर” और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें। 
  • अब आप Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करें। 
  • फिर आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा उसमे आपके 28-डिजिट नामांकन संख्या/URN लिखे हुए है।

➡ अब आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने आधार कार्ड में नया पता अपडेट कर सकते है 

आधार एनरोलमेंट आईडी/URN – FAQs

क्या मैं नामांकन संख्या के साथ आधार डाउनलोड कर सकता हूं?

जी हाँ, आप नामांकन संख्या के साथ अपना आधार डाउनलोड कर सकते है। 

एनरोलमेंट आईडी कितने अंको का होता है?

एनरोलमेंट आईडी 28 अंको का होता है जैसे – (1234/12345/12345 yyyy/mm/dd hh:mm:ss)

क्या नामांकन नंबर एक रोल नंबर है?

नहीं, नामांकन नंबर एक रोल नंबर नहीं है। 

मेरा आधार कार्ड खो गया है लेकिन मेरे पास अभी भी एनरोलमेंट स्लिप पड़ी है तो क्या मैं अपना आधार कार्ड ऑनलाइन निकाल सकती हूँ?

उत्तर. जी हाँ, भले ही आपका आधार कार्ड खो गया हो लेकिन अगर आपके पास आपकी एनरोलमेंट स्लिप (Enrollment Slip) है तो उस स्लिप में यूनिक नामांकन संख्या (एनरोलमेंट आईडी नंबर) लिखे हुए है जिससे आप कभी भी अपने आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है और आधार PVC कार्ड में ऑर्डर भी कर सकते है मेने ऊपर विस्तार से बताया है।

हम नामांकन संख्या (Enrollment Number) से कितनी बार ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है?

उत्तर. अनेक बार, जी हाँ आप अपनी नामांकन संख्या से ई-आधार कार्ड अनेक बार डाउनलोड कर सकते है बिलकुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट और अपने घर बैठे-बैठे।

एनरोलमेंट नंबर से Aadhaar Card Download करने में कितने पैसे (Money) लगते है?

उत्तर. दोस्तों एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड (E-Aadhar PDF Download) करने में एक भी पैसा नहीं लगता है क्योंकि सरकारी संस्था Uidai के नियमों के अनुसार भारत का कोई भी व्यक्ति जिसका आधार कार्ड बना हुआ है और जिसके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है वो सभी व्यक्ति जब चाहे तब अपना आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) कर सकते है बिलकुल फ्री में और बिना किसी आधार सेवा केंद्र जाये सिर्फ अपने फ़ोन से ऑनलाइन।

जब हम नामांकन संख्या से अपना आधार PVC कार्ड ऑर्डर करते है तो यह कितने दिनों में घर पर आता है?

उत्तर. जब भी हम Enrollment Id से अपना आधार PVC कार्ड ऑर्डर करते है तो यह लगभग 10 से 12 दिनों में आता है और बाकी यह आपके स्थान पर ज्यादा निर्भर करता है कि आपके क्षेत्र में डाक विभाग की तरफ से डिलेवरी कितने समय में की जाती है यानी डाक विभाग को आपके क्षेत्र में कोई सामना पहुँचाने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top