वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड कैसे निकाले: Virtual Id se Aadhar Card Kaise Nikale

अगर आप भी अपनी वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड निकालना चाहते है या वर्चुअल आईडी बनाना चाहते है या Virtual Id से सम्बंधित किसी भी काम को आप इस तरीके से कर सकते है।

लेख में क्या-क्या है यहाँ देखें hide

वर्चुअल आईडी क्या है – Virtual Id Kya hai

वर्चुअल आईडी एक अस्थाई 16-डिजिट का यूनिक आईडी नंबर होता है जिसे केंद्र सरकार की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था निशुल्क जारी करती है और इसका उपयोग ई-केवाईसी और सत्यापन के समय आधार नंबर के स्थान पर किया जा सकता है अगर आपके पास आधार कार्ड और उससे मोबाइल नंबर लिंक है तो आप कभी भी अपनी 16-डिजिट वर्चुअल आईडी बना सकते है। 

Aadhar Card VID Number Kaise Nikale – आधार वर्चुअल आईडी कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आप गूगल में माय आधार पोर्टल ओपन करें। 
  • फिर पोर्टल पेज पर “VID Generator” विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • अब अगले पेज में अपने आधार नंबर और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें। 
  • फिर आप Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे वेरीफाई करें। 
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज के द्वारा आपकी 16-डिजिट वर्चुअल आईडी प्राप्त हो जाएगी।

वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Virtual ID se Aadhar Card Download

चरण 1. सर्वप्रथम गूगल में myAadhar UIDAI वेबसाइट पोर्टल ओपन करें।

चरण 2. फिर आप “आधार डाउनलोड” विकल्प सेलेक्ट कर सकते है। 

चरण 3. इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आप “Virtual Id” विकल्प सेलेक्ट करें। 

Virtual Id se Aadhar Card Kaise Download Karen

चरण 4. अब आप सबसे पहले अपनी 16-डिजिट वर्चुअल आईडी एंटर करें। 

चरण 5. फिर आप पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें। 

चरण 6. अब आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे एंटर करें। 

चरण 7. इसके बाद आप ‘Verify & Download’ पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड निकाल सकते है। 

चरण 8. और फिर अपने नाम के शुरआती चार अक्षर एवं अपनी जन्म साल से इस आधार पीडीऍफ़ को ओपन कर सकते है। 

➡ दोस्तों आधार कार्ड चाहे आधार नंबर से डाउनलोड करो या वर्चुअल आईडी से दोनों प्रक्रिया एक ही है इसलिए आधार कार्ड को ई-आधार पीडीएफ (e-Aadhar PDF) में डाउनलोड करने के बारे में और अधिक यहाँ से जान सकते है।

वर्चुअल आईडी से वेरिफिकेशन करना सही है क्या?

वर्चुअल आईडी (Virtual Id) से किसी भी प्रकार का ऑनलाइन सत्यापन (Verification) करना ज्यादा सुरक्षित होता है क्योंकि इससे आपकी आधार डिटेल और आधार नंबर दिखाई नहीं देते है यानी वीआईडी (VID) का उपयोग करने से आपकी आधार इनफार्मेशन सुरक्षित रहती है। 

➡ अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने आधार कार्ड में नया एड्रेस ऑनलाइन अपडेट कर सकता है 

आधार वर्चुअल आईडी – FAQs

वर्चुअल आईडी भूल गए है तो फिर से ऐसे प्राप्त करें – Retrieve VID 

उत्तर. अगर आपकी वर्चुअल आईडी भूल गए है या खो गई है तो आप बहुत ही आसानी से अपनी पुरानी वीआईडी प्राप्त कर सकते है। 

  • सबसे पहले आप गूगल में माय आधार पोर्टल ओपन करें। 
  • फिर पोर्टल पेज पर “Retrieve VID” विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • अब अगले पेज में अपने आधार नंबर और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें। 
  • फिर आप Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे वेरीफाई करें। 
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज के द्वारा आपकी 16-डिजिट वर्चुअल आईडी फिर से प्राप्त हो जाएगी। 

➡ क्या आपको पता है कि अब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस ऑनलाइन बदल सकते है।

VID Full Form Kya Hoti Han ?

VID Full Form: Virtual Id होती है, वीआईडी की फुल फॉर्म वर्चुअल आईडी होता है, वो सभी व्यक्ति जिनका आधार कार्ड बना हुआ है वो सभी अपने लिए VID फ्री ऑफ़ कॉस्ट बना सकते है

मेरी वर्चुअल आईडी (Virtual Id) बनी हुई है लेकिन मैं अपने लिए नई वीआईडी (VID) जेनेरेट करना चाहता हूँ तो कैसे करूँ ?

उत्तर. अगर आपकी वर्चुअल आईडी बनी हुई है तो भी आप अपने लिए नई वर्चुअल आईडी जेनेरेट कर सकते है यानी हमारी वर्चुअल आईडी एक अस्थाई लेकिन यूनिक आईडी होती है यह जब तक मान्य रहती है तब तक आप अपने लिए एक नई वीआईडी नहीं बना लेते है।

VID Generator: Uidai Website ओपन करें > Virtual Id Generator पर क्लिक करें > Generator VID सेलेक्ट करें > Aadhaar Number और Captcha एंटर करें > Send OTP पर क्लिक करें > अब ओटीपी एंटर करें > Verify and Proceed पर क्लिक करें > अब आपके फ़ोन में आपकी वर्चुअल आईडी जेनेरेट हो गई है। 

क्या वर्चुअल आईडी से आधार PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते है?

उत्तर. नहीं, कोई भी व्यक्ति वर्चुअल आईडी से आधार PVC कार्ड ऑर्डर नहीं कर सकता है क्योंकि Uidai इसकी अनुमति नहीं देता है और ना की अपनी वेबसाइट पर वर्चुअल आईडी से PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने का कोई विकल्प देता है। 

Virtual Id से कितनी बार Aadhar Card Download कर सकते है?

उत्तर. आप वर्चुअल Virtual Id से अनेक बार अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है और हर बार बिलकुल फ्री में ही होगा। 

मेरे आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या मैं आधार PDF को वर्चुअल आईडी से निकाल सकता हूँ?

उत्तर. नहीं, अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप सबसे पहले तो वर्चुअल आईडी नहीं बना पाएंगे और ना ही आप अपना आधार PDF डाउनलोड कर सकते है।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top