माता-पिता/अभिभावक के आधार नंबर से अपना आधार एड्रेस कैसे बदलें – Head of Family (HoF) based Aadhar Address Update

क्या आपके आधार कार्ड में भी पुराना एड्रेस दर्ज है तो कोई बात नहीं, अब आप घर बैठे-बैठे अपने माता-पिता या अभिभावक या पति(Husband) या भाई-बहन या अन्य किसी के आधार नंबर से अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते है।

English में पढ़े 

Head of Family-based Aadhar Address Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण संस्था यानी UIDAI संस्था ने देश के सभी नागरिकों के लिए आधार एड्रेस चेंज करने के लिए एक बहुत ही शानदार सुविधा शुरू करी है इस योजना का नाम “आधार एड्रेस शेयर करना” रखा गया है यानी एक परिवार में एक ही स्थान पर रहने वाले सभी सदस्यों का पता(Address) भी एक ही होता है।

इसलिए किसी परिवार को सरकारी या अपने खुद के काम-काज़ के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना और रहना पड़ता है। मतलब कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के सदस्य के आधार नंबर से अपने आधार कार्ड में उनका आधार एड्रेस शेयर कर सकता है। 

Contents hide
6 HoF based Aadhar Address Update Online – FAQs

Aadhar Number se Aadhar Address Change Online Kaise Kare

  • Uidai वेबसाइट ओपन करें 
  • फिर वेबसाइट पोर्टल में आधार नंबर से लॉगिन करें 
  • फिर Family Address Update सेलेक्ट करें 
  • इसके बाद आधार नंबर एंटर करें 
  • फिर रिलेशन डॉक्यूमेंट प्रूफ अपलोड करें 
  • अब एड्रेस चेंज का 50 रूपए शुल्क करें 
  • फिर एड्रेस शेयर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड में नया एड्रेस अपडेट कर दिया जायेगा। 

माता-पिता/अभिभावक के आधार नंबर से अपने आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करें

आप अपने माता-पिता या भाई-बहन या पति-पत्नी या अन्य अभिभावक के आधार नंबर से तभी आधार एड्रेस चेंज कर सकते है जब आपके और उनके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक किया हुआ है। 

स्टेप 1. Uidai वेबसाइट ओपन करें

सबसे पहले आप अपने डिवाइस के गूगल में ‘myAadhar Uidai’ लिखकर सर्च करें, इसके बाद सबसे पहली लिंक पर क्लिक करके माय आधार पोर्टल ओपन करें।

How to open MyAadhaar Uidai Portal hindi

स्टेप 2. पोर्टल में लॉगिन करें 

अब myAadhar पोर्टल ओपन होने के बाद सबसे पहले आप “Login” पर क्लिक करें, इसके बाद आप अगले पेज में अपने “आधार नंबर” और सिक्योरिटी कैप्चा कोड एंटर करके ‘Login with OTP’ पर क्लिक करें।

फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें और पोर्टल में लॉगिन करें। 

myAadhar Uidai Portal Login

स्टेप 3. Family Address Update सेलेक्ट करें

अब आप पोर्टल में लॉगिन हो गए है इसलिए आप सबसे पहले “Address Update” विकल्प सेलेक्ट करें, फिर अगले पेज में “Head of Family (HoF) based Address Update” विकल्प सेलेक्ट करें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।

Head of Family based Aadhar Address Update in Hindi

स्टेप 4. आधार नंबर एंटर करें

अब आपके सामने वो पेज ओपन हो गया है जिसके द्वारा आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते है इसलिए सबसे पहले आप उस व्यक्ति के आधार नंबर(Aadhar Number) एंटर करें, जिसका आधार एड्रेस शेयर करना चाहते है। 

फिर उसके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर भी एंटर करें। 

माता-पिता या भाई-बहन के आधार नंबर से अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करें

स्टेप 5. रिलेशन डॉक्यूमेंट अपलोड करें

अब आपको ‘Select Hof`s Relation with the Applicant’ पर क्लिक करके अपने रिलेशन नाम को सेलेक्ट करें और ‘Select Valid Supporting Document’ पर क्लिक करके उस डॉक्यूमेंट आईडी का नाम सेलेक्ट करें जिसमे साफ़-साफ़ लिखा हुआ है कि आपका और उस व्यक्ति का नाम एवं रिलेशन क्या है। 

इसके बाद आप ‘View Detail & Update Document’ पर क्लिक करके उस डॉक्यूमेंट आईडी कार्ड की एक फोटो अपलोड करें और फिर Next पर क्लिक करें। 

स्टेप 6. एड्रेस चेंज का 50 रूपए शुल्क करें 

अब आपको अपने आधार कार्ड में नया एड्रेस अपडेट करवाने के लिए 50 रूपए शुल्क के तौर पर UIDAI संस्था को देना होगा, इसलिए आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एक ऑनलाइन मेथड को चुने और UIDAI को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें। 

पैसे ट्रांसफर होने के बाद आप “Acknowlagdement” स्लिप भी डाउनलोड करें और इस स्लिप में SRN नंबर लिखे हुए है। 

आधार एड्रेस अपडेट शुल्क 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें

स्टेप 7. एड्रेस शेयर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें 

अब आप फिर से myAadhar Portal ओपन करें और Head of Family के आधार नंबर से पोर्टल लॉगिन करें यानी उस व्यक्ति के Aadhar Number से जिसके आधार एड्रेस को ट्रांसफर करना है आपके आधार कार्ड पर। 

फिर पोर्टल में लॉगिन के बाद “My Head of Family (HoF) Requests” विकल्प पर क्लिक करें। 

फिर अगले पेज में अपने SRN नंबर एंटर करके रिक्वेस्ट को Accept कर सकते है और फिर आपके आधार कार्ड में 24 घंटे में नया एड्रेस अपडेट कर दिया जायेगा।

HoF के आधार नंबर से लॉगिन करके Address Share Reques Accept करें

नोट – माता-पिता या अन्य किसी भी सदस्य के आधार नंबर से अपना आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने के लिए आप ऊपर बताये गए तरीका उपयोग कर सकते है और 1 से 2 दिन में ही आपके आधार पर नया एड्रेस अपडेट कर दिया जायेगा। 

➡ अगर आपके परिवार में किसी के आधार कार्ड में नया पता(Address) अपडेट नहीं है तो फिर आप इस तरीके से कर सकते है। 

Head of Family-based Aadhar Address Update का मतलब क्या है?

UIDAI संस्था द्वारा जारी यह एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के सदस्य के आधार नंबर से अपने आधार कार्ड में पता बदल सकता है मतलब, परिवार का कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उसके Aadhar Number से अपने आधार कार्ड में उसके Aadhar Address को ट्रांसफर कर सकते है लेकिन! उस व्यक्ति के साथ आपका क्या रिस्ता(Relation) है इसका वैलिड दस्तावेज होना चाहिए जिसमे आपका और उस व्यक्ति का नाम और रिलेशन का विवरण दिया हुआ है तो ही आप अपने आधार में उसके आधार कार्ड से एड्रेस शेयर कर सकते है।

Head of Family-based Aadhaar Card Update Form PDF

हेड ऑफ़ फॅमिली बेस्ड आधार एड्रेस अपडेट फॉर्म की पीडीएफ(PDF) डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप को फॉलो कर सकते है। 

  • सबसे पहले आप गूगल में ‘List of Supporting Documents of Aadhar Update’ सर्च करें। 
  • फिर UIDAI की वेबसाइट लिंक ओपन करेंगे तो एक PDF ओपन होगी। 
  • इस PDF का 9 या 10 वां पेज ‘Head of Family based Aadhar Address Update’ फॉर्म है। 
  • इस पूरी PDF फॉर्म को डाउनलोड करें और फिर HoF पेज फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल सकते है। 
  • इस प्रकार आप Head of Family(HoF) Aadhar Address Update Form PDF डाउनलोड कर सकते है। 

Head of Family based Address Update के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट 

  • जन्म सर्टिफिकेट 
  • क़ानूनी रूप से प्राप्त अभिभाक सर्टिफिकेट 
  • केंद्र/स्टेट सरकार द्वारा जारी परिवार पात्रता आईडी 
  • नरेगा जॉब कार्ड 
  • मार्क-शीट 
  • मैरिज सर्टिफिकेट 
  • पेंशनर फोटो आईडी कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • ST/SC/OBC सर्टिफिकेट 
  • सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्मेट 
  • थर्ड जेंडर सर्टिफिकेट 

➡ अगर कोई भी एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट नहीं है तो भी आधार एड्रेस अपडेट ऐसे कर सकते है। 

HoF based Aadhar Address Update Online – FAQs

किस-किस के आधार नंबर से आधार कार्ड एड्रेस ऑनलाइन चेंज किया जा सकता है?

भारत का कोई भी नागरिक अपने बच्चे, अपनी पत्नी/पति, अपने माता-पिता, अपने भाई-बहन और क़ानूनी रूप से प्राप्त अभिभावक (अनाथालय) ये सभी अपने आधार एड्रेस को शेयर कर सकते है। 

क्या मैं सबूत के तौर पर अपने पति के आधार नंबर की मदद से अपने आधार कार्ड में पता अपडेट कर सकती हूं?

जी हाँ, आप अपने पति के आधार नंबर से अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कर सकते है लेकिन आप दोनों के रिलेशन प्रूफ के लिए आपके पास आपका मैरिज सर्टिफिकेट होना बेहद आवश्यक है। 

क्या एड्रेस चेंज के लिए बेटा/बेटी परिवार का मुखिया हो सकता है?

जी हाँ, आधार एड्रेस चेंज करने के लिए आपका बेटा/बेटी Head of Family(HoF) बन सकते है लेकिन उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। और आपके पास रिलेशन प्रूफ डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए।

आधार एड्रेस अपडेट करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

आधार कार्ड में पता(Address) अपडेट करने के लिए सबसे आसान तरीका ऑनलाइन myAadhar Portal से अपडेट करना। 

HoF Approval प्रक्रिया कैसी है?

जब भी आप अपने परिवार के किस भी सदस्य के आधार नंबर से अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलते है तो इस प्रक्रिया को हेड ऑफ़ फॅमिली (Head of Family – HoF) बोला जाता है .

HoF Based आधार एड्रेस अपडेट करने में कितने दिन लगेंगे?

जब भी आप Head of Family based Aadhar Address Update प्रक्रिया करते है तो 24 घंटे में आपके आधार कार्ड में पता परिवर्तन कर दिया है और वैसे इस प्रक्रिया में 30 दिनों तक का समय दिया जाता है। 

क्या मैं पता परिवर्तन के लिए अपनी माँ के आधार कार्ड का उपयोग कर सकता हूँ?

जी हाँ, आप अपने आधार में पता परिवर्तन करने के लिए अपनी माँ के आधार कार्ड नंबर का उपयोग कर सकते है। 

क्या आधार पर पता ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है?

जी हाँ, आधार कार्ड पर पता(Address) ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है। 

HoF आवेदन के लिए किस प्रकार का सत्यापन आवश्यक है?

HoF आधार एड्रेस अपडेट आवेदन के लिए जिस व्यक्ति को HoF बनाया जाता है यानी जिसके आधार नंबर से उसके आधार एड्रेस को ट्रांसफर किया जाता है उसके आधार नंबर से myAadhaar Portal में लॉगिन करके एड्रेस चेंज रिक्वेस्ट एक्सेप्ट (Address Change Request Accept) करनी पड़ती है।

आधार पता परिवर्तन में संबंध(Relation) का प्रमाण क्या है?

जब आप HoF के द्वारा आधार एड्रेस अपडेट करते है तो इस प्रक्रिया में आपको उस व्यक्ति के साथ क्या रिलेशन है उसका रिलेशन सर्टिफिकेट देना पड़ता है जिसके आधार नंबर का उपयोग आप कर रहे है। 

सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म ऐसे भरें

Step 1. सबसे पहले आप (HoF – Head of Family) अपने आधार कार्ड वाला पूरा नाम, एड्रेस और आधार नंबर लिखे

Step 2. इसके बाद पहले पॉइंट में आप अपने उस व्यक्ति (जिसके आधार में एड्रेस चेंज करना है) आधार कार्ड वाला नाम, आधार नंबर और उससे आपका क्या रिस्ता है वो लिखे

Step 3. और अब दूसरे पॉइंट में आप यह स्वीकार करते है कि आप अपने अधिकार से अपना आधार एड्रेस साझा कर रहे है और उसके आधार कार्ड में यह एड्रेस अपडेट कर सकते है और साथ ही उस व्यक्ति का नाम फिर से लिखे

Step 4. अब तीसरे पॉइंट में आप यह स्वीकार करते है कि मेने इस व्यक्ति (जिसके आधार में एड्रेस चेंज करना है) को अच्छे से समझा और परखा है इसलिए इस व्यक्ति के आधार कार्ड में आप मेरे आधार कार्ड का एड्रेस अपडेट कर सकते है और अगर भविष्य में यहाँ दी गई जानकारी में से कुछ भी गलत पाया जाता है तो आप इस व्यक्ति (उसका फिर से नाम लिखे) के और मेरे आधार कार्ड को बंद कर सकते हो और क़ानूनी करवाई कर सकते है।

Step 5. इसके बाद आप आज की तारीख एंटर करें और अपना नाम एवं हस्ताक्षर भी करें

नोट – इस फॉर्म को भरते समय जो तारीख लिखी जाती है उस तारीख से लेकर अगले तीन महीनो तक यह सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म वैलिड रहता है यानी आप अगर आप आज फॉर्म भरते है तो अगले तीन महीनो तक इस फॉर्म से वह व्यक्ति (जो आपका रिस्तेदार है और आपके आधार नंबर से अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाने वाला है) कभी भी ऑनलाइन आधार एड्रेस अपडेट फॉर्म भर सकता है। 

शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करें

शादी के बाद केवल पति के आधार नंबर से ही पत्नी के आधार कार्ड में पति का एड्रेस ऑनलाइन जोड़ने के लिए UIDAI संस्था द्वारा एक नई सुविधा शुरू की गई है इस सुविधा के अनुसार शादी के बाद कोई भी महिला अपने आधार कार्ड में अपने पति का एड्रेस पति के आधार नंबर से अपडेट करवा सकती है।

  • सबसे पहले आप अपने फोन में आधार कार्ड की UIDAI संस्था का myAadhaar Portal ओपन करें।
  • अब पोर्टल ओपन होने के बाद आप अपने आधार नंबर (पत्नी) से पोर्टल में लॉगिन करें, यहाँ पर लॉगिन करते समय OTP आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा।
  • अब लॉगिन होने के बाद आप “Name/Gender/Date of Birth & Address Update” विकल्प पर क्लिक करें और फिर अगले पेज में “Head of Family (HoF) based Address Update” विकल्प सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद आप अगले पेज में अपने पति का आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करके रिलेशनशिप टाइप में Husband और वैलिड सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट में Self-Declaration विकल्प सेलेक्ट करना है।
  • अब आप नेक्स्ट पर क्लिक कर सकते है और फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने पर 50/- रूपए शुल्क  UIDAI संस्था को ऑनलाइन ट्रांसफर करना है इसलिए Make Payment पर क्लिक करके पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है। 
  • इसके बाद UIDAI संस्था द्वारा आपके आधार कार्ड में आपके पति के आधार कार्ड में जो एड्रेस लिखा हुआ है उस एड्रेस को अपडेट कर दिया जायेगा, और इस प्रक्रिया में 4 से 7 दिन भी लग सकते है। 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top