{फ्री में} मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाले 2024 || Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale

क्या आप भी अपने मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निचे बताये तरीके से आप अपने घर बैठे-बैठे अपने फोन में ही अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाले। 

Mobile Number se Aadhar Card Download: आधार कार्ड बनाने वाली “भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण” यानी UIDAI संस्था भारत के सभी नागरिकों के लिए अपने ऑनलाइन पोर्टल पर आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाती है, भारत के वो सभी व्यक्ति जिनका आधार आईडी बना हुआ है वो सभी UIDAI संस्था के ‘myAadhaar Portal’ से अपना-अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। 

Contents hide

Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale

  1. गूगल में UIDAI वेबसाइट ओपन करें। 
  2. फिर ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें। 
  3. फिर ‘आधार नंबर’ एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें। 
  4. इसके बाद आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। 
  5. OTP एंटर करके ‘वेरीफाई डाउनलोड’ पर क्लिक करें। 
  6. फिर आपके फोन में आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। 

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले

UIDAI संस्था के नियमों के मुताबिक ऑनलाइन मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य है।

स्टेप 1: myAadhaar पोर्टल ओपन करना

भारत सरकार की UIDAI संस्था का माय आधार पोर्टल ओपन करने के लिए आप सबसे पहले गूगल में ‘myAadhaar Uidai’ लिखकर सर्च करें, और फिर UIDAI संस्था की इस लिंक (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर क्लिक करके पोर्टल ओपन कर सकते है। 

How to open MyAadhaar Uidai Portal

स्टेप 2: डाउनलोड विकल्प सेलेक्ट करना 

अब आपके सामने माय आधार पोर्टल का होम पेज ओपन हो गया है, मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के लिए आप इस पेज में “Download Aadhaar” विकल्प सेलेक्ट करें। 

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें - Mobile Number se Aadhar Card Download kare

स्टेप 3: आधार नंबर एंटर करना 

अब आपके सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप सबसे पहले अपने “12-डिजिट आधार नंबर” एंटर करें, फिर इस पेज पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें, इसके बाद आप ‘Send OTP’ पर क्लिक करें। 

Aadhar Card PDF Download

स्टेप 4: मोबाइल नंबर वेरीफाई करना

अब send otp पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, यह OTP UIDAI संस्था द्वारा भेजा जाता है, इसलिए अब आप इस OTP को पोर्टल में एंटर करके ‘Verify & Download’ विकल्प पर क्लिक करें। 

आधार ओटीपी वेरीफाई - Aadhar OTP Verification

स्टेप 5: आधार PDF ओपन करना

अब आपके डिवाइस में आपका आधार कार्ड PDF डाउनलोड हो गया है इस पीडीएफ को खोलने के लिए आपको यह पासवर्ड लगाने पड़ेंगे, आपके नाम के शुरू के चार अक्षरों को कैपिटल में और फिर सिर्फ अपनी जन्म साल लिखने से आपके आधार कार्ड PDF का पासवर्ड बनता है। 

ई-आधार पीडीएफ पासवर्ड - eAadhar PDF Password

नोट – इस प्रकार भारत सरकार की UIDAI संस्था के ऑनलाइन पोर्टल से भारत का कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है यानी मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाले लेकिन ध्यान रहे! इसके लिए आपके आधार से Mobile Number लिंक होना अनिवार्य है।

➡ माता-पिता/भाई-बहन/ पति-पत्नी/ अभिभावक के आधार नंबर से अपना आधार एड्रेस चेंज करें। 

आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेक करें – Aadhar card me konsa Mobile number link hai

  • सबसे पहले अपने फोन में UIDAI संस्था का ‘myAadhaar Portal’ ओपन करिये 
  • इसके बाद पोर्टल पर ‘Check Aadhaar Validity’ विकल्प सेलेक्ट करिये 
  • फिर अगले पेज में अपने ‘आधार नंबर’ और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करिये 
  • अब आप ‘Proceed’ विकल्प पर क्लिक कर सकते है। 
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के लास्ट 3-डिजिट देख सकते है। 

बिना नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले 

चरण 1. सबसे पहले अपने फोन में UIDAI संस्था का ‘myAadhaar Portal’ ओपन करें। 

चरण 2. इसके बाद पोर्टल पर ‘Aadhaar PVC Card’ विकल्प सेलेक्ट करें। 

चरण 3. फिर अगले पेज में अपने आधार नंबर पर पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें। 

चरण 4. इसके बाद ‘My Mobile number is not registered’ विकल्प सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर एंटर करें। 

चरण 5. अब आप ‘Send OTP’ पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करके Submit पर क्लिक करें। 

चरण 6. फिर अगले पेज में ‘Make Payment’ पर क्लिक करके UIDAI संस्था को शुल्क 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें। 

चरण 7. अब UIDAI संस्था आपके आधार कार्ड वाले एड्रेस पर आपका नया आधार आईडी कार्ड भेज दिया जायेगा। 

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें 

  1. सबसे पहले अपने डिवाइस के गूगल में UIDAI संस्था का ‘myAadhaar Portal’ ओपन करें। 
  2. फिर पोर्टल का होम पेज ओपन होने के बाद “Aadhar Download” विकल्प सेलेक्ट करें। 
  3. इसके बाद अगले पेज में अपने ‘12-डिजिट आधार नंबर’ एंटर करके कैप्चा एंटर करें। 
  4. फिर आप ‘Send OTP’ पर क्लिक करें। 
  5. अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे पोर्टल पेज में एंटर करें। 
  6. फिर आप “Verify & Download” विकल्प पर क्लिक करके मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

➡ अब आप अपने खोये हुए आधार कार्ड को केवल अपने नाम से भी प्राप्त कर सकते है। 

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

प्रश्न. क्या मोबाइल नंबर से आधार कार्ड Pdf फ्री में निकाल सकते है?

उत्तर. जी हाँ, भारत का प्रत्येक व्यक्ति जिसका आधार कार्ड बना हुआ है वह अपने आधार कार्ड को बिलकुल फ्री में ऑनलाइन अपने फ़ोन में PDF में निकाल सकते है मतलब यह है कि आप अपने आधार कार्ड को कभी भी निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। 

प्रश्न. क्या मोबाइल में डाउनलोड की हुई आधार कार्ड की रंगीन पीडीऍफ़ फाइल पुरे भारत में मान्य की जाती है?

उत्तर. जी हाँ, जब आप अपने फ़ोन में अपने आधार कार्ड को रंगीन पीडीऍफ़ फाइल के रूप में ऑनलाइन डाउनलोड करते है तो यह पीडीऍफ़ कॉपी पुरे भारत में समान रूप से मान्य की जायेगी यानी जिस प्रकार आपका आधार आईडी कार्ड पुरे भारत में मान्य किया जाता है ठीक उसी प्रकार आपकी रंगीन पीडीऍफ़ फाइल भी पुरे भारत में मान्य की जाती है।

प्रश्न. क्या बिना ओटीपी के अपना आधार कार्ड निकाल सकते है?

उत्तर. नहीं, केंद्र सरकार की UIDAI संस्था के नियमों के मुताबिक कोई भी भारतीय नागरिक बिना OTP वेरीफाई के अपना आधार कार्ड नहीं निकाल सकता है।  

प्रश्न. पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर. आप बिना पंजीकृत मोबाइल नंबर के आधार डाउनलोड नहीं कर सकते है लेकिन बिना पंजीकृत मोबाइल नंबर से अपना आधार PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते है, इसके बारे में मेने ऊपर विस्तार से जानकारी दी है,  इसलिए जल्द से जल्द अपने आधार से फोन नंबर जुड़वाए और फिर अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाले। 

प्रश्न. मैं अपने मोबाइल नंबर से अपना आधार कितनी बार निकाल सकता हूँ?

उत्तर. आप अपने मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड अनेक बार (Unlimited) निकाल सकते है मैंने ऊपर बहुत ही अच्छे से बताया है कि ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले। 

प्रश्न. क्या आधार कार्ड को UIDAI संस्था बनाती है?

उत्तर. जी हां, भारत के प्रत्येक नागरिक लिए फ्री में UIDAI संस्था आधार कार्ड बनाती है और जब UIDAI आधार कार्ड बनाती है तो आधार में व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक विवरण दिया जाता है जिससे यह प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड यूनिक बन सके।  

Mobile Number se Aadhar Card Kaise Download Kare

सबसे पहले ‘माय आधार पोर्टल’ गूगल में ओपन करें। इसके बाद पोर्टल में ‘आधार कार्ड डाउनलोड’ विकल्प सेलेक्ट करें। फिर आप अपने आधार नंबर और कैप्चा एंटर करें। इसके बाद Send OTP विकल्प पर क्लिक करें। फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें। इसके बाद ‘वेरीफाई एंड डाउनलोड’ विकल्प पर क्लिक करें। फिर आपके फोन में आपका आधार कार्ड डाउनलोड जो जायेगा। 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top