मोबाइल नंबर से आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे चेंज करें

क्या आपके आधार कार्ड में भी जन्मतिथि गलत रजिस्टर्ड हो गई है तो अब आप इस तरीके से अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज कर सकते है। 

Aadhar Card me Date of Birth Change kare Mobile Number se: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अपने ऑनलाइन पोर्टल पर मोबाइल नंबर से लॉगिन करके आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने की सुविधा देती है यानी अगर आपके आधार कार्ड में गलत डेट ऑफ़ बर्थ एंटर हो गई है तो अब आप आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से वेरीफाई करके DOB चेंज कर सकते है।

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करें

  • सबसे पहले आप गूगल में ‘MyAadhaar Portal’ ओपन करें। 
  • इसके बाद पोर्टल के ‘Login’ विकल्प पर क्लिक करके ‘आधार नंबर’ एंटर करें। 
  • फिर Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे एंटर करें। 
  • अब पोर्टल में लॉगिन होने के बाद ‘Date of Birth Update’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • फिर अगले पेज में अपनी नई जन्मतिथि एंटर करें। 
  • इसके बाद नई जन्मतिथि का प्रूफ दस्तावेज की फोटो अपलोड करें। 
  • अब नेक्स्ट पर क्लिक करके अपनी डिटेल को वेरीफाई करें। 
  • फिर आप ‘Make Payment’ पर क्लिक करके 50 रूपए शुल्क ट्रांसफर करें। 
  • इसके बाद पेमेंट डिटेल पीडीएफ डाउनलोड करें। 
  • और अब कुछ ही दिनों में आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज कर दी जाएगी। 

क्या बिना प्रूफ के आधार कार्ड में जन्मतिथि बदल सकते है?

नहीं, कोई भी व्यक्ति बिना प्रूफ डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड में जन्मतिथि नहीं बदल सकता है।

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या मैं आधार कार्ड में ऑनलाइन जन्मतिथि चेंज कर सकता हूँ? 

नहीं, अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन जन्मतिथि चेंज नहीं कर सकते है लेकिन आप ऑफलाइन आधार सेण्टर से चेंज करवा सकते है। 

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन कैसे बदलें 

  • सबसे पहले यहाँ से अपने नजदीकी आधार सेण्टर का नाम और एड्रेस पता करें। 
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड और वो दस्तावेज जिसमे जन्मतिथि सही लिखी हुई है, साथ लेकर आधार सेण्टर जाए। 
  • फिर आधार सेण्टर संचालक से मिलिए और आधार में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करने का प्रस्ताव रखिये। 
  • अब आप आधार कार्ड और प्रूफ दस्तावेज संचालक को दीजिये। 
  •  इसके बाद आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि बदल दी जाएगी और आप संचालक को 50 रूपए शुल्क दीजिये। 
  • फिर आप अपने घर आ सकते है।

आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करने के लिए डॉक्यूमेंट

  • जन्म सर्टिफिकेट 
  • बोर्ड एग्जाम मार्कशीट 
  • सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड जिसमे आपकी फोटो और जन्मतिथि लिखी हुई हो
  • राशन कार्ड

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top