म्युचुअल फण्ड में XIRR क्या होता है इसका फार्मूला, उपयोग

क्या आप भी Mutual Fund में SIP के द्वारा इन्वेस्ट करते है तो आपको भी XIRR के बारे में बहोत कुछ जानना चाहिए, Mutual Fund में XIRR के बारे में सभी जानकारी यहाँ दी गई है।

Mutual Fund में XIRR क्या होता है?

XIRR (एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ़ रिटर्न) किसी भी म्युचुअल फण्ड स्कीम में आपकी टोटल इन्वेस्टमेंट की सालाना कम्पाउंडिंग रिटर्न देखने का एक तरीका होता है यानी जो व्यक्ति SIP के द्वारा किसी भी Mutual Fund में निवेश करता है वो व्यक्ति अपनी SIP इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाला सालाना लाभ को एक्स आई आरआर के फॉर्मूले से देख सकता है।

XIRR का पूरा नाम क्या होता है?

XIRR का पूरा नाम – Extended Internal Rate of Return होता है। 

XIRR रिटर्न निकालने का फॉर्मूला क्या होता है 

XIRR म्युचुअल फण्ड की SIP निवेश की रिटर्न कैलकुलेशन करने का तरीका है इसलिए XIRR का फॉर्मूला “XIRR (value, dates, guess)” यह होता है इसका कैलकुलेशन हमेशा एक्सेल शीट में किया जाता है।

म्युचुअल फण्ड में XIRR का कितना प्रतिशत अच्छा माना जाता है?

किसी भी अच्छे Mutual Fund में XIRR प्रतिशत के रूप में देखा जाता है इसलिए इक्विटी म्युचुअल फण्ड के लिए एक अच्छा XIRR 12.5% या उससे ज्यादा होता है और डेट म्युचुअल फण्ड के लिए 7% या उससे ज्यादा अच्छा है। 

Mutual Fund में XIRR रिटर्न क्या होता है?

जब भी कोई व्यक्ति म्युचुअल फण्ड में SIP के द्वारा निवेश करता है और कभी-कभी निवेशित राशि में से कुछ अमाउंट अपने उपयोग के लिए निकाल भी लेता है तो इस तरह के इन्वेस्टमेंट की गणना करने के लिए और सालाना कितना प्रतिशत रिटर्न मिल रहा है इसके लिए आपको XIRR रिटर्न फॉर्मूले की जरूत पड़ती है। XIRR से आप अपनी SIP निवेश की सही कैलकुलेशन कर सकते है। 

Equity Mutual Fund में XIRR रिटर्न कितना होना चाहिए?

इक्विटी म्युचुअल फण्ड में सालाना 12% या इससे ज्यादा रिटर्न एक अच्छा XIRR रिटर्न होना चाहिए। 

Debt Mutual Fund में XIRR रिटर्न कितना होना चाहिए?

डेट म्युचुअल फण्ड में सालाना 7% या इससे ज्यादा एक अच्छा XIRR रिटर्न माना जाता है। 

किस Mutual Fund का XIRR सबसे अच्छा रहता है। 

इन सभी म्युचुअल फण्ड का पिछले कुछ सालों में वार्षिक रिटर्न 13% से भी अधिक रहा है। 

  • एक्सिस ब्लूचिप फंड – Axis Bluechip Fund
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड – ICICI Prudential Bluechip Fund
  • एचडीएफसी बैलेंस एडवांटेज फंड – HDFC Balance Advantage Fund
  • फ्रैंकलिन इंडिया फोकस्ड इक्विटी फंड – Franklin India Focused Equity Fund
  • टाटा इंडिया कंज्यूमर फंड – Tata India Consumer Fund

10% XIRR का क्या मतलब है?

अगर किसी डेट म्युचुअल फण्ड में 10% वार्षिक रिटर्न दिखाया जा रहा है तो यह बहोत ही अच्छा Mutual Fund होता है लेकिन ध्यान रहें! डेट फण्ड में इतना रिटर्न मिलता नहीं है इसलिए आपके साथ धोखा भी हो सकता है, और अगर किसी इक्विटी म्युचुअल फण्ड में 10% वार्षिक रिटर्न दिखाया जा रहा है तो यह बहोत ही ख़राब फण्ड हो सकता है लेकिन ध्यान रहें! यह शायद यह एकफण्ड अच्छा फण्ड है लेकिन किसी अस्थाई करना से 10% रिटर्न दिया हो।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top