{नई} ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान में अपना नाम देखें – DivineBring

क्या आप भी राजस्थान से है अगर हां तो आपका भी राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड बनाया गया होगा। लेकिन! क्या आप जानते है कि आपका नाम ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 2024 में आया है या नहीं। 

Gram Panchayat Ration Card Suchi Rajasthan: हमारे राजस्थान में आज भी ऐसे बहुत से परिवार है जिनका गुजारा राजस्थान सरकार द्वारा दिए जाने वाले हर महीने के राशन (गेंहू, दाल, चना) से ही होता है, और ऐसे भी कई परिवार है जो कुछ आय तो करते है लेकिन फिर भी उन परिवारों को इस राशन की जरूरत पड़ती है।

लेकिन! राजस्थान का कोई भी परिवार तब ही अपने राशन कार्ड से राशन खरीद सकता है जब उसका नाम ‘ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान’ में आता है, इसलिए आप निचे बताये तरीके से अपना नाम चेक कर सकते है। 

Gram Panchayat Ration Card Suchi Rajasthan

  1. खाद्य आपूर्ति वेबसाइट ओपन करें 
  2. राशन कार्ड विवरण सेलेक्ट करें 
  3. ग्राम पंचायत नाम सेलेक्ट करें 
  4. गाँव का नाम सेलेक्ट करें 
  5. नाम सेलेक्ट करें 

यह एक छोटा तरीका बताया गया है लेकिन चिंता ना करें, मेने यहाँ पर निचे स्टेप-बाय-स्टेप बताया है कि कैसे आप अपना नाम राजस्थान की ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते है। 

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 

सूची में अपना नाम देखने के लिए आपके पास उस व्यक्ति के नाम और उसके पिता का नाम पता होना चाहिए जो राशन कार्ड में मुखिया है। 

स्टेप 1. खाद्य आपूर्ति वेबसाइट ओपन करें 

  • सबसे पहले आप गूगल में ‘Food Rajasthan’ लिख कर सर्च करें, फिर आप ‘Food Department Rajasthan’ लिंक पर क्लिक करें। 
  • इससे आपके डिवाइस में राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। 

food department of rajasthan - divinebring.com

स्टेप 2. राशन कार्ड विवरण सेलेक्ट करें 

  • अब वेबसाइट ओपन होने के बाद आप वेबसाइट को स्क्रॉल डाउन (निचे की तरफ जाये) करके “राशन कार्ड” विकल्प पर करें। 
  • फिर आप “जिले वार राशन कार्ड विवरण” विकल्प पर भी क्लिक करें। 

Gram Panchayat Ration Card Suchi Rajasthan

स्टेप 3. ग्राम पंचायत नाम सेलेक्ट करें 

  • अब आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों के नाम की लिस्ट ओपन हुई है इस सूची में अपना जिला (अगर नए जिले का नाम अपडेट नहीं हुआ है तो पुराना नाम देखें) सेलेक्ट करें और फिर “Rural” संख्या पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अगले पेज में Block का नाम सेलेक्ट करें यानी अपनी विधानसभा नाम पर क्लिक करें, फिर आप अपनी “ग्राम पंचायत” के नाम पर क्लिक करें। 

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2024

स्टेप 4. गाँव का नाम सेलेक्ट करें 

अब आपके सामने आपकी पंचायत में आने वाले गाँवों के नाम की सूची ओपन हुई है इसमें आप अपने “गाँव (Village)” का नाम सेलेक्ट करें। 

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान - Ration Card Check List

स्टेप 5. नाम सेलेक्ट करें 

  • अपने गाँव नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने FPS Name लिस्ट ओपन होगी इस सूची में आप उस व्यक्ति के नाम पर क्लिक करें जो आपके गाँव में राशन कार्ड पर खाद्य पदार्थ देता है। 
  • फिर अगले पेज में “ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 2024” ओपन हो जाएगी, इसलिए इस लिस्ट में आप चेक कर सकते है। 

Gram Panchayat Ration Card List Rajasthan In Hindi

राजस्थान के इन जिलों के निवासी ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है 

जयपुर  सीकर 
चूरू  झुंझुनू 
अजमेर  जोधपुर 
बीकानेर  जैसलमेर 
भरतपुर  बांरा 
सिरोही  बाड़मेर 
बांसवाड़ा  भीलवाड़ा 
राजसम्बन्ध  बूंदी 
चितोड़गढ़  दौसा 
धौलपुर  डूंगरपुर 
गंगानगर  हनुमानगढ़ 
जालौर  झालावाड़ 
करोली  पाली 
नागौर  प्रतापगढ़ 
कोटा  सवाईमाधोपुर 
टोंक  उदयपुर 

इसे भी पढ़े: इन सभी तरीको से आधार कार्ड पीडीएफ (PDF) डाउनलोड करें 

Gram Panchayat Ration Card Suchi Rajasthan – FAQs

प्रश्न. क्या राजस्थान के ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है?

Ans. हाँ, राजस्थान राज्य में आने वाले सभी गाँव अपनी-अपनी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है।

प्रश्न. ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची जयपुर राजस्थान में नाम कैसे देखें?

Ans. जयपुर ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए Rajasthan Food Department पोर्टल ओपन करें > फिर ‘जिलेवार राशन कार्ड लिस्ट’ पर क्लिक करें > फिर “जयपुर” जिले का नाम सेलेक्ट करें > फिर अपनी ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें > फिर इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top