अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र कैसे ढूंढे – Aadhar Enrollment/Update Center Near Me

क्या आप भी अपने आस-पास के एरिया में UIDAI संस्था द्वारा जारी आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेण्टर का नाम और एड्रेस सर्च करना चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन में अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम और पता तुरंत जान सकते है और उन केंद्र में जाने का समय और तारीख भी आप ऑनलाइन बुक कर सकते है, How to Find Aadhar Card Center Near Me

नजदीकी आधार सेवा केंद्र के बारे ऑनलाइन कैसे पता करे:- आधार कार्ड भारत के सभी नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं ये बात तो आप को भी पता हैं ना, लेकिन मुझे पता है आज आप ये जानना चाहते हैं कि अपने आस पास के एरिया के आधार सेण्टर का नाम और एड्रेस कैसे पता करे, इसीलिए आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप अपने फ़ोन या लेपटॉप से अपने क्षेत्र के आधार सेवा केंद्र का नाम और पता ढूंढ सकते है। 

UIDAI द्वारा कितने प्रकार के आधार सेवा केंद्र जारी किये जाते है

आधार कार्ड को बनाने/सुधार करने का एक मात्र अधिकार UIDAI द्वारा जारी आधार सेवा केंद्र है इसलिए UIDAI ने भारत के सभी नागरिको के लिए आधार कार्ड की सुविधा को आसान बनाने के लिए पुरे भारत में अपने Aadhar Seva Kendra बना रखे है यानि भारत के सभी राज्य, सभी जिले, सभी गली-मोहले और सभी गाँव-शहर आदि में आधार सेवा केंद्र की सुविधा उपलब्ध है, Aadhar Center Near Me, यानी आपके घर के अगल-बगल में आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेण्टर खोले हुए है। 

लेकिन क्या आप ये जानते है? कि UIDAI मुख्य रूप से 4 प्रकार के आधार सेवा केंद्र जारी करती है और इन चारों केन्द्रो में एक सामान काम होता हैं, आप इन चारों में से किसी भी केंद्र में जा सकते है और अपने लिए आधार कार्ड आवेदन कर सकते है और आधार कार्ड में कुछ भी संशोधन करवा सकते है जैसे – नाम, जन्म तारिक, मोबाइल नंबर, एड्रेस, ईमेल आईडी, लिंग (पुरुष/महिला) और अपना बायोमेट्रिक विवरण भी बदलवा सकते है। 

डायरेक्ट UIDAI संस्था द्वारा संचालित – Aadhaar Seva Kendra by UIDAI

यह वो आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेण्टर है जिनको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण संस्था द्वारा ही संचालित किया जाता है इन आधार सेंटरों में आधार से सम्बंधित सभी काम किये जाते है इसमें स्टाफ और मेनेजमेंट की सुविधा बहुत ही शानदार होती है और यह आधार सेण्टर बड़ी मुश्किल से किसी बड़े शहर में एक या दो ही मिलते है लेकिन इन केन्द्रो की सुविधा बहुत ही शानदार और ईमानदार होती है। 

नोट – बाकी के ये तीन वो आधार केंद्र है जिनको किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा खोले जाते है यानी ये सेण्टर भी UIDAI के द्वारा जारी किये जाते है लेकिन इनका संचालन कोई रजिस्टर्ड व्यक्ति करता है जो अपने रोजगार के लिए लेता है। 

इसे पढ़े: आधार सेवा केंद्र के बार में वो पूरी जानकारी जो आपके लिए जानना आवश्यक है

बैंक में आधार सेवा केंद्र – Bank Aadhar Enrollment Center

ऐसे आधार सेवा केंद्र जो बैंको में खोला जाता है जिससे बैंक द्वारा आधार एनरोलमेंट/अपडेट सुविधा दी जाती है ये सेण्टर आपके आस-पास कि बैंको में मिल जायेगा, इनमे आप अपना आधार कार्ड बना भी सकते है और अपडेट भी करवा सकते है। 

डाक घर में आधार कार्ड सेण्टर – India Post Aadhar Update Center

ऐसे आधार सेवा केंद्र जो डाक घरो में खोले जाते है ये सेंटर भी आप के आस-पास के इंडिया पोस्ट ऑफिस में मिल जायेगा, लेकिन इन सेण्टर में आधार ऑपरेटर अधिक शुल्क लेता है जो गलत है इसलिए इन केन्द्रो में जाने से पहले यह लिस्ट जरूर चेक करें। 

निजी आधार सेवा केंद्र 

यही वो आधार सेण्टर होते है जो सबसे ज्यादा आपके घर के नजदीक में होते है और ये वो आधार सेवा केंद्र होते है जिन्हे कोई भी बेरोजगार व्यक्ति खोल के बैठा है और आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के नाम पर लोगो के पैसे लुटते है यानी आपसे आधार बनाने का 100 से 200 रूपए और अपडेट का भी 100 से 200 रूपए तक ले लेते है इनका काम बस लूटना होता है और हाँ ये आधार सेण्टर भी यूआईडीएआई संस्था द्वारा ही जारी किये जाते है लेकिन ये सेण्टर संस्था के नियमो के विरुद्ध लोगों से ज्यादा पैसे लेते है, इसलिए इन Aadhar Enrollment/Update Center पर जाने से पहले इस लिस्ट की फोटो साथ लेके जाये। 

How to find Name and Address Aadhar Enrollment/Update Center Near Me

UIDAI की सुविधा बहुत ही सरल है आप एक click में ही चारो प्रकार के आधार केन्द्रो को एक साथ ऑनलाइन देख सकते हैं फिर आप को जिसमे जाना हो जा सकते हैं।

आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते है कि आप के आस-पास की गली-मोह्हलो में कितने आधार कार्ड सेंटर है और इनका नाम-एड्रेस भी ऑनलाइन अपने फ़ोन में देख सकते है, अब मैं आप को एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप इन तीनो प्रकार के आधार सेवा केंद्रों का नाम और एड्रेस ऑनलाइन अपने फ़ोन से देख सकते है। 

aadhar seva kendra

इसे भी पढ़े: अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें 

नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस ऐसे खोजें

स्टेप 1. अपने आस-पास के आधार कार्ड सेण्टर का एड्रेस जानने के लिए आप को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

स्टेप 2. अब आप वेबसाइट के होम पेज पर Get Aadhaar श्रेणी में या My Aadhaar मेन्यू में Locate an Enrolment Center विकल्प पर क्लिक करे

आधार सेवा केंद्र

स्टेप 3. अब आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें ऐसे तीन तरीके है जिनके माध्यम से आप अपने आस-पास के आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस पता कर सकते है

1. State के द्वारा आधार सेवा केंद्र का पता लगाना

अगर आप अपने राज्य के सभी आधार केंद्रों के नाम और एड्रेस देखना चाहते है तो आप को State पर क्लिक करना है|

आधार सेवा केंद्र

  • State पर क्लिक करने के बाद आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपना State, District, Sub District, Village / City / Town सेलेक्ट करे|बैंक में आधार सेवा केंद्र
  • Note – अगर आप Show only permanent centres पर क्लिक करते है तो आप को सिर्फ स्थाई आधार सेवा केंद्र दिखाई देंखे| मैं चाहता हूँ की आप इस पर क्लिक ना करे|
  • अब आप दिया गया कैप्चा दर्ज करे और Locate a Center पर क्लिक करे|
  • ये लो आप के सामने आप के आस-पास के सभी आधार सेवा केंद्रों के नाम और एड्रेस आ गए है|

Postal(PIN) Code के द्वारा

अगर आप अपने आस-पास के आधार सेवा केंद्र को अपने एरिया के पिन नंबर से देखना चाहते है तो आप को सबसे पहले Postal(PIN) Code पर क्लिक करना होगा|

  • अब आप के सामने ये पेज ओपन होगा इसमें आप अपने एरिया के PIN Number और दिया गया कैप्चा दर्ज करे और Locate a Center पर क्लिक करे|
  • ये लो अब आप के सामने आप के आस-पास के सभी आधार कार्ड एनरोलमेंट केंद्रों के नाम और एड्रेस आ गए है|

Search Box के द्वारा

आप जिस गली-मोहले में रह रहे हो सिर्फ उसी गली के आधार सेवा केंद्रों के नाम और एड्रेस जानना चाहते है तो आप Search Box पर क्लिक करे|

  • अब आप अपनी गली का नाम और दिया गया कैप्चा दर्ज करे और Locate a center पर क्लिक करे|
  • अगर आप की गली में कोई Aadhar Seva Kendra है तो उसका नाम और एड्रेस आप के सामने आ जायेगा|

इसे भी पढ़े: खोया हुआ आधार कार्ड या अपने नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करे

आप इन दो तरीको से घर बैठे आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी काम के लिए अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक कर सकते है

दोस्तों हम सभी के लिए आधार कार्ड बनाना और आधार से सम्बंधित सभी सुविधाओं का देखरेख UIDAI संस्था करती है इस संस्था के नियमो के मुताबिक आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, एड्रेस और जेंडर में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सुधार किया जा सकता है लेकिन मोबाइल नंबर लिंक करवाना या अपनी फोटो, फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन डाटा करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी एक आधार सेवा केंद्र में जाना ही पड़ेगा, और आप इन केंद्रों में जाने का समय और तारीख ऑनलाइन अपने फोन से बुक कर सकते है यानी आधार केंद्र से आधार सुविधा का आनंद लेने के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते है।

आपके शहर में UIDAI की मुख्य ऑफिस में अपना अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए

यह वो आधार सेवा केंद्र होते है जिन्हे UIDAI संस्था खुद ऑपरेट करती है और इस प्रकार के आधार केंद्र आपके राज्य (State) के कुछ बड़े शहरो में ही देखने को मिलते है लेकिन इन केन्द्रो की सुविधा और स्टाफ़ बहुत ही शानदार और जबरदस्त होती है, अगर आप इन आधार सेवा केंद्र में अपने आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट/चेंज करवाना चाहते है तो तुरंत हो जाता है और हाँ, इन सेंटरों में जाने के लिए आपको एडवांस अपॉइंटमेंट बुक करवाना बहुत जरुरी हो जाता है।

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन/लेपटॉप में आधार कार्ड की ऑफिसियल UIDAI Website ओपन करें – uidai.gov.in

स्टेप 2. अब आप Get Aadhaar श्रेणी में Book an Appointment विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप Select City/Location पर क्लिक करके अपना शहर का नाम सेलेक्ट करें और फिर Proceed to Book Appointment पर क्लिक करें

स्टेप 4. फिर अगले पेज में आप Aadhaar Update या New Aadhaar विकल्प सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें

स्टेप 5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को एंटर करके Verify OTP पर क्लिक करें

स्टेप 6. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आपको दिए गए 4 स्टेप कम्पलीट फिल करनी है इसलिए पहली स्टेप में अपना आधार नंबर और नाम (आधार अपडेट करवाने पर) और अपने राज्य (State), सिटी और आधार सेवा केंद्र का नाम सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें

स्टेप 7. अब दूसरी स्टेप में अगर आधार अप्लाई कर रहे है तो अपनी पर्सनल डिटेल एवं एड्रेस डिटेल एंटर करें और अगर आप आधार अपडेट करवा रहे है तो उस विकल्प को सेलेक्ट करें जिसको आधार कार्ड में अपडेट करवाना चाहते है और फिर उस विकल्प की डिटेल एंटर करें और Next पर क्लिक करें

स्टेप 8. अब तीसरी स्टेप का पेज आपके सामने ओपन हुआ है जिसमे आपको आधार सेवा केंद्र जाने का समय और तारीख सेलेक्ट करनी है इसलिए सबसे पहले यहाँ इस पेज में दिए हुए कैलेंडर में से उस तारीख को सेलेक्ट करें और फिर उस टाइम बॉक्स को सेलेक्ट करें जिसको आप फ्री है और सेण्टर जा सकते है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें

स्टेप 9. और अब चौथी स्टेप में आपकी जो डिटेल ओपन हुई है उसे चेक करें और फिर Submit पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट करें

स्टेप 10. इसके बाद आप अपॉइंटमेंट आईडी की पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड करें और जब आप आधार सेवा केंद्र जाए तो इस पीडीऍफ़ फाइल को भी अपने साथ लेकर जाए

बैंक, पोस्ट ऑफिस और निजी आधार सेवा केंद्र में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए

UIDAI संस्था ने भारत के हर राज्य के हर जिले के हर गाँव और शहर में अनेक आधार अपडेट/एनरोलमेंट सेण्टर खोले है जैसे शहरो में बैंक और गाँवों में डाक विभाग ऑफिस और अपने रोजगार के लिए कुछ लोगो ने निजी आधार सेवा केंद्र खोल रखे है ये सभी केंद्र यूआईडीएआई संस्था द्वारा जारी और प्रमाणित किये जाते है इसलिए अब आप इस तरीके से इनमे से किसी भी सेण्टर के लिए अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने फोन में आधार कार्ड की ऑफिसियल UIDAI Website को ओपन करें
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Get Aadhaar श्रेणी में Book an Appointment विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप दूसरे वाले Proceed to Book Appointment विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आधार सर्विसेज का पेज ओपन हुआ है जिसमे आपको अपने किसी भी एक मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है इसलिए आप अपने मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस OTP को यहाँ इस पेज में एंटर करके Submit OTP & Proceed पर क्लिक कर सकते है
  • अब आप New Enrollment या Update Aadhaar में से अपने अनुसार किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करें
  • इसके बाद अगर अपने नई एनरोलमेंट पर क्लिक किया है तो आपको तीन स्टेप में अपना नाम, जन्मतिथि, जेंडर और एड्रेस और कॉन्टैक्ट डिटेल आदि एंटर करनी है 
  • और अगर आपने अपडेट आधार पर क्लिक किया है तो आपको उस विकल्प को सेलेक्ट करके डिटेल एंटर करनी है जिसे आप अपने आधार कार्ड में अपडेट करना चाहते है 
  • फिर लास्ट में दोनों ही स्तिथि में आपको अपनी डिटेल को चेक करके Submit पर क्लिक करना है 
  • इसके बाद आपके you application has been created का पेज ओपन होगा जिसमे आप Book Appointment पर क्लिक करें 
  • अब अगले पेज में आप आधार सेण्टर के नाम से या एरिया के पिनकोड से या अपने एरिया की डिटेल से अपने नजदीकी आधार सेण्टर का नाम और एड्रेस सर्च करें 
  • इसके बाद आप अपने नजदीकी आधार सेण्टर के बुक अपॉइंटमेंट विकल्प पर क्लिक करें 
  • फिर आपके सामने एक कैलेंडर ओपन होगा जिसमे आप उस तारीख एवं समय को सेलेक्ट करे जिस तारीख और समय को आप आधार सेण्टर जा सकते है 
  • और इसके बाद आप अपॉइंटमेंट प्रोसेस को सबमिट करके PDF फाइल डाउनलोड करें और फिर आधार सेण्टर जाते समय इस पीडीऍफ़ फाइल को अपने साथ लेकर जाये 

नोट – कई बार ऐसा होता है कि आपके आसपास की बैंक में, या डाक पोस्ट ऑफिस में, या कोई ओर भी निजी आधार सेवा केंद्र खुले हुए है लेकिन यहाँ अपॉइंटमेंट में नहीं दिखा रहे है इसलिए आप एक बार अपनी नजदीकी किसी भी बैंक, पोस्ट ऑफिस और ई-मित्र, CSC केंद्र आदि में जा कर पता कर सकते है या फिर आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम कैसे ढूंढे इसके बारे में मेने ऊपर विस्तार से जानकारी दी है। 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top