Online Apply for Driving Licence | ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं

Online Apply for Driving Licence:- यानि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जी हाँ दोस्तों आज मैं आप को बिल्कुल लीगल तरीके से बताऊंगा की आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है वो भी किसी RTO दफ्तर के चक्कर काटे बिना, और वो भी कुछ ही मिनटों में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं|

ड्राइविंग लइसेंस क्या होता हैं

ड्राइविंग लाइसेंस भी आपके आधार कार्ड की तरह एक व्यक्तिगत दस्तावेज हैं यानि भारत सरकार द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं| ये लाइसेंस उन सभी लोगों के लिए बहुत ही जरुरी है जो लोग किसी भी प्रकार का कोई भी वाहन चलाना जानते हैं या चलाने के इच्छुक होते हैं, ड्राइविंग लाइसेंस में आप का पूरा विवरण होता हैं|
भारत में मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत भारत के सभी सड़कों और राजमार्गों पर वैध तरीके से किसी भी वाहन को चलाना अनिवार्य कर दिया गया था| इसी नियम के अंतरगत ड्राइविंग लाइसेंस को भी एक वैध दस्तावेज माना गया हैं यानी भारत के किसी भी राजमार्ग पर वाहन चलाते समय आप के पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत ही जरुरी हैं, नहीं तो आप को भारतीय ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर आप का वाहन जप्त हो सकता हैं या चालान काटा जा सकता हैं या फिर दोनों भी हो सकते हैं|

ड्राइविंग लाइसेंस कौन जारी करता है?

ड्राइविंग लाइसेंस को राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है यानी आप के जिला के अनुसार आप के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय या क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTO/RTA – The Regional Transport Office or Regional Transport Authority) द्वारा जारी किया जाता हैं और ये पुरे भारत में मान्य हैं|

 

Online Apply for Driving Licence – DL ऑनलाइन आवेदन करने के लाभ

  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से आप का बहुत सारा कीमती समय बच जाता हैं जो आज के समय में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं|
  • अगर आप अपने DL के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है तो आप को RTO दफ्तर में सिर्फ आपका verification के लिए ही जाना होता हैं और आप अपने लाइसेंस का पूरा विवरण (Application Status) ऑनलाइन देख सकते हैं और अपने लाइसेंस को ऑनलाइन PDF फाइल में भी डाउनलोड कर सकते हैं|
  • Driving Licence Online Apply से आप का बहुत सारा पैसा भी बचता हैं यानी आप RTO दफ्तर में आने-जाने का किराया और अपनी गाड़ी का पेट्रोल के पैसे बचा सकते हैं|
  • ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन बनाने के लिए, दिए जाने वाले सारे दस्तावेज सुरक्षित रहते है, आप निश्चित रहे आप की पर्सनल डिटेल्स एकदम सुरक्षित हैं|

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

मैंने यहाँ जो भी दस्तावेज बातये हैं उनमे से आप के पास ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय आप के पास दो से तीन दस्तावेज होने चाहिए

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिताजी का आधार कार्ड
  • 8वीं 10 वीं 12 वीं की मार्कशीट प्रमाण पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिजली बिल
  • टेलीफोन बिल
  • गैस कनेक्शन दस्तावेज

Online Apply For Voter id Card

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए

1. किसी भी भारतीय नागरिक जो ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहता है उसका सबसे पहले लर्निग लाइसेंस बनता है|
अगर लर्निग लाइसेंस बनाना चाहते हैं

  • दुपहिया वाहन लर्निग लाइसेंस के लिए आप की उम्र 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
  • चौपहिया वाहन लर्निग लाइसेंस के लिए आप की अम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
  • एक बार जब आप का लर्निंग लाइसेंस बन जाता हैं तो आप 6 month के अंदर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं वो भी ऑनलाइन

2. आप को भारत के राजमार्गों पर चलने के सभी नियम पता होने चाहिए
3. आप को RTO द्वारा ली जाने वाली test drive में पास होना पड़ेगा|

Duplicate Voter ID Card Download in Hindi

ड्राइविंग लाइसेंस की फीस – DL & LL fee

केंद्र सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत जनवरी 2017 में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन और इसमें कुछ अपडेट करने के लिए, ली जाने वाली फीस में बदलाव किया हैं|

      भारतीय लाइसेंस

Old Fees

New Fees

लर्निग लाइसेंस आवेदन

30 रूपए

200 रूपए

Renew लर्निंग लाइसेंस

40 रूपए

200 रूपए

अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन

500 रूपए

1000 रूपए

स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन

40 रूपए

200 रूपए

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

50 रूपए

300 रूपए

Renew स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस

रूपए

200 रूपए

ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस issue and renewal

2,000 रूपए

10,000 रूपए

आरटीओ से अपील

100 रूपए

500 रूपए

डुप्लीकेट ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस आवेदन

2,000 रूपए

5,000 रूपए

How to Online Apply for Driving Licence – ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आप को दो स्टेप से गुजरना पड़ेगा|

1. लर्निग लाइसेंस – Learning Licence
2. ड्राइविंग लाइसेंस – Driving Licence

इन दोनों स्टेप के बारे में मैंने आप को अच्छे से समझाने के लिए पूरी डिटेल में बताने जा रहा हूँ कि आप online apply for driving licence कैसे कर सकते हैं|

ड्राइविंग लाइसेंस सॉफ्ट कॉपी कैसे डाउनलोड करें

लर्निग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

1. आप को सबसे पहले भारत सरकार के परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा तो इस लिंक पर click करें|
2. अब आप के सामने Driving License Related Services पर क्लिक करें|
driving licence
3. अब आप अपने राज्य (State) का नाम चुने|
4. यहाँ पर आप Apply Learner Licence पर क्लिक करके, continue पर click करें|
5. अब यहाँ पर आप अपना पहली बार लाइसेंस बना रहे हैं तो पहले ऑप्शन (Applicant does not hold Driving/ Learner Licence) पर क्लिक करें और Submit कर दीजिये|
6. अब यहाँ पर आप अपने मोबाइल नंबर डाल कर OTP प्राप्त करें और OTP दर्ज करके, AuthenticateWithSarathi पर click करें|
7. अब आप के सामने एक फॉर्म ओपन हुआ है इस फॉर्म को अच्छे से भरना हैं और आप के लिए आगे की प्रोसेस को सरल बनाने के लिए बहुत ही शानदार एक video लाया हूँ, इस video को देख कर आप अपने लर्निंग लाइसेंस आवेदन की प्रोसेस पूरी कर सकते हैं|

Congratulation आप का लर्निग लाइसेंस बन चूका हैं|

Aadhar Card Online Apply 2023 hindi

Online Apply for Driving Licence

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले आप का लर्निग लाइसेंस बनता हैं उम्मीद करता हूँ कि आप का लर्निंग लाइसेंस बन गया हैं अब आप के पास सिर्फ 6 महीनों का समय हैं इन महीनों में आप कभी भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं इसीलिए मैंने यहाँ पर बहुत ही सरल तरीके से आप को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में बताया हैं|

1. अब आप परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये|
2. अब आप के सामने Driving License Related Services पर क्लिक करें|
3. अब आप अपने राज्य (State) का नाम चुने|
4. अब यहाँ पर आप Apply Driving Licence पर क्लिक करके continue पर click करें|
driving licence

5. यहाँ पर अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके, OTP प्राप्त करके, OTP दर्ज करके Authenticate पर क्लिक करें|
6. अब आप अपने learner licence number और date of birth दर्ज करके ok करें|
7. ok करते ही आप के सामने आप की पूरी डिटेल्स आ जाएगी क्योंकि आप ने लर्निग लाइसेंस में अपनी पूरी डिटेल्स भरी थी यहाँ पर आप Submit कर दीजिये|
8. अब आप को यहाँ पर सबसे जरुरी काम करना हैं आप Application form, Print Form1, Print Form 1A, Print Acknowledgement इन सभी को प्रिंट और PDF फाइल में डाउनलोड कर लीजिये और Next पर क्लिक करें|

9. अब आप को DL Slot Book करना है तो Proceed पर click करके Application Number पर click करें|
10. अब आप slot book करके इसे PDF फाइल में डाउनलोड कर लीजिये|
11. अब आप को ड्राइविंग लइसेंस के लिए ऑनलाइन payment करना है तो home पर click करके Fee Payment पर क्लिक करके, Application No और date of birth दर्ज करके Calculate पर click करें|
12. Payment process पूरी करके रशीद को save करें|

13. अब आप का last काम ये है कि आप को अपने सभी दस्तवेज जो आप ने save & download किये हैं उन सभी दस्तावेजों (Documents) को आप के द्वारा booking date को RTO/RTA कार्यालय में Driving test के लिए साथ ले जाना हैं और अपने ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी है|
14. Congratulation आप का ड्राइविंग लाइसेंस बन के आप के घर के address पर 30 दिनों के अंदर आ जयेगा|

 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top