घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक कैसे करें 2024 – Driving Licence Number Check Kaise Kare

क्या आप भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप इस तरीके से फ्री में और बिना किसी RTO ऑफिस जाये अपने घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन में अपना लाइसेंस नंबर चेक कर सकते है। Driving Licence Number Online Check Kaise Kare

How to Check Driving License Number:- क्या आप को पता है? मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत भारत के सभी सड़कों और राजमार्गों पर वैध तरीको से वाहन चलाना अनिवार्य कर दिया गया हैं यानी वाहन चलाने के कुछ वैध नियम बना दिए गए है आपका ड्राइविंग लाइसेंस उन वैध तरीको में से एक है, इसलिए आपको अपने डीएल(DL) को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस नंबर सक्रिय है या नहीं,

अगर आपका लाइसेंस सक्रिय नहीं हैं और आप वाहन चला रहे है, तो आपका वाहन पुलिस के द्वारा जप्त किया जा सकता हैं और आपका चालान भी काटा जा सकता हैं, आपको इन सभी परेशानियों से बचाने के लिए यह लेख आपके लिए लाया हूँ इस लेख में मैंने बहुत ही सरल भाषा में बताया हैं कि कैसे आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते है बिना किसी दफ्तर के चक्कर काटे सिर्फ अपने फ़ोन से ऑनलाइन गूगल पर। 

Driving Licence Number Online Check Kaise Kare

  1. सबसे पहले आप सड़क परिवहन विभाग की वेबसाइट ओपन करें 
  2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर “मेन्यू” पर क्लिक करके “Know your Licence Details” विकल्प सेलेक्ट करें 
  3. अब आप अपने डीएल नंबर, अपनी जन्मतिथि और दिया हुआ वेरिफिकेशन कोड एंटर करें 
  4. इसके बाद आप “Check Status” विकल्प पर क्लिक करें 
  5. अब आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डिटेल ओपन हो गई है 

अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की ऑनलाइन स्थिति देखना बहुत आसान है और प्रत्येक व्यक्ति इस सेवा का लाभ उठा सकता है यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप Sarthi Parivahan Sewa की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस नंबर सक्रिय है या नहीं। 

ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक करने की प्रक्रिया 

Step1. सबसे पहले आपको भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसलिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते है – https://parivahan.gov.in/

Step2. अब आपके सामने परिवहन वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप Informational Services पर क्लिक करके सबसे पहले वाले ऑप्शन know your licence details पर क्लिक करे।
Driving Licence Kaise Check Kare
Step3. दोस्तों अब आपके सामने एक बहुत ही अच्छा पेज ओपन हुआ है यंहा पर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर, आप की जन्म तारिक जो लाइसेंस पर लिखी हुई है और कैप्चा दर्ज करके Check status पर click करे। 

DL Number से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक करने की प्रक्रिया

Step4. ये लो दोस्तों, आप के डीएल(DL) की पूरी डिटेल्स आ गई हैं अब आप देख सकते हैं कि आप का लाइसेंस नंबर सक्रिय हैं या नहीं, यहाँ पर मेरे ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक करने पर Active आ रहे है और आप के?

ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे देखे ऑनलाइन

नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करे

जिन भी भाई लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस गुम गया, चोरी हो गया या जल-फट गया हो और उनको अपना DL नंबर याद न हो तो वो सभी भाई लोग निश्चित रहे मैंने यहाँ पर एक ऐसा लीगल तरीका बताया हैं जिससे आप अपने डीएल नंबर चेक कर सकते हो वो भी अपने नाम और जन्म तारिक से यानी Check Driving Licence Number by Name ये जरुरी भी हैं क्योंकि आपको अपना डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए DL नंबर की आवश्यकता होती हैं|

Naam se Driving Licence Number Kaise Nikale

  • आपको अपने नाम से DL नंबर पता करने के लिए सबसे पहले परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आप Online Services (फ़ोन है तो पहले 3 लाइन पर क्लिक करें) पर click करके Driving Licence Related Services पर क्लिक करें। 
  • फिर आप अपना राज्य (State) चुने। 
  • अब इस पेज में Others पर क्लिक करके आप को DL Search पर click करना हैं। 
  • अब आप को यहाँ पर सिर्फ अपना नाम और अपनी जन्म तारिक दर्ज करके Search पर क्लिक करना हैं तो करें।
    नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक करें - check driving licence number by name
  • Congratulations फिर आप के ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर मिल गए। 
  • दोस्तों इस प्रकार भारत का कोई भी व्यक्ति अपने नाम और जन्म तिथि से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक कर सकता है। 

अपने नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर निकालने के बारे में अधिक जानने के लिए 

DL Number Kaise Pata Kare – ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करें 

  1. आप अपने स्मार्टफोन में “परिवहन सेवा” वेबसाइट ओपन करके “Drivers/Learners License” बॉक्स पर क्लिक करें 
  2. इसके बाद “Licence Menu” पर क्लिक करके “Others” विकल्प पर क्लिक करें और फिर “Find Application Number” विकल्प सेलेक्ट करें 
  3. अब आप अगले पेज में अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करके अपने क्षेत्र की RTO ऑफिस का नाम सेलेक्ट करें 
  4. इसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर एंटर करके “Submit” पर क्लिक करें 
  5. फिर आप “Get Details” विकल्प पर क्लिक करें 
  6. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करके “Submit” पर क्लिक करें 
  7. अब आपके सामने आपके लर्निंग एवं ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ओपन हो जायेंगे 

इसे भी पढ़े: डुप्लीकेट डीएल कैसे प्राप्त करें 

ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें – Driving Licence Kaise Check Kare

  • आप अपने फ़ोन के गूगल में ‘परिवहन सेवा (Parivahan Sewa)’ वेबसाइट ओपन करें 
  • फिर आप वेबसाइट के होम पेज में ‘मेन्यू बार (मोबाइल होने पर साइड में तीन लाइन)’ में जाकर ‘Informational Services’ के पहले विकल्प ‘Know Your License Details’ पर क्लिक करें 
  • फिर अगले पेज में आप अपना ‘Driving Licence No’ और  ‘Date of Birth’ और दिया गया ‘Verification Code’ दर्ज करें 
  • अब आप ‘Check Status’ पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी डिटेल आ गई है यानी यहाँ पर सबसे ऊपर ‘Current Status – ACTIVE’ दिखाया गया है तो आपका लाइसेंस पूरी तरह वैलिड है 
  • भारत का प्रत्येक व्यक्ति इस प्रकार अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक कर सकता है 

Driving Licence Number kaise Nikale

सबसे पहले परिवहन वेबसाइट ओपन करें > इसके बाद “Drivers/Learners License” पर क्लिक करें > इसके बाद “Licence Menu” पर क्लिक करके “Others” पर क्लिक करें > और फिर “Find Application Number” विकल्प सेलेक्ट करें > अब राज्य का नाम सेलेक्ट करके RTO ऑफिस सेलेक्ट करें > इसके बाद “नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर” एंटर करें > फिर Submit पर क्लिक करें > इसके बाद “Get Details” पर क्लिक करें > अब एक OTP आया है उस OTP को एंटर करके “Submit” पर क्लिक करें > अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ओपन हो गया है। 

मोबाइल नंबर से लाइसेंस कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले परिवहन वेबसाइट ओपन करें
  • इसके बाद “Drivers/Learners License” पर क्लिक करें 
  • इसके बाद “Licence Menu” पर क्लिक करके “Others” पर क्लिक करें
  • और फिर “Find Application Number” विकल्प सेलेक्ट करें
  • अब राज्य का नाम सेलेक्ट करके RTO ऑफिस सेलेक्ट करें
  • इसके बाद “नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर” (जो आपके डीएल से जुड़े हुए है) एंटर करें 
  • फिर Submit पर क्लिक करें 
  • इसके बाद “Get Details” पर क्लिक करें
  • अब एक OTP आया है उस OTP को एंटर करके “Submit” पर क्लिक करें
  • अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल ओपन हो गई है  

इसे भी पढ़े: ड्राइविंग लाइसेंस नंबर मोबाइल नंबर से कैसे निकाले  

Driving Licence ka Application Number Kaise Pata Kare

  1. सबसे पहले आप गूगल में राजमार्ग मंत्रालय की “Parivahan Sewa” वेबसाइट ओपन करें
  2. अब वेबसाइट के होम पेज पर ‘Drivers/learners Licence’ बॉक्स पर क्लिक करके “Licence-Menu” पर क्लिक करें
  3. इसके बाद आप “Others” विकल्प पर क्लिक करके “Find Application Number” विकल्प सेलेक्ट करें
  4. अब अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करके अपने क्षेत्र का RTO ऑफिस का नाम सेलेक्ट करें
  5. इसके बाद अपना “नाम, जन्मतिथि एवं मोबाइल नंबर” और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Submit पर क्लिक करें
  6. अब आप Get Details पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करके Submit पर क्लिक करें
  7. इसके बाद आपके ड्राइविंग लाइसेंस का एप्लीकेशन नंबर ओपन हो जायेगा

ऑनलाइन चेक ड्राइविंग लाइसेंस Number by Mobile App

दोस्तों जब से भारत के सड़क परिवहन विभाग ने mParivahan नाम से मोबाइल app जारी किया है तब से अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की स्थिति को देखना तो बहुत ज्यादा आसान हो गया है| यानि की अब आप अपने मोबाइल से देख सकते है कि आपके ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर सक्रिय है या नहीं|

  • 1. तो सबसे पहले आप इस mParivahan नाम के एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे|
  • 2. अब आप इस mParivahan ऐप को open करें|
  • 3. अब आप को इस app में Sign up करना होगा तो sign up पर click करके अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके continue पर click करें|
  • 4. अब Terms & Conditions पढ़ कर box में क्लिक करें और Submit पर click करें|
  • 5. अब otp verify करें और profile complete करके Sign Up पर click करें|
  • 6. ये लो आप का mparivahan में अकाउंट बन गया हैं|
  • 7. अब आप menu पर क्लिक करके my DL पर क्लिक करें|
  • 8. अब आप create virtual DL पर क्लिक करके अपने DL नंबर दर्ज करके Search करें|
  • 9. ये लो आप का लाइसेंस आ गया हैं|
  • 10. अब आप इसको वेरीफाई करके अपने mprivahan के dashboard में लाना होगा
  • 11. आप यहाँ पर QR code को डाउनलोड कर सकते हैं आप जब चाहे तब अपने लाइसेंस को share कर सकते हैं और जब भी पुलिस वाले आप का लाइसेंस मांगे तो आप इस QR code को दिखा सकते हैं ये पूरी तरह मान्य वो भी पुरे भारत में|

कुछ महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब 

Indian Driving Licence Check Online Kaise Kare

हम सभी इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक कर सकते है मेने ऊपर बहुत ही अच्छे से जानकारी दी है 

Parivahan Driving Licence Download Kaise Kare

सबसे पहले आप परिवहन सेवा पोर्टल ओपन करें। इसके बाद ड्राइवर्स/लर्नर्स लाइसेंस विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद लाइसेंस-मेन्यू पर क्लिक करें। इसके बाद ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ विकल्प पर क्लिक करके ‘प्रिंट ड्राइविंग लाइसेंस’ विकल्प सेल्क्ट करें। इसके बाद अपने एप्लीकेशन नंबर एवं जन्मतिथि एंटर करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आप ‘Print’ पर क्लिक करके अपना परिवहन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है। 

Learning Licence Kaise Check Karen – लर्निंग लाइसेंस कैसे चेक करें 

सबसे पहले आप परिवहन सेवा पोर्टल ओपन करें। इसके बाद Drivers/learners License विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ‘लाइसेंस-मेन्यू’ विकल्प पर क्लिक करके Others पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Search Related Applications’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ‘LL No या Appl No’ विकल्प सेलेक्ट करके अपने लर्निंग लाइसेंस नंबर/एप्लीकेशन नंबर एंटर करें। इसके बाद अपनी जन्मतिथि और कैप्चा कोड एंटर करें। इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने लर्निंग लाइसेंस नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद आपका लाइसेंस डिटेल देख सकते है। 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top