पासपोर्ट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Which Documents are Required for Passport

Which Documents are Required for Passport :- दोस्तों आज हम बात करने वाले है भारत के सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज पोसपोर्ट के बारे में, अगर आप अपने लिए पासपोर्ट आवेदन करना चाहते है और आप पासपोर्ट कार्यालय के बार बार चक्कर भी नहीं लगाना चाहते है तो आप यंहा बताई सभी बातो का ध्यान रखे|

भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय आप को कई सारे दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा| इसलिए मैंने यंहा उन सभी दस्तावेजों के बारे में आप को बहुत ही सरल भाषा में समझाने की पूरी कोशिश करी है जिन दस्तावेजों की आवश्यकता आप को पासपोर्ट आवेदन करते समय होगी|
जिस प्रकार भारत में आप का ID PROOF – आधार कार्ड, पैन कार्ड, चुनाव कार्ड, राशन कार्ड आदि है ठीक उसी प्रकार जब आप किसी विदेश में जाते है तो वंहा पर आप की पहचान के लिए सबसे महत्वपूर्ण ID PROOF आप का पासपोर्ट ही होगा|

Contents show

भारत में पासपोर्ट के लिए Document | Documents Required for Passport

जब कोई भारतीय नागरिक किसी विदेश में जाना चाहता है तो उसके पास सबसे पहले पासपोर्ट होना चाहिए| हाँ! अगर आप नेपाल जाना चाहते है तो भारत में वर्तमान नियमो के अनुसार आप को पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है|

भारत में नए पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • चुनाव ID
  • लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल
  • गैस कनेक्शन का प्रमाण
  • पानी का बिल
  • पैन कार्ड
  • किराया नामा
  • आपका जिस बैंक में खाता है उस खाते की पासबुक की फोटो कॉपी
  • अगर आवेदक शादी शुदा है तो उसके पति/पत्नी के है तो पोसपोर्ट की फोटोकॉपी
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
  • सार्वजनिक जीवन बीमा निगमों / कंपनियों द्वारा जारी किया गया पॉलिसी बॉन्ड जिसमें
  • धारक की जन्म तिथि होती है
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • चुनाव फोटो पहचान पत्र
  • आधार कार्ड या ई-आधार
  • 10 क्लास पास का प्रमाण पत्र

Read – Driving Licence Application Status – DL Check full Details

भारत में नाबालिगों के नए पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जन्म प्रमाणपत्र
  • अनाथालय / बाल देखभाल गृह के प्रमुख द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या ई-आधार
  • किसी क्लास में पास का प्रमाण पत्र
  • आवेदक के माता-पिता का कोई भी प्रमाण पत्र
  • पानी का बिल
  • आवेदक के घर का लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल
  • बिजली का बिल
  • किराया नाम
  • आवेदक के माता पिता के पासपोर्ट की फोटो कॉपी

भारत में पासपोर्ट को फिर से जारी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required For Passport Renewal

1. पासपोर्ट को जारी करने वाले प्राधिकरण और पासपोर्ट वैधता विस्तार पृष्ठ,
2. ECR/Non-ECR और अवलोकन के पृष्ठ (यदि कोई हो) सहित अपने पहले दो और अंतिम दो पृष्ठों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के साथ अपना पुराना पासपोर्ट भी होना चाहिए|

दोस्तों ये दस्तावेज तो आप को अपने Passport Renewal करवाते समय चाहिए ही चाहिए| मैंने यंहा और भी कुछ पासपोर्ट को renewal करवाने के कारण बताये है यानि पासपोर्ट renewal करवाते समय जैसा कारण वैसा ही दस्तावेज, तो आवो करते है विस्तार से बात|

1. समाप्ति के कारण पृष्ठों की वैधता / समाप्ति की वैधता

पेंशन भुगतान आदेश के साथ अनिवार्य दस्तावेज लगा सकते हैं|

2. Short Validity Passport (SVP) को renewal करवाने के लिए

  • पेंशन भुगतान आदेश
  • वो सभी दतावेज जो SVP जारी करने के कारण को समाप्त करते हैं
  • ऊपर बताये गए सभी अनिवार्य दस्तावेजो के साथ

3. खोया / क्षतिग्रस्त / चोरी हुआ पासपोर्ट को रिन्यूअल करवाने के लिए

  • date of birth प्रमाण पत्र
  • मूल पता प्रमाण पत्र
  • एक शपथ पत्र जिसमें अच्छे से लिखा गया हो कि पासपोर्ट कैसे और कहां गुम हो गया या चोरी हो गया या क्षतिग्रस्त हो गया था
  • पासपोर्ट चोरी होने पर पुलिस रिपोर्ट

4. फोटो बदलवाने के लिए Documents Required for Passport

आप की नई फोटो के साथ सभी अनिवार्य दस्तावेज लगा सकते हैं

5. अपना नाम बदलवाने के लिए

  • नए नाम से क़ानूनी रूप proof ID प्रमाण पत्र – परिवर्तित नाम में जारी किए गए कम से कम दो सार्वजनिक / स्कूल दस्तावेजों में यह पता लगाने के लिए कि आवेदक ने वास्तव में अपना नाम बदल लिया है|
  • दो स्थानीय समाचार पत्रों में या आप के राज्य सरकार की राजपत्र अधिसूचना में आप का नया नाम जारी किया गया हो|

6. Date ऑफ़ Birth बदलवाने के लिए

  • वो दस्तावेज जिसमे आप की dob बिल्कुल सही है जैसे आप की 10 th marksheet के साथ आवश्यक सभी दस्तवेज लगा सकते है|

7. अपने घर का पता बदलवाने के लिए

  • वो दस्तावेज जिसमे आपके वर्तमान घर का address क़ानूनी रूप से proof हो| उस दस्तवेज के साथ आवश्यक सभी दस्तवेज लगा सकते है|

8. ECR को हटाने के लिए

आप की 10 th marksheet के साथ आवश्यक सभी दस्तवेज लगा सकते है|Documents Required for Passport

9. जन्म स्थान बदलवाने के लिए

 1. जन्म स्थान के साथ राज्य और देश भी बदलवाने के लिए
  • आप का जन्म स्थान का प्रमाण|
  • एक शपथ-पत्र जिसमे जन्म स्थान बदलवाने का पुरे स्पष्ट रूप से कारण बताया गया हो और भारतीय कानून द्वारा जारी किया गया हो|
  • प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट या उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (सिविल कोर्ट) से आदेश अगर जन्म तिथि 2 वर्ष से अधिक है या परस्पर विरोधी दस्तावेजों के मामले में है या यदि जन्म स्थान में परिवर्तन राज्य या देश में परिवर्तन शामिल है|
  • गृह मंत्रालय Ministry of Home Affairs द्वारा जारी नागरिकता का प्रमाण पत्र यदि जन्म स्थान में देश का भी परिवर्तन शामिल है|
  2. जन्म स्थान के साथ राज्य और देश को नहीं बदलवाने के लिए
  • आप का जन्म स्थान का प्रमाण|
  • एक शपथ-पत्र जिसमे जन्म स्थान बदलवाने का पुरे स्पष्ट रूप से कारण बताया गया हो और भारतीय कानून द्वारा जारी किया गया हो| और आवश्यक सभी दस्तवेज लगा सकते है|

10. सेक्स में बदलाव के लिए

एक शपथ-पत्र जिसमे लिंग परिवर्तन का पूरा कारण बताया गया हो|
अस्पताल से प्रमाण पत्र जहां आवेदक ने सफलतापूर्वक लिंग परिवर्तन ऑपरेशन करवाया हो|

11. माता-पिता के नाम में परिवर्तन के लिए

नए नाम के साथ माता-पिता का पासपोर्ट|
सेवा रिकॉर्ड या पेंशन ऑर्डर या संपत्ति दस्तावेज जो यह साबित करते हैं कि माता-पिता ने अपना नाम बदल दिया है|
कोई भी एक ऐसा सबूत जो इस बात को उजागर करता है कि आवेदक के माता-पिता ने जीवित होने पर अपने नाम में बदलाव किया था, अगर वो अब इस दुनिया में नहीं हो तो|

भारत में नाबालिगों के पासपोर्ट को नवीनीकरण करने के लिए Documents

  1. जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
  2. वर्तमान पते का प्रमाण पत्र
  3. जन्म स्थान का प्रमाण पत्र
  4. एक घोषणा पत्र जिसमे नाबालिक का पूरा विवरण हो
  5. नाबालिक आवेदक की हाल ही में ली गई फोटो वो दस्तावेज जो Short Validity Passport (SVP) जारी करने के कारण को समाप्त करता हो|
  6. पहले और अंतिम दो पृष्ठों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी, ईसीआर / नॉन-ईसीआर पेज, अवलोकन का पेज और वैधता विस्तार (यदि कोई हो) के पेज के साथ मूल पासपोर्ट
  7. माता-पिता का पासपोर्ट|

इस तरह से आप के पास पासपोर्ट के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज (Documents Required for Passport) होने चाहिए

Read – How to Download Driving Licence Soft Copy – Online

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top