कैसे? आधार कार्ड निकाले आधार नंबर से – Aadhar Number se Aadhar Card Nikale

क्या आप भी अपने आधार नंबर से अपना आधार कार्ड निकालना चाहते है यानी आधार नंबर से PDF और PVC फॉर्मेट में अपना आधार कार्ड प्राप्त करना चाहते है तो आप इस तरीके से बहुत ही आसानी से निकाल सकते है। 

Aadhar Number se Aadhar Card Nikale: भारत सरकार की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था द्वारा आधार कार्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने और पीवीसी कार्ड पर प्रिंट करने की सुविधा ऑनलाइन दी जाती है, हम सभी UIDAI संस्था के माय आधार पोर्टल के माध्यम से आधार नंबर से आधार कार निकाल सकते है। 

आधार कार्ड निकाले आधार नंबर से – Aadhar Card PDF Nikale Aadhar Number se

चरण 1. सबसे पहले आप गूगल में myAadhaar Uidai वेबसाइट को ओपन करें। 

चरण 2. अब वेबसाइट ओपन होने के बाद “आधार डाउनलोड” विकल्प सेलेक्ट करें। 

चरण 3. इसके बाद आप “आधार नंबर (Aadhar Number)” विकल्प सेलेक्ट करें। 

आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे देखे

चरण 4. फिर आप अपने आधार नंबर एवं कैप्चा एंटर करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। 

चरण 5. इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करें /

चरण 6. अब आप ‘Verify & Download’ पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड की पीडीऍफ़ निकाल सकते है। 

चरण 7. फिर आप अपने नाम के शुरुआती चार अक्षर और जन्म साल को पासवर्ड के रूप में लिख कर पीडीऍफ़ ओपन कर सकते है। 

➡ अपने आधार नंबर से आधार कार्ड निकालना बहुत आसान है इसके बारे में मेने यहाँ विस्तार से जानकारी दी है। 

आधार नंबर से आधार कार्ड PVC फॉर्मेट में कैसे निकाले 

चरण 1. सबसे पहले आप गूगल में myAadhaar Uidai वेबसाइट को ओपन करें। 

चरण 2. अब वेबसाइट ओपन होने के बाद “Order Aadhar PVC Card” विकल्प सेलेक्ट करें। 

चरण 3. इसके बाद आप “आधार नंबर (Aadhar Number)” विकल्प सेलेक्ट करें। 

चरण 4. फिर आप अपने आधार नंबर एवं कैप्चा एंटर करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।

चरण 5. अब आप ‘माय मोबाइल नंबर इज नॉट रजिस्टर्ड’ पर क्लिक करके मोबाइल नंबर एंटर करें। 

चरण 6. इसके बाद Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे एंटर करें। 

चरण 7. अब आप Make Payment पर क्लिक करके UIDAI संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें। 

➡ आधार कार्ड को PVC फॉर्मेट में प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में और अधिक यहाँ से जान सकते है। 

आधार नंबर के द्वारा आधार कार्ड चेक कैसे करें

अगर आप अपने फोन में अपने आधार नंबर के द्वारा अपना आधार कार्ड ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप Uidai के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से फ्री ऑफ़ कॉस्ट अपना आधार कार्ड चेक कर सकते है। 

  • आप माय आधार वेबसाइट का होम पेज ओपन करें 
  • फिर आप ‘Verify an Aadhaar Number’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें 
  • फिर आप Proceed an Verify Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने आपके आधार कार्ड की डिटेल ओपन हो गई है 

➡ अब आप घर बैठे आधार कार्ड में नया एड्रेस अपडेट कर सकते है 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top