डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड कैसे प्राप्त करें – Khoya hua Voter ID Card Kaise Banay 2024

अगर आपका भी मतदाता पहचान पत्र खो गया है तो आप इस तरीके से भारत सरकार के निर्वाचन वोटर पोर्टल से घर बैठे ही बिलकुल ओरिजनल और वैध डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड फिर से प्राप्त कर सकते है यानी अपना खोया हुआ डुप्लीकेट वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है, Khoya Hua Voter ID Card Kaise Nikale

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड (Duplicate Voter ID Card Download): दोस्तों भारत एक लोकतांत्रिक देश है इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद के उमीदवार को अपना बहुमूल्य मतदान (Vote) दे कर विजयी बना सकता है लेकिन मतदान देने के लिए आप के पास वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए, कई सारे लोगो के साथ ऐसा हो जाता है कि उनका वोटर कार्ड खो जाता है, चोरी या जल-फट जाता है तो ये लोग अपना कीमती वोट नहीं डाल पाते हैं। 

इसीलिए दोस्तों भारत सरकार ने एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन रास्ता बनाया है जिससे आप सभी अपना मतदाता पहचान पत्र वापस प्राप्त कर सकते है और इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है और अगर आप चाहे तो PVC फॉर्मेट में इस डुप्लीकेट इलेक्शन कार्ड (निर्वाचक कार्ड) को अपने घर मंगवा सकते हैं। 

नोट – लेकिन ध्यान रहे जब आप अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड को PVC फॉर्मेट (जैसे आपका पैन कार्ड, एटीएम कार्ड होता है) में अपने घर मंगवाते है तो 30 रूपए लगते है और अगर आप अपने खोए हुए वोटर आईडी कार्ड को अपने फ़ोन में PDF फाइल में डाउनलोड करते है तो यह सुविधा बिलकुल फ्री है, Matadata Pahchan Patr Download Kaise Kare

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड क्या होता है @Duplicate Voter ID Card Kaise Nikale

जब आप का ओरिजनल वोटर आईडी कार्ड कंही खो जाता है या जल-फट जाता है या आप अपने कार्ड में फोटो, नाम, जन्म तिथि अपडेट करना चाहते है तब आप दुबारा वोटर कार्ड के लिए अपडेट आवेदन करते है यानि नया इलेक्शन कार्ड प्राप्त करते है तो इसे डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड कहते है डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनवाना बहुत ही आसान है यह नया कार्ड भी उतना ही मान्य है जितना की आप का पहले वाला कार्ड था। 

भारत में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों (महिला और पुरुष दोनों) को मताधिकार प्रदान किया जाता है मताधिकार यानी आपको अपने क्षेत्रीय चुनावों में भाग लेने और मतदान करने की अनुमति दी जाती हैं इसलिए आप के पास वोटर आईडी कार्ड का होना बहुत जरुरी हैं और आपके फ़ोन में Duplicate Voter ID Card Download किया हुआ होना चाहिए। 

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड कैसे प्राप्त करें

आप अपने घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन से भारत के राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP – National Voters Service Portal) की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करके अपना नया डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है यानी आप अपने चुनाव मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) को PVC फॉर्मेट में अपने घर डाक के द्वारा प्राप्त (मंगवा) करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें, duplicate voter id card online kaise banwaye

Step 1: दोस्तों आप सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाईये|

Step 2: आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Voter Portal” पर क्लिक करें|

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड कैसे प्राप्त करें

Step 3: अब यह पेज आप के सामने ओपन हुआ है इसमें आप “Login” करें – अगर आप का अकाउंट नहीं बना हुआ है तो मैंने निचे बता रखा है कि Voter Account कैसे बनाये|

khoya hua voter id card kaise banaye

Step 4: Login होने के बाद आप के सामने यह पेज ओपन हुआ हैं इसमें आप “Replacement Voter ID Card” पर क्लिक करें|

duplicate voter id card kaise banaye

Step 5: अब इस पेज में आप के सामने 2 विकल्प है पहला – अगर आप के पास निर्वाचक कार्ड नंबर (Voter ID Number) नहीं है तो पहले पर क्लिक करें और अगर वोटर नंबर है तो दूसरे विकल्प पर क्लिक करें|

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड कैसे प्राप्त करें (Matdata pahchan patr)

Step 6: दूसरे विकल्प पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर अपना Voter ID Card Number दर्ज करके “Fetch Details” पर क्लिक करें और Proceed पर क्लिक करें|

Step 7: अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप के चुनाव मतदाता पहचान पत्र की पूरी डिटेल्स आ गई है इसलिए अब आप “Continue for Replacement Voter ID Card” पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें|

चुनाव मतदाता पहचान पत्र

Step 8: अब आप अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें|
Step 9:
अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें|

Step 10: अब आप के सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप को एक कारण बताना होगा कि आप डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन क्यों बनवाना चाहते है और अब Save & Continue पर क्लिक करें|

मतदाता पहचान पत्र PVC card

Step 11: अब इस नए पेज में आप के सामने 3 विकल्प हैं अपना डुप्लीकेट चुनाव मतदाता पहचान पत्र को प्राप्त करने के लिए, वैसे तो आप को जो विकल्प सही लगे, उससे अपना वोटर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं|

वोटर आईडी कार्ड कैसे प्राप्त करें

Step 12: भाई मैं तो दूसरा ऑप्शन by post से अपना वोटर कार्ड मँगवाउँगा क्योंकि इसमें वोटर कार्ड घर पर आयेगा और पैसे भी बाद में देने हैं वो भी 30 रूपए, इसलिए अब continue पर क्लिक करें|

Step 13: अब आप के सामने एक फॉर्म ओपन हुआ है इस फॉर्म को ध्यान से पढ़िए, अगर डिटेल्स सही तो Submit पर क्लिक करें|अन्यथा details को सही करके सबमिट पर क्लिक करें|

बधाई हो! आप का डुप्लीकेट वोटर कार्ड अप्लाई हो चूका हैं निश्चित रहे 20-30 के अंदर आप का चुनाव कार्ड आप के घर पहुँच जायेगा|

बधाई हो! आप का डुप्लीकेट वोटर कार्ड अप्लाई हो चूका हैं

नोट – यहाँ पर एक रेफ़्रेन्स आईडी (Reference ID) दी गई है इस आईडी को लिख लीजिए, क्योंकि इस आईडी से आप अपने नए वोटर आईडी कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं, दोस्तों इस तरीके से भारत का कोई भी व्यक्ति निर्वाचक वोटर पोर्टल से ऑनलाइन अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्राप्त (Duplicate Voter ID Card kaise banaye) कर सकता है 

वोटर पोर्टल अकाउंट कैसे बनाये @www.voterportal.eci.gov.in/

  • आप nvsp के ऑनलाइन पोर्टल पर जाईये|
  • अब आप “Voter Portal” पर क्लिक करें|
  • अब आप “Create an account” पर क्लिक करें|
  • अब आप अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक करें|
  • अब आप के मोबाइल पर जो OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करके “Verify” पर क्लिक करें|
  • अब आप के सामने “Create Password” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप स्ट्रांग पासवर्ड दर्ज करें|
  • अब दिया गया कैप्चा को जोड़ कर दर्ज करें|
  • अब आप Create Account पर क्लिक करें|
  • अब आप का Vortal Portal Account बन गया है|

डुप्लीकेट निर्वाचक कार्ड कैसे डाउनलोड करे – duplicate voter id card download

दोस्तों अगर आप का वोटर आईडी कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र खो गया या ख़राब हो गया है तो आप इस तरीके से ऑनलाइन डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है अपने फ़ोन में बिलकुल फ्री में।  

खोए हुए वोटर आई डी कार्ड को इस तरह से करे डाउनलोड @Khoya Hua Voter Card Kaise Nikale

Step 1: आप सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाईये|

Step 2: अब आप “Search in Electoral Roll” पर क्लिक करें|

डुप्लीकेट निर्वाचक कार्ड कैसे डाउनलोड करे

Step 3: अब आप के सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप “पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No.” पर क्लिक करें|

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है

Step 4: अब आप ये डिटेल्स दर्ज करें|

  • मतदाता पहचान-पत्र क्र./EPIC No:- इसमें आप अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर दर्ज करें – अगर आप के पास अपने कार्ड नंबर नहीं है तो यहाँ से प्राप्त करें|
  • राज्य/State:- इसमें आप अपना राज्य सेलेक्ट करें|
  • कोड/Code:- इसमें दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें|
  • अब आप “खोजें/search” पर क्लिक करें|

Step 5: दोस्तों जैसे ही आप खोजें पर क्लिक करते है तो स्क्रीन में निचे की तरफ एक टेबल ओपन होता है इसमें आप के मतदाता पहचान पत्र के बारे में पूरी डिटेल डी गई है|

Step 6: अब आप “View Details” पर क्लिक करें|

Step 7: अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप “मतदाता सुचना प्रिंट करें” पर क्लिक करें|

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड

Step 8: जैसे ही आप प्रिंट पर क्लिक करते है तो आप के मोबाइल, कंप्यूटर में एक PDF फाइल डाउनलोड होती है इस फाइल में आप का डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो गया है। 

डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र को कैसे ट्रैक करे @track duplicate voter id card

  • आप सबसे पहले nvsp के ऑनलाइन पोर्टल पर जाईये|
  • अब आप “Track Application Status” पर क्लिक करें|
  • अब आप यहाँ पर अपनी reference id दर्ज करें – जो आप की रजिस्टर ईमेल आईडी पर nvsp द्वारा भेजी गई है|
  • अब आप Track Status पर क्लिक करें|
  • status पर क्लिक करते ही आप के सामने आप के निर्वाचन कार्ड की पूरा विवरण आ जाता हैं|

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top