निःशुल्क वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये – #naya voter card kaise banaye

निःशुल्क वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये (Free Voter ID Card Online Apply): वोटर आईडी कार्ड को मतदाता पहचान पत्र, चुनाव आईडी कार्ड, निर्वाचन कार्ड, इलेक्शन आईडी कार्ड और EPIC के नाम से भी जाना जाता है भारत में जिस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक है उन सभी के पास मतदाता पहचान पत्र होना ही चाहिए, क्योंकि इस कार्ड से हम अपने क्षेत्र में अपनी पसंद का उमीदवार चुन सकते है और अगर आप चाहे तो खुद भी चुनाव लड़ सकते हैं।

दोस्तों इसीलिए आज हम सीखेंगे कि निःशुल्क मतदाता फोटो पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये, इसको ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें और इसको बनाने के लिए कौनसे दस्तावेज(Documents) की जरूरत पड़ती है और इसको PVC Card (प्लास्टिक कार्ड) में घर कैसे मंगवाए, यानी नया वोटर रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

मतदाता फोटो पहचान पत्र क्या होता है

मतदाता फोटो पहचान पत्र भारत के वयस्क नागरिकों के लिए निर्वाचक आयोग द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण दस्तावेज है इसे वोटर आईडी कार्ड भी कहते है इस दस्तावेज से आप अपने क्षत्र के चुनाव में भाग ले सकते है और ग्राम पंचायत, नगर परिषद्/नगर पालिका, जिला, राज्य और देश के स्तर पर अपनी पसंद के किसी भी उमीदवार को अपना बहुमत दे कर विजयी बना सकते हैं और इस कार्ड के द्वारा आप अपने लिए किसी भी महत्वपूर्ण दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन वोटर आईडी बनवाने के फायदे

  1. ऑनलाइन वोटर आई डी बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये पूर्ण रूप से निःशुल्क बनाया जायेगा और PVC कार्ड के रूप में आप के घर पहुँचाया जायेगा।
  2. मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप को किसी भी सरकारी दफ़्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि इसे तो आप अपने फोन से ही आवेदन कर सकते हैं यानि आप अपना कीमती समय बचा सकते है।
  3. अगर आप ऑनलाइन वोटर कार्ड (निःशुल्क वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये) बनवाते है तो आप NVSP के ऑनलाइन पोर्टल से अपनी वोटर आई डी रंगीन में डाउनलोड कर सकते है और इसको लेमिनेट भी करवा सकते हैं। –
  4. ऑनलाइन चुनाव आईडी कार्ड बनाने से आप का वोटर आई डी डिजिटल बनता है जो भविष्य में ज्यादा मान्य होगा।
  5. अगर आप के पास वोटर कार्ड है तो आप अपने लिए किसी भी नए दस्तावेज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  6. समय-समय पर भारत सरकार और राज्य सरकार अपने सभी नागरिकों के लिए लाभकारी योजनाए चलाती हैं इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आप के पास मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए।
  7. ऑनलाइन वोटर आईडी बनाने से आप आसानी से डिजिलॉकर से अपने वोटर कार्ड को PDF फाइल में डाउनलोड कर सकते हो।
  8. अगर आप के पास चुनाव कार्ड है तो आप अपने क्षेत्र में आसानी से किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं।
  9. अगर आप के पास मतदाता पहचान पत्र है तो आप अपने पसंद के किसी भी उम्मीदवार को अपना वोट डाल सकते हैं।
  10. आप का मतदाता फोटो पहचान पत्र आप की भारतीय नागरिकता का महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक हैं।

निःशुल्क वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये

अगर आप भारत के नागरिक है चाहे किसी भी राज्य से हो, आप NVSP – राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जा कर अपने लिए बिलकुल निःशुल्क मतदाता फोटो पहचान पत्र (Free Voter ID Card) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और रंगीन (colorful) वोटर कार्ड डाक के द्वारा अपने घर पर प्राप्त कर सकते हैं।

Step 1: अब आप सबसे पहले भारत सरकार के राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाईये।

Step 2: अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Voter Portal” पर क्लिक करें।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल

Step 3: अब आप के सामने यह पेज ओपन हुआ है|

voter portal निःशुल्क वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये

अगर आप का Voter Portal में अकाउंट बना हुआ है तो

  • Mobile Number / Email ID / Voter ID Number:- इसमें आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी या अपनी मतदाता पहचान संख्या(EPIC No) दर्ज कर सकते हैं।
  • Password:- इसमें आप अपने अकाउंट के पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब डी गई कैप्चा संख्या को जोड़ कर लिखिए।
  • अब आप Login पर क्लिक करें।

और अगर आप का Voter Portal Account नहीं बना हुआ है तो

  • सबसे पहले “Create an account” पर क्लिक करें।
  • अब अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर दोनों में से एक दर्ज करें।
  • अब आप “Send OTP” पर क्लिक करें।
  • अब आप के मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें।
  • अब आप “Verify” पर क्लिक करें।
  • अब “Create Password” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड बनाइये।
  • अब कैप्चा दर्ज करके Create Account पर क्लिक करें।
  • अब आप अपनी प्रोफाइल “Your Profile Details” सही से भरे और submit पर क्लीक करें|
  • बधाई हो! अब आप का अकाउंट बन गया हैं।

Step 4: अकाउंट में लॉगिन होने के बाद ये पेज ओपन होता है इसमें आप “New Voter Registration” पर क्लिक करें।

निःशुल्क वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये

Step 5: अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Let`s Start” पर क्लिक करें।

Step 6: अब यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप के सामने 2 विकल्प है आप दूसरे विकल्प पर क्लिक करें – yes, i am applying for the first time क्योंकि आप पहली बार वोटर आई डी कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं और “Save & Continue” पर क्लिक करें।

मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन

Step 7: दोस्तों अब इस नए पेज में आप के सामने 3 विकल्प है आप पहले विकल्प (Yes, I am an Indian Citizen) पर क्लिक करें, क्योंकि आप तो भारतीय नागरिक हैं और Save & Continue पर क्लीक करें।

chunav id card kaise banaye

Step 8: अब आप के सामने “Date of Birth” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप को ये डिटेल्स दर्ज करनी हैं।

voter id card apply online in hindi

  • Date of Birth:- इसमें आप अपनी जन्म साल, महीना और तारिक दर्ज करें।
  • Place of Birth:- इसमें आप अपना जन्म स्थान (गाँव, राज्य और जिला) दर्ज करें।
  • Select Date of Birth Document:- इसमें आप अपने अनुसार किसी भी एक दस्तावेज को सेलेक्ट करें यानी आप को अपनी जन्म तारिक का प्रमाण पत्र देना है।
  • Upload Your Relevant Document:- इसमें आप ने जिस दस्तावेज का प्रमाण पत्र के लिए सेलेक्ट किया है उसको यहाँ अपलोड करना है – डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए आप के पास 2 विकल्प है
      • 1 Upload – इस पर क्लिक करें फिर “Select file to upload” पर क्लिक करके अपने फ़ोन से खींची हुई दस्तावेज की फोटो अपलोड कर दीजिये – फोटो की साइज 2 MB तक होनी चाहिए।
      • 2 DigiLocker:- अगर आप के पास डिजिलॉकर अकाउंट बना हुआ है तो यह तरीका सबसे सही है अब आप Digilocker पर क्लिक करके PDF फाइल यहाँ अपलोड कर सकते हैं।

– अब आप Save & Continue पर क्लिक करें।

Step 9: अब आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप को अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी है और फिर Save & Continue पर क्लिक करें।

naya voter card kaise banaen

 

Step 10: अब आप के सामने “Enter Family Member details” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप को अपने परिवार के किसी भी (जिसका वोटर आईडी बना हुआ है) एक सदस्य का विवरण दर्ज करें।

मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन

Step 11: अब आप के सामने “Enter your current address” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपना स्थाई पता इंग्लिश और हिंदी में दर्ज करें।

  • House No:- इसमें आप अपने घर के नंबर दर्ज करें यानि प्लाट नंबर दर्ज करें।
  • Street / Area / Locality:- इसमें आप अपनी गली-मोहल्ला-कॉलोनी का नाम दर्ज करें।
  • Post Office:- इसमें आप अपने क्षेत्र के डाक घर का एड्रेस दर्ज करें।
  • Town / Village:- इसमें आप अपने गाँव या शहर का नाम दर्ज करें।
  • Area Type:- इसमें, आप जिस क्षेत्र से है उस क्षेत्र (City /Town /Village) को सेलेक्ट करें।
  • Pin Code:- इसमें आप अपने क्षेत्र का पिन नंबर दर्ज करें।

– अब आप “Enter Your Constituency Manually” पर क्लिक करें।

  • State:- इसमें आप अपना राज्य सेलेक्ट करें।
  • District:- इसमें आप अपने जिला सेलेक्ट करें।
  • Assembly Constituency:- इसमें आप अपना निर्वाचक क्षेत्र चुने यानी आप अपना विधानसभा क्षेत्र सेलेक्ट करें।
  • Select Your Address Proof:- इसमें आप किसी भी एक दस्तावेज को सेलेक्ट करें [मेरे अनुसार आप अपने घर का नया बिजली बिल (Electricity) सेलेक्ट करें क्योंकि इस दस्तावेज में आप का एड्रेस सही है और ये आप के पास आसानी से मिल जायेगा] ये वाला सेलेक्ट करें – Latest Water/ Telephone/ Electricity/ Gas Connection Bill
  • Upload Your Relevant Document:- आप ने जो दस्तावेज सेलेक्ट किया उस दस्तावेज की एक फोटो यहाँ अपलोड करें – फोटो की साइज 2 MB तक होनी चाहिए।

– अब आप Save & Continue पर क्लिक करें।

Step 12: अब आप के सामने ये वाला पेज ओपन हुआ है इसमें आप को घोषणा (Declaration) करनी हैं कि आप के द्वारा दी गई सभी जानकारी जैसे- आप भारत के मूल निवासी है, आप इस पते (Address) पर कब से है और ये पता बिलकुल सही है और आप ने आज पहली बार वोटर आई डी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हैं और अपना नाम (Applicant Name), Place नाम दर्ज करके Save & Continue पर क्लीक करें|

वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये

Step 13: अब आप के सामने “Election Commission of India FORM -6” ओपन हुआ है इसमें आप की पूरी डिटेल्स है इस फॉर्म को ध्यान से पढ़े – अगर भरी गई डिटेल्स सही है तो “Submit” पर क्लिक करें अन्यथा “Edit Form” पर क्लिक करके डिटेल्स को सही करें और फिर submit पर क्लिक करें।

बधाई हो! आप का वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो गया है यहाँ पर एक “reference ID” डी गई है आप इस आई डी को लिख लीजिये, क्योंकि इस रिफरेन्स आईडी से आप अपने मतदाता पहचान पत्र को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

नोट – अब आप निश्चित रहे क्योंकि निर्वाचक विभाग आप के वोटर कार्ड को PVC फॉर्मेट (प्लास्टिक कार्ड) के रूप में डाक के द्वारा आप के घर भेज देगा।

– #निःशुल्क वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये =  दोस्तों इस प्रकार आप निःशुल्क वोटर आईडी कार्ड बना सकते हैं|

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये

Naya Voter ID Card ka Status Kaise Check Kare

दोस्तों आप का आवेदन किया हुआ वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस इस प्रकार से अपने फ़ोन, लेपटॉप, कंप्यूटर में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

  • आप सबसे पहले NVSP के ऑनलाइन पोर्टल पर जाईये।
  • अब आप “Track Application Status” पर क्लिक करें।
  • अब आप के सामने नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपनी reference id जो आप ने लिख रखा है और आप की ईमेल आईडी पर भेजा गया हैं, उसे यंहा दर्ज करें।
  • अब आप “Track Status” पर क्लिक करें।
  • अब आप के सामने आप के मतदाता पहचान पत्र की पूरी डिटेल्स आ गई हैं।

वोटर आईडी कार्ड PDF में कैसे डाउनलोड करें

दोस्तों अगर आप अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र को ई-मतदाता पहचान पत्र यानी e-EPIC के रूप में ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो आप इन स्टेप को फॉलो करें।

नोट – अगर आप का वोटर कार्ड नवंबर 2020 के बाद बना है तब आप इस तरीके से डाउनलोड करें।

  • आप सबसे पहले NVSP के ऑनलाइन पोर्टल पर जाईये।
  • अब आप “Login” पर क्लिक करें।
  • अगर आप का NVSP में अकाउंट बना हुआ है तो लॉगिन करें अन्यथा अपने मोबाइल नंबर से नया अकाउंट रजिस्टर करें।
  • अब आप “e-EPIC Download” पर क्लिक करें।
  • अब ये पेज आप के सामने ओपन हुआ है इसमें EPIC no या Form Reference no सेलेक्ट करें।
  • अब आप EPIC no/Form Reference no दर्ज करके अपना राज्य (State) सेलेक्ट करें।
  • अब आप “Search” पर क्लिक करें।
  • अब आप के सामने आप के मतदाता फोटो पहचान पत्र की डिटेल्स आ गई है।
  • अब आप “Send OTP” पर क्लिक करें।
  • अब आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और “Verify” पर क्लिक करें।
  • अब ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप दिया गया कैप्चा दर्ज करके “Download e-EPIC” पर क्लिक करें।
  • बधाई हो! आप का वोटर आईडी कार्ड PDF फाइल में डाउनलोड हो गया है। @वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये

निःशुल्क वोटर आई डी कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • 8 वीं,10 वीं कक्षा की मार्क शीट
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • रेंट एग्रीमेंट (किराया नामा)
  • आयकर फाइल
  • पानी का बिल
  • टेलीफ़ोन बिल
  • गैस कनेक्शन बिल
  • बिजली बिल
  • राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया सर्विस कार्ड
  • एससी / एसटी / ओबीसी आधिकारिक दस्तावेज – जाती प्रमाण पत्र
  • फिजिकल हैंडीकैप के लिए डॉक्यूमेंट – किसी संस्ता द्वारा जारी हो
  • फ्रीडम फाइटर पहचान पत्र
  • पेंशन डॉक्यूमेंट
  • दो पासपोर्ट आकार की फोटो – ये फोटो आप के वोटर कार्ड पर दिखाई देगी, इसलिए आप की फोटो छह महीने से कम समय में खींची हुई होनी चाहिए।

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top