राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | Delhi Ration Card Apply 2023

राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई (New Ration Card Online Apply 2023):– आप को तो पता है कि भारत के सभी नागरिकों के लिए राशन कार्ड कितना जरुरी हैं ख़ास कर उन परिवारों के लिए जो गरीबी में अपना जीवन यापन करते है और ऐसे में दिल्ली सरकार भी अपने सभी नागरिकों के लिए राशन कार्ड जारी करती है और इस राशन कार्ड से कम कीमत पर पौष्टिक खाद्य पदार्थ हर महीने देती है| 

इसलिए आज मैं आप को बहुत ही आसान तरीके से बताने वाला हूँ कि कैसे आप अपने घर बैठ कर अपने फ़ोन से ऑनलाइन अपने परिवार के लिए नया राशन कार्ड आवेदन कर सकते है और फिर आप अपने राशन कार्ड से केंद्र सरकार या दिल्ली सरकार द्वारा जारी लाभकारी योजनाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं|

दिल्ली राशन कार्ड बनवाने के लाभ

1. दिल्ली राशन कार्ड, दिल्ली और पूरे भारत देश में पहचान और मूल निवास का एक महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र हैं और इससे आप अपने लिए, अपने परिवार के लिए जन्म प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं|
दिल्ली राशन कार्ड से उचित मूल्य पर आप गेंहू, चावल, दाल, सब्जी और दैनिक आपूर्ति के सामान खरीद सकते हो|

2. दिल्ली सरकार या केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं का आसानी से और पूरा लाभ उठाने के लिए आप के पास राशन कार्ड होना चाहिए|

3. अगर आप के बच्चे स्कूल से छात्रवृत्ति लेने योग्य है तो आप के पास राशन कार्ड का होना बहुत जरुरी हैं|

4. अगर आप के पास दिल्ली राशन कार्ड हैं तो आप के पास दिल्ली राज्य की नागरिकता का प्रमाण पत्र हैं इससे आप को दिल्ली सरकार द्वारा सब्सिडी मिलती हैं|

New Delhi Ration Card 4 प्रकार के होते हैं 

APL राशन कार्ड:-

ये राशन कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर (Above Poverty Line) होते हैं यानि वो लोग जिनकी वार्षिक आय दिल्ली सरकार की नजर में एक लाख से अधिक होती हैं|

BPL राशन कार्ड:-

ये राशन कार्ड उन लोगो के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) आते हैं यानि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं|

AAY राशन कार्ड:-

अंत्योदय अन्न योजना ये राशन कार्ड दिल्ली सरकार द्वारा उन लोगो को दिया जाता हैं जो राज्य के गरीब परिवारों से भी ज्यादा गरीब परिवार हैं यानि जो बहुत गरीब परिवार हैं|

AY राशन कार्ड:-

अन्नपूर्णा योजना इस राशन कार्ड को दिल्ली सरकार उन लोगो को देती हैं जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक होती हैं और उनके पास कोई भी income सोर्स नहीं होता हैं और जो केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन योजना का भी लाभ नहीं उठा रहे हैं वो सभी लोग इस राशन से हर महीने 10 किलो खाद्य आपूर्ति का सामान फ्री ले सकते हैं|

Aadhar Card download by name and date of birth
Aadhar card download by aadhaar number only

राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • टेलीफ़ोन बिल
  • बैंक पासबुक
  • बिजली का बिल
  • मकान का किराया नामा
  • आवेदक के परिवार के सदस्य की पासपोर्ट साइज फोटो जो राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित हैं|

Read – ड्राइविंग लाइसेंस सॉफ्ट कॉपी कैसे डाउनलोड करें

राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 2023

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपने लिए राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप यंहा बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करे| यंहा मैंने दिल्ली राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कैसे करे के बारे पूरी डिटेल्स से बताया हैं और आप को अच्छे से समझाने के लिए एक वीडियो भी लाया हूँ, तो आवो चले|

1. तो अब आप सबसे पहले दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये, इस लिंक पर click करें|

delhi ration card

2. अब वेबसाइट का होम पेज आपके सामने ओपन हुआ हैं इसमें आप Registration at e-District Delhi देख पा रहे हैं इसमें दो ऑप्शन हैं New User और Registered Users Login इसमें आप को New User पर क्लिक करना हैं|

3. अब आप के सामने Citizen Registration Form ओपन हुआ हैं इसमें आप Select Document Type, Enter Document No. और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें, साइड में एक policy box हैं इस box पर क्लिक करके continue पर क्लिक करें|

delhi ration card

4. अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ हैं इसमें पूरी डिटेल्स सही सही भरे और continue Register पर click करें|

5. अब आप के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक otp आया हैं उस otp को यंहा दर्ज करें, और complete Registration पर click करें|

ये लो आप के user id और password आ गए हैं

6. अब आप वेबसाइट के होम पेज से Registered Users Login पर क्लिक करें, और अपना user id और password दर्ज करके login करें|

7. आगे की प्रोसेस आप को अच्छे से समझाने के लिए मैंने यंहा पर एक video दिया हैं इसमें पूरी डिटेल्स से बताया गया हैं कि आप कैसे अपना नया राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं|

Read – पासपोर्ट आवेदन करने के लिए दस्तावेज आवश्यक हैं

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top