ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी कैसे डाउनलोड करें 2024 | How to Download Driving Licence Soft Copy

क्या आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने फ़ोन में PDF फाइल में डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस तरीके से सरकारी दस्तावेज लॉकर की वेबसाइट से अपने घर बैठे अपने फ़ोन में ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते है जो पुरे भारत में समान रूप से मान्य होती है, Driving Licence ki Soft Copy Kaise Download karen

ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी कैसे डाउनलोड करें: दोस्तों! चाहे आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हो, आप जब चाहो तब अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हो और अपना कीमती समय बचा कर अपने काम को आसान बना सकते हो, इसीलिए आज मेने आप को बहुत ही सरल भाषा में बताया है कि डिजिलॉकर से डिजिटल DL को पीडीऍफ़ फाइल में कैसे डाउनलोड करे और इसका सभी जगह इस्तेमाल कैसे करे यानी अब अपने लाइसेंस कार्ड को जेब की बजाय फ़ोन में कैसे रखें, How to Download Driving Licence Soft Copy

नोट – जब हम डिजिलॉकर से अपना ड्राइविंग लाइसेंस PDF फाइल में डाउनलोड करते है तो यह IT Act 2000 और मोटर विहिकल एक्ट 1988 के तहत मान्य किया जाता है, यानी आप भारत के किसी भी डिपोर्टमेंट में चले जाये अपनी Driving Licence PDF Soft Copy इसे मान्य किया ही जायेगा। 

Contents show

डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस सॉफ्ट कॉपी क्या हैं

दोस्तों क्या आप को नहीं लगता है कि जब से भारत सरकार ने digilocker.gov.in में ड्राइविंग लाइसेंस को अपलोड करने की घोषणा करी है तब से भारत के सभी चालकों (Drivers) की जेब का वजन कम हो गया यानि अब आप अपने DL को डिजिलॉकर से पीडीऍफ़ फाइल के रूप में अपने स्मार्टफोन में प्राप्त कर सकते हैं यह पीडीऍफ़ फाइल भी उतनी ही मान्य है जितना की आप का ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड मान्य है यानी अब भारत की किसी भी सड़क पर कार चलाते समय अगर ट्रैफिक पुलिस आप से लाइसेंस मांगे तो सिर्फ डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस सॉफ्ट कॉपी ही दिखाना है क्योंकि यह पुरे भारत में मान्य हैं, Driving Licence Download PDF Sopt Copy

नॉट – दोस्तों सिर्फ 5 मिनट में आप अपने DL कार्ड को डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस सॉफ्ट कॉपी के रूप में डाउनलोड कर सकते है लेकिन इसके लिए आप को निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं।

डिजिटल लॉकर क्या है

डिजिलॉकर यानी डिजिटल लॉकर, यह एक भारतीय डिजिटलीकरण ऑनलाइन सेवा है इसको इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है इस सेवा को मुख्य रूप से डिजिटल इंडिया योजना को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है, डिजिलॉकर भारत सरकार द्वारा प्रमाणित और सुरक्षित हैं।

जिस प्रकार कीमती चीजों को रखने के लिए बैंक लॉकर बनाया गया है ठीक उसी प्रकार अपने सभी दस्तावेजों को सुरक्षित जगह रखने के लिए ऑनलाइन डिजिलॉकर बनाया गया है जिस व्यक्ति के पास आधार कार्ड है वह व्यक्ति अपने लिए डिजिलॉकर में फ्री अकाउंट खोल सकता है, How to Download Driving Licence Soft Copy
अगर आप चाहे तो play stor से Digilocker App डाउनलोड कर सकते है या ऑनलाइन वेबसाइट digilocker gov in में डायरेक्ट अपना अकाउंट बना सकते हैं।

मोबाइल एप्प से डिजिलॉकर में खाता कैसे खोलें @Digilocker Account Kaise Banaye

दोस्तों अगर आप के पास एंड्रॉइड स्मार्टफोन है तो आप Digilocker Mobile App से डिजिलॉकर में खाता खोल सकते हैं।

  • अब आप “Play Store” से “DigiLocker App” Install करें।
  • अब डिजिलॉकर एप्प को ओपन करें और “Get Started” पर क्लिक करें।
  • अब आप “Create Account” पर क्लिक करें।
  • अब “Creating Account is fast and easy” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करे जो आप के आधार कार्ड पर लिखे हुए है
  • और “Set 6 digit Security PIN” इसमें आप 6 अंकों का मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड दर्ज करें
  • अब आप “Submit” पर क्लिक करें।
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
  • अब आप “Set Username” में डिजिलॉकर अकाउंट के लिए सबसे यूनिक यूजरनाम दर्ज करे।
  • बधाई हो! आप का डिजिलॉकर अकाउंट बन गया है अब आप Send Verification Email पर क्लिक करके अपने डिजिलॉकर अकाउंट को verify करें।

इसे भी पढ़े: डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें

ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी कैसे डाउनलोड करें

दोस्तों आप अपने ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड को डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस के रूप में तुरंत डाउनलोड कर सकते है यह DL आप के फ़ोन में PDF फाइल में रहता है इसलिए इस सॉफ्ट कॉपी को आप कभी भी कंही भी आसानी से यूज़ कर सकते है।

नोट – डिजिलॉकर से डाउनलोड किया हुआ डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस IT Act 2000 और मोटर विहिकल एक्ट 1988 के तहत मान्य किया गया है।

Driving Licence ki Soft Copy Kaise Download Karen

स्टेप1. सबसे पहले आप अपने डिजिलॉकर मोबाइल एप्प को ओपन करें।

स्टेप2. अब “Get Started” पर क्लिक करके “Sign In” पर क्लिक करें।

स्टेप3. अब आप के सामने “Sign In to your Account” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने “Mobile/Aadhaar Number” और “6 digit security PIN” दर्ज करें।

ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी कैसे डाउनलोड करें

स्टेप4. अब आप “Sign In” पर क्लिक करें।

स्टेप5. अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।

स्टेप6. सबमिट पर क्लिक करते ही आप अपने DigiLocker Account में पहुँच जाते है और आप के सामने इस तरह का पेज ओपन होता है।

ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी कैसे डाउनलोड पीडीऍफ़ फाइल में करें

स्टेप7. अब आप इस पेज में “Ministry of Road Transport and Highways” पर क्लिक करें।

driving licence kaise download kare

स्टेप8. अब आप के सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Driving Licence” पर क्लिक करें।

स्टेप9. अब इस पेज में आप अपने “Driving Licence No” दर्ज करें और “Get Document” पर क्लिक करें।

how to get driving licence soft copy in hindi

बधाई हो! आप का डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस आप के डिजिलॉकर अकाउंट में सॉफ कॉपी के रूप में डाउनलोड हो गया है।

स्टेप10. अब अपने ड्राइविंग लाइसेंस को PDF में देखने और डाउनलोड करने के लिए 3 dots पर क्लिक करें और अपने फ़ोन में डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़े: सारथी परिवहन वेबसाइट से ड्राइविंग/लर्निंग लाइसेंस कैसे प्राप्त करे 

digilocker gov in से डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस को कैसे प्राप्त करें

दोस्तों क्या आप के मन में भी यह सवाल है कि डायरेक्ट डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट से ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी कैसे डाउनलोड करे, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आप  डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाईये – digilocker.gov.in
  • अब आप अपने डिजिलॉकर अकाउंट में login हो जाये
  • Login होने के बाद, आप Get Issued Documents पर click करें|
  • अब आप ध्यान से देखे और driving licence पर क्लिक करें और अपना राज्य (State) चुने|
  • अब आप अपना DL No दर्ज करें, डिजिलॉकर पॉलिसी पढ़ कर box में क्लिक करके Get Document पर क्लिक करें|
  • Congratulations, अब ये (Your Driving License is successfully saved in your Issued Documents) लिखा हुआ आया हैं|
  • अब आप Issued Documents पर click करें और अपने Driving Licence को PDF XML या JSON चाहे जिस फाइल में डाउनलोड करें|

How to Download Driving Licence Soft Copy, ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी कैसे डाउनलोड करें:- दोस्तों मैंने यहाँ ऊपर बहुत ही अच्छे से आप को बताया है कि आप अपने डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस को अपने फ़ोन में डिजिलॉकर से कैसे डाउनलोड कर सकते है और इसका सभी जगह कैसे इस्तेमाल कर सकते है दोस्तों आज के समय में स्मार्टफोन रखने का बहुत बड़ा फैशन है इसलिए आप अपने फ़ोन में डिजिलॉकर मोबाइल एप्प डाउनलोड कर लीजिये और इसमें अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डाउनलोड कर लिए ताकि आप जब चाहे इन्हे उपयोग में ले सके।

डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न1. क्या डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस पुरे भारत में मान्य है?

उत्तर – हाँ, डिजिटल DL भारत के प्रत्येक राज्य में मान्य है क्योंकि डिजिलॉकर से डाउनलोड किया हुआ डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस IT Act 2000 और मोटर विहिकल एक्ट 1988 के तहत मान्य किया गया है।

प्रश्न2. ड्राइविंग लइसेंस की डिजिटल सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करने के लिए कितने पैसे लगते है?

उत्तर – नहीं नहीं, DL की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करने के लिए आप का एक भी पैसा नहीं लगता है क्योंकि डिजिलॉकर एक सरकारी संस्था है और इसे भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बनाया गया है आप अपने फ़ोन में डिजिलॉकर एप्प फ्री में डाउनलोड कर सकते है और फ्री में ही अकाउंट बना सकते हैं।

प्रश्न3. क्या डिजिलॉकर में सभी प्रकार का ड्राइविंग लाइसेंस रख सकते हैं?

उत्तर – जी हाँ दोस्तों, अगर आप भारत के नागरिक है और आप के पास RTO द्वारा जारी किसी भी प्रकार का विहिकल लाइसेंस है तो आप अपने इस लाइसेंस को अपने डिजिलॉकर अकाउंट में रख सकते हैं और जब चाहो इसका इस्तेमाल कर सकते हो।

प्रश्न4. अगर ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को अमान्य करें तो क्या करें?

उत्तर – दोस्तों पुलिस वालो को डिजिटल DL सॉफ्ट कॉपी के बारे में सब पता रहता है इसलिए वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे, लेकिन अगर कोई पुलिस वाला DL की सॉफ्ट कॉपी को स्वीकार नहीं करता है तो आप अपने डिजिलॉकर एप्प ओपन करके RTO द्वारा जारी पॉलिसी दिखा सकते हैं। – जैसे

digilocker driving licence RTO policy in hindi

प्रश्न. Digital Driving Licence Kaise Download karen डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर. 1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में डिजिलॉकर एप्प इनस्टॉल करने 2. आप इस डिजिलॉकर में अपने आधार नंबर से लॉगिन करें 3. फिर आप लॉगिन होने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज विकल्प पर क्लिक करें 4. अब आप ड्राइविंग लाइसेंस विकल्प को सेलेक्ट करें 5. फिर आप अपने डीएल नंबर दर्ज करके गेट डेटल पर क्लिक करें 6. अब आपके डिजिलॉकर अकाउंट में आपका ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड हो गया है 7. इसलिए अब आप इस्सुएड डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करें 8. फिर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस विकल्प के तीन डॉट पर क्लिक करें 9. अब आप अपने फ़ोन में अपना डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस की PDF फाइल डाउनलोड कर सकते है। 

धन्यवाद, धन्यवाद , धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top