ATM Card के जैसा सुरक्षित और मजबूत Aadhar ID Card कैसे बनवाये सिर्फ 50 रूपए में

क्या आप भी अपने आधार कार्ड को ATM Card के जैसा सुरक्षित और मजबूत बनाना चाहते है तो आपके सिर्फ 50 रूपए खर्च होंगे और इसके लिए आप को किसी भी आधार सेवा केंद्र के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेगें आप अपने घर से अपने फ़ोन के द्वारा ऑनलाइन सुरक्षित आधार आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

Aadhar PVC Card Kaise Banaye: दोस्तों अगर आप का आधार कार्ड बना हुआ है लेकिन वह पुराना और फट चूका है इसलिए आप अपने लिए एक नया मजबूत और सुरक्षित आधार आईडी कार्ड बनवाना चाहते है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि इस पोस्ट में आज हम बात करने वाले है कि अपनी जेब में रखने के लिए एटीएम कार्ड के जैसा सुरक्षित और मजबूत आधार आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें अपने घर बैठे बिना किसी आधार सेवा केंद्र जाये सिर्फ 50 रूपए में, और यह PVC आधार आईडी कार्ड डाक के द्वारा कुछ ही दिनों में आप के घर भी पहुंचा दिया जायेगा।

लेख में क्या-क्या है यहाँ देखें show

प्लास्टिक आधार आईडी कार्ड कैसे बनवाएं @Aadhaar PVC Card Order kaise Kare

दोस्तों दिन पर दिन हर चीज़ ग्रोथ होती है और आज हमारे पास बैंक के द्वारा जारी एटीएम कार्ड से लेकर अनेक कार्ड्स प्लास्टिक कार्ड के रूप में होते है यानी यह कार्ड्स वाटरप्रूफ होते है इनको लेमिनेशन नहीं करवाना पड़ता है और इनकी उम्र बहुत अधिक होती है मतलब कई सालों तक ख़राब ही नहीं होते है इसलिए UIDAI ने अपने ऑनलाइन पोर्टल पर एक सुविधा शुरू करी है जिससे भारत के सभी नागरिक अपने लिए ऑनलाइन Aadhaar PVC Card Order कर सकते है यानी UIDAI वेबसाइट से प्लास्टिक आधार कार्ड के लिए आसानी से कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है बिना किसी आधार सेवा केंद्र जाए।

प्लास्टिक आधार आईडी कार्ड कैसे बनवाये @Aadhaar PVC Card Order kaise Kare

ATM Card के जैसा इस तरीके से आप भी बनवा सकते है सुरक्षित और मजबूत Aadhar ID Card

आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके और सिर्फ 50 रूपए ऑनलाइन करके अपने आधार कार्ड को मजबूत और सुरक्षित प्लास्टिक PVC आधार आईडी कार्ड के रूप में डाक के द्वारा अपने घर मंगवा सकते है।

स्टेप 1. UIDAI आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना

दोस्तों सबसे पहले आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें, इसके लिए आप Google में ‘Uidai Gov In’ लिख कर सर्च करें और फिर UIDAI की पहली वेबसाइट पर क्लिक करें या फिर इस लिंक पर क्लिक करके UIDAI Website ओपन करें।

स्टेप 2. प्लास्टिक कार्ड के लिए myAadhaar पेज ओपन करना

जब आप के फ़ोन में वेबसाइट ओपन हो जाये तो वेबसाइट के होम पेज पर आप गेट आधार सेक्शन में ‘Order Aadhaar PVC Card’ विकल्प पर क्लिक करें और फिर तुरंत OK पर भी क्लिक करें इस प्रकार आप के सामने myAadhaar ऑनलाइन पोर्टल ओपन हो जायेगा।

प्लास्टिक आधार आईडी कार्ड कैसे आवेदन करें

स्टेप 3. Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना

दोस्तों जैसे ही आप के फ़ोन में माय आधार पोर्टल ओपन होने के बाद आप ‘Order Aadhaar PCV Card’ बॉक्स पर क्लिक करें और फिर अगले पेज में अपना आधार नंबर और दिया गया सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
aadhar pvc card order kaise karen

स्टेप 4. किसी का भी चालू मोबाइल नंबर दर्ज करना

दोस्तों अपना मजबूत और सुरक्षित PVC आधार आईडी कार्ड आवेदन करने के लिए आपको ओटीपी द्वारा वेरिफिकेशन करना होगा इसलिए अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप डायरेक्ट ‘Send OTP’ पर क्लिक करें अन्यथा आप ‘My mobile number is not registered’ पर क्लिक करे और अपना कोई भी एक मोबाइल नंबर दर्ज करें जो चालू(activate) स्तिथि में है।

स्टेप 5. खुद को वेरीफाई करना

दोस्तों जब आप यहाँ पर अपना चालू मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करते है तो आपके उसी मोबाइल नंबर पर UIDAI द्वारा 6 अंको का एक OTP भेजा जाता है इस OTP को दर्ज करके अपने आप को वेरीफाई करें यानी Term and Condition बॉक्स पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करें है।

स्टेप 6. ऑनलाइन 50 रूपए का पेमेंट करना

प्लास्टिक PVC आधार आईडी कार्ड को अपने घर डाक के द्वारा मंगवाने के लिए UIDAI सिर्फ 50 रूपए का चार्ज लेती है यानी पीवीसी आधार कार्ड के लिए UIDAI स्पीड पोस्ट, GST और अन्य खर्चो सहित सिर्फ 50 रूपए ही आप से लेती है और यह रूपए ऑनलाइन करने की सुविधा दी गई है इसलिए आप ‘Make Payment’ पर क्लिक करके अपने फ़ोन से UIDAI को पैसे भेजिए।

स्टेप 7. स्लिप डाउनलोड करना

दोस्तों जैसे ही आप ऑनलाइन पैसे करते है तो आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है इस पेज में आप दिया गया सिक्योरिटी कोड दर्ज करे और फिर डाउनलोड एकनॉलेजमेंट पर क्लिक करके अपने फ़ोन में PDF डाउनलोड करें इस पीडीऍफ़ में आपके प्लास्टिक PVC आधार कार्ड की जानकारी दी गई है।

नोट – आप आप का PVC Aadhaar ID Card जो ATM Card की तरह मजबूत और सुरक्षित है यह कार्ड अब कुछ ही दिनों में आप के घर डाक के द्वारा पहुँच जायेगा, तो इस प्रकार भारत का कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड को बाय पोस्ट मंगवा सकता है।

इसे भी पढ़े: बिना आधार सेण्टर जाये आधार कार्ड में नाम कैसे बदले ऑनलाइन 

अक्षर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब

प्रश्‍न. क्या PVC आधार कार्ड फ्री में बनवा सकते है?

उत्तर. नहीं दोस्तों, UIDAI के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति PVC आधार कार्ड को फ्री में नहीं बनवा सकता है क्योंकि पीवीसी आधार एक सुरक्षित और मजबूत आधार कार्ड फॉर्मेट होता है इसलिए जब आप का आधार एक बार बन जाता है तो उसके बाद आप अपने लिए UIDAI वेबसाइट से PVC Aadhar Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

प्रश्‍न. ATM Card के जैसा मजबूत और सुरक्षित प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर करने के बाद कितने दिन में घर आ जाता है?

उत्तर. दोस्तों जब हम में से कोई भी व्यक्ति अपने लिए प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर करता है तो यह प्लास्टिक आधार डाक के द्वारा UIDAI आप के घर भेज देती है लेकिन अब सवाल यह है कि यह प्लास्टिक आधार कार्ड कितने दिन में आप के घर पहुंचेगा तो इसका जवाब यह है कि आप के क्षेत्र की डाक सुविधा के अनुसार ही जितना समय लगता है उतना समय लगेगा आपका प्लास्टिक आधार कार्ड आप के पास आने में, यानी मतलब यह है कि इंडिया पोस्ट के अनुसार 15 से 20 दिन का समय लग सकता है।

ठीक उसी प्रकार जब आप बैंक खाता खुलवाते है और आप का एटीएम कार्ड, चैक बुक, पास बुक आदि यह सभ आप के पास आने में 15 से 20 दिनों का समय लगता है वैसे ही आप के पास प्लास्टिक आधार कार्ड आने में समय लगता है।

प्रश्‍न. क्या बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से प्लास्टिक PVC आधार कार्ड आवेदन कर सकते है?

उत्तर. जी हाँ, अगर आप अपने प्लास्टिक PVC आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है लेकिन आपके आधार से कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप ऐसा कर सकते है यानी अब कोई भी व्यक्ति अपने लिए अपने फ़ोन से घर बैठे बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अपना PVC Aadhaar Card मंगवा सकते है।

प्रश्‍न. स्मार्ट आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे आवेदन करें?

  • आप सबसे पहले माय आधार वेबसाइट पर जाइये
  • अब आर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें
  • अब अपने आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें
  • अब अपने किसी भी एक मोबाइल नंबर को दर्ज करें
  • और अब आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
  • फिर आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है इस ओटीपी को दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें
  • और अब मेक पेमेंट पर क्लिक करके 50 रूपए ऑनलाइन पेमेंट करें
  • अब अपने फ़ोन में स्लिप डाउनलोड करें
  • अब आप के घर पर डाक द्वारा कुछ ही दिनों में आपका आधार स्मार्ट कार्ड पहुँच जायेगा।

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top