घर बैठे आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन कैसे बदले – Name Update Aadhar Card 2024

क्या आप भी अपने घर बैठे-बैठे अपने आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन बदलना चाहते है तो आप खुद इस तरीके से अपने फ़ोन में UIDAI वेबसाइट से आधार कार्ड में नाम अपडेट कर सकते है बिना किसी आधार सेवा केंद्र जाए, आधार कार्ड के नाम और सरनाम में ऑनलाइन सुधार कैसे करें, Aadhar Card me Naam Kaise Badle

Aadhar Card Name Change Online: दोस्तों मैं यह उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी कि अब भारत का कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में खुद ऑनलाइन अपने फ़ोन से अपने नाम में परिवर्तन कर सकता है यानी UIDAI के नियमों के अनुसार अब हम सभी UIDAI संस्था के माय आधार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने आधार कार्ड में नाम बदल सकते है और हाँ, अगर आप अपने आधार में ऑनलाइन नाम अपडेट करते है तो आपके सिर्फ 50 रूपए खर्च होंगे, ना की आधार सेण्टर संचालक की मनमर्जी से पैसे लिए जायेंगे।

नोट – इसीलिए आज हम यह बात करने वाले है कि अपने आधार कार्ड में अपना नाम और सरनेम अपडेट कैसे करें यानी कि अपने घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन से अपने आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन कैसे बदले बिना किसी आधार सेण्टर जाए, Aadhar Card Me Naam Online Kaise Change Kare

लेख में क्या-क्या है यहाँ देखें show

आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन अपडेट कैसे करें @Aadhar Card me Name Update Kaise Kare

दोस्तों आधार कार्ड में हम सभी की फोटो तो अच्छी नहीं आती है यह तो मुझे पता है लेकिन आज मैं आपसे वादा करता हूँ कि आपके आधार आईडी कार्ड वाले आपके नाम में जो गलती हो रखी है उसे सही करके दिखाऊंगा, जी हाँ, बिलकुल आपने सही सुना यहाँ मेने जो तरीका बताया है उस तरीके से भारत का कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में खुद अपना नाम ऑनलाइन चेंज कर सकता है यानी अब हम सभी UIDAI संस्था के ऑनलाइन पोर्टल से अपने आधार में नाम और सरनेम बदल सकते है और इसके लिए आपको किसी भी आधार सेण्टर में भी जाने की जरूरत नहीं होगी और ना ही आपको इसके लिए कई दिनों का इन्तजार करना पड़ेगा यानी आप सिर्फ 50 रूपए देकर और 2 से 3 दिन का इन्तजार करके अपने आधार कार्ड में स्थाई रूप से अपना नया नाम अपडेट कर सकते है।, सिर्फ अपने फ़ोन या लेपटॉप से सरकारी वेबसाइट ‘myAadhaar.Uidai.Gov.In’ से Aadhar Card Name Update कर सकते है। 

आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन कैसे बदले | Aadhar Card me Name Change Kaise Kare

भारत का कोई भी व्यक्ति घर बैठे-बैठे खुद अपने फ़ोन या लेपटॉप से अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन अपना नाम अपडेट कर सकता है लेकिन हाँ, इसके लिए आपके आधार आईडी कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए क्योंकि UIDAI के नियमों के अनुसार वही व्यक्ति आधार में अपना नाम ऑनलाइन बदल सकता है जिसके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो इसलिए अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर जुड़े हुए है तो आप इन स्टेप को फॉलो करके अपने नाम में परिवर्तन कर सकते है। 

स्टेप 1. UIDAI का नया ऑनलाइन पोर्टल ओपन करना

  • अपने फ़ोन के गूगल में uidai gov in सर्च करें
  • फिर Uidai (https://uidai.gov.in) पर क्लिक करें और English भाषा सेलेक्ट करें। 
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद “Update Aadhaar” केटेगरी बॉक्स में जाकर ‘Update Demographics Data & Check Status’ पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक UIDAI का नया ऑनलाइन पोर्टल myAadhaar (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) ओपन हो गया है

आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन कैसे अपडेट करें

स्टेप 2. अब My Aadhaar UIDAI Online पोर्टल में लॉगिन करना

दोस्तों UIDAI का नया ऑनलाइन पोर्टल ओपन होने के बाद आपको इस पोर्टल में लॉगिन करना पड़ेगा तो इसके लिए आप Login पर क्लिक करें और फिर अपने आधार नंबर और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करें और बाद में Send OTP पर क्लिक करें, ध्यान रहे अब आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर जुड़े हुए है उन मोबाइल नंबर पर वेरीफाई के लिए UIDAI ने एक 6 अंको का ओटीपी भेजा है इसलिए आप इस ओटीपी को UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज करके लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें।

नाम अपडेट करने के लिए Uidai पोर्टल में लॉगिन कैसे करें

स्टेप 3. अब ‘आधार ऑनलाइन अपडेट’ विकल्प सेलेक्ट करना

साथियों जैसे ही आप UIDAI के नए माय आधार ऑनलाइन पोर्टल में लॉगिन करते है तो लॉगिन होने के बाद पोर्टल के होम पेज ‘Name/Gender/Date of Birth & Address Update’ बॉक्स पर क्लिक करें और फिर “Update Aadhaar Online” पर क्लिक करें क्योंकि इसी विकल्प के जरिये आप अपने आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन बदल सकते है और फिर अगले पेज पर ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें।

Name Update Aadhaar card Online in Hindi

स्टेप 4. अब नाम अपडेट के लिए Name विकल्प सेलेक्ट करना

अब एक नया पेज आपके सामने ओपन हुआ है इस पेज में बहुत सारे विकल्प मौजूद है जैसे – Language, Name, Date of Birth, Gender and Address आदि इनमें से आप सिर्फ “Name” सेलेक्ट करें क्योंकि आपको अपने आधार में अपना नाम और सरनेम अपडेट करना है और फिर ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें। 

UIDAI वेबसाइट के माध्यम से अपने आधार आईडी कार्ड को ऑनलाइन अपडेट ऐसे करें

स्टेप 5. अब अपना नया नाम दर्ज करना

दोस्तों जैसे ही आप प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करते है तो अगला पेज ओपन होता है जिसमें ‘करंट डिटेल्स’ बॉक्स में आपका पुराना नाम लिखा हुआ है और ‘Details to be Updated’ बॉक्स में आप को अपना नया नाम (New Name) हिंदी और इंग्लिश में दर्ज करना है ध्यान रहे इस बार आपको अपना वही नाम दर्ज करना है जो आपके सभी ओरिजनल दस्तावेजों में लिखा गया है और अपने नाम की स्पेलिंग हिंदी और इंग्लिश में बिलकुल सही लिखे क्योंकि आपकी आधार आईडी कार्ड पर दोनों भाषाओं में नाम देखने को मिलेगा इसलिए आपका नाम बिलकुल करेक्ट लिखा हुआ होना चाहिए।

Name Update Aadhar Card आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन कैसे बदले

स्टेप 6. ओरिजनल दस्तावेज की फोटो अपलोड करना

और अब आप उस स्टेज पर आ गए है जहाँ से UIDAI आपके आधार कार्ड में नया नाम वेरीफाई करेगी इसलिए आप Select Valid Supporting Document पर क्लिक करके अपना कोई भी एक दस्तावेज सेलेक्ट करें और उस ओरिजनल दस्तावेज की बिलकुल साफ़ फोटो यहाँ अपलोड करें जिस दस्तावेज में आपका नाम सही अक्षरों में लिखा हुआ हो बिलकुल वैसा ही जैसा आपने अभी-अभी आधार कार्ड में लिखा है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें, इसके बाद प्रीव्यू पेज ओपन होगा जिसमे आप अपना नाम चेक करके नेक्स्ट पर क्लिक करें। 

नाम अपडेट करने के लिए Uidai पोर्टल में दस्तावेज अपलोड करें

स्टेप 7. नाम अपडेट के लिए ऑनलाइन 50 रूपए देना

नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद ओके पर भी क्लिक करें और फिर सभी बॉक्स को सेलेक्ट करके फिर अगले वाले पेज पर जाइये अब इस पेज के द्वारा आप UIDAI को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे तभी आपके आधार कार्ड में आप का नया नाम अपडेट हो पायेगा इसलिए अपने PhonePe या Paytm या Google Pay या Net Banking से UIDAI को पेमेंट करें।

Name Update आधार कार्ड अपडेट के लिए पेमेंट कैसे करें

स्टेप 8. स्लिप डाउनलोड करना

  • दोस्तों जैसे ही आप Uidai को ऑनलाइन 50 रूपए करते है तो फिर आपके सामने “Download Acknowledgement” का विकल्प आता है इस पर क्लिक करके आप इस स्लिप को डाउनलोड कर सकते है यह स्लिप डाउनलोड करना बहोत जरुरी है क्योंकि इस स्लिप में आपके आधार कार्ड में नाम अपडेट करने की जानकारी दी गई है।
  • अगर आप इस तरीके से अपने आधार में अपना नाम और सरनेम बदलते है तो कुछ ही दिनों के अंदर आप के नए नाम को आप के आधार कार्ड में अपडेट कर दिया जायेगा और आप को आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज (SMS) करके सूचित किया जायेगा। 

नोट – दोस्तों इस तरीके से भारत का कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन बदल सकता है और हाँ, जैसे ही आपको मैसेज के द्वारा सूचना मिलती है कि आपके आधार में नाम अपडेट हो गया है तो अपने इस नए आधार आईडी कार्ड को फ्री में डाउनलोड कर सकते है और इसे PVC कार्ड में घर मंगवाने के लिए ऑर्डर बुक कर सकते है 

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन कैसे बदले बिना किसी आधार सेण्टर जाये 

आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों आधार में अपना नाम अपडेट करना आसान है लेकिन आप के पास कोई एक ऐसा दस्तावेज हाना चाहिए जिसमे आप का नया नाम सत्यापित हो तभी आप के आधार कार्ड में UIDAI नया नाम अपडेट करेगी यानी अगर आधार कार्ड में आप के नाम में कोई गलती है तो उस गलती को सही करवाने के लिए आप के पास कोई एक ऐसा दस्तावेज होना चाहिए जिसमे आप का नाम सही लिखा हुआ हो जिससे UIDAI इस दस्तावेज को साक्षी मान कर आप के आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन बदले।

  • आप का मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड)
  • पासपोर्ट
  • जन्म प्रमाण पत्र जो किसी संस्था द्वारा जारी किया गया हो
  • आपकी राज्य सरकार द्वारा जारी महत्वपूर्ण कार्ड
  • आपकी बोर्ड परीक्षा मार्कशीट
  • परिवार का राशन कार्ड
  • वाहन चालक प्रमाण पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस/लर्निंग लाइसेंस)
  • केंद्रीय सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी पेंशन भुगतान आदेश पत्र
  • T. C. (टीसी) यानी स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • अपने आधार में नाम अपडेट के लिए अधिक दस्तावेजों की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

आधार कार्ड में बिना किसी दस्तावेज के नाम परिवर्तन कैसे करें #Aadhar Name Update 

दोस्तों इस प्रश्न को पढ़ कर मुझे हंसी आ रही है क्योंकि कितना मासूमियत भरा प्रश्न है यानी आप UIDAI को बिना किसी सबूत के ही अपने आधार को अपडेट करने के लिए बोल रहे है इसका मतलब पक्का! आप के चाचा विधायक है, दोस्तों सच में बता रहा हूँ कि ऐसा कोई भी रास्ता नहीं है जिससे कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में बिना दस्तावेज के अपने नाम में परिवर्तन कर सके, अगर आपको अपने आधार में नाम बदलना ही है तो आप इस तरीके से ऑनलाइन अपने फ़ोन से बदल सकते है।

  • आप अपने फ़ोन में UIDAI का नया पोर्टल My Aadhar ओपन करें
  • पोर्टल ओपन होने के बाद अपने आधार नंबर से पोर्टल में लॉगिन करें
  • लॉगिन हो जाने के पश्च्यात आप ‘आधार ऑनलाइन अपडेट’ को सेलेक्ट करें
  • अब अगले पेज में ‘Name’ विकल्प सेलेक्ट करें
  • फिर प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें
  • अब अपना नाम हिंदी और इंग्लिश में सही-सही लिखे यानी नाम के अक्षर सही लिखे
  • अब कोई भी एक पुख्ता सबूत वाला दस्तावेज अपलोड करें जिसमे नया नाम सही है
  • आप के आधार में नाम परिवर्तन करने के लिए UIDAI को 50 रूपए का पेमेंट कीजिये।
  • अब कुछ दिनों के अंदर आप के आधार कार्ड में नया नाम  अपडेट कर दिया जायेगा।

आधार कार्ड में नाम कैसे बदले बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के

दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको एक बात बताना चाहता हूँ कि अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं है तभ भी शायद आप इस तरीके से अपने आधार वाले नाम को बदल सकते है मैंने यहाँ जो तरीका बताया है इस तरीके से आप एक बार कोशिश जरूर करें अगर हो जाये तो ठीक है नहीं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़े

  • सबसे पहले तो आप यह पता करें कि आपके आस-पास कोई आधार सेण्टर है या नहीं 
  • अपने नजदीकी आधार सेण्टर का नाम और पता जानने के बाद आपको अपना आधार कार्ड, दस्तावेज जिसमे नाम सही लिखा हुआ है और 50 लेकर सेण्टर जाना है 
  • आधार सेण्टर पहुँच कर सेण्टर संचालक से मिलिए और बोलिये की आपको आधार कार्ड में नाम बदलवाना है 
  • अब संचालक को अपना आधार आईडी कार्ड और दस्तावेज दीजिये और बोलिये की मोबाइल नंबर नहीं जुड़े हुए है 
  • और अब फोटो खिंचवाईये और अपना फिंगर प्रिंट भी दीजिये 
  • अब आप सेण्टर संचालक से स्लिप प्राप्त करे और 50 भी दीजिये 
  • अब कुछ दिनों के अंदर UIDAI आप के आधार में नया नाम बदल देगी। 

Aadhar Card Name Change Online Kaise Karen: दोस्तों मैंने ऊपर विस्तार से बताया है कि भारत का कोई भी व्यक्ति अपने आधार आईडी में नाम और सरनेम ऑनलाइन अपने फ़ोन से घर बैठे-बैठे कैसे अपडेट सकता है यानी की आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन कैसे बदले और अगर आप दूसरी बार अपने नाम को अपडेट कर रहे है तो इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा यह भी मैंने बहुत अच्छे से बताया है इसलिए सभी बहाने छोड़ो और अपने आधार कार्ड में अपने नाम को सुधारों यानी अपने नाम को सही करो। 

आये दिन पूछे जाने वाले सवालों के जवाब

प्रश्‍न. आधार कार्ड में नाम अपडेट हुआ कि नहीं कैसे पता करें?

पहला – आप ने जिस तारीख को अपना नाम अपडेट करने के लिए UIDAI को रिक्वेस्ट भेजी थी उस तारीख से लेकर अगले 5 से 7 दिनों में आप के आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज के द्वारा आप को सूचित कर दिया जायेगा और यह लिखा हुआ होगा कि ‘आप का नाम आधार में सफलतापूर्वक अपडेट हो गया है’

दूसरा – अगर आप खुद अपने फ़ोन से ऑनलाइन नाम अपडेट करते है तो आप इस तरीके से भी चेक कर सकते है सबसे पहले आप UIDAI के माय आधार ऑनलाइन पोर्टल पर अपने आधार नंबर से लॉगिन करें और लॉगिन होने के बाद होम पेज ओपन होगा इस पेज को स्क्रॉल डाउन करें और लास्ट में निचे की तरफ आप को ‘आधार नाम अपडेट रिक्वेस्ट’ का ऑप्शन दिखेगा इस विकल्प पर क्लिक करके आप देख सकते है की आप का आधार अभी तक अपडेट हुआ है या नहीं।

तीसरा – यह तरीका सिर्फ उन लोगों के लिए है जो आधार सेवा केंद्र से अपने आधार में नाम अपडेट करवाते है इसके अनुसार, आप अपने फ़ोन में UIDAI वेबसाइट ओपन करें और फिर ‘चेक आधार अपडेट स्टेटस’ पर क्लिक करें और साथ ही OK पर भी क्लिक करें और अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने एनरोलमेंट आईडी नंबर (जो आधार केंद्र से मिली हुई स्लिप में लिखा हुआ है) और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें फिर आप Submit पर क्लिक करें और अब आप के सामने आप यह देख सकते है कि आप के आधार कार्ड में नाम अभी तक अपडेट हुआ है या नहीं

प्रश्‍न. आधार कार्ड में नाम परिवर्तन कितने दिनों में हो जाता है?

उत्तर. दोस्तों इस सवाल का कोई पुख्ता जवाब नहीं है क्योंकि UIDAI के नियमों के अनुसार नाम परिवर्तन में 60 से 90 दिनों का समय बताया गया है लेकिन ऐसा बहुत कम होता है मैंने कई बार देखा है कि जिस तारीख को आधार कार्ड में नाम अपडेट करने की रिक्वेस्ट अप्लाई की जाती है उस तारीख से लेकर 5 से 7 दिन के अंदर आधार में नया नाम परिवर्तन कर दिया जाता है इसलिए देखा जाये तो अधिकतम एक सप्ताह लगता है।

इसे भी पढ़े: खोया हुआ आधार कार्ड फिर से कैसे प्राप्त करें 

प्रश्‍न. आधार कार्ड में नाम अपडेट करने के कितने पैसे लगते है?

उत्तर. जितना की Fortuner 4X4 खरीदने में लगता है, दोस्तों कितनी बार बताया है मैंने कि आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट करवाने में सिर्फ 50 रूपए खर्ज होते है (हां मुझे पता है अब सब लोग अपना नाम योगी रखवाने वाले है आधार में) UIDAI के नियमो के अनुसार जब भी आप अपने आधार में नाम परिवर्तन करवाते है चाहे आधार सेण्टर से या ऑनलाइन पोर्टल से आप खुद करते है जैसा मेने ऊपर बताया है सिर्फ 50 रूपए ही देने होते है।

प्रश्‍न. क्या UIDAI से फ्री में भी आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन बदलवा सकते है?

उत्तर. नहीं दोस्तों नहीं, कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल से फ्री में अपना नाम अपडेट नहीं कर सकता है यानी जब तक आप 50 रूपए का पेमेंट नहीं करेंगे तब तक आप UIDAI पोर्टल पर नाम परिवर्तन का फॉर्म सबमिट नहीं कर सकते है इसलिए फ्री का कोई चांस नहीं है।

प्रश्‍न. बिना OTP के आधार में अपना नाम कैसे अपडेट करें?

उत्तर. दोस्तों बिना OTP के आधार कार्ड में नाम अपडेट करने का मतलब है कि आप के आधार से मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं है इसलिए आप के पास सिर्फ एक ही ऑप्शन है अपने आधार में नाम अपडेट करवाने के लिए आप को अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा क्योंकि आधार केंद्र के द्वारा बिना OTP के Aadhar Card Name Change किया जा सकता है इस प्रक्रिया के बारे में मेने ऊपर विस्तार से बताया है आप उसको फॉलो कर सकते है।

प्रश्‍न. कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में कितनी बार नाम बदल सकता है?

उत्तर. Ok, UIDAI के अनुसार भारत में कोई भी व्यक्ति अपने नाम को इन दो तरीको से अपने आधार कार्ड में बदल सकता है

पहला – UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर लॉगिन करके खुद अपने फ़ोन से सिर्फ एक बार अपने आधार में नाम परिवर्तन कर सकता है और दूसरा तरीका – जब आप दूसरी बार अपने आधार में नाम बदलना चाहते है तो आप अपने नजदीकी आधार सेण्टर जाना पड़ेगा और वंहा से UIDAI को रिक्वेस्ट भेजनी पड़ेगी तब जाकर आप के नाम में परिवर्तन होगा, इसलिए आप अपने आधार में दो बार अपने ‘Name’ को बदल सकते है लेकिन थोड़ा लम्बा प्रोसेस है।

प्रश्‍न. आधार कार्ड में दूसरी बार नाम कैसे बदलवाए?

उत्तर. बहोत आसान है – जब आप दूसरी बार अपने आधार में नाम बदलना चाहते है तो आप अपने नजदीकी आधार सेण्टर जाना पड़ेगा और वंहा से UIDAI को रिक्वेस्ट भेजनी पड़ेगी तब जाकर आप के नाम में परिवर्तन होगा, इसलिए आप अपने आधार में दो बार अपने ‘Name’ को बदल सकते है लेकिन थोड़ा लम्बा प्रोसेस है।

प्रश्‍न. क्या बिना प्रूफ के Aadhar Card में नाम बदल सकते है?

उत्तर. नहीं दोस्तों, कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में बिना प्रूफ के ऑनलाइन या ऑफलाइन कंही पर भी नाम में परिवर्तन नहीं कर सकते है

प्रश्‍न. आधार कार्ड में नाम चेंज करने के लिए कौनसा प्रूफ चाहिए?

उत्तर. दोस्तों अगर आप अपने आधार में नाम चेंज करना चाहते है लेकिन पहले आप यह जानना चाहते है कि आप को कौनसा दस्तावेज प्रूफ के रूप में लगाना चाहिए ताकि UIDAI तुरंत आप के आधार में नया नाम अपडेट कर दे, इसलिए अपने किसी भी एक ऐसा मूल दस्तावेज को प्रूफ के लिए लगा सकते है जिसमे आप का नाम हिंदी और इंग्लिश में बिलकुल सही लिखा हुआ हो यानी आप के नाम की स्पेलिंग सही हो और यह दस्तावेज किसी ऐसी संस्था द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए जो सरकार से प्रमाणित की गई हो, और बाकी की पूरी जानकारी मेने ऊपर बताई है।

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top