आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कैसे करें | Aadhar Card Update Mobile Number 2024

अगर आप भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो आप इस तरीके से कम समय में कम पैसे खर्च करके अपने आधार में नए मोबाइल नंबर जोड़ सकते है यानि आप ऑनलाइन अपने फ़ोन से आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट करने का फॉर्म भर सकते है, Aadhar Mein Mobile Number Update Kaise Karen

Aadhar Card Mobile Number Update (आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें): भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है इसलिए आधार कार्ड को भारत की सबसे सुरक्षित संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है और UIDAI के नियमो के अनुसार आपके आधार कार्ड में आपके स्थाई मोबाइल नंबर जुड़े हुए होने चाहिए यानी जिस व्यक्ति का आधार है उसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट होने चाहिए, Aadhaar Card Mobile Number Kaise Badle आज हम आप को बताएँगे कि आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर कैसे बदल या अपडेट कर सकते है, और अपने आधार में पहली बार मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें। 

नोट – मेरा आप से यह वादा रहा कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने और अपडेट करने का इसके आलावा कोई दूसरा तरीका नहीं है क्योंकि UIDAI के नियमों के अनुसार अपने आधार में मोबाइल नंबर बदलने का सिर्फ एकमात्र यही तरीका है जो मेने यहाँ बताया है।

Contents show

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें #Aadhar Card Mobile Number Update Kaise Karen

दोस्तों, आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर तुरंत बदल या अपडेट कर सकते है इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स ध्यान से पढ़े, UIDAI ने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा को बहुत ही सरल कर रखा है आप अपने फ़ोन या लेपटॉप से आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है और फिर सिर्फ एक बार अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जा कर अपने आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है, Aadhar Card Mobile Number Online Update kaise kare

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे जोड़े

इसलिए आप कम समय में और सिर्फ 50 रूपए देकर ही अपने आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है लेकिन इसके लिए आप को इन स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा।

स्टेप 1. UIDAI Gov In ऑनलाइन पोर्टल ओपन करना

दोस्तों, अपॉइंटमेंट UIDAI ऑनलाइन पोर्टल ओपन करने के लिए आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में “UIDAI Gov IN” लिख कर गूगल में सर्च करें और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करने के बाद Get Aadhaar सेक्शन में जा कर “Book an Appointment” पर क्लिक कर सकते है अब आप के सामने एक नए पेज में Appointment UIDAI GOV IN का ऑनलाइन पोर्टल ओपन हो गया है।

uidai online portal

स्टेप 2. आधार सेवा केंद्र सेलेक्ट करना

दोस्तों, अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए आप को अपने आस-पास के किसी भी आधार सेवा केंद्र का नाम सेलेक्ट करना पड़ेगा इसलिए ऑनलाइन पोर्टल ओपन होने के बाद इस पेज पर आप के सामने “Proceed to Book Appointment” के दो विकल्प आते है पहले विकल्प में वो आधार सेण्टर है जिनको सीधा UIDAI द्वारा ही संचालित किया जाता है यह सेण्टर बड़ी सिटी में सिर्फ एक ही मिलता है यानी UIDAI बड़े शहर में इस तरह का सिर्फ एक ही आधार सेवा केंद्र खोलती है (जो आप के घर से काफी दूर हो सकता है)
और दूसरे विकल्प में वो आधार सेण्टर है जिसको किसी आम आदमी ने रोजगार के लिए खोल रखा है ये सेण्टर भी UIDAI द्वारा ही संचालित किये जाते है और ये आधार सेण्टर आप को भारत के हर गली-मोहल्लो में देखने को मिल जायेंगे, और यहाँ पर आप के आधार से सम्बंधित प्रत्येक काम तुरंत हो जाता है।

नोट – कृपा करके आप इस लिंक पर क्लिक करें और अपने नजदीक आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस पता करें इसके बाद आप इस दूसरे ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर के लिए क्या करें

स्टेप 3. अपडेट के लिए नए मोबाइल नंबर दर्ज करना

दोस्तों, जैसे ही आप दूसरे विकल्प पर क्लिक करते है तो आप के सामने (ask.uidai.gov.in) एक नया पेज ओपन होता है इस पेज में आप को अपने नए मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिन मोबाइल नंबर को आधार कार्ड में अपडेट या जोड़ना करना चाहते है इसलिए अब आप Indian Resident सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर पर क्लिक करें और अपने परमानेंट मोबाइल नंबर दर्ज करें फिर आप कैप्चा दर्ज करके Send OTP पर क्लिक कर सकते है आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है इस ओटीपी को दर्ज करके Submit OTP & Proceed पर क्लिक कर सकते है।

aadhar card अपडेट के लिए नए मोबाइल नंबर दर्ज करना

स्टेप 4. अपडेट आधार विकल्प सेलेक्ट करना

दोस्तों, ओटीपी दर्ज करके प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इस पेज में आप को Update Aadhaar विकल्प पर क्लिक करना है अब एक और पेज ओपन हुआ है इसमें आप Document based update सेलेक्ट करके अपना नाम और आधार नंबर दर्ज करें और फिर Mobile Number विकल्प को सेलेक्ट करके Proceed पर क्लिक कर सकते है।

 

स्टेप 5. नए मोबाइल नंबर वेरीफाई करना

दोस्तों, जैसे ही आप प्रोसीड पर क्लिक करते है तो एक पेज ओपन होता है इस पेज के द्वारा अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अपने नए मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा इसलिए आप इस पेज में अपने नए मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें, अब आप के मोबाइल नंबर जो ओटीपी आया है उस ओटीपी को दर्ज करके Verify OTP पर क्लिक करें फिर Save & Proceed पर क्लिक कर सकते है।

स्टेप 6. एप्लीकेशन आईडी लिखना

दोस्तों, ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने की एप्लीकेशन UIDAI में सबमिट हो चुकी है अब आप अपने अपॉइंटमेंट आईडी को किसी पेज पर लिख लीजिये।
अगर आप चाहे तो अपनी एप्लीकेशन आईडी को साथ लेकर अपने आस-पास के किसी भी आधार सेवा केंद्र में सिर्फ दो मिनट जा कर इस आईडी को दिखा कर और अपना अंगूठा प्रिंट मशीन पर लगा कर 50 रूपए देकर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है।
या फिर Book Appointment पर क्लिक करें।

 

स्टेप 7. मोबाइल नंबर अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना

आप के आस-पास की गली-मोहल्लो में बहुत सारे आधार सेवा केंद्र है जो परमानेंट और कैंप मोड पर चलते है इसलिए आप अपने नजदीकी आधार सेण्टर में आधार मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है तो अब आप अपने नजदीकी आधार सेण्टर को सर्च करके उसके बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें।

स्टेप 8. तारिक और समय सेलेक्ट करना

अपना आधार सेवा केंद्र सेलेक्ट करने के बाद आप जिस तारिक और समय को फ्री है उस तारिक और समय को सेलेक्ट करके अपना अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए submit पर क्लिक कर सकते है।

स्टेप 9. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए 50 देना

दोस्तों अब Confirm your Booking का पेज ओपन हुआ है इसमें आप को अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए 50 रूपए देना है आप Pay at Center पर क्लिक करके Confirm पर क्लिक कर सकते है और ध्यान रहे आधार सेण्टर पर सिर्फ 50 रूपए ही देने है अब आप के सामने एक पीडीऍफ़ फॉर्म ओपन हुआ है इस फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिये।

नोट – अब आप को समय पर आधार सेवा केंद्र जाना है और अपने साथ में अपना आधार कार्ड, अपना फ़ोन जिसमे नया मोबाइल नंबर चालू है और इस पीडीऍफ़ कॉपी को लेकर जाना है आधार सेण्टर में आप के आधार कार्ड को सत्यापित करने के लिए आप का फिंगर प्रिंट और नए मोबाइल नंबर से एक ओटीपी लिया जायेगा और 4 से 5 दिन में आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा, और आप के मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमे URN नंबर होंगे।

दोस्तों आप इस तरीके से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलवा सकते है अपडेट करवा सकते है और पहली बार मोबाइल नंबर जुड़ा सकते है।

इसे भी पढ़े: घर बैठे-बैठे आधार कार्ड में ऑनलाइन पता कैसे बदले बिना आधार सेंटर जाये 

आधार सेवा केंद्र जाकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे कराये

दोस्तों अगर आप बिना किसी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करें सीधा आधार सेण्टर जा कर अपने आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है तो आप इस तरीके से कर सकते है।

  • सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस पता करें।
  • आधार सेण्टर एड्रेस जानने के बाद अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जिनको आधार से जोड़ना चाहते है इनको अपने साथ लीजिये और अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर पधारिये।
  • अब आधार सेवा केंद्र चलाने वाले व्यक्ति से मिलिए और उनको बोलिये की मुझे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने है।
  • अब आप अपना आधार कार्ड उनको दीजिये और अपना नया मोबाइल नंबर उनको बताइये।
  • आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है इस OTP को सेण्टर वाले व्यक्ति को बताइये।
  • अब आप 50 रूपए देकर अपने घर आ जाये ध्यान रहे सिर्फ 50 रूपए ही देने है क्योंकि कई सेण्टर वाले 50 रूपए से ज्यादा लेते है जो UIDAI के नियमों के अनुसार गलत है।
  • अब 4 से 5 दिनों में आप के आधार में नए मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेंगे।

क्या आप जानते है कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना जरुरी क्यों है

  1. -अगर आप के आधार में मोबाइल नंबर अपडेट किये हुए है तो आप भारत की किसी भी बैंक में तुरंत खाता खुलवा सकते है क्योंकि आधार कार्ड आप की पहचान का मूल दस्तावेज है।
  2. -जब भी आप अपने लिए पैन कार्ड बनवाते है तो आप को आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है क्योंकि बिना आधार के पैन कार्ड नहीं बनता है।
  3. -आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने पर आप अपने आधार कार्ड में घर बैठे-बैठे नाम, जन्मतिथि, जेंडर और एड्रेस ऑनलाइन अपने फ़ोन से बदल सकते है और इसके लिए आप को किसी भी आधार सेवा केंद्र में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
  4. -पहले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान पत्र उसका वोटर आईडी कार्ड हुआ करता था लेकिन अब आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति का पहचान पत्र बन गया है इसलिए आप के पहचान पत्र में आप का नाम, पता, पिता का नाम, जन्म तारिक और मोबाइल नंबर बिलकुल सही होने चाहिए।
  5. -UIDAI भारत के प्रत्येक व्यक्ति को आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक पीडीऍफ़ कॉपी(ई आधार कार्ड) अपने फ़ोन में डाउनलोड करने की सुविधा देती है लेकिन इस सुविधा का लाभ सिर्फ वही व्यक्ति उठा सकते है जिनके आधार में मोबाइल नंबर जुड़े हुए या अपडेट किये हुए है।
  6. -जब भी आप कोई ऐसा काम करते है जो आधार कार्ड से सम्बंधित है तो आप को अपने आधार कार्ड को सत्यापित करना पड़ेगा और आधार सत्यापित तभी होगा जब आधार से मोबाइल नंबर जुड़े हुए होंगे।
  7. -आप अपने लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज के लिए आवेदन करते है तो आप को आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, Aadhaar Card Mobile Number Update
  8. -अपनी आईटीआर ऑनलाइन भरने पर आप को अपने आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।

Aadhaar Card Mobile Number Online Update Kaise Kare: दोस्तों मेने यहाँ ऊपर बहुत ही अच्छे से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है और और यह भी बताया है कि आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जा कर अपने आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कैसे करें और मेने यहाँ निचे ऐसे कुछ प्रश्नों के उत्तर दिए है जो आप के आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बारे में है।

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक पीडीऍफ़ कॉपी डाउनलोड कैसे करें 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने और बदलने से सम्बन्धी कुछ सवालों के जवाब

प्रश्‍न. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट हुआ है या नहीं कैसे पता करें?

उत्तर. दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते है कि आप के आधार में अभी तक मोबाइल नंबर अपडेट हुए है या नहीं, तो आप की जानकारी के लिए बता दूँ कि जब आप आधार सेण्टर गए थे अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने उस दिन से 5 से 6 दिन में आप के मोबाइल नंबर को अपडेट कर दिया जाता है और आप के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी आता है जिसमे लिखा हुआ होता है कि Your Mobile Number Has Been Successfully Updated, यानी आप के आधार में नया मोबाइल नंबर जोड़ दिया गया है।

प्रश्‍न. क्या मोबाइल नंबर को आधार कार्ड में घर से अपडेट कर सकते है?

उत्तर. सॉरी, आप अपने नए मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड में अपडेट करने की प्रक्रिया को घर बैठे ऑनलाइन पूरा नहीं कर सकते है क्योंकि आधार में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए आप को कम से कम एक बार तो आधार सेण्टर जा कर अपना फिंगरप्रिंट लगाना पड़ेगा, हाँ आप अपने घर बैठे ऑनलाइन अपने फ़ोन से मोबाइल नंबर अपडेट करने की एप्लीकेशन सबमिट कर सकते है जिससे आप का समय और पैसा दोनों बचेगा।

प्रश्‍न. आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कितने दिन में हो जाता है?

उत्तर. दोस्तों, यह तो बहोत ही सरल सवाल है क्योंकि आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर अपडेट होने में सिर्फ एक सप्ताह लगता है यानी 5 से 6 दिनों के अंदर आप के आधार में नए मोबाइल नंबर UIDAI द्वारा अपडेट कर दिए जाते है।

प्रश्‍न. कैसे पता करें कि मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं?

उत्तर. दोस्तों अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं यह ऑनलाइन अपने फ़ोन से चेक करना बहुत आसान है आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करके आधार सर्विस सेक्शन में जाईये फिर वेरीफाई ईमेल/मोबाइल नंबर पर क्लिक करें फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने आधार नंबर और अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें, दोस्तों अगर अब आप के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है तो आप के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है और यह लिखा हुआ होगा (The mobile you have entered already verified with our records.)

प्रश्‍न. आधार कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

उत्तर. आधार कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर बदलने के लिए आप के पास एंड्रॉइड फ़ोन या लेपटॉप होना चाहिए जिसमे आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर सकते है और गेट आधार कैटेगरी में जा के बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके अगले पेज में दूसरे विकल्प को चुन सकते है फिर अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक कर सकते है और फिर आप के मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उस ओटीपी को सबमिट कर सकते है और अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें अपडेट आधार विकल्प को सेलेक्ट करके अपना नाम और आधार नंबर दर्ज करके प्रोसीड पर क्लिक करें और अब आप अपने नए मोबाइल नंबर वेरीफाई कर सकते है फिर अपनी एप्लीकेशन को सबमिट कर सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है। 

प्रश्‍न. OTP के बिना ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

उत्तर. दोस्तों कितनी भी कोशिश कर लो आप या कोई भी व्यक्ति नए मोबाइल नंबर आधार कार्ड में बिना OTP के नहीं जोड़ सकते है क्योंकि मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए UIDAI आप के नए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजता है इस OTP को आधार सेवा केंद्र पर बताने से और अपने फिंगरप्रिंट देने से ही आप अपने आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर जोड़ सकते है क्योंकि UIDAI कभी भी नहीं चाहता कि किसी भी व्यक्ति के साथ कोई धोका-धड़ी हो, अधिक जानकारी के लिए UIDAI ग्राहक सेवा नंबर (1947) पर कॉल कर सकते है। 

प्रश्‍न. आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?

उत्तर. दोस्तों, आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर लिंक करना बेहद आसान है इसके लिए आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाईये और केंद्र संचालक से मिल कर बोलिये की मुझे आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर लिंक करवाने है फिर आप अपना आधार कार्ड केंद्र संचालक को दीजिये और नए मोबाइल नंबर बताइये इसके बाद आप के नए मोबाइल नंबर पर UIDAI द्वार Aadhaarओटीपी आएगा इस ओटीपी को केंद्र संचालक को बताये और अपना अंगूठा प्रिंट मशीन पर लगाए फिर आप केंद्र संचालक को 50 रूपए दीजिये और धन्यवाद बोलिये, तो इस तरीके से आप अपने आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है। 

प्रश्‍न. आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें?

उत्तर. अगर आप यह जानना चाहते है कि आप के आधार कार्ड में आप का कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है तो इसके लिए आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में UIDAI का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें और Aadhaar Service सेक्शन में जा कर Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करें और अब अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करके send OTP पर क्लिक करें, अगर आप का यह मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो Your Mobile Number already Verified लिखा हुआ आएगा और अगर यह मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो अपने दूसरे मोबाइल नंबर बिलकुल इसी तरीके से चेक कर सकते है।  

प्रश्‍न. क्या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना जरुरी है?

उत्तर. जी हाँ, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना उतना ही जरुरी है जितना की अपनी पत्नी के सामने उसके मायके वालो की तारीफ करना, आधार कार्ड आप की पहचान का मूल दस्तावेज है क्योंकि आधार में आप का व्यक्तिगत विवरण (आप का नाम, पिता का नाम, उम्र, जन्मतिथि, एड्रेस, जेंडर आदि) और आप का बायोमेट्रिक विवरण (आप की फोटो, हाथो की अंगुलियों के प्रिंट, आँखों का प्रिंट) होता है इसलिए आप के पहचान पत्र में आप के मोबाइल नंबर जुड़े  चाहिए, मेने ऊपर ओर भी कारण बताये है कि आधार में मोबाइल नंबर जुड़ना क्यों जरुरी है। 

प्रश्‍न. क्या एक मोबाइल नंबर को दो या दो से अधिक आधार कार्ड में जोड़ सकते है?

उत्तर. जी हाँ, आप अपने एक मोबाइल नंबर को अपने परिवार के कई सदस्यों के आधार कार्ड के साथ जोड़ सकते है यानी एक चालू मोबाइल नंबर को दो या दो से अधिक आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।  

प्रश्‍न. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने में कितना खर्चा आता है?

उत्तर. दोस्तों, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने में सिर्फ 50 रूपए का खर्चा आता है चाहे आप भारत के किसी भी आधार सेवा केंद्र में चले जाये और अगर कोई आधार केंद्र मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए 50 रूपए से अधिक चार्ज लेता है तो आप UIDAI के ग्राहक सेवा नंबर (1947) पर उसकी शिकायत कर सकते है। 

प्रश्‍न. UIDAI आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के कितने पैसे लेती है?

उत्तर. UIDAI आप के आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर बदलने के सिर्फ 50 लेती है यह 50 रूपए आप ऑनलाइन भी कर सकते है और आधार सेवा केंद्र में भी दे सकते है सिर्फ 50 रूपए ही देने है जैसे मेने ऊपर बताया है। 

प्रश्‍न. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितनी बार बदलवा सकते है?

उत्तर. दोस्तों आप अपने आधार कार्ड में कई बार मोबाइल नंबर बदलवा सकते है यानी आप जब चाहे तब अपने आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है। 

प्रश्‍न. आधार में मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट कैसे करें?

उत्तर. अपने आधार कार्ड में तुरंत मोबाइल नंबर अपडेट करनवाने के लिए आप के पास दो विकल्प है पहला अपने फ़ोन से ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करके आधार सेंटर जा कर अपना फिंगरप्रिंट देकर और दूसरा विकल्प अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जा कर अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर , ओटीपी और अपना फिंगर प्रिंट देकर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़वाना, दोनों तरीको के बारे में मेने ऊपर विस्तार से बता रखा है। 

प्रश्‍न. आधार में मोबाइल नंबर अपडेट होने में कितना समय लगता है?

उत्तर. दोस्तों आधार में मोबाइल नंबर अपडेट होने में सिर्फ एक सप्ताह लगता है यानी एक सप्ताह के अंदर आप के आधार में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाते है। 

प्रश्‍न. आधार सेवा केंद्र के बिना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले?

उत्तर. दोस्तों आधार सेवा केंद्र के बिना आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं बदल सकते है यानी आप को कम से कम एक बार तो आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा और अपना फिंगरप्रिंट देना पड़ेगा तभी आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है।  

प्रश्‍न. अगर कोई आधार सेण्टर मोबाइल नंबर अपडेट करने में 50 रूपए से अधिक लेता है तो क्या करें?

उत्तर. दोस्तों सिर्फ आप के साथ ही नहीं ओर भी कई लोगो के साथ ऐसा होता है कि उनसे आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर करने के लिए आधार सेण्टर वाले 50 रूपए से ज्यादा पैसे लेते है ऐसे में उन लोगों से बहस करने में कोई फायदा नहीं है तो क्या करें? आप UIDAI ग्राहक सेवा नंबर (1947) पर कॉल करके आधार सेवा केंद्र का नाम और पता और केंद्र चलाने वाले व्यक्ति का नाम बताये फिर UIDAI ग्राहक सेवा अधिकारी आप से जैसा बोले वैसा करें। 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top