डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ऐसे प्राप्त करें – Duplicate Driving Licence | खो गया या चोरी हो गया डीएल

क्या आपका भी ड्राइविंग लाइसेंस खो गया, चोरी हो गया है तो चिंता न करें, क्योंकि अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने फोन से नया डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।

Duplicate Driving Licence in Hindi: भारत सरकार द्वारा देश के सभी नागरिकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए ऑनलाइन “Parivahan Sewa” पोर्टल की स्थापन करी गई है, इस पोर्टल से डीएल में मोबाइल नंबर फ्री में बदल सकते है, और DL Address भी आसानी से बदला जा सकता है, और आज हम इसी पोर्टल से एक नया डुप्लीकेट ड्राइवर लाइसेंस प्राप्त करना सीखेंगे।

English में पढ़े 

Contents show

Duplicate Driving Licence Kaise Nikale

  • डीएल पोर्टल वेबसाइट ओपन करें 
  • फिर अपना राज्य नाम सेलेक्ट करें 
  • अब ‘Duplicate DL’ विकल्प सेलेक्ट करें 
  • फिर अपने डीएल नंबर एंटर करें 
  • इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन करें 
  • फीर डॉक्यूमेंट अपलोड करें 
  • अब शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे प्राप्त करें 

जब आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो या चोरी हो जाता है तो इस परस्तिथि में आप सबसे पहले एक पुलिस FIR दर्ज करवाए क्योंकि डुप्लीकेट डीएल तभी मिलेगा जब आप डॉक्यूमेंट के रूप में यह FIR की फोटो अपलोड करेंगे। 

स्टेप 1. पोर्टल वेबसाइट ओपन करें

सबसे पहले आप गूगल में “Parivahan Sewa” लिखकर सर्च करें और फिर सबसे पहली लिंक पर क्लिक करके परिवहन सेवा वेबसाइट पोर्टल ओपन कर सकते है। या फिर आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते है।

डीएल वेबसाइट ओपन करें - How to open Parivahan Sewa Website

स्टेप 2. अपना राज्य नाम सेलेक्ट करें

अब परिवहन वेबसाइट ओपन होने के बाद सबसे पहले आप “Driver/Learner License” विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आप “Select State Name” पर क्लिक करके अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कर सकते है।

डुप्लीकेट डीएल प्राप्त करें अपने राज्य से - How to get my Duplicate DL in my State

स्टेप 3. अब ‘Duplicate DL’ विकल्प सेलेक्ट करें

अब आपके समाने आपके राज्य की सारथी परिवहन पोर्टल ओपन हो गया है इसमें आप सबसे पहले “Apply for Duplcate DL” विकल्प पर क्लिक करें। फिर अगले पेज में Continue पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अपने डीएल नंबर एंटर करें 

अब आपके सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप सबसे पहले अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एवं जन्मतिथि एंटर करें फिर आप पोर्टल पर दिया हुआ सिक्योरिटी कैप्चा कोड एंटर करें, फिर आप ‘Get Details’ पर क्लिक करें। 

अब अगले पेज में आप निचे की तरफ आये और ‘Driving Licence Details are mine’ पर “Yes” विकल्प सेलेक्ट करें और फिर अपने एरिया के पिनकोड एवं RTO ऑफिस का नाम सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें।

इसके बाद अगले पेज में अपनी डिटेल चेक करके प्रोसीड पर क्लिक करें।

Duplicate Driving License in Hindi

➡ घर बैठे-बैठे अपने ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज/अपडेट ऑनलाइन ऐसे करें

स्टेप 5. आधार ऑथेंटिकेशन करना

अब आपके सामने दो विकल्प आएंगे पहला Submit via Aadhar Authentication और दूसरा Submit without Aadhar Authentication आप किसी भी एक विकल्प को चुन सकते है अगर डीएल से मोबाइल नंबर लिंक है तो दूसरा विकल्प चुन सकते है फिर डिटेल वेरीफाई करें।

इसके बाद अगले पेज में “Issue Duplicate DL” विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें, फिर डुप्लीकेट डीएल रीज़न सेलेक्ट करें और फिर ‘Self – Declaretion’ बॉक्स भरें।

स्टेप 6. डॉक्यूमेंट अपलोड करें

अब आपके एप्लीकेशन नंबर जेनेरेट हो गए है इसलिए अब आप नेक्स्ट पर क्लिक करके अगले पेज में आ जाना है।

इसके बाद सबसे पहले आप “Upload Documents” विकल्प सेलेक्ट करें, फिर डॉक्यूमेंट के रूप में FIR/NCR Report विकल्प सेलेक्ट करें और अपनी FIR की अन्य जानकारी भी एंटर करें। और अपनी FIR की एक फोटो भी अपलोड करें।

Upload FIR photo as proof document to obtain duplicate DL In Hindi

स्टेप 7. शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें

फिर आप नेक्स्ट पर क्लिक करके अगले पेज में जाये और “Fee Payment” विकल्प सेलेक्ट करें, फिर पोर्टल पर आया हुआ शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें, यह शुल्क आपके स्टेट के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है।

इसके बाद आप पेमेंट स्लिप डाउनलोड करें और फिर आपका डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई हो जायेगा, और कुछ ही दिनों में डाक द्वारा आपके घर पर नया ड्राइविंग लाइसेंस पहुँच जायेगा।

Online Pay Duplicate Driving Licence Fee

➡ घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड में एड्रेस चेंज/अपडेट करें मात्र 50 रूपए फीस  

नोट – डुप्लीकेट डीएल ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में मेने ऊपर विस्तार से जानकारी दे दी है आप इस वीडियो के माध्यम से प्रोसेस के बारे में और अधिक जान सकते है।

Duplicate Driving Licence Online Apply 2024 ||  Duplicate Driving Licence Kaise Banaen

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए प्रूफ डॉक्यूमेंट 

जब भी आपका डीएल खो या चोरी हो जाता है तब आपको सबसे पहले पुलिस रिपोर्ट लिखवानी चाहिए और उसकी एक फोटो आपको अपने पास रखनी चाहिए क्योंकि डुप्लीकेट डीएल के लिए आपके पास प्रूफ के रूप में यह रिपोर्ट चाहिए। 

पुलिस FIR या NCR Report

➡ अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर ऑनलाइन जोड़ें बिलकुल फ्री में 

खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस कैसे प्राप्त करें

सबसे पहले परिवहन वेबसाइट ओपन करें > फिर अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें > फिर ‘डुप्लीकेट डीएल’ विकल्प सेलेक्ट करें > फिर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करें > फिर अपने आधार कार्ड से वेरीफाई करें > फिर FIR की फोटो अपलोड करें > फिर फीस ऑनलाइन ट्रांसफर करें > इसके बाद आपका खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लीकेट के रूप में आपके घर पहुँचा दिया जायेगा।

Duplicate Driving Licence – FAQs

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस फीस

जब भी हम डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करते है तो इस डुप्लीकेट डीएल की लगभग 400 से 500 रूपए फीस ली जाती है।

खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर कैसे पता करे?

अगर आप भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पता करना चाहते है तो आप तुरंत सारथी परिवहन सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर जाइये लाइसेंस मेनू पर क्लिक करके Others पर क्लिक करे फिर आप फाइंड एप्लीकेशन नंबर पर क्लिक कर सकते है अब आप अपना राज्य और आरटीओ सेलेक्ट करे फिर अपना नाम जन्मतारीख कैप्चा दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करके गेट डिटेल पर क्लिक करे और आपके मोबाइल नंबर जो डीएल से रजिस्टर्ड है उन पर एक ओटीपी आया है इस ओटीपी को दर्ज करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पता कर सकते है।

लाइसेंस गुम होने पर क्या करें?

अगर आपका कभी भी ड्राइविंग लाइसेंस गुम या चोरी हो जाता है तो आप तुरंत पुलिस में FIR दर्ज करे और परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल से अपने लिए नया डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करे और डिजिलॉकर से अपने लिए फ्री में डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करे यह डिजिटल डीएल आपके ओरिजनल डीएल के जितना ही मान्य है।

मोबाइल नंबर या नाम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे पता करे?

दोस्तों आप अपने मोबाइल नंबर और अपने नाम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन निकाल सकते है 

बिना डीएल नंबर के ड्राइविंग लाइसेंस कैसे प्राप्त करें?

दोस्तों आप बिना डीएल नंबर के अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नाम और अपने डीएल से पंजीकृत मोबाइल नंबर से अपने ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर निकालने होंगे फिर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है। 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top