आधार कार्ड कैसे बनाये घर बैठे ऑनलाइन – Aadhar Card Kaise Banaye 2024

क्या आप भी अपने लिए या परिवार के किसी भी सदस्य के लिए नया आधार कार्ड बनाना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने फ़ोन के माध्यम से आधार कार्ड बनाने का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है यानी बिना किसी आधार सेंटर पर जाये आप अपने घर बैठे-बैठे Aadhar Id Card के लिए निःशुल्क ऑनलाइन अप्लाई  कर सकते है, Free of Cost Aadhar Card Online Kaise Banaye

UIDAI Aadhar Card Kaise Banaye: आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को बनवाना अनिवार्य है क्योंकि आधार कार्ड हमारा पहचान प्रमाण पत्र होता है इसमें हमारा व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक विवरण होता है सरकारी संस्था Uidai के नियमों के अनुसार हम सभी आधार आईडी कार्ड के लिए अपने घर बैठे-बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है यानि अपने लिए या परिवार के किसी भी सदस्य का नया आधार कार्ड बिलकुल फ्री में बना सकते है, Naya Aadhar Card Apply Kaise Kare

Contents show

घर बैठे-बैठे अपना आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(UIDAI) जो भारत के प्रत्येक नागरिक (जिम्मेदार और गैर जिम्मेदार नागरिक) के लिए आधार आईडी बनाती (आधार नामांकन) है यानी भारत के सभी लोगों के लिए UIDAI आधार कार्ड बनाती है UIDAI ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आधार कार्ड के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल(https://uidai.gov.in/) शुरू किया है इस पोर्टल से आप अपने घर बैठे अपने फ़ोन से ऑनलाइन आधार नामांकन के लिए एप्लीकेशन सबमिट कर सकते है और इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद आप को सिर्फ एक बार ही अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर जाना पड़ेगा क्योंकि आधार सेण्टर में आधार केंद्र संचालक को इस एप्लीकेशन PDF फाइल फॉर्म को और अपना फिंगर प्रिंट, आँखों की पुतलियों का प्रिंट देना होगा फिर आप का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, और इसके बाद आपका आधार कार्ड बन कर आपके पास डाक के द्वारा आ जायेगा

नोट – सरकारी संस्था Uidai के नियमों के अनुसार भारत में प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड निःशुल्क (फ्री) बनाया जाता है 

आधार कार्ड कैसे बनाये – Aadhar Card Kaise Banaye 

दोस्तों, अगर आप बार-बार आधार सेण्टर के चक्कर नहीं कटना चाहते है और ना ही आधार संचालक को उसकी मनमर्जी के पैसे देना चाहते है यानी अपना समय एन्ड पैसा दोनों बचाना चाहते है तो आपको अपने घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपने आधार नामांकन की एप्लीकेशन (आधार आवेदन फॉर्म) अपने फ़ोन या लेपटॉप से सबमिट करना चाहिए जिससे आप का फॉर्म निशुल्क सबमिट हो जायगा और फिर इस फॉर्म की सॉफ्ट कॉपी पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड करके अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जा कर इस फॉर्म को वेरीफाई करवाना पड़ेगा, Aadhar Card Online Apply Kaise Kare

स्टेप 1. अपने फ़ोन में UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करना

घर बैठे अपना आधार कार्ड बनाने के लिए आप अपने फ़ोन या लेपटॉप के गूगल में ‘Uidai gov In’ लिख कर सर्च करें और फिर सबसे पहली लिंक “UIDAI (https://uidai.gov.in)” पर क्लिक करके वेबसाइट का होम पेज ओपन करें, या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो गया है।

आधार कार्ड बनाने के लिए सरकारी संस्था Uidai की ऑफिसियल वेबसाइट गूगल में कैसे ओपन करें

स्टेप 2. Application फॉर्म के लिए सही विकल्प सेलेक्ट करना

दोस्तों वेबसाइट ओपन होने के बाद आप “Book an Appointment” विकल्प पर क्लिक करें और फिर अगले पेज में दूसरे विकल्प “प्रोसीड टू बुक अपॉइंटमेंट” पर क्लिक करें क्योंकि इस दूसरे विकल्प में आप के नजदीकी आधार केंद्रों के नाम और पता दिया है जहाँ पर आप आसानी से पहुँच कर आधार नामांकन के लिए फिंगर प्रिंट दे सकते है।

आधार-कार्ड-बनाने-के-लिए-ऑनलाइन-appointment-book-कैसे-करें

स्टेप 3. Online Aadhaar Services पोर्टल में लॉगिन करना

जैसे ही आप दूसरे विकल्प पर क्लिक करते है तो आप के सामने यह “Online Aadhaar Services” पेज ओपन होता है इसमें आप को अपनी ईमेल आईडी या अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना पड़ेगा तभी आप को इस सवाल(आधार कार्ड कैसे बनाये) का जवाब मिल सकता है यानी ऑनलाइन आधार सर्विस पेज में लॉगिन करके आप अपने लिए आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है तो इसलिए अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें फिर आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे यहाँ दर्ज करके सबमिट(Submit) करे।

आधार कार्ड कैसे बनाये

स्टेप 4. New Enrolment सेलेक्ट करना

दोस्तों ओटीपी सबमिट करने के बाद आप पोर्टल में लॉगिन हो जाते हो इसलिए एक नया पेज ओपन होता है इस पेज में आपको “New Enrolment” पर क्लिक करना है क्योंकि आप अपने लिए नया आधार नामांकन करना चाहते है यानी जब हम नया आधार कार्ड बनाते है तो इसे new enrolment कहते है। 

aadhar card kaise banaye आधार कार्ड कैसे बनाये

स्टेप 5. अपना नाम और उम्र दर्ज करना

जैसे ही आप न्यू एनरोलमेंट पर क्लिक करते है तो यह पेज ओपन होता है इसमें आप यह डिटेल सही-सही दर्ज करे

  • Full Name: इसमें आप अपना पूरा नाम दर्ज करे जो नाम आप अपने आधार कार्ड और सभी दस्तावेजों में रखना चाहते है।
  • Date Of Birth/Age: इसमें आप अपनी जन्मतिथि दर्ज करे जो आप के जन्म प्रमाण पत्र में लिखी हुई है।
  • Gender: इसमें आप महिला है या पुरुष है वो सेलेक्ट करे।
  • Resident Type: इसमें आप इंडियन रेजिडेंट सेलेक्ट करें।
  • अब आप Save & Proceed पर क्लिक करें।

अपने नाम और जन्म तारिक से आधार कार्ड बनाये - New Aadhar Enrolment

स्टेप 6. Address & Contact डिटेल दर्ज करना

दोस्तों अब आप के सामने अगला स्टेप ओपन हुआ है इसमें आपको अपना परमानेंट एड्रेस और अपनी बेसिक इनफार्मेशन दर्ज करनी है

  • Relative’s Details: इसमें आप अपने परिवार के किसी एक सदस्य की जानकारी दर्ज कर सकते है जैसे आप के माता-पिता या कोई बड़ा सदस्य, लेकिन उनके पास आधार नंबर या आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ होना चाहिए, यानि UID या EID  नंबर होना चाहिए।
  • Relative’s Address: इसमें आप को उस व्यक्ति के आधार कार्ड पर लिखे हुए एड्रेस को दर्ज करना है जिसके बारे में आप ने “Relative’s Details” में जानकारी दर्ज करी है।
  • Contact Details: इसमें आप अपना वो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करे जिसको आप अपने आधार कार्ड से जोड़ना चाहते है यानी आधार से लिंक करना चाहते है।
  • Document List: इसमें आप अपने आधार नामांकन को सत्यापित करने के लिए अपना कोई भी एक दस्तावेज सेलेक्ट करें क्योंकि इसी दस्तावेज को प्रूफ मान कर UIDAI आप के लिए आधार कार्ड बनाएगी।
  • अब आप अपनी दर्ज की हुई जानकारी को चेक करके Save & Proceed पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अपनी डिटेल को Review & Submit करना

दोस्तों जैसे ही आप सेव & प्रोसीड पर क्लिक करते है तो आप के सामने Review & Submit का पेज ओपन होता है इस पेज में आप अपनी दर्ज की हुई जानकारी को अच्छे से चेक कर सकते है अगर कुछ गलत होता है तो आप Edit पर क्लिक करके सही कर सकते है और अगर दर्ज की हुई जानकारी सही है तो आप पॉलिसी बॉक्स को सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक कर सकते है।

स्टेप 8. Application ID डाउनलोड करना

अपना आधार कार्ड बनाने का फॉर्म सबमिट करते ही आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें यह लिखा हुआ होगा “Your Application has been Created” और निचे अपॉइंटमेंट आईडी भी होगी, यानी आपका आधार कार्ड कैसे बनाये का फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो गया है इसलिए अब आप “Download Receipt” पर क्लिक करके अपनी इस आईडी को अपने फ़ोन में डाउनलोड करें।

नोट – अब आप इस डाउनलोड की हुई स्लिप को अपने नजदीकी किसी भी आधार सेवा केंद्र में जा कर दिखा सकते है और अपने आधार नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है या फिर आप अपने आस-पास के किसी ऑथोरिटी आधार सेण्टर पर जाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है इससे आधार सेण्टर में जाते ही आपका नंबर आ जायेगा और आपका आधार वेरिफिकेशन तुरंत हो जायेगा, जैसे निचे बताया गया है, Aadhar Card Banayen 

इसे भी पढ़े: घर बैठे-बैठे अपने आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले बिना एक बार भी सेण्टर जाए

नया आधार कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन appointment book कैसे करें

  • ऊपर बताये अनुसार स्लिप डाउनलोड होने के बाद आप Book Appointment पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज में “Search by Pincode” में अपने क्षेत्र का पिन कोड नंबर दर्ज करें
  • अब आप “Get Detail” पर क्लिक करें।
  • आप के सामने आधार केन्द्रो के नाम की लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप किसी भी एक केंद्र को सेलेक्ट करके “Book Appointment” पर क्लिक कर सकते है।
  • अब एक कैलेंडर ओपन हुआ है इसमें हरे नंबर वाली तारिक पर क्लिक करें।
  • और अब हरे समय पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में Confirm पर क्लिक करें।
  • अब आप के सामने एक PDF फाइल ओपन हुई है इस फाइल को डाउनलोड करें।

नोट – दोस्तों अब आप का एक ही काम रह गया है आप इस पीडीऍफ़ फाइल को और अपने ओरिजनल दस्तावेज जो आप ने फॉर्म में सेलेक्ट करें है और अपने परिवार के उस सदस्य को जिसकी डिटेल आप ने फॉर्म में दर्ज करी है इन सभी को अपने साथ लेकर आधार सेण्टर पर जाइये और अपने आधार कार्ड को बनाने की प्रक्रिया पूरी करें, ध्यान रहे आधार सेण्टर पर पैसा नहीं देना है क्योंकि New Aadhaar Enrolment बिलकुल फ्री में होता है। 

आधार सेण्टर से आधार कार्ड कैसे बनाया जाता है 

अगर आप अपने आधार कार्ड को अपने आस-पास के किसी भी आधार सेण्टर से बनाना चाहते है तो आप को सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेण्टर का नाम और एड्रेस पता करना होगा इसके बाद ही आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते है। 

  1. अपने पापा के साथ अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर अपने दस्तावेज लेकर जाईये। 
  2. आधार सेण्टर संचालक से मिलिए 
  3. संचालक को बोलिये कि आप को आधार कार्ड बनवाना है। 
  4. संचालक को अपने दस्तावेज और अपनी डिटेल बताये। 
  5. अपना बायोमेट्रिक विवरण दीजिये। 
  6. और अपनी फोटो खिंचवाय 
  7. लास्ट में Acknowledgement slip प्राप्त करें। 
  8. अब आप अपने घर आ सकते है। 
  9. कुछ दिनों में आप का आधार कार्ड आप के घर डाक के द्वारा आ जायेगा। 

आधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

दोस्तों आपको अपने लिए आधार नामांकन करवाने के लिए अपना नाम, जन्मतिथि और एड्रेस को सत्यापित करवाना पड़ेगा और आधार नामांकन सत्यापित करने के लिए आप को इनमे से किसी भी एक दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है।

  • अपना पुराना वाला पहचान पत्र वोटर आईडी कार्ड
  • किसी भी बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट जिसमें आप की उम्र और नाम हो
  • परिवार का APL BPL राशन कार्ड
  • अपने किसी भी बैंक खाता की पासबुक
  • एटीएम और क्रेडिट कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आप का पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड
  • बिजली बिल, टेलीफोन बिल पिछले तीन महीनों में से एक
  • किसान पासबुक
  • किसी सरकारी संस्था द्वारा जारी फोटो आईडी कार्ड जिसमें आप नाम, जन्मतिथि और पता हो
  • गाँवों में रहने वालो के लिए सरपंच द्वारा लिखित घोसणा पत्र
  • और अधिक दस्तावेज देखने के लिए

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी कैसे डाउनलोड करे जो पुरे भारत में मान्य है 

Aadhar Card Kaise Banaye 2022: दोस्तों अपना आधार कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन इसके बारे में मैंने ऊपर बहोत ही अच्छे से आप को बताया है मेने यह भी स्टेप बाय स्टेप करके बताया है कि कैसे आप अपने घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन से आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें के इसके बारे में भी विस्तार से जन्मकारी दी है।

ऑनलाइन आधार नामांकन कैसे करें से सम्बंधित कुछ सवालों के जवाब

आधार कार्ड बनाने के लिए कितने पैसे देने होते है?

मेरे नादान भाई-बहनों, चाहे आप भारत के किसी भी स्थान पर रह रहे हो यानी किसी भी राज्य में रहते हो, आधार कार्ड बनाने के लिए एक भी पैसा नहीं लगता है क्योंकि UIDAI द्वारा भारत के सभी नागरिको के लिए निःशुल्क आधार कार्ड बनाया जाता है चाहे तो UIDAI ग्राहक सेवा नंबर (1947) पर कॉल करके जानकारी ले सकते है बच्चे से लेकर बूढ़े तक कोई भी व्यक्ति अपने  फ़ोन से ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी किसी भी आधार केंद्र से फ्री में आधार कार्ड बना सकता है ‘मेने कई आधार सेण्टरो में देखा है कि आधार संचालक आधार कार्ड बनाने का फॉर्म अप्लाई करने के लिए 100 या इससे ज्यादा भी पैसे लेते है लेकिन आप सावधान रहे और आधार संचालक को बोलिय कि UIDAI के अनुसार निःशुल्क आधार कार्ड बनाया जाता है’

आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उत्तर. बिलकुल दोस्तों आप अपने आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है यानी आधार कार्ड फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर सकते है और एप्लीकेशन आईडी प्राप्त कर सकते है आप इस तरीके से आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अपने फ़ोन से रजिस्ट्रेशन कर सकते है ओपन करे UIDAI वेबसाइट > Book an Appointment > Proceed to Book Appointment > Mobile Number दर्ज करें > Send OTP पर क्लिक करें > New Enrolment > नाम और जन्मतिथि दर्ज करें > Save & Proceed > अपने पिता जी की डिटेल और उनका आधार एड्रेस दर्ज करें > दस्तावेज सेलेक्ट करें > Save & Proceed > Review & Submit पर क्लिक करें > Appointment ID डाउनलोड करें, आप का आधार रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो गया है इसलिए अब अपने नजदीकी आधार सेंटर पर विजिट करें।

आधार कार्ड कहाँ बनते हैं?

उत्तर. क्या यार आप को अभी तक यह भी नहीं पता कि आधार कार्ड कहाँ बनते है, चलो कोई बात नहीं, मैं बता देता हूँ कि आप और हम और भारत का प्रत्येक नागरिक ‘अरे हां भाई आप के पडोसी भी, ओके’ अपना आधार कार्ड UIDAI द्वारा चलाये जाने वाले आधार सेवा केंद्रों में बना सकते है जी हाँ, आधार कार्ड सिर्फ आधार केंद्रों में ही बनाये जाते है ना कि ई-मित्र पर, अगर आप चाहे तो अपने आधार कार्ड बनानी की एप्लीकेशन ऑनलाइन अपने फ़ोन से सबमिट कर सकते है जैसे मैंने ऊपर बताया है वैसे ही, जिससे आप का आधार कार्ड बिलकुल निःशुल्क बनाया जायेगा क्योंकि कुछ आधार केंद्रो में मनमर्जी के पैसे लिए जाते है। 

बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड कैसे बनवाएं?

उत्तर. दोस्तों बिना डॉक्युमेंट के आधार कार्ड बनाना तो बिलकुल वैसा ही है जैसा कि बिना लड़की के शादी करना, शायद आप भी जानते है कि आधार कार्ड हमारा पहचान प्रमाण पत्र होता है इसलिए जब UIDAI हमारा आधार कार्ड बनाती है तो हमसे हमारा जन्म प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रमाण पत्र और परिवार के किसी भी एक सदस्य के आधार कार्ड की डिटेल UIDAI को सबमिट करनी पड़ती है इसलिए आप बिलकुल निश्चित हो जाये क्योंकि बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड नहीं बनता है इसलिए अगर कोई आप को बोलता है कि वह आप बिना दस्तावेज के आधार बना सकता है तो बड़े-बुजुर्गों की यह कहावत याद रखना ‘आ बेल मुझे मार’, बाकी आप समझदार है। 

दिल्ली में आधार कार्ड कहाँ कहाँ बनते हैं?

उत्तर. भाइयों आधार कार्ड तो दिल्ली के आधार सेण्टर में ही बनेगा, ना कि लालकोठी में, दोस्तों UIDAI ने दिल्ली के प्रत्येक गली-मोहल्लों में आधार सेण्टर खोल रखे है इसलिए आप अपने नजदीकी किसी भी आधार सेंटर में जा कर अपने लिए आधार कार्ड बना सकते है और आप इस लिंक पर क्लिक करके यह जान सकते है कि आप के आस-पास कितने आधार सेण्टर है यानी दिल्ली में कहाँ कहाँ आधार कार्ड बनता है यह जान सकते है

क्या आधार कार्ड दूसरा बन सकता है?

उत्तर. जी नहीं, कोई भी व्यक्ति अपना दूसरा आधार कार्ड नहीं बनवा सकता है क्योंकि जब हम पहली बार आधार कार्ड बनाते है तो UIDAI हमारी जानकारी अपने पास स्टोर कर लेती है इसलिए जब हम दूसरी बार आधार कार्ड के लिए आवेदन करते है तो हमारा फॉर्म रजिस्टर्ड बताया जाता है अगर आप का आधार कार्ड खो गया है तो आप इस तरीके से अपना दूसरा आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है

क्या पहचान पत्र से आधार कार्ड बन सकता है?

उत्तर. जी हाँ, बिलकुल दोस्तों आप अपने पहचान पत्र से अपना आधार कार्ड बना सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है। 

आधार कार्ड को कौनसी संस्था/कंपनी बनाती है?

उत्तर. आधार कार्ड को UIDAI संस्था बनाती है ना की amazon कंपनी बनाती है UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) यह एक सरकारी और सुरक्षित संस्था है इस संस्था का एक ऑनलाइन पोर्टल(https://uidai.gov.in/) भी है इस ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग भारत का प्रत्येक व्यक्ति कर सकता है और इस पोर्टल के द्वारा आधार कार्ड की अधिकतम सर्विस का लाभ उठा सकते है। 

क्या आधार कार्ड बनाना जरुरी है?

उत्तर. जी हाँ, आधार कार्ड बनाना बेहद जरुरी है क्योंकि आधार कार्ड आप का पहचान प्रमाण पत्र होता है जिसमे आप का व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक विवरण होता है ये विवरण आप को अन्य सभी लोगों से एक अलग पहचान देता है यानी आप का आधार नंबर बिलकुल यूनिक होता है जैसे बैंक अकाउंट नंबर। 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top