नाम से खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले – Name se Khoya Hua Driving Licence Nikale

क्या आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो चुके है और आपको अपना डीएल नंबर भी याद नहीं है फिर भी आप इस तरीके से अपने नाम से खोया हुआ डीएल निकाल सकते है यानी अब आप इस तरह से घर बैठे-बैठे ऑनलाइन फ्री में अपने नाम से खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस निकाले। Name se Khoya Hua Driving Licence Kaise Nikale

Khoya Hua DL Kaise Nikale: जब भी हमारा ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है या ख़राब हो जाता है तो हम सरकार द्वारा जारी ‘परिवहन वेबसाइट’ के माध्यम से अपना नया ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड बनवा सकते है लेकिन अगर डीएल खोने या ख़राब होने के बाद डीएल नंबर ही याद न हो तो कैसे प्राप्त करें? इसीलिए मेने इस लेख के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बताया है कि अब हम सभी अपने नाम से खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले, बिलकुल फ्री में और बिना किसी RTO ऑफिस जाये।

Contents hide

Name se Khoya Hua Driving Licence Nikale

  • स्टेप 1. परिवहन सेवा पोर्टल करना
  • स्टेप 2. एप्लीकेशन नंबर विकल्प सेलेक्ट करना
  • स्टेप 3. नाम एंटर करना
  • स्टेप 4. नए लाइसेंस नंबर देखना 
  • स्टेप 5. पोर्टल में लॉगिन करना 
  • स्टेप 6. डीएल प्रिंट निकालना

नाम से खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले

स्टेप 1. परिवहन सेवा पोर्टल करना

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल ओपन करें इसके बाद गूगल में ‘Parivahan Sewa’ लिख कर सर्च करें, फिर आप “परिवहन सेवा” की वेबसाइट पर क्लिक करके परिवहन पोर्टल ओपन कर सकते है या आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है।

परिवहन सेवा वेबसाइट ओपन करें - parivahan sewa website open

स्टेप 2. एप्लीकेशन नंबर विकल्प सेलेक्ट करना

अब आप परिवहन पोर्टल के होम पेज पर ‘Drivers/Learners License’ विकल्प सेलेक्ट करें, फिर अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें, इसके बाद अगले पेज में ‘Licence-Menu’ पर क्लिक करें, फिर आप Others विकल्प पर क्लिक करके “Find Application Number” विकल्प सेलेक्ट कर सकते है। 

खोया हुआ डीएल नाम से कैसे निकाले - Name se Khoya Hua Driving Licence Nikale

स्टेप 3. नाम एंटर करना 

अब अगले पेज में आप अपने राज्य का नाम फिर से सेलेक्ट करें इसके बाद अपने क्षेत्र की RTO ऑफिस का नाम सेलेक्ट करें, फिर आप अपना पूरा नाम (जो डीएल में लिखा हुआ था), जन्मतिथि और मोबाइल नंबर एंटर करें, इसके बाद दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Submit पर क्लिक करें। 

नाम से खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले

स्टेप 4. नए लाइसेंस नंबर देखना 

अब आप ‘Driving Licence’ वाले ‘Get Details’ विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को पोर्टल पेज में एंटर करके सबमिट करें, फिर अलगे पेज में कैप्चा एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपके “ड्राइविंग लाइसेंस नंबर” लिखे हुए है, अपने इन डीएल नंबर को लिख लीजिये। 

Khoya Hua DL Kaise Nikale

नोट – अब आपको डीएल नंबर मिल गए है इसलिए अब आप अपने लाइसेंस नंबर से सरकार के डिजिलॉकर ऑनलाइन पोर्टल से अपना ड्राइविंग लाइसेंस pdf में डाउनलोड कर सकते है।  

स्टेप 5. पोर्टल में लॉगिन करना 

अब आप गूगल में Digilocker पोर्टल ओपन करें, इसके बाद पोर्टल के होम पेज में “Sign Up” विकल्प पर क्लिक करें, फिर अपने आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन एंटर करके पोर्टल में लॉगिन करें। 

Aadhar Card se Driving Licence Kaise Nikale

स्टेप 6. डीएल प्रिंट निकालना

अब डिजिलॉकर पोर्टल में लॉगिन होने के बाद पोर्टल में सर्च बॉक्स में ‘Driving License’ लिख कर सर्च करें, फिर आप All state या अपने स्टेट के नाम के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आप ‘ड्राइविंग लाइसेंस नंबर’ एंटर करके Get Document विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आप डिजिलॉकर पोर्टल के Issued Documents पर क्लिक करें और फिर अपना ड्राइविंग लाइसेंस पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है। 

नाम से खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करें - lost driving licence pdf download

नोट – क्या आपको पता है कि डिजिलॉकर पोर्टल से डाउनलोड दिया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस पीडीएफ एक ओरिजनल लाइसेंस होता है जिसे आप आसानी से पुरे भारत में इस्तेमाल कर सकते है इसलिए वो सभी व्यक्ति जिनका डीएल खो चूका है अब वो अपने नाम से खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस निकाले।

खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस ऐसे निकाले

  • सबसे पहले गूगल में ‘Parivahan Sewa’ वेबसाइट ओपन करें।
  • फिर ‘Drivers/Learners License’ विकल्प सेलेक्ट करें।
  • फिर ‘Apply for Duplicate Licence’ विकल्प सेलेक्ट करें।
  • फिर अपने ‘Driving Licence और Date of Birth’ एंटर करें।
  • फिर अपने ओरिजनल लाइसेंस के लिए ‘Replacement of DL’ विकल्प सेलेक्ट करें।
  • फिर प्रूफ के रूप में अपने ‘Aadhaar Card’ की फोटो अपलोड करें।
  • इसके बाद आपका डीएल फिर से बनाने के लिए शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें।
  • अब आपका नया ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड आपके घर पर डिलीवर कर दिया जायेगा।
  • इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए

नाम से खोये हुए ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर कैसे निकाले

  • सबसे पहले गूगल में ‘Parivahan Sewa’ वेबसाइट ओपन करें।
  • फिर ‘Drivers/Learners License’ विकल्प सेलेक्ट करें।
  • फिर ‘Find Application Number’ विकल्प सेलेक्ट करें।
  • फिर ‘Name, Date of Birth, Mobile Number’ एंटर करें।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें।
  • फिर कैप्चा एंटर करके Submit पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस ओपन हो गए है।

कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब – FAQs

क्या नाम से खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस निकाला जाता है?

हाँ, नाम से खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस निकाला जाता है।

खोया हुआ डीएल को नाम से निकालने पर कितने पैसे लगते है?

अगर आप अपने खोया हुआ डीएल अपने नाम से ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो यह बिलकुल फ्री सुविधा है।

मेरा लाइसेंस खो चूका है और मुझे डीएल नंबर भी याद नहीं है तो क्या मैं अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता हूँ?

हाँ, अगर आपका लाइसेंस खो चूका है और आपको डीएल नंबर भी याद नहीं है तो भी आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।

मेरे ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या मैं नाम से खोया हुआ डीएल निकाल सकता हूँ?

नहीं, अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर लिंक ही है तो आप अपना खोया हुआ डीएल नहीं निकाल सकते है लेकिन अगर आपको डीएल नंबर याद है तो आप जरूर प्राप्त कर सकते है।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top