ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब

सबसे पहले कौन सा लाइसेंस बनता है?

सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence) बनता है जिसे हम LL भी बोल सकते है फिर एक महीने बाद ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनता है जिसे हम DL भी बोल सकते है।

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस क्या होता है?

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का मतलब यह होता है कि अब भारत सरकार द्वारा आपको यह इजाजत मिल गई है कि अब आप भारत के किसी भी राज्य के किसी भी सड़क पर स्वतंत्र रूप से अपना वाहन चला सकते है, लेकिन फिर भी सड़क पर वाहन चलाने के लिए जो नियम बनाये गए है उन सभी नियमों का पालन करना आपके लिए अनिवार्य है।

क्या भारत में 60 साल के व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकता है?

जी हाँ, अब भारत में 60 साल के व्यक्तियों को भी ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकता है लेकिन केवल 5 साल के लिए ही लाइसेंस दिया जायेगा।

लाइसेंस बनाने के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए?

लाइसेंस बनाने के लिए सर्वप्रथम ये दो प्रूफ चाहिए

  • 1. नाम एवं जन्मतिथि प्रूफ
  • 2. एड्रेस प्रूफ
  • या फिर अगर आपके पास आधार कार्ड है तो ये अकेला ही दोनों प्रूफ के रूप में उपयोगी है।

लाइसेंस क्यों आवश्यक है?

अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप भारत के किसी भी राजमार्ग पर अपना वाहन चलाने के लिए स्वतंत्र है अन्यथा बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है, और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने का आपके पास सरकार के द्वारा कोई अधिकार नहीं होता है।

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें

अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट ऑनलाइन करने के लिए Parivahan Sewa पोर्टल ओपन करें। इसके बाद ‘Drivers/Learners License’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपने राज्य (State) का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद ‘लाइसेंस मेन्यू’ पर क्लिक करके Others विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ‘मोबाइल नंबर अपडेट (Mobile Number Update)’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपने लाइसेंस नंबर एवं अपनी जन्मतिथि एंटर करके Submit पर क्लिक करें। इसके बाद अपने ‘नए मोबाइल नंबर (New Mobile Number)’ एंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करें। इसके बाद आपके ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए।

मोबाइल नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करें?

मोबाइल नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए Parivahan Sewa पोर्टल ओपन करें। इसके बाद ‘Drivers/Learners License’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपने राज्य (State) का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद ‘लाइसेंस मेन्यू’ पर क्लिक करके Others विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Find Application Number’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपना “Name, Date of Birth, Mobile Number” एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद Driving Licence विकल्प के ‘Get Details’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें। फिर आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल ओपन हो जाएगी जिसे आप चेक कर सकते है।

बिना नंबर के ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले?

बिना मोबाइल नंबर के ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए डिजिलॉकर (Digilocker) वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद ‘Sign UP’ विकल्प पर क्लिक करें। फिर अपने आधार कार्ड वाली डिटेल एंटर करें जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि और फिर सबमिट पर क्लिक करके डिजिलॉकर में लॉगिन करें। इसके बाद डिजिलॉकर के सर्च बॉक्स में ‘Driving License’ लिखकर सर्च करें और अपने राज्य के नाम वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करके ‘Get Document’ पर क्लिक करें। फिर आपके डिजिलॉकर अकाउंट में आपका ड्राइविंग लाइसेंस आ जायेगा जिसे आप आसानी से PDF के रूप में अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस आधार से लिंक है या नहीं कैसे पता करें?

आपका डीएल आपके आधार से लिंक है या नहीं चेक करने के लिए ‘Parivahan Sewa’ वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद ‘Link Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपने ‘आधार नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर’ एंटर करें। फिर आप वेबसाइट पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Proceed पर क्लिक करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करें। इसके बाद आप Submit पर क्लिक करें। फिर आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल ओपन हो जाएगी जिसमे आप देख सकते है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस आधार से लिंक है या नहीं। ‘सॉरी अब यह जानकारी कुछ समय के लिए वेबसाइट पर उपलब्द नहीं है’

परिवहन सेवा पर मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?

परिवहन सेवा पर डीएल में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए Parivahan Sewa पोर्टल ओपन करें। इसके बाद ‘Drivers/Learners License’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपने राज्य (State) का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद ‘लाइसेंस मेन्यू’ पर क्लिक करके Others विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ‘मोबाइल नंबर अपडेट (Mobile Number Update)’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपने लाइसेंस नंबर एवं अपनी जन्मतिथि एंटर करके Submit पर क्लिक करें। इसके बाद अपने ‘नए मोबाइल नंबर (New Mobile Number)’ एंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करें। इसके बाद आपके ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेंगे।

ओरिजिनल और डुप्लीकेट लाइसेंस में क्या अंतर है?

  • ओरिजनल लाइसेंस वो होता है जिसे हम पहली बार आवेदन करके बनवा सकते है और भविष्य में एक्सपायर होने पर रेन्यूव करवा सकते है।
  • जबकि डुप्लीकेट लाइसेंस वो होता है जिसे तब बनाया जाता है जब हमारा ओरिजनल लाइसेंस खो जाता या चोरी हो जाता है, डुप्लीकेट लाइसेंस बनने के बाद यह ओरिजनल लाइसेंस के समान ही होता है।
  • इसलिए ओरिजनल और डुप्लीकेट लाइसेंस में कोई अंतर नहीं होता है।

नया ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है?

नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए सबसे पहले आपको ‘परिवहन सेवा’ वेबसाइट के माध्यम से अपना ‘लर्निंग लाइसेंस’ बनवाना पड़ेगा, फिर एक महीने बाद ‘परिवहन वेबसाइट’ के माध्यम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करना पड़ेगा लेकिन इस बार आपको अपने क्षेत्र की RTO ऑफिस भी जाना पड़ेगा तभी आपका नया ड्राइविंग लाइसेंस बन सकता है।

लाइसेंस कितने साल में एक्सपायर होता है?

  1. अगर लाइसेंस बनवाते समय आपकी उम्र 30 वर्ष से कम है तो आपका लाइसेंस एक्सपायर तब होगा जब आपकी उम्र 40 वर्ष होगी।
  2. और अगर आपकी उम्र लाइसेंस बनवाते समय 30 से 50 वर्ष के बीच में है तो आपका लाइसेंस बनने के 10 साल बाद एक्सपायर हो जायेगा।
  3. और अगर आपकी उम्र 50 से 55 के बीच है तो आपका लाइसेंस एक्सपायर तब होगा जब आपकी उम्र 60 वर्ष हो जाएगी।
  4. और अगर आपकी उम्र 55 वर्ष या इससे अधिक है तो आपका लाइसेंस 5 साल बाद एक्सपायर हो जायेगा।

लाइसेंस को हिंदी में क्या बोलेंगे?

लाइसेंस को हिंदी में “अनुज्ञप्ति या अनुज्ञाप‍त्र” बोलेंगे।

हैवी ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बन जाता है?

हैवी ड्राइविंग लाइसेंस लगभग 35 से 40 दिनों में बन जाता है लेकिन आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

भारत में कितने प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस हैं?

भारत में चार प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस होते है।

  • लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence)
  • परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Licence)
  • कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस (Commercial Licence)
  • इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस (International Licence)

सबसे ज्यादा लाइसेंस वाले ड्राइवर किस राज्य में हैं?

सबसे ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस वाले ड्राइवर भारत के ‘बिहार’ राज्य में है।

बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े जाने पर क्या होगा?

अगर आप गाड़ी चलाते समय बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े जाते है तो आपके ऊपर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 180 के तहत 5000 से 10000 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है या 2 से 3 महीने की जेल हो सकती है या फिर दोनों हो सकता है।

हैवी लाइसेंस के क्या फायदे होते हैं?

अगर आपके पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप सभी प्रकार के हैवी वाहन चला सकते है जैसे – ट्रक, बस, पिकअप, ट्रैक्टर, JCB आदि, इसके साथ ही अगर आपका हैवी लाइसेंस बना हुआ है और आप आर्मी भर्ती होना चाहते है तो आपको इससे अनेक फायदे मिलते है।

हैवी लाइसेंस में कौन कौन सी गाड़ी चला सकते हैं?

हैवी लाइसेंस में सभी भारी वाहन चला सकते है जैसे – ट्रक, बस, पिकअप, ट्रैक्टर, JCB, ट्रेलर, आर्मी ट्रैक आदि।

Lmv का क्या मतलब है ड्राइविंग लाइसेंस में?

LMV का मतलब ‘हल्का मोटर वाहन (Light Motor Vehicle)’ होता है, अगर आपके पास यह ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप सभी प्रकार कि पर्सनल कार चला सकते है और हलके वाहन भी चला सकते है।

एलएल और डीएल में क्या अंतर है?

  • एलएल (LL) यानी लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence) वह लाइसेंस होता है जिसे आप सबसे पहले आवेदन करते है और यह केवल एक महीने तक वैध रहता है।
  • डीएल (DL) यानी ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) वह लाइसेंस होता है जिसे आप पक्का लाइसेंस बोल सकते है यह लाइसेंस बनने के बाद आप पुरे भारत में आसानी से अपना वाहन चला सकते है।

लर्निंग लाइसेंस के कितने दिन बाद परमानेंट होता है?

लर्निंग लाइसेंस के लगभग एक महीने बाद आप अपना परमानेंट लाइसेंस बनवा सकते है।

मैं बिना टेस्ट के दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप बिना टेस्ट के दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस बहुत आसानी से प्राप्त कर सकता हूँ क्योंकि अगर आप टेस्ट नहीं देना चाहते है तो आप अपने नजदीकी में किसी CSC केंद्र या ई-रोजगार केंद्र एजेंट से मिलिए और उनसे अपना लाइसेंस बनवा सकते है लेकिन अगर आप बिना टेस्ट के लाइसेंस बनवा रहे है तो इसके लिए आपको एजेंट को अलग से कुछ ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।

भारत में ड्राइविंग की उम्र कितनी है?

भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की उम्र 18 रखी गई है इसमें महिला और पुरुष दोनों है लेकीन भारत का प्रत्येक वह नागरिक जिसकी उम्र 16 से 18 वर्ष है अब वह अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता है लेकिन इसके लिए उसको 50 सीसी की गाड़ी लानी होगी और RTO ऑफिस में ट्रायल टेस्ट देना होगा तभी आप यह लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की न्यूनतम उम्र क्या है?

भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होती है।

क्या 17 साल के बच्चे को भारत में लाइसेंस मिल सकता है?

हाँ, भारत में 17 साल के बच्चे का भी लाइसेंस बन सकता है लेकिन इसके लिए RTO ऑफिस में आपको अपनी 50 cc गाड़ी दिखानी पड़ेगी।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कितना खर्च आता है?

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने 1000 से 2000 का खर्चा आता है और वैसे डीएल बनाने में आपके राज्य के अनुसार खर्चा आता है।

भारत में जेसीबी के लिए कौन सा लाइसेंस आवश्यक है?

भारत में जेसीबी के लिए हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है यानी अगर आपके पास हैवी मोटर व्हीकल लाइसेंस (Heavy Motor Vehicles – HMV) है तो आप JCB चला सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस में NT का मतलब क्या होता है?

ड्राइविंग लाइसेंस में NT का मतलब ‘Non-Transport’ होता है यानी इस लाइसेंस के अंतर्गत आप किसी भी भारी वाहन को नहीं चला सकते है।

बिना लाइसेंस के गाड़ी चला सकते हैं क्या?

भारत का कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के गाड़ी नहीं चला सकता है अगर आप बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते है तो आपका 5000 से 10000 रूपए का जुर्माना लग सकता है।

LMV और MCWG का पूर्ण रूप क्या है?

LMV का पूर्ण रूप ‘Light Motor Vehicle’ लाइट मोटर व्हीकल यानी हल्का वाहन होता है और MCWG का पूर्ण रूप ‘Motor Cycle With Gear’ मोटरसाइकिल विथ गियर यानी गियर वाली बाइक होता है।

एलएमवी लाइसेंस में क्या क्या चला सकते हैं?

LMV लाइसेंस में आप वो सभी गाड़ी चला सकते है जो नॉन ट्रांसपोर्ट के अंतर्गत आती है जैसे सभी प्रकार की कार, जीप, बाइक, स्कूटी आदि।

क्या मैं भारत में बिना लाइसेंस के बाइक खरीद सकता हूँ?

हाँ, आप भारत में बिना लाइसेंस के बाइक खरीद सकते है और अब इलेक्ट्रिकल बाइक चल रही है आप वो भी बिना लाइसेंस के खरीद और चला सकते है।

बिना लाइसेंस के कौनसी बाइक चला सकते है?

बिना लाइसेंस के केवल नॉन RTO इलेक्ट्रिक्ल बाइक और स्कूटी चला सकते है जिनकी हाईएस्ट स्पीड 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो।

लर्निंग लाइसेंस के नियम क्या है?

लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

अपने लाइसेंस के बारे में कैसे जाने?

अपने लाइसेंस के बारे में सब कुछ जानना बहुत ही आसान हो गया है इसलिए आप इस लिंक पर क्लिक करके अपने लाइसेंस के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है।

लाइसेंस चेक करने के लिए कौन सा ऐप है?

भारत में अपना लाइसेंस चेक करने के लिए दो ऐप सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए है पहला 1. mParivahan App और दूसरा 2. RTO Vehicle Information App

क्या भारत में 70 साल के व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकता है?

हाँ, भारत में 70 साल के व्यक्ति को भी ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकता है लेकिन तभी जब उसका लाइसेंस पहले से बना हुआ हो, 70 साल का होने के बाद व्यक्ति लाइसेंस केवल रिन्यूअल करा सकते है 3-3 साल के लिए।

क्या भारत में 17 साल के बच्चे गाड़ी चला सकते हैं?

हाँ, भारत में आज भी 17 साल के बच्चे गाड़ी चला सकते है।

मुझे भारत में लर्नर्स लाइसेंस कब मिल सकता है?

जब आप 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेते है तब आपको भारत में लर्नर्स लाइसेंस मिल सकता है।

डीएल नंबर का क्या मतलब है?

DL नंबर आपका एक यूनिक चालक नंबर होता है यानी जिस प्रकार हमारा आधार नंबर होता है ठीक उसी प्रकार हमारा ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भी होता है।

भारत में बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर कितना जुर्माना है?

भारत में बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 5000 से 10000 रूपए तक का जुर्माना लग सकता है।

क्या एलएमवी लाइसेंस से मोटरसाइकिल चला सकते हैं?

हाँ, LMV लाइसेंस से मोटरसाइकिल चला सकते है।

कमर्शियल लाइसेंस का मतलब क्या होता है?

कमर्शियल लाइसेंस तीन प्रकार के होते है “भारी, मध्यम और हल्का”, इस लाइसेंस के अंतर्गत हो सभी वाहन चला सकते है तो व्यापार के लिए इस्तेमाल किये जाते है जैसे – बस, ट्रक, पिकअप, ऑटो, रिक्शा आदि।

Lmv का पूरा नाम क्या है?

LMV का पूरा नाम Light Motor Vehicle होता है।

ड्राइविंग लाइसेंस में LMV और MCWG का क्या मतलब होता है?

ड्राइविंग लाइसेंस में LMV का ‘Light Motor Vehicle’ और MCWG का ‘Motor Cycle With Gear’ मतलब होता है।

मैं भारत में अपना ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

आप भारत में अपना ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है Digilocker Website > Sign Up > Driving Licence > DL Number > Download Pdf > Open Driving Licence Pdf. ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए

मैं भारत में अपना ड्राइविंग रिकॉर्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

सबसे पहले आप भारत की Parivahan Sewa पोर्टल ओपन करें। फिर आप Drivers/Learners Licence पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Application Status’ पर क्लिक करें। फिर आप अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि एंटर करें इसके बाद कैप्चा एंटर करके Submit पर क्लिक करें। फिर आप अपने ड्राइविंग रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते है।

क्या लर्निंग लाइसेंस से बाइक चला सकते हैं?

हाँ, लार्निंग लाइसेंस से बाइक चला सकते है।

लर्निंग लाइसेंस कितने दिन में मिल जाता है?

आज कल लर्निंग लाइसेंस तुरंत मिल जाता है, आप ऑनलाइन परिवहन सेवा वेबसाइट से भी अपना लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।

क्या मैं ड्राइविंग टेस्ट इंडिया पास करने के बाद गाड़ी चला सकता हूं?

हाँ, आप ड्राइविंग टेस्ट इंडिया पास करने के बाद गाड़ी चला सकते है लेकिन आपके पास लर्निंग लाइसेंस अवश्य होना चाहिए।

क्या बिना आधार के ड्राइविंग लाइसेंस बन सकता है?

हाँ, बिना आधार कार्ड के ड्राइविंग लाइसेंस बन सकता है लेकिन आपको बाद में अपना आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करना पड़ेगा।

ऐसा कौन सा ड्राइवर है जिसको लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है?

जो ड्राइवर नॉन RTO इलेक्ट्रॉनिक बाइक-स्कूटी चलाते है उन ड्राइवर्स को कभी भी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top