घर बैठे लर्निंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें – Learning Licence Apply Online Kaise Kare

Learning Licence: आप अपने आधार कार्ड से अपना ओरिजनल लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन बना सकते है इसके लिए आपको किसी भी RTO ऑफिस भी नहीं जाने की आवश्यकता है। 

Aadhar Card se Learning Licence Kaise Nikale

  • सबसे पहले आप गूगल में Parivahan Sewa वेबसाइट का होम पेज ओपन करें
  • अब आप “Apply for Learner Licence” विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद “Submit via Aadhar Authentication” विकल्प सेलेक्ट करके अपने आधार नंबर एंटर करें
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें
  • अब अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी की फोटो अपलोड करें
  • इसके बाद लर्निंग लाइसेंस बनाने पर लगने वाला शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें
  • इसके बाद ऑनलाइन टेस्ट देकर अपना लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है

बिना RTO जाये लर्निंग लाइसेंस अप्लाई ऐसे करें – Learning Licence Apply Online Kaise Kare

अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़े हुए है तो आप बिना किसी RTO ऑफिस जाये अपना लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन बना सकते है।

परिवहन वेबसाइट ओपन करें

सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन के गूगल में ‘Parivahan Sewa’ लिखकर सर्च करें, और इसके बाद आप “Parivahan.Gov.In” लिंक पर क्लिक करके सड़क परिवहन विभाग की वेबसाइट ओपन कर सकते है, और अब वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद “Drivers/Learner License” विकल्प पर क्लिक करके अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें।

लर्निंग लाइसेंस अप्लाई विकल्प सेलेक्ट करें

अब, जब आपके सामने सारथी परिवहन पेज ओपन हो जाता है तो आप सबसे पहले “Apply for Learner Licence” विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद अगले पेज पर Continue पर क्लिक करें, इसके बाद अगले पेज में पहला विकल्प ‘Applicant does not hold any… ‘ सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करें,

आधार नंबर एंटर करें

अब सबमिट पर क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन होगा इसमें आपको “Submit via Aadhar Authentication” विकल्प सेलेक्ट करना है क्योंकि इससे आपको RTO ऑफिस विजिट नहीं करना पड़ेगा इससे आपका ऑनलाइन ही टेस्ट हो जायगा और आपका लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन ही बना दिया जायेगा, इसके बाद “Aadhaar Number” विकल्प सेलेक्ट करके अपने आधार नंबर एंटर करें, और फिर ‘Generate OTP’ पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करके “Authenticate” पर क्लिक करें।

अपनी डिटेल एंटर करना

यहाँ पर आप अपने आधार कार्ड से अपना लर्निंग लाइसेंस आवेदन कर रहे है इसलिए आपकी बेसिक जानकारी जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, पिता का नाम आदि आपके आधार कार्ड से ले ली गई है, Proceed पर क्लिक करने के बाद आप अपना ब्लड ग्रुप, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शिक्षा की जानकारी एंटर कर सकते है, इसके बाद एड्रेस में अपने गान/शहर का नाम सेलेक्ट करें, और इसके बाद अपने लाइसेंस का प्रकार (MCWG और LMV) दोनों विकल्प सेलेक्ट करके ‘Submit’ पर क्लिक करें।

प्रूफ डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड करना

अब आप “Upload Documents” विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें, इसके बाद आपको अगले पेज में अपना जन्मतिथि (Age Proof) और एड्रेस प्रूफ दस्तवेज की फोटो अपलोड करनी है, यहाँ पर आप अपने आधार कार्ड से लर्निंग लाइसेंस अप्लाई कर रहे है इसलिए आप अपने आधार कार्ड को प्रूफ दस्तावेज के रूप में यूज़ कर सकते है, इसलिए आप अपने आधार की एक फोटोकॉपी निकाले और उस पर अपने हस्ताक्षर करके उस फोटो को अपलोड करें, इसके बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें।

फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना

अब आप “Upload Photo and Signature” विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें, इसके बाद अगले पेज में आप देख सकते है कि आपकी फोटो पहले से ही अपलोड की हुई है क्योंकि आप Aadhar Card se Learning Licence Apply कर रहे है इसलिए आपके आधार कार्ड वाली फोटो अपलोड हो गई है और अब आप किसी कागज़ पर अपना हस्ताक्षर करके उसकी फोटो उपलोड कर सकते है और फिर सबमिट पर क्लिक करें।

ऑनलाइन पेमेंट (शुल्क) करना

अब आप “Fee Payment” विकल्प सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करें, इसके बाद अगले पेज में अच्छे से बताया गया है कि कितना पैसा किस-किस सुविधा का लिया जा रहा है इसलिए अब आप अपने अनुसार पेमेंट मेथड चुन कर परिवहन विभाग को ऑनलाइन शुल्क ट्रांसफर कर सकते है और उसके बाद आप पेमेंट स्लिप डाउनलोड करना ना भूले।

लर्निंग लाइसेंस टेस्ट ऑनलाइन देना

अब आप “Online LL Test” विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद अपने एप्लीकेशन नंबर एवं कैप्चा कोड एंटर करके Submit पर क्लिक करें, इसके बाद आप एक वीडियो टुटोरिअल दिया हुआ है इसे देखे और फिर लर्निंग लाइसेंस टेस्ट के लिए आपके कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे उन प्रश्नो का सही उत्तर देने पर ही आप एलएल टेस्ट में पास हो पाओगे।

कुछ महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब – FAQ

लर्निंग लाइसेंस बनाने पर कितने पैसे लगते है?

लर्निंग लाइसेंस बनवाने पर 450 रूपए लगते है, और वैसे भारत के हर राज्य के अनुसार LL अप्लाई शुल्क अलग-अलग होता है।

सबसे पहले कौन सा लाइसेंस बनता है?

सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस बनता है और इसके एक महीने बाद आप आना परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते है।

लर्नर लाइसेंस बनाने के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए?

केवल “आधार कार्ड” प्रूफ चाहिए।

लर्निंग लाइसेंस के कितने दिन बाद परमानेंट लाइसेंस होता है?

आप अपना लर्निंग लाइसेंस के एक महीने बाद अपना परमानेंट लाइसेंस बना सकते है।

क्या लर्निंग लाइसेंस से बाइक चला सकते हैं?

हाँ, आप अपने लर्निंग लाइसेंस से बाइक चला सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपना लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करते समय लाइसेंस प्रकार में मोटर साइकिल विथ गियर (Motor Cycle with Gear) “MCWG” विकल्प भी सेलेक्ट करना पड़ेगा।

लर्निंग लाइसेंस कितने दिन में मिल जाता है?

आज कल भारत सरकार ने पुरे देश में लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन बनाने की सुविधा शुरू कर दी है इसलिए अब लर्निंग लाइसेंस तुरंत मिल जाता है यानी अब आप अपना LL ऑनलाइन अप्लाई करके ऑनलाइन टेस्ट देकर अपना लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन pdf में प्राप्त कर सकते है।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top