आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस निकाले – Aadhar Card se Driving Licence Kaise Nikale

अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने फोन में डाउनलोड करके रखना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन में अपने आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस Pdf डाउनलोड कर सकते है, यानी बिलकुल फ्री में अपना ओरिजनल डीएल प्राप्त कर सकते है, Aadhar Number se Driving Licence Kaise Nikale

Aadhar Card se Driving Licence Download: भारत सरकार ने हम सभी के लिए डिजिलॉकर (Digilocker) नामक एक ऑनलाइन संस्था बनाई है इस संस्था में जो भी भारतीय नागरिक चाहे वो फ्री में अपना डॉक्यूमेंट स्टोर बना सकता है और जब भी जरूरत पड़े तो अपने इस डिजिलॉकर ऑनलाइन स्टोर से अपने डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल अपने समर्टफोन में डाउनलोड कर सकता है, यानी आप अपने आधार नंबर से डिजिलॉकर में निशुल्क अकाउंट (ऑनलाइन स्टोर) बना सकते है और फिर अपने डीएल नंबर से अपना ड्राइविंग लाइसेंस इस स्टोर में रख सकते है उसके बाद कभी भी आप इस डीएल को अपने फोन में पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते है।

ध्यान रहे! डिजिलॉकर से डाउनलोड किया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस pdf पुरे भारत में आईटी एक्ट (IT Act) 2000 और मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) 1988 के तहत जारी किया जाता है यानी जितना आपका ड्राइविंग लाइसेंस आईडी कार्ड मान्य होता है उतना ही आपका यह डीएल पीडीएफ मान्य किया जाता है।

Contents hide

आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले

  • सबसे पहले अपने फोन में डिजिटलॉकर वेबसाइट ओपन करें
  • इसके बाद ‘Sign up’ पर क्लिक करें
  • अब अपने आधार नंबर एंटर करके डिजिलॉकर संस्था में ऑनलाइन स्टोर बनाये
  • इसके बाद अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करके अपना डीएल कनेक्ट करें
  • इसके बाद आप अपने स्मार्टफोन में अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है

आधार नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें – Aadhar Number se Driving Licence Kaise Nikale

आप अपने आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है यानी अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर जुड़े हुए है तो आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस Pdf डाउनलोड कर सकते है अन्यथा नहीं।

स्टेप 1. डिजिलॉकर वेबसाइट ओपन करना

सबसे पहले आप गूगल में “Digi Locker” लिखकर सर्च करें और फिर Digilocker.gov.in लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट ओपन करें, इसके बाद अगर आपका डिजिलॉकर में ऑनलाइन स्टोर बना हुआ है तो लॉगिन करें अन्यथा आप “Sign Up” विकल्प पर क्लिक करें।

आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस निकाले

स्टेप 2. आधार नंबर एंटर करना

अब अगले पेज में आप सबसे पहले अपना पूरा नाम और अपनी जन्मतिथि एंटर करें जैसा आपके आधार कार्ड पर लिखा हुआ है, इसके बाद अपना जेंडर सेलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी एंटर करें, इसके बाद आप अपना 6-डिजिट का यूनिक सिक्योरिटी पिन एंटर करें यानी अपने डिजिलॉकर ऑनलाइन स्टोर का पासवर्ड बनाये, और इसके बाद आप अपने आधार नंबर एंटर करके ‘Submit’ पर क्लिक करें, इसके बाद अपना यूजरनेम बना कर ईमेल वेरीफाई करें।

Aadhar Card se Driving Licence Kaise Nikale

स्टेप 3. सर्च डॉक्यूमेंट विकल्प सेलेक्ट करना 

अब, जब आपका ऑनलाइन स्टोर बन जाता है तो आप सबसे पहले अपने डिजिलॉकर अकाउंट यानी ऑनलाइन स्टोर में लॉगिन करें इसके बाद आप मेन्यू बार (तीन लाइन) पर क्लिक करके “Search Documents” विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद सर्च बॉक्स में “Driving” लिखे और या तो “All States” विकल्प को सेलेक्ट करें या फिर “अपने राज्य के नाम वाले” विकल्प को सेलेक्ट करें।

आधार से डीएल कार्ड कैसे निकाले

स्टेप 4. ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करना

अब आपके सामने यह पेज ओपन हुआ है इस पेज में सबसे पहले अपने “ड्राइविंग लाइसेंस नंबर” और उसके बाद “Get Document” विकल्प पर क्लिक करें।

आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करें

स्टेप 5. डीएल Pdf डाउनलोड करना

जैसे ही आप गेट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करते है तो आपके डिजिलॉकर ऑनलाइन स्टोर में सरकार द्वारा आपके ड्राइविंग लाइसेंस को जारी कर दिया जाता है इसलिए अब आप मेन्यू बार में “Issued Documents” विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद अगले पेज में अपने ड्राइविंग लाइसेंस के “Download” पर क्लिक करके अपने डीएल को “PDF – XML – JSON” में से किसी भी फॉर्मेट में डाउनलोड करें यानी अपना आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस निकाले।

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड PDF कैसे करें

नोट – इस तरीके से भारत का कोई भी व्यक्ति जिसका डीएल बना हुआ है वो व्यक्ति बिलकुल फ्री में अपना ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस निकाले आधार कार्ड से।

इसे भी पढ़े: केवल अपने नाम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन ऐसे पता करें 

आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करें

अपने आधार कार्ड से अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले डिजिलॉकर में लॉगिन करना पड़ेगा (इसके बारे में मेने ऊपर बताया है) > इसके बाद आपको ‘सर्च डॉक्यूमेंट’ में ड्राइविंग लाइसेंस लिखकर सर्च करना पड़ेगा > इसके बाद आपको “ड्राइविंग लाइसेंस All State” विकल्प पर क्लिक करें > इसके बाद अपने डीएल नंबर एंटर करके ‘गेट डॉक्यूमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें > इसके बाद आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Aadhar Number se DL Number Nikale – FAQ

आधार कार्ड से डीएल pdf डाउनलोड करने पर कितने पैसे लगते है?

आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस Pdf डाउनलोड निःशुल्क कर सकते है यानी पैसे नहीं लगते है।

इसे भी पढ़े: अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड की Pdf डाउनलोड ऐसे करें 

ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में डिजिलॉकर अप्प डाउनलोड करें
  • इसके बाद डिजिलॉकर में अपने आधार नंबर से अपना अकाउंट बनाये
  • और उसके बाद आप डिजिलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप अपने डीएल नंबर एंटर करके ‘Get Document’ विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप डाउनलोड पर क्लिक करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है

Aadhar Card se Driving Licence Kaise Nikale?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Digilocker App डाउनलोड करें। इसके बाद डिजिलॉकर में अपने आधार नंबर से अपना अकाउंट बनाये। और उसके बाद आप डिजिलॉकर में Driving Licence विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने डीएल नंबर एंटर करके ‘Get Document’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आप डाउनलोड पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस निकाले।

आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस Pdf कैसे प्राप्त करें?

  • Aadhar Card se Driving Licence प्राप्त करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट ‘Digilocker.gov.in’ ओपन करें। 
  • इसके बाद वेबसाइट में अपने आधार कार्ड से आधार नंबर एंटर करके लॉगिन करें। 
  • फिर आप ‘Driving Licence’ विकल्प पर क्लिक करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करें। 
  • इसके बाद ‘ड्राइविंग लाइसेंस Pdf’ पर क्लिक करके अपना लाइसेंस प्राप्त कर सकते है। 

क्या ड्राइविंग लाइसेंस की डिजिटल कॉपी वैध है?

हाँ, ड्राइविंग लाइसेंस की डिजिटल कॉपी पूरी तरह वैध होती है। 

क्या डिजिलॉकर पर लाइसेंस वैध है?

हाँ, डिजिलॉकर पर ड्राइविंग लाइसेंस आईटी एक्ट 2000 और मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत जारी किया जाता है इसलिए यह पूर्णरूप से वैध होता है। 

डिजिटल लाइसेंस कैसे बनाएं?

डिजिटल लाइसेंस बनाने के लिए आप गूगल में ‘डिजिलॉकर’ वेबसाइट खोले। उसके बाद अपने आधार नंबर से वेबसाइट में फ्री लॉगिन करें। फिर आप Driving Licence विकल्प सेलेक्ट करें। उसके बाद अपने लाइसेंस नंबर एंटर करके अपना डिजिटल लाइसेंस बना सकते है और उसे पीडीऍफ़ में डाउनलोड भी कर सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में ओर अधिक जानने के लिए 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top