घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें – Driving licence me Mobile Number Change Kaise Kare

क्या आप भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते है तो आप इस तरीके से बिलकुल फ्री में बिना RTO ऑफिस के अपने घर बैठे-बैठे स्मार्टफोन से अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है यानी अगर आपके डीएल में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप लिंक कर सकते है और अगर लिंक है तो उन्हें अपडेट भी कर सकते है, DL se Mobile Number Link Kaise Kare

Driving License Mobile Number Update: भारत सरकार ने देश के उन सभी नागरिकों के लिए “परिवहन सेवा ऑनलाइन पोर्टल” का निर्माण किया है जिनका ड्राइविंग लाइसेंस बना हुआ है या उनको अपना डीएल बनाना है, इसलिए इसऑनलाइन पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित समस्याओं का समाधान दिया जाता है अगर आपका लर्निंग लाइसेंस/ड्राइविंग लाइसेंस/कंडक्टर लाइसेंस में से कोई भी बना हुआ है और आप अपने लाइसेंस में मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते है या मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते है तो आप भले ही भारत के किसी भी राज्य के मूल निवासी हो आप केवल 5 मिनट में परिवहन पोर्टल से अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है।

Contents hide

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर बदलें

  • सबसे पहले परिवहन सेवा पोर्टल ओपन करें। 
  • इसके बाद अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें। 
  • फिर ‘मोबाइल नंबर अपडेट’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद ‘ड्राइविंग लाइसेंस नंबर’ एंटर करें। 
  • फिर अपने ‘नए मोबाइल नंबर’ एंटर करें। 
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। 
  • अब आपके ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट हो गए है।  

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें – DL Mobile Number Kaise Change Kare

चाहे आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में पहली बार मोबाइल नंबर लिंक कर रहे हो या फिर आप अपने लिंक मोबाइल नंबर को चेंज कर रहे हो दोनों के लिए यह एक ही तरीका होता है।

स्टेप 1. परिवहन पोर्टल ओपन करना

अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन के गूगल में ‘Parivahan Sewa’ लिखकर सर्च करें, इसके बाद ‘Parivahan.Gov.In’ वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल में परिवहन सेवा पोर्टल ओपन कर सकते है।

परिवहन सेवा वेबसाइट ओपन करें - parivahan sewa website open

स्टेप 2. मोबाइल नंबर अपडेट विकल्प सेलेक्ट करना

परिवहन पोर्टल ओपन होने के बाद ‘Drivers/Learners License’ बॉक्स पर क्लिक करके अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें, इसके बाद ‘Licence-Menu’ पर क्लिक करें, फिर आप ‘Others’ केटेगरी पर क्लिक करके “Mobile Number Update” विकल्प सेलेक्ट करें।

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर बदलें

स्टेप 3. ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करना

जैसे ही आप मोबाइल नंबर अपडेट विकल्प पर क्लिक करते है तो अगला पेज ओपन होता है इसमें आपको यह तीन “लर्निंग लाइसेंस/ड्राइविंग लाइसेंस/कंडक्टर लाइसेंस” विकल्प दिए जाते है इसमें आप “Driving Licence” विकल्प सेलेक्ट करें, इसके बाद अपने डीएल कार्ड पर देख कर “Licence Issue Date और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि” एंटर करें, फिर आप Submit पर क्लिक कर सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें

स्टेप 4. नए मोबाइल नंबर एंटर करना

अब सबमिट पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपके डीएल की पूरी डिटेल ओपन हो गई है यहाँ पर आप ‘Proceed’ विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आप अपना “नया मोबाइल नंबर” एंटर करें और फिर ‘Reason for Change’ में नंबर बदलने का कोई एक कारण लिखे, इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उस OTP को एंटर करके Verify पर क्लिक करें। 

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें

स्टेप 5. फॉर्म सबमिट करना 

जैसे ही आप OTP वेरीफाई करके Proceed पर क्लिक करते है तो आपके सामने Successfully Updated Mobile Number का मैसेज ओपन हो जाता है यानी आपके ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज ऑनलाइन घर बैठे हो गए है। 

DL Mobile Number Update

इसे भी पढ़े: अपने नाम से ड्राइविंग लाइसेंस लाइसेंस नंबर ऑनलाइन कैसे पता करें 

मैं अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करूँ?

अगर आपका या आपके परिवार में किसी भी सदस्य का लाइसेंस बना हुआ है और अभी तक आपके ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं है तो आप इस तरीके से अपने डीएल में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है बिलकुल फ्री में।

DL se Mobile Number Link Kaise Kare

  1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल में Parivahan Sewa वेबसाइट ओपन करें। 
  2. इसके बाद Drivers/Learners License पर क्लिक करके अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें। 
  3. इसके बाद ‘Licence-Menu’ पर क्लिक करके Others पर क्लिक करें। 
  4. फिर आप “Mobile Number Update” विकल्प सेलेक्ट करके Driving Licence विकल्प सेलेक्ट करें। 
  5. इसके बाद अपने ‘ड्राइविंग लाइसेंस नंबर’ जन्मतिथि और डीएल जारी करने की तिथि एंटर करें। 
  6. अब अगले पेज में आप अपने “मोबाइल नंबर” एंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करें। 
  7. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करके Verify पर क्लिक करें। 
  8. अब प्रोसीड पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर लिंक हो जायेंगे। 

लर्निंग लाइसेंस/कंडक्टर लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट ऑनलाइन कैसे करें

Parivahan Sewa वेबसाइट ओपन करें > Drivers/Learners License पर क्लिक करें > राज्य का नाम सेलेक्ट करें > Licence-Menu पर क्लिक करें > Others पर क्लिक करें > Mobile Number Update विकल्प सेलेक्ट करें > Learning Licence या Conductor Licence विकल्प सेलेक्ट करें > लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि एंटर करें > नए मोबाइल नंबर एंटर करें > OTP वेरीफाई करे > Proceed पर क्लिक करें > इसके लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज हो जायेंगे।    

कुछ महत्वपूर्ण सवालों के आसान जवाब – FAQs 

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज करने के कितने पैसे लगते है?

ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर लिंक करने पर पैसे नहीं लगते है यह सुविधा बिलकुल फ्री है। 

डीएल में मोबाइल नंबर कितने दिन में अपडेट हो जाते है?

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट हो जाते है। 

परिवहन सेवा पर मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?

Parivahan Sewa वेबसाइट ओपन करें > Drivers/Learners License पर क्लिक करें > राज्य का नाम सेलेक्ट करें > Licence-Menu पर क्लिक करें > Others पर क्लिक करें > Mobile Number Update विकल्प सेलेक्ट करें > Driving Licence/Learning Licence/Conductor Licence विकल्प सेलेक्ट करें > लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि एंटर करें > नए मोबाइल नंबर एंटर करें > OTP वेरीफाई करे > Proceed पर क्लिक करें > इसके लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज हो जायेंगे।   

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top