आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें 2024: Aadhar Card Status Check Kaise Karen

क्या आपने हाल ही में अपने लिए आधार कार्ड आवेदन किया है या फिर अपने आधार को अपडेट किया है और अब आप अपने फ़ोन में ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस देखना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे अपने फ़ोन में अपने आधार आईडी कार्ड का पूरा विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते है जैसे आपका आधार अभी तक बना है या नहीं, अपडेट हुआ है या नहीं आदि, Aadhar Card Status Online Kaise Dekhe

Aadhar Card Status Kaise Check Karen: दोस्तों आधार कार्ड हम सभी के जीवन में रोज काम आने वाला सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसीलिए इसे मेरा आधार, मेरी पहचान कहा जाता है क्योंकि आज के समय में किसी भी काम को करने से पहले केवल एक ही ‘बात बोली जाती है कि आधार कार्ड है’ इसलिए आपके पास Aadhar Card होना भी अनिवार्य है और आपके आधार में आपका नाम, पता, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो, पिता का नाम आदि ये सभी चीजे समय के अनुसार अपडेट की हुई होनी चाहिए इसलिए जब भी आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करते है या अपने लिए आधार अप्लाई करते है तो आप ऑनलाइन अपने फ़ोन में यह जान सकते है कि अभी तक आपके आधार को अपडेट किया गया है या नहीं।

नोट – इसलिए आज हम बात करने वाले है कि अपने लिए या परिवार के अन्य सदस्य के लिए आधार आईडी आवेदन करने के बाद का और अपना या परिवार के सदस्य के आधार कार्ड को अपडेट करवाने के बाद का आधार कार्ड स्टेटस चेक ऑनलाइन कैसे करें (Aadhar Card Status Check Kaise Kare) यानी आधार अप्लाई और अपडेट करने के बाद आधार कार्ड का विवरण ऑनलाइन कैसे देखें।

Contents hide
10 अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

आवेदन किया हुआ और अपडेट किया हुआ आधार कार्ड का विवरण ऑनलाइन कैसे देखें | How to Check Aadhar Card Status

दोस्तों Uidai संस्था के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड का स्टेटस सिर्फ इन दो तरीको से ऑनलाइन अपने फ़ोन में चेक कर सकता है पहला – आपका आधार कार्ड बना हुआ है और आप अपने आधार में अपना नाम, पता, जन्मतिथि, जेंडर आदि ऑनलाइन अपने फ़ोन से खुद अपडेट करते है तो आपको एसआरएन (SRN) नंबर मिलता है इन नंबर से आप खुद अपने फ़ोन से ऑनलाइन आधार स्टेटस चेक कर सकते है और दूसरा तरीका – जब भी आप अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर जाकर आधार आईडी कार्ड आवेदन करते है या आधार अपडेट करवाते है तो आपको आधार सेण्टर से एक एनरोलमेंट पर्ची (Acknowledgement Slip) दी जाती है इस पर्ची में एनरोलमेंट आईडी नंबर (Enrollment Id Number) और समय-तारीख दिए होते है इसलिए इन नंबर से भी आप अपने फ़ोन में ऑनलाइन आधार अपडेट स्टेटस चेक (Online Aadhar Update Status Check) कर सकते है। 

आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें @Aadhar Card Status Check Kaise Kare

अगर आपके पास फ़ोन या लेपटॉप है तो आप कभी भी चेक आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कर सकते है जी हाँ, आप सरकारी संस्था UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट के माध्यम से तुरंत अपने घर बैठे आधार आईडी का पूरा विवरण ऑनलाइन देख सकते है लेकिन इसके लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा, Aadhar Card Status Kaise Dekhe

स्टेप 1. सरकारी संस्था Uidai पोर्टल ओपन करना

  • आप अपने फ़ोन में Google ब्राउज़र ओपन करें
  • फिर आप इस ब्राउज़र में ‘Uidai Gov In’ लिख कर सर्च करें
  • अब आप सबसे पहली लिंक UIDAI – https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करके सरकारी संस्था यूआईडीएआई का ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर सकते है
  • या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी अपने फ़ोन में UidaiOnlinePortal ओपन कर सकते है

यूआईडीएआई ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट कैसे ओपन करें

स्टेप 2. ‘Check Aadhar Status’ सेलेक्ट करना

  • जैसे ही आपके सामने ऑनलाइन पोर्टल का होम पेज ओपन होता है तो इस पेज पर आपके सामने ‘Get Aadhar’ केटेगरी है जिसमे आप ‘Check Aadhar Status’ विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने My Aadhaar का पेज ओपन होगा इस पेज में आप ‘Check Enrolment & Update Status’ बॉक्स पर क्लिक करें

आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें AADHAAR CARD STATUS KAISE CHECK KARE

स्टेप 3. Enrollment Id या SRN दर्ज करना

  • दोस्तों चेक एनरोलमेंट एंड अपडेट स्टेटस बॉक्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है
  • इसलिए अब आप इस पेज में अपनी 28 अंको की एनरोलमेंट आईडी दर्ज करें या आप अपना 14 अंको का SRN दर्ज करें
  • अब आप यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके Submit पर क्लिक करें
  • नोट- अगर आप यह जानना चाहते है कि Enrollment Id और SRN क्या होते है और इन्हें कैसे प्राप्त करें तो इनके बारे में मेने निचे बताया है

aadhar card status check kaise karen

स्टेप 4. अब आधार स्टेटस डिटेल देखना

  • दोस्तों जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते है तो आपके सामने इस पेज पर तीन स्टेप में कुछ जानकारी ओपन होती है और कुछ लिखा हुआ भी होता है
  • इसलिए अगर यहाँ पर यह लिखा हुआ है ‘This Enrollment is under process, Please Check again after a few days’ तो अभी आपके आधार कार्ड को बनाने का या उसको अपडेट करने का काम चल रहा है हो सकता है कि एक दो दिन और लगे इसलिए आप दो दिन बाद फिर से इसी तरह आधार कार्ड चेक सकते है
  • और अगर यह लिखा हुआ है ‘Your Aadhaar has been generated’ तो आपका आधार आईडी कार्ड बन गया है या आपने जो कुछ भी आधार में अपडेट करवाया था वह सब कुछ ठीक हो गया है इसलिए आप अभी तुरंत अपना eAadhar PDF Download करके अपनी आधारकार्ड डिटेल चेक कर सकते है 

आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें - Aadhar Status

नोट – दोस्तों भारत का कोई भी व्यक्ति इस तरीके से अपने घर बैठे-बैठे सिर्फ 5 मिनट में ही अपने फोन में अपना आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकता है (Aadhaar Card Status Dekhe) यानी अगर आपने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है या फिर अपने आधार में कुछ भी अपडेट करवाया है तो आप अपने फ़ोन से ऑनलाइन चेक कर सकते है कि अभी तक आपने जो कुछ भी करवाया था वह हुआ है या नहीं।

एनरोलमेंट आईडी क्या होती है

एनरोलमेंट आईडी आधार कार्ड की आधिकारिक संस्था UIDAI द्वारा जारी 28 डिजिट यूनिक संख्या होती है जब कोई व्यक्ति आधार सेवा केंद्र से आधार कार्ड अप्लाई करता है तब और जब कोई व्यक्ति आधारकार्ड अपडेट करवाता है तब भी आपको 14 डिजिट एनरोलमेंट आईडी (Enrollment Id) दी जाती है और और उसी स्लिप पर 14 डिजिट का अप्लाई/अपडेट का समय-तारिक भी लिखा हुआ होता है इसलिए आपकी पूरी यूनिक 28 डिजिट एनरोलमेंट आईडी (नामांकन संख्या) बनती है। 

उदाहरण – आपने आधार सेवा केंद्र से 15 जुलाई 2022 (15/07/2022) को 5 बजके 49 मिनट और 55 सेकंड (05:49:55) पर आधार कार्ड आवेदन या अपडेट करवाया है फिर आपको केंद्र से एक Acknowledgement Slip (नामांकन पर्ची) दी जाती है इस स्लिप में आपकी 14 डिजिट एनरोलमेंट आईडी और 14 डिजिट आवेदन या अपडेट का समय-तारीख लिखी हुई है जिसको ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए 28 डिजिट की Enrollment Id बना कर एक साथ ऐसे लिखे है। 

28 डिजिट एनरोलमेंट आईडी: सबसे पहले 14 डिजिट एनरोलमेंट आईडी (1234/12345/12345) लिखे फिर बिना स्पेस के अपनी तारीख (साल/महीना/दिन) लिखे और अब भी बिना स्पेस के समय (घंटा:मिनट:सेकंड) लिखे, बिलकुल ऐसे “1234123451234520220715054955” 

एनरोलमेंट आईडी कैसे प्राप्त करें @Enrollment Id Kaise Prapt Karen

  • आप यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करें
  • फिर होम पेज में गेट आधार केटेगरी के ‘Retrieve Lost or Forgotten EID/UID’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब जो पेज ओपन हुआ है उसमे ‘Enrollment Id’ विकल्प सेलेक्ट करें
  • फिर आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है उस ओटीपी को इस पेज में दर्ज करें
  • फिर आप जैसे ही Submit पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपकी 28 डिजिट एनरोलमेंट आईडी ओपन हो जाती है और साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है
  • इस मैसेज में आपके 28 डिजिट एनरोलमेंट आईडी नंबर दिया गया है

एनरोलमेंट आईडी कैसे प्राप्त करें @Enrollment Id Kaise Prapt Karen

इसे भी पढ़े: घर बैठे पैन कार्ड और एटीएम कार्ड के जैसा मजबूत आधार PVC कार्ड कैसे बनाये 

पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें | Aadhar PVC Card Status Check Kaise Kare

दोस्तों सच्ची में पीवीसी आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है क्योंकि जब भी हम अपना PVC आधार कार्ड ऑनलाइन Uidai वेबसाइट से ऑर्डर करते है तो हम दो तरीकों से PVC Aadhar Card का स्टेटस चेक कर सकते है जिसमे से पहला – Uidai के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्टेटस चेक करना और दूसरा तरीका – आप इंडिया पोस्ट वेबसाइट के माध्यम से अपने पीवीसी कार्ड को ट्रैक कर सकते है।

Uidai ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आधार पीवीसी कार्ड स्टेटस चेक ऐसे करें

  • आप अपने फ़ोन में यूआईडीएआई पोर्टल की वेबसाइट के होम पेज को ओपन करें
  • फिर आप ‘गेट आधार’ केटेगरी के ‘Check Aadhar PVC Card Status’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने माय आधार पेज ओपन हुआ है जिसमे आप ‘Check Aadhar PVC Card Order Status’ बॉक्स पर क्लिक करें
  • फिर आप अगले पेज में अपना SRN संख्या और यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें
  • अब आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके पीवीसी आधार कार्ड का स्टेटस ओपन हो जायेगा

नोट – इसलिए अब आप देख सकते है कि Current Status में Print Completed लिखा हुआ है तो आपका आधार PVC कार्ड बन गया है और अब Uidai ने IndiaPost को सौंप दिया है इसलिए कुछ ही दिनों में आपका आधार पीवीसी कार्ड डाक द्वारा आपके घर पहुँच जायेगा और अगर Status – In Progress लिखा हुआ है तो अभी एक दो दिन बाद देख सकते है, यहाँ पर AWB Number (ट्रैकिंग नंबर) दिए गए है जिनको आप लिख सकते है।

इंडिया पोस्ट वेबसाइट के माध्यम से आधार PVC कार्ड को ऐसे ट्रैक करें

  • आप अपने फ़ोन में इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
  • फिर आप वेबसाइट के होम पेज के Track N Trace विकल्प पर जाइये
  • और अब आप ‘Consignment’ विकल्प को सेलेक्ट करके अपना ‘AWB Number’ दर्ज करें
  • फिर आप यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Track Now’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब जैसे ही आप ट्रैक नाउ पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपके आधार PVC कार्ड का पूरा स्टेटस ओपन हो जाता है यहाँ पर आप देख सकते है कि आपका पीवीसी कार्ड कितनी तारीख को आपको मिलेगा।

नोट – दोस्तों इस तरीके से आप यह पता लगा सकते है कि आपका आधार पीवीसी कार्ड अबतक कहाँ पहुंचा है और कितने दिन लगेंगे आपके घर डिलीवर होने में, बिलकुल वैसा ही जैसे हम Amazon वेबसाइट पर अपने ऑर्डर किये हुए सामान को ट्रैक करते है।

आधार कार्ड अपडेट स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें @Aadhar Card Update Status Kaise Check Karen 

दोस्तों हम सभी के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि अब हम सभी अपने अपडेट किये हुए आधार आईडी कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन अपने फ़ोन में कभी भी चेक कर सकते है यानी अगर आपने खुद अपने आधार कार्ड में अपना नाम, जन्मतिथि, पता और मोबाइल नंबर अपडेट किया है या फिर फिर आपने अपने नजदीकी आधार सेण्टर से आधार कार्ड अपडेट करवाया है आप दोनों ही स्तिथि में इस तरीके से अपना आधार अपडेट विवरण ऑनलाइन अपने फ़ोन में देख सकते है कि अभी तक आपका आधार अपडेट हुआ है या नहीं।

  • आप अपने फ़ोन में सरकारी पोर्टल की ‘Uidai.gov.in’ वेबसाइट का होम पेज ओपन करें
  • फिर आप होम पेज पर ‘Update Aadhar’ केटेगरी के ‘Check Aadhar Update Status’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आपको अपना Enrollment Id Number या SRN संख्या दर्ज करनी है
  • अगर आपने आधार सेण्टर से आधार अपडेट करवाया है तो आपको एक पर्ची दी गई है जिसमे आपके एनरोलमेंट नंबर एंड समय-तारीख लिखें हुए है जिन्हे ऐसे ‘E.No.yyyymmddhh:mm:ss’ लिखना है और अगर आपने खुद अपने आधार कार्ड को अपडेट किया है तो आपको SRN संख्या दी जाती है
  • इसलिए अब आप यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके Submit पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड को अपडेट करने की जानकारी ओपन हो जाती है
  • ध्यान दीजिये – अगर यह लिखा हुआ है This Enrollment is under process तो आपका आधार अभी तक अपडेट नहीं हुआ है और अगर यह लिखा हुआ है Your Aadhaar has been generated तो आपका आधार कार्ड अपडेट हो गया है इसलिए अब आप अपना ई-आधार डाउनलोड करके अपना आधार देख सकते है। 

इसे भी पढ़े: फ्री में आधार कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन 

आधार कार्ड वेरीफाई कैसे करें @Aadhar Card Verify kaise kare

  • आप अपने फ़ोन में यूआईडीएआई वेबसाइट का होम पेज ओपन करें
  • फिर आप होम पेज पर ‘Aadhaar Services’ केटेगरी के ‘Verify an Aadhaar Number’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने ‘Verify Aadhaar’ का पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने आधार नंबर दर्ज करें
  • फिर आप यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Proceed and Verify Aadhar’ पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने अगर यह लिखा हुआ है ‘Aadhaar Verification Completed’ तो आपका आधार आईडी कार्ड Uidai द्वारा वेरीफाई हो चूका है और यह सबसे यूनिक भी हो चूका है और आपका आधार कार्ड अभी एक्टिव है।

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक है या नहीं कैसे पता करें

दोस्तों अगर आपको यह नहीं पता है कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं, और अगर लिंक है भी तो कौनसे मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड किये हुए है यह सभ जानने के लिए आपको निचे दी गई स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा।

  • आप Uidai वेबसाइट को अपने फ़ोन या लेपटॉप के गूगल में ओपन करें
  • फिर आप वेबसाइट के होम पेज पर ‘Aadhar Services’ केटेगरी में ‘Verify Email/Mobile Number’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इस पेज में दो विकल्प है ‘Verify Mobile Number और Verify Email Address’ आप एक-एक करके दोनों विकल्प वेरीफाई कर सकते है
  • फिर आप अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी दर्ज करें
  • और फिर यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
  • अब जैसे ही आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक हरे रंग का पॉप-अप मैसेज ओपन होता है जिसमे यह लिखा हुआ होता है कि आपके मोबाइल नंबर Uidai रिकॉर्ड के अनुसार आपके आधार से लिंक है 
  • और अगर सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद लाल रंग का पॉप-अप मैसेज ओपन होता है जिसमे यह लिखा हुआ है कि ‘Record is Not Founded’ तो आपके मोबाइल नंबर लिंक नहीं है

आधार कार्ड चेक ऑनलाइन कैसे करें

स्टेप 1. आप UIDAI वेबसाइट का होम पेज अपने फोन में ओपन करें 

स्टेप 2. अब आप Verify an Aadhaar Number विकल्प पर क्लिक करें 

स्टेप 3. फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने आधार नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें 

स्टेप 4. अब आप ‘प्रोसीड टू वेरीफाई आधार’ पर क्लिक करें 

स्टेप 5. अब आपके सामने आपके आधार कार्ड की डिटेल ओपन हो गई है जिससे आप अपना आधार कार्ड चेक कर सकते है 

चेक आधार कार्ड स्टेटस 

चरण 1. Uidai Website का होम पेज अपने फोन में ओपन करें – https://uidai.gov.in/

चरण 2. अब आप Check Aadhaar Status विकल्प पर क्लिक करें 

चरण 3. फिर MyAadhaar पेज ओपन होगा जिसमे आप ‘चेक एनरोलमेंट & अपडेट स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें 

चरण 4. अब आप अपनी एनरोलमेंट आईडी या SRN या URN एंटर करें 

चरण 5. फिर दिया हुआ कैप्चा दर्ज करके Submit पर क्लिक करें 

चरण 6. अब आपके सामने आपके आधार कार्ड का स्टेटस ओपन हो गया है 

एनरोलमेंट आईडी से आधार स्टेटस चेक कैसे करें 

दोस्तों अगर आप भी अपनी एनरोलमेंट आईडी से अपना आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप इस तरीके से फ्री ऑफ़ कॉस्ट अपना आधार स्टेटस चेक कर सकते है, Enrollment Id se Aadhar Card Status Check Kaise Kare

  • Step 1. आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट Uidai.Gov.In का होम पेज ओपन करें 
  • Step 2. फिर आप Get Aadhaar केटेगरी में  Check Aadhaar Status विकल्प पर क्लिक करें 
  • Step 3. अब माय आधार पेज ओपन हुआ है जिसमे Check Enrolment & Update Status विकल्प पर क्लिक करें 
  • Step 4. फिर आप अपनी 28 डिजिट एनरोलमेंट आईडी और कैप्चा एंटर करें 
  • Step 5. अब आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके आधार कार्ड का स्टेटस ओपन हो जायेगा  

अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

प्रश्न. आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए एनरोलमेंट आईडी और समय-तारीख कैसे लिखें?

उत्तर. आपने आधार सेवा केंद्र से 15 जुलाई 2022 (15/07/2022) को 5 बजके 49 मिनट और 55 सेकंड (05:49:55) पर आधार कार्ड आवेदन या अपडेट करवाया है फिर आपको केंद्र से एक Acknowledgement Slip (नामांकन पर्ची) दी जाती है इस स्लिप में आपकी 14 डिजिट एनरोलमेंट आईडी और 14 डिजिट आवेदन या अपडेट का समय-तारीख लिखी हुई है जिसको ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए 28 डिजिट की Enrollment Id बना कर एक साथ ऐसे लिखे है। 

28 डिजिट एनरोलमेंट आईडी: सबसे पहले 14 डिजिट एनरोलमेंट आईडी (1234/12345/12345) लिखे फिर बिना स्पेस के अपनी तारीख (साल/महीना/दिन) लिखे और अब भी बिना स्पेस के समय (घंटा:मिनट:सेकंड) लिखे, बिलकुल ऐसे “1234123451234520220715054955” 

प्रश्न. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा आधार बन चुका है या नहीं?

उत्तर. बहुत आसान है – 1. आप सबसे पहले Uidai पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें 2. फिर आप होम पेज पर ‘गेट आधार’ केटेगरी के ‘चेक आधार स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें 3. अब आपके सामने माय आधार पेज ओपन हुआ है जिसमे आप ‘चेक एनरोलमेंट & अपडेट स्टेटस’ बॉक्स पर क्लिक करें 4. फिर आप अपनी पर्ची से अपनी एनरोलमेंट आईडी नंबर और समय-तारीख दर्ज करें 5. अब आप यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके Submit पर क्लिक करें 6. फिर आपके सामने आपके आधार का स्टेटस ओपन हो जायेगा जिसमे अगर Your Aadhaar has been generated लिखा हुआ है तो आपका आधार कार्ड बन चूका है और अगर This Enrollment is under process लिखा हुआ है तो अभी नहीं बना है। 

प्रश्न. क्या नाम से Aadhar Card Status चेक हो सकता है?

उत्तर. जी हाँ, आप अपने नाम से AadharCardStatus ऑनलाइन चेक कर सकते है, लेकिन पहले आपको अपने नाम से अपनी एनरोलमेंट आईडी निकालनी पड़ेगी और फिर अपनी एनरोलमेंट आईडी से अपना Aadhar Card Status चेक कर सकते है।

प्रश्न. नाम से आधार आईडी स्टेटस कैसे चेक करें?

उत्तर. 1. आप सरकारी वेबसाइट Uidai का होम पेज ओपन करें 2. फिर आप ‘गेट आधार’ सेक्शन में ‘Retrieve Lost or Forgotten EID/UID’ विकल्प पर क्लिक करें 3. अब आप ‘Enrollment Id’ विकल्प को सेलेक्ट करके अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें 4. फिर आप कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें 5. अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसकों यहाँ दर्ज करना है 6. फिर आप जैसे ही सबमिट पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपकी ‘एनरोलमेंट आईडी’ दी गई है 7. अब आप इस लम्बी सी एनरोलमेंट आईडी को कॉपी करें और ‘Go to Dashboard’ पर क्लिक करें 8. अब आप ‘चेक एनरोलमेंट & अपडेट स्टेटस’ बॉक्स पर क्लिक करें 9. फिर अपना एनरोलमेंट आईडी नंबर और कैप्चा दर्ज करके Submit पर क्लिक करें 10. अब जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते है तो आपके सामने नाम से आधार कार्ड स्टेटस ओपन हो जाता है।

प्रश्न. क्या मोबाइल नंबर से आधार स्टेटस चेक कर सकते है?

उत्तर. नहीं, क्योंकि सरकारी वेबसाइट UIDAI के नियमों के अनुसार कभी भी अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक (Aadhar Card Status Check) करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है।

प्रश्न. मेने आधार PVC कार्ड ऑर्डर किया था और अब मेने पीवीसी आधार स्टेटस देखा है जिसमे रिजेक्टेड लिखा हुआ है तो अब मैं क्या करूँ?

उत्तर. अपना आधार PVC कार्ड ऑर्डर करने के बाद जब भी आप अपना पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करते है तो उसमे रिजेक्टेड लिखा हुआ आता है तो आप सबसे पहले अपने 50 रूपए वापस आपके बैंक खाते में आने का इंतजार करें और फिर पैसा आने के बाद आप Uidai ग्राहक सेवा केंद्र नंबर (1947) पर कॉल करके इसकी वजह जान सकते है और फिर अपना आधार पीवीसी कार्ड दुबारा ऑर्डर कर सकते है।

प्रश्न. आधार कार्ड स्टेटस इन्क्वारी फ़ोन नंबर क्या होता है?

उत्तर. UIDAI इंक्वारी नंबर – 1947 होता है यानी दोस्तों जब भी आपको आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आए तो आप इन नंबर पर कॉल कर सकते है।

प्रश्न. आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं कैसे पता करें?

उत्तर. आप अपने फ़ोन में यूआईडीएआई पोर्टल ओपन करें > फिर आप होम पेज पर ‘अपडेट आधार’ केटेगरी में ‘चेक आधार अपडेट स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें > अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपना ‘एनरोलमेंट आईडी नंबर या SRN नंबर’ दर्ज करें > और फिर कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें > अब आपके सामने आपका आधार अपडेट स्टेटस ओपन हो गया है इसलिए अब आप यहाँ देख सकते है कि आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं।

प्रश्न. आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें?

उत्तर. अपने आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है यह पता करना बहुत ही आसान है 1. आप सबसे पहले अपने फ़ोन में Uidai वेबसाइट ओपन करें 2. फिर आप होम पेज पर ‘आधार सर्विसेज’ सेक्शन में ‘वेरीफाई ईमेल/मोबाइल नंबर’ विक्लप पर क्लिक करें 3. अब आप अगले पेज में ‘वेरीफाई मोबाइल नंबर’ विकल्प को सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें 4. फिर आप यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें 5. अब आप जैसे ही सेंड ओटीपी पर क्लिक करते है तो आपके सामने इस पेज पर पॉप-अप मैसेज ओपन होगा 6. अगर मैसेज हरे कलर में है तो आपके आधार से यही मोबाइल नंबर लिंक है और अगर मैसेज लाल कलर में ओपन होता है तो आपके आधार से यह मोबाइल नंबर लिंक नहीं है इसलिए आप अपने दूसरे मोबाइल नंबर चेक कर सकते है।

प्रश्न. आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे देखें?

उत्तर. अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन देखने के लिए आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में यूआईडीएआई वेबसाइट का माय आधार पेज(https://myaadhaar.uidai.gov.in/) ओपन करें और फिर होम पेज के लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें अब आप अपने आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आता है उसे यहाँ दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें, अब आप माय आधार पेज में लॉगिन हो गए है इसलिए अब आप यहाँ पर अपना आधार कार्ड ऑनलाइन देख सकते है और अपना ई – आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।

प्रश्न.अपने आधार नामांकन या अद्यतन अनुरोध की स्थिति की जाँच कैसे करें?

उत्तर. आप Uidai का माय आधार पोर्टल ओपन करें फिर आप ‘चेक एनरोलमेंट & अपडेट स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें और फिर अगले पेज में अपना एनरोलमेंट नंबर या SRN नंबर दर्ज करें फिर आप यहाँ दिया कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें अब आपके सामने आपके आधार नामांकन और अद्यतन अनुरोध की स्तिथि ओपन हो जाएगी।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top