घर बैठे आधार कार्ड निकाले – Aadhar Card Kaise Nikale 2024

क्या आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में अपने आधार कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस तरीके से बिना किसी आधार सेवा केंद्र जाए और बिना पैसे दिए सिर्फ 5 मिनट में अपना आधार कार्ड निकाल सकते है, Aadhar Card ka PDF Kaise Nikale

Apna Aadhar Card Kaise Nikale Online, आधार कार्ड कैसे निकाले: दोस्तों चाहे आप हो या फिर मैं, हम सभी के पास आधार आईडी कार्ड होना बेहद जरुरी है UIDAI एक सरकारी संस्था है जिसका पूरा नाम भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण है यह संस्था भारत के प्रत्येक नागरिक का आधार कार्ड बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और शायद इसीलिए इस संस्था ने बेहतरीन तरीके से प्रत्येक नागरिक के लिए पुरे भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन शानदार सुविधा शुरू करी है, जैसे – आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करना जिसमें आप अपना नाम, जन्मतिथि, एड्रेस और जेंडर ऑनलाइन खुद बदल सकते है और भारत की हर गली-मोहल्ले में आधार सेवा केंद्र खोलना जिसमे जाने का समय आप ऑनलाइन बुक कर सकते है इन केंद्रों में आप अपना बायोमेट्रिक विवरण, मोबाइल नंबर आदि अपडेट करवा सकते है और फ्री में आधार कार्ड आवेदन कर सकते है यानी आधार से सम्बंधित सभी काम आधार केंद्र पर किया जाता है।

Contents show

ई आधार PDF कैसे निकाले – E Aadhar PDF Kaise Nikale

  • सबसे पहले myAadhaar Portal को गूगल में खोले। 
  • इसके बाद, पोर्टल के मुख्य पेज पर ‘आधार डाउनलोड’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • फिर अगले पेज में आप ‘आधार नंबर’ और पोर्टल पर लिखा हुआ कैप्चा एंटर करें। 
  • अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें। 
  • फिर आप ‘वेरीफाई’ पर क्लिक करके ई आधार कार्ड पीडीएफ निकाल सकते है।  

आधार कार्ड कैसे निकाले @Aadhar Card Kaise Nikale

अपने डिवाइस में आधार कार्ड निकालने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है इसलिए मोबाइल नंबर जुड़े हुए है तो निचे बताये तरीके से आधार कार्ड निकाले। 

स्टेप 1. Aadhaar पोर्टल ओपन करना

  • आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में गूगल या अन्य किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें
  • फिर आप इस ब्राउज़र में ‘Uidai Gov In’ लिख कर सर्च करें
  • अब आप सबसे पहली लिंक (https://uidai.gov.in) – UIDAI पर क्लिक करके यूआईडीएआई पोर्टल की वेबसाइट ओपन कर सकते है
  • या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधा अपने फ़ोन में UIDAI पोर्टल की वेबसाइट ओपन कर सकते है

सरकारी वेबसाइट Uidai का होम पेज कैसे ओपन करें

स्टेप 2. Download विकल्प सेलेक्ट करना

  • अब आपके सामने यूआईडीएआई वेबसाइट का होम पेज ओपन हो गया है
  • इस होम पेज में आप ‘Get Aadhar’ केटेगरी के ‘Download Aadhar’ विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने माय आधार का पेज ओपन होगा जिसमे आप फिर से ‘Download Aadhar’ बॉक्स पर क्लिक करें

Uidai वेबसाइट के होम पेज पर 'Get Aadhar' केटेगरी में 'Download Aadhar' विकल्प पर क्लिक ऐसे करें

स्टेप 3. आधार नंबर दर्ज करना

  • अब आपके सामने eAadhar Download का पेज ओपन हो गया है जिसमे आप ‘आधार नंबर’ विकल्प को सेलेक्ट करे
  • फिर आप अपने 12 अंको का यूनिक Aadhar Number और पोर्टल पेज पर दिया हुआ Captcha कोड दर्ज करें
  • और अब आप Send OTP पर क्लिक करें

eAadhar Download पेज में अपने आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करना

स्टेप 4. Verify पर क्लिक करना

  • आप जैसे ही सेंड ओटीपी पर क्लिक करते है तो आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है इस ओटीपी को आप इस पेज में दर्ज करें
  • अगर आप अपने ई-आधार फाइल में अपने आधार नंबर के आखिरी चार अंको को दिखाना और बाकि के सभी अंको को छुपाना चाहते है (XXXX XXXX 3333) तो ‘Do you wand a Masked Aadhar’ विकल्प को सेलेक्ट करें अन्यथा नहीं
  • और अब आप Verify & Download विकल्प पर क्लिक करके आधार कार्ड निकाले।  

OTP द्वारा वेरीफाई (Verify) करके आधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करें

स्टेप 5. Password से आधार PDF ओपन करना

  • जैसे ही आप वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करते है तो आपके फ़ोन या लेपटॉप में आपका आधार कार्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाता है
  • अब जैसे ही आप इस पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करते है तो पासवर्ड लगाने पड़ेंगे क्योंकि Uidai प्रत्येक ई-आधार PDF फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित रखता है
  • Password – आपका आधार कार्ड में जो नाम और जन्मतिथि है वही आपकी PDF के पासवर्ड है जैसे – आप अपने नाम के शुरू के चार अक्षर लिखे और फिर बिना स्पेस के अपनी जन्म साल भी लिख कर Submit पर क्लिक करेंगे तो आपकी PDF फाइल ओपन हो जाएगी
  • जैसे – माना आपका नाम मधु साँखला (Madhu Sankhala) है और आपका जन्म 2001 में हुआ है तो आपके ई-आधार पीडीऍफ़ कॉपी के पासवर्ड ‘MADH2001’ होगा

अब आप इस तरह से अपने पासवर्ड दर्ज करके अपनी आधार PDF डाउनलोड कर सकते है

नोट – दोस्तों इस प्रकार भारत का कोई भी व्यक्ति कभी भी कहीं भी अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन निकाल सकता है यानी आप जब चाहे तब अपने फ़ोन में अपने आधार कार्ड की रंगीन पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है और आसानी से हर जगह इसका उपयोग कर सकते है, Aadhar Card Kaise Nikale

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि और एड्रेस ऑनलाइन कैसे बदले घर बैठे 

Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale

  • आप अपने डिवाइस के गूगल में myAadhaar UIDAI वेबसाइट खोले।
  • फिर आपको पोर्टल के होम पेज पर ‘Download Aadhar’ विकल्प सेलेक्ट करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आप आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अब आप Send OTP पर क्लिक कर सकते है। 
  • फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को पोर्टल पेज में दर्ज करें। 
  • इसके बाद आप ‘Verify’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर आपके डिवाइस में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा यानी आप इस तरह से अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते है।

Aadhar Number se Aadhar Card Nikale

  • आप अपने डिवाइस के गूगल में myAadhaar UIDAI वेबसाइट खोले।
  • फिर आपको पोर्टल के होम पेज पर ‘Download Aadhar’ विकल्प सेलेक्ट करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने “Aadhaar Number” विकल्प सेलेक्ट करें।
  • फिर आप अपने आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अब आप Send OTP पर क्लिक कर सकते है। 
  • फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को पोर्टल पेज में दर्ज करें। 
  • इसके बाद आप ‘Verify’ विकल्प पर क्लिक करके आधार कार्ड की PDF निकाले। 

Enrolment Number (URN) se Aadhar Card Kaise Nikale

  • आप अपने फ़ोन में UIDAI वेबसाइट ओपन करें। 
  • फिर वेबसाइट के होम पेज पर ‘Get Aadhar’ सेक्शन में ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर जैसे ही क्लिक करते है तो आपके सामने माय आधार पेज ओपन होता है जिसमे आप फिर से ‘Download Aadhar’ बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप ‘Enrolment Id’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • फिर आप अपने 28-डिजिट एनरोलमेंट आईडी/नामांकन संख्या/URN एंटर करें। 
  • इसके बाद, पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP पर जैसे ही क्लिक करते है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है इस ओटीपी को पोर्टल पर दर्ज करें। 
  • फिर आप सीधा ‘वेरीफाई & डाउनलोड’ पर क्लिक करें।
  • अब आपके फ़ोन में नामांकन संख्या से आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है। 

वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड कैसे निकाले – Virtual Id se Aadhar Card Kaise Nikale

दोस्तों वर्चुअल आईडी भी आधार नंबर से बनाई गई एक यूनिक आईडी होती है इसका आप कुछ स्थानों पर शानदार तरीके से यूज़ कर सकते है वर्चुअल आईडी से आधार डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Virtual Id बनानी पड़ेगी और फिर अपना आधार कार्ड निकाला जा सकता है।

  • आप अपने डिवाइस के गूगल में myAadhaar Portal खोले।
  • फिर आपको पोर्टल के होम पेज पर ‘Download Aadhar’ विकल्प सेलेक्ट करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आप “Virtual Id” विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • फिर आप अपनी 16-डिजिट वर्चुअल आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अब आप Send OTP पर क्लिक कर सकते है। 
  • फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को पोर्टल पेज में दर्ज करें। 
  • इसके बाद आप ‘Verify’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर आपके डिवाइस में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा यानी आप इस तरह से अपनी वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड निकाल सकते है। 

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन तुरंत कैसे बदले 

Name se Aadhar Card Kaise Nikale

  • स्टेप 1. आप अपने डिवाइस के गूगल में myAadhaar Portal खोले।
  • स्टेप 2. फिर आप पोर्टल के होम पेज पर “Retrieve EID/Aadhaar Number” विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • स्टेप 3. इसके बाद अगले पेज में अपना Name, Mobile Number जो आधार से लिंक है और दिया हुआ Captcha कोड दर्ज करें। 
  • स्टेप 4. फिर आप Send OTP पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा है इस OTP को इस पेज में दर्ज करें। 
  • स्टेप 5. अब आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके आधार नंबर दिए हुए है। 
  • स्टेप 6. फिर आप वेबसाइट के होम पेज पर जाइये और ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • स्टेप 7. और फिर आप अपने Aadhar Number जो मैसेज में प्राप्त हुए है और दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करें। 
  • स्टेप 8. अब आप जैसे ही सेंड ओटीपी पर क्लिक करते है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है इसे यहाँ दर्ज करें। 
  • स्टेप 9. और फिर आप ‘Verify & Download’ विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके फ़ोन में नाम से आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा

Khoya Hua Aadhar Card Kaise Nikale

  • आप अपने डिवाइस के गूगल में myAadhaar Portal खोले।
  • फिर आप पोर्टल के होम पेज पर “Retrieve EID/Aadhaar Number” विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद अगले पेज में अपना Name, Mobile Number जो आधार से लिंक है और दिया हुआ Captcha कोड दर्ज करें। 
  • फिर आप Send OTP पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा है इस OTP को इस पेज में दर्ज करें। 
  • अब आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके आधार नंबर दिए हुए है। 
  • फिर आप वेबसाइट के होम पेज पर जाइये और ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • और फिर आप अपने Aadhar Number जो मैसेज में प्राप्त हुए है और दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करें। 
  • अब आप जैसे ही सेंड ओटीपी पर क्लिक करते है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है इसे यहाँ दर्ज करें। 
  • और फिर आप ‘Verify & Download’ विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके फ़ोन में आपका खोया हुआ आधार कार्ड पीडीएफ में प्राप्त हो जायेगा। 

आधार नंबर कैसे निकाले @Aadhar Number Kaise Nikale

दोस्तों हमारे डीएनए (DNA) की तरह ही हमारा आधार नंबर भी किसी में नहीं मिलता है यानी हमारा आधार कार्ड नंबर अन्य सभी व्यक्तियों के आधार नंबर से बिलकुल अगल और यूनिक होता है इसलिए इसे निकालना बहुत आसान होता है यानी जब हमारा आधार कार्ड खो जाता है और हमें Aadhar Number भी याद नहीं होते है तो हम इस तरीके से अपना आधार नंबर ऑनलाइन निकाल सकते है।

  • आप अपने फ़ोन या लेपटॉप के गूगल में Uidai वेबसाइट ओपन करें
  • फिर आप वेबसाइट के होम पेज पर ‘आधार सर्विस’ केटेगरी पर क्लिक करके ‘Retrieve Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप ‘Aadhar Number’ विकल्प को सेलेक्ट करें
  • फिर आप अपना नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी जो आधार से लिंक है और दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करें
  • अब आप जैसे ही Send OTP पर क्लिक करते है तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आता है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने आपके आधार नंबर ओपन हो गए है और साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया है इस मैसेज में आपके यूनिक आधार नंबर दिए गए है

पीवीसी आधार कार्ड कैसे निकाले – PVC Aadhar Card Kaise Nikale

दोस्तों अपना पीवीसी आधार कार्ड निकालना भी बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए आपका आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए यानी आपके पास आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी नंबर होने ही चाहिए और आधार पीवीसी कार्ड निकालने के लिए आपको 50 रूपए देने होंगे।

  • स्टेप 1. आप यूआईडीएआई वेबसाइट का होम पेज अपने फ़ोन में ओपन करें
  • स्टेप 2. फिर आप इस होम पेज पर ‘Get Aadhar’ सेक्शन में ‘Order Aadhar PVC Card’ विकल्प पर क्लिक करें
  • स्टेप 3. अब माय आधार पेज ओपन हुआ है इस पेज में भी आप एक बार फिर से ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें
  • स्टेप 4. फिर आप अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘My Mobile Number is note Registered’ विकल्प पर क्लिक करें
  • स्टेप 5. अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लिक कर सकते है
  • स्टेप 6. फिर आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उस OTP को यहाँ दर्ज करके Submit पर क्लिक करें
  • स्टेप 7. अब आप Make Payment पर क्लिक करके Uidai को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें और स्लिप डाउनलोड करें

नोट – अब आपका आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर हो गया है इसलिए कुछ ही दिनों में UIDAI आपके आधार एड्रेस पर डाक द्वारा आपका PVC Aadhar Card भेज देगा

अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

जब आधार कार्ड PDF में निकालते है तो उस PDF फाइल के पासवर्ड क्या होते है?

दोस्तों जब भी हम UIDAI पोर्टल से अपना आधार कार्ड PDF में निकालते है तो Uidai की तरफ से हमारी आधार PDF फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित रखा जाता है लेकिन UIDAI के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपनी Aadhar PDF फाइल को अपने नाम और जन्मतिथि से ओपन कर सकता है जैसे – व्यक्ति का नाम और जन्मतिथि जो उसके आधार कार्ड में है अपने नाम के शुरू के चार अक्षर बड़ी एबीसीडी में लिखे और फिर बिना स्पेस के अपनी जन्म साल लिखे, माना उस व्यक्ति का नाम राहुल (Rahul) है और उसका जन्म 2024 में हुआ है तो उसके आधार पीडीऍफ़ का पासवर्ड यह होगा ‘RAHU2024’, इसलिए हम सभी इस प्रकार से पासवर्ड लगा कर अपनी पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करके अपना आधार कार्ड देख सकते है।

आधार कार्ड निकालने के कितने पैसे लगते है?

सरकारी संस्था Uidai के नियमों के अनुसार भारत में जिस भी व्यक्ति का आधार कार्ड बना हुआ है वह व्यक्ति फ्री में अपना आधार कार्ड कभी भी और कहीं पर भी निकाल सकता है यानी आधार कार्ड निकालने का कोई भी पैसा नहीं लगता है।

मेने अपना आधार कार्ड डाउनलोड किया है इसलिए क्या यह ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल हर जगह मान्य की गई है?

जी हाँ, दोस्तों अगर आपने अपने फ़ोन या लेपटॉप में Uidai के ऑनलाइन पोर्टल से आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड किया है तो आपकी यह पीडीऍफ़ फाइल पूर्ण रूप से मान्य की गई है मतलब भारत के सभी सरकारी और प्राइवेट डिपार्टमेंट में ई-आधार PDF फाइल मान्य की गई है क्योंकि ‘यह आपका ओरिजनल आधार कार्ड ही तो होता है’

Uidai के नियमों के अनुसार आधार आईडी कार्ड कितने प्रकार के होते है?

Uidai के नियमों के अनुसार आधार आईडी कार्ड एक ही प्रकार का होता है जबकि 4-फॉर्मेट में हर नागरिक के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।

  • 1. आधार पत्र – Aadhar letter
  • 2. पीवीसी आधार कार्ड – PVC Aadhar Card
  • 3. ई-आधार कार्ड – eAadhar Card
  • 4. एम आधार – mAadhar

आधार पत्र (Aadhar Letter) क्या होता है?

जब हम अपने लिए आधार कार्ड आवेदन करते है या फिर हम अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाते है तो Uidai संस्था फ्री ऑफ़ कॉस्ट डाक विभाग के माध्यम से हमारे घर एक आधार पत्र भेजता है यानी हमारा आधार आईडी भेजता है इस पत्र को सुरक्षित रखने के लिए हम इसको लेमिनेशन भी करवाते है यह लेमिनेशन किया हुआ कार्ड ही हमारा आधार पत्र (AadharLetter) होता है।

पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhar Card) क्या होता है?

Uidai संस्था पैन कार्ड और एटीएम कार्ड के जैसा मजबूत, वाटरप्रूफ और हर तरीके से सुरक्षित रहने वाला और कई सालो तक चलने वाला आधार PVC कार्ड प्रत्येक नागरिक के लिए जारी करती है लेकिन इस कार्ड को सिर्फ वही व्यक्ति प्राप्त कर सकता है जिसका आधार नामांकन हो चूका है, मतलब जब सरकारी संस्था UIDAI आधार कार्ड के लिए हमारा नामांकन कर देती है यानी जब हमारा एक बार आधार कार्ड बन जाता है और हमें हमारे आधार नंबर भी मिल जाता है तो उसके बाद हम कभी भी अपने लिए Uidai की ऑफिसियल वेबसाइट पर 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करके अपना पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है।

ई-आधार कार्ड (eAadhar Card) क्या होता है?

Uidai संस्था द्वारा जारी आधार कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप जिसे ऑनलाइन किसी भी डिवाइस में डाउनलोड करके डॉक्यूमेंट फाइल की तरह स्टोर किया जाता है यानी प्रत्येक ई-आधार कार्ड को पासवर्ड से सुरक्षित रंगीन PDF फाइल में Uidai द्वारा जारी किया जाता है यह आपका ओरिजनल आधार आईडी कार्ड ही होता है जिसे आप कभी भी और कहीं पर भी उपयोग में ला सकते है और आप अपने ई-आधार को अनेक बार फ्री में डाउनलोड कर सकते है क्योंकि सरकारी संस्था द्वारा यह सुविधा बिलकुल निःशुल्क जारी की जाती है इसके लिए आपको किसी भी आधार सेवा केंद्र में भी नहीं जाना पड़ेगा आप अपने घर बैठे अपने फ़ोन में तुरंत अपने आधार की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है।

एम आधार (mAadhar) क्या होता है?

mAadhar एक मोबाइल एप्प है जिसे यूज़ करने के लिए आपको अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होता है और जिसे सरकारी संस्था Uidai द्वारा एक बहुत ही सुरक्षित मोबाइल फ्रेंडली एप्लीकेशन के रूप में बनाया गया है आप mAadhar एप्प इनस्टॉल करके इसमें अपना आधार कार्ड नंबर वेरीफाई कर सकते है और फिर इसका आसानी से कभी भी और कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते है यह भी ई-आधार कार्ड की तरह ही आपके काम आता है लेकिन तभी ही जब आपके फ़ोन में mAadhar एप्प इस्टॉल हो रखा हो और ई-आधार तो एक बार डाउनलोड करने के बाद जब चाहो तब कहीं पर इस्तेमाल करो।

Naya Aadhar Card Kaise Nikale नया आधार कार्ड कैसे निकाले?

1. आप Uidai की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें 2. फिर आप होम पेज में ‘गेट आधार’ केटेगरी में ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर जैसे ही क्लिक करते है तो आपके सामने माय आधार पेज ओपन होता है जिमसे आप फिर से ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें 3. अब अगले पेज में, अगर आपको अपना आधार नंबर मिल गया है तो ‘Aadhar Number’ अन्यथा ‘Enrollment Id’ विकल्प सेलेक्ट करें 4. फिर आप अपना आधार नंबर/एनरोलमेंट आईडी नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें 5. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको यहाँ दर्ज करके ‘वेरीफाई एंड डाउनलोड’ पर क्लिक करें और अब आपके फ़ोन में आपका नया आधार कार्ड PDF फाइल में डाउनलोड हो गया है।

Purana Aadhar Card Kaise Nikale पुराना आधार कार्ड कैसे निकाले?

  • माय आधार पोर्टल ओपन करें। 
  • आधार डाउनलोड विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • अपने आधार नंबर एंटर करें। 
  • सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। 
  • ओटीपी एंटर करें। 
  • वेरीफाई पर क्लिक करें। 
  • अब डाउनलोड हो गया है। 

bina mobile number ke aadhar card kaise nikale

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते है जबकि आधार कार्ड पीवीसी कार्ड निकाल सकते है। 

bina otp ke aadhar card kaise nikale

सॉरी दोस्तों, Uidai के नियमों के अनुसार अभी तक ऐसा कोई भी नियम नहीं बनाया गया है जिसके अनुसार आप या कोई भी व्यक्ति बिना OTP के आधार कार्ड निकाल सकते है। 

मेरे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो मैं अपना आधार कार्ड कैसे निकालू?

दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो भी आप अपना आधार कार्ड निकाल सकते है लेकिन आधार पीवीसी कार्ड ही निकाल सकते है ना कि ई-आधार, इसलिए अगर आप अपना आधार PVC कार्ड ऑनलाइन निकालना चाहते है तो इसके बारे में मेने ऊपर विस्तार से बताया है। 

क्या बिना ओटीपी के आधार कार्ड ऑनलाइन PDF फाइल में निकाल सकते है?

नहीं, Uidai के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति बिना ओटीपी के अपना आधार कार्ड नहीं निकाल सकता है। 

बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले

अगर आपके पास आधार नहीं है तो आप अपने अपडेट रिक्वेस्ट नंबर से अपना आधार कार्ड निकाले। अन्यथा आप सबसे पहले ऊपर बताये तरीके से अपने ‘आधार नंबर’ ऑनलाइन निकाल सकते है।  

ई आधार PDF क्या होता है?

दोस्तों ई-आधार एक ऐसा आधार कार्ड होता है जिसे आप अपने फ़ोन में रंगीन पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड करके रखते है यानी जिस प्रकार आपके फ़ोन में फोटोज और अन्य डॉक्युमेंट्स फाइल होती है ठीक उसी प्रकार ई-आधार पीडीऍफ़ भी एक डॉक्यूमेंट फाइल होती है लेकिन इस फाइल पर Uidai द्वारा पासवर्ड लगाया जाता है जिससे यह फाइल पूर्ण रूप से सुरक्षित होती है जैसे आपका फ़ोन पासवर्ड से सुरक्षित होता है, इस फाइल के पासवर्ड सिर्फ आपको ही पता होते है और हाँ आधार कार्ड की PDF कॉपी निकालने का कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है और ना ही इसके लिए आपको किसी आधार सेवा केंद्र जाना होगा। 

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top