ऑनलाइन वोटर कार्ड अप्लाई कैसे करें – Voter Card Online Apply Kaise Kare || New Voter Registration

क्या आप भी अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन निःशुल्क बनाना चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे अपने फोन या लेपटॉप से तुरंत Voter Id Card Apply कर सकते है जी हाँ, भारत सरकार के अंतर्गत जारी मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) के माध्यम से फ्री में ऑनलाइन वोटर कार्ड अप्लाई करके बनवा सकते है और फिर आपका नई फोटोयुक्त पहचान पत्र आपके घर डिलीवर हो जाएग, Voter Card Online Apply Kaise Kare

New Voter Registration: दोस्तों भारत में हमेशा से ही मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card) निशुल्क बनाया जाता रहा है और आज भी फ्री में ही बनाया जाता है चाहे आप ऑनलाइन बनाये या फिर ऑफलाइन, लेकिन आप भी जानते है कि वोटर आईडी नामांकन सरकारी स्कूल के अध्यापक या अन्य किसी सरकारी डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के द्वारा घर-घर जा कर लिस्ट बना कर किया जाता है इसलिए भारत सरकार ने अपने देश के सभी नागरिको के लिए पहचान पत्र बनाने के लिए ‘राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in)’ का निर्माण किया है इस पोर्टल के माध्यम से भारत का कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है वो सभी नागरिक अपना वोटर रजिस्ट्रेशन यानि वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन खुद अपने फ़ोन से बना सकते है वोटर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर भी आपको बिलकुल वैसा ही फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र दिया जाता है। 

नोट – इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से यह जानने वाले है कि अपने घर बैठे-बैठे और बिना किसी दफ़तर के चक्कर लगाए, अपने स्मार्टफोन/लेपटॉप के द्वारा ऑनलाइन वोटर कार्ड अप्लाई कैसे करें यानी बिलकुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट अपना और अपने परिवार के सदस्यों का मतदाता पहचान पत्र (निर्वाचन आईडी कार्ड) ऑनलाइन कैसे बनाये, Voter Card Apply Kaise Karen

Contents hide
6 अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

मतदाता फोटो पहचान पत्र

 Matadata Pahchan Patr New Voter Card Registration
योजना का नाम –  नई वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन
लाभार्थी – देश के सभी नागरिक जिनका वोटर आईडी नहीं बानी है 
उद्देश्य – ऑनलाइन फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनाना 
शुल्क –  निःशुल्क (Free of Cost)
ऑनलाइन पोर्टल का नाम –  राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https://www.nvsp.in)
इस जानकारी को देने वाली संस्था का नाम –  Divinebring.com

मतदाता पहचान पत्र आवेदन कैसे करें #New Voter Registration

दोस्तों राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के नियमों के अनुसार देश के नागरिकों के लिए दो तरह के ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराये गए है जिनके माध्यम से आप अपनी नई वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है जिसमे पहला ‘राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https://www.nvsp.in/)’ खुद है और दूसरा तरीका वोटर पोर्टल – इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया (https://voterportal.eci.gov.in/)’ दोनों ही पोर्टल भारत सरकार के अंतर्गत है इसलिए अगर आप किसी एक पोर्टल से अपना मतदाता पहचान पत्र आवेदन करते है तो आप दूसरे पोर्टल से अप्लाई नहीं कर सकते है दोनों ही पोर्टल एक ही सामान वैलिड है और इनसे बनाया गया वोटर आईडी कार्ड भी एक ही होता है मेने यहाँ पर दोनों तरीको के बारे में बताया है।

नोट – अपना वोटर कार्ड अप्लाई करने के लिए दोनों ही पोर्टल में अपनी आईडी बना कर लॉगिन करना पड़ता है आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से अपना और अन्य व्यक्तियों का मतदाता पहचान पत्र आवेदन कर सकते है लेकिन आप वोटर पोर्टल से सिर्फ अपना ही मतदाता पहचान पत्र के लिए अप्लाई कर सकते है किसी दूसरे व्यक्ति का नहीं कर सकते है।

ऑनलाइन वोटर कार्ड अप्लाई कैसे करें @Voter Card Apply Kaise Karen

मेने यहाँ पर नेशनल वोटर्स सर्विसेज पोर्टल (NVSP.IN) के माध्यम से भारतीय नागरिक होने के नाते अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है और हाँ, आप इस तरीके से अपना भी और परिवार के अन्य किसी भी सदस्य का वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है।

स्टेप 1. मतदाता सेवा पोर्टल ओपन करना

  • आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में गूगल या अन्य किसी ब्राउज़र को ओपन करें
  • फिर आप ब्राउज़र में ‘nvsp in’ लिख कर सर्च करें
  • अब आप सबसे ऊपर वाली लिंक “National Voters Service Portal” पर क्लिक करके राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल का होम पेज ओपन कर सकते है
  • या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधा अपने फ़ोन या लेपटॉप में पोर्टल ओपन कर सकते है

गूगल में nvsp in लिख कर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट ऐसे ओपन करें

स्टेप 2. पोर्टल में लॉगिन करना

  • अब आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन हो गया है इस पेज में आप ‘Login’ पर क्लिक करें
  • फिर आप ‘Don`t have account, Register as a new User’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब ‘Verify Mobile Number’ का पेज ओपन हुआ है इस पेज में आप अपने मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके जैसे ही Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस OTP को यहाँ दर्ज करे और ‘Verify’ पर क्लिक करें
  • फिर आप इस पेज में ‘I don’t have EPIC number’ विकल्प सेलेक्ट करके अपनी डिटेल ‘First & Last Name, Email और Password’ दर्ज करें
  • अब आप जैसे ही ‘Register’ पर क्लिक करते है तो राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में आपका अकाउंट बन जाता है यानी आप पोर्टल में अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर चुके है

लॉगिन पर क्लिक करके National Voters Services Portal में अकाउंट बनाना

स्टेप 3. Register a New Voter सेलेक्ट करना

  • मतदाता सेवा पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आप पोर्टल के होम पेज पर है इसमें आप ‘Register as a New Elector/Voter’ विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर आप अगले पेज में ‘प्रारूप 6, Form 6’ (नए मतदाता के रूप में आवेदन करें) विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद आपके सामने Election Commission of Inda, Form-6, Application Form for New Voters फॉर्म का पेज ओपन हो जायेगा 

अब वोटर कार्ड अप्लाई करने के लिए New Voter Enrollment विकल्प सेलेक्ट करना

स्टेप 4. पर्सनल डिटेल एंटर करना

  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो गया है इसलिए इसमें सबसे पहले अपने राज्य (State), जिला (District) और तहसील (Assembly) का नाम सेलेक्ट करें
  • इसके बाद आप अपना और अपने किसी एक रिलेटिव (माता/पिता/पति) का फर्स्ट नाम और सरनेम को इंग्लिश और अपनी क्षेत्रीय भाषा में लिखे
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और अपना जेंडर एंटर करें, अगर मोबाइल नंबर और ईमेल रिलेटिव का है तो चेकबॉक्स सेलेक्ट करें

मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए आवेदन ऐसे करें - Matadata Pahchan Patr

स्टेप 5. जन्मतिथि डिटेल एंटर करना

  • अब आप सबसे पहले अपनी जन्मतिथि इस फॉर्मेट (dd/mm/yyyy) में एंटर करें जो आपके आधार कार्ड में भी है
  • इसके बाद Type of Document में अपना आधार कार्ड या किसी दूसरे डॉक्यूमेंट (आधार न होने पर) को सेलेक्ट करें
  • अब आप अपने इस दस्तावेज की एक फोटो अपलोड करें जिसमे जन्मतिथि और आपका नाम साफ-साफ दीखता हो

ऑनलाइन वोटर कार्ड अप्लाई करते समय ऐसे जन्मतिथि एंटर करें - enter date of birth

स्टेप 6. एड्रेस एंटर करना

  • अब इस सेक्शन में आपको अपना पूरा पता सही-सही एंटर करना है जो आपके मूल आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आईडी में लिखा हुआ है
  • सबसे पहले आप अपने मकान नंबर और गली का नाम लिखे
  • इसके बाद आप अपने गाँव, शहर, पोस्ट ऑफिस और तहसील का नाम एंटर करें
  • अब आप अपना पिन कोड, जिला और राज्य का नाम एंटर करके अपने एड्रेस प्रूफ के लिए कोई एक दस्तावेज सेलेक्ट करें
  • इसके बाद अपने उस दस्तावेज की एक फोटो अपलोड करें

वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए एड्रेस एंटर करें - voter card registration

स्टेप 7. फोटोग्राफ अपलोड करना

  • एड्रेस डिटेल एंटर करने के बाद Upload Photograph विकल्प पर क्लिक करके अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें जो आपके वोटर आईडी कार्ड के ऊपर आएगी यानी आपका मतदाता फोटोयुक्त पहचान पत्र बनने वाला है
  • इसके बाद Dicebility सेक्शन में अगर आप शरीर से किसी भी प्रकार से अपाहिज है तो अपने अनुसार विकल्प सेलेक्ट करे या लिखे, अन्यथा इस सेक्शन को रिक्त रहने दीजिये
  • इसके बाद Family Member सेक्शन में अपने परिवार के एक ऐसे व्यक्ति की डिटेल एंटर करनी है जिसका Voter Id Card बना हुआ है इसलिए अब आप उस व्यक्ति का नाम, उससे आपका रिलेशन और उसका EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) एंटर करें

फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाने के लिए फोटो अपलोड करना - upload photograph

स्टेप 8. डिक्लेरेशन डिटेल एंटर करना

  • अब आपके सामने Declaration सेक्शन है जिसमे आपको यह घोषणा करनी है कि आपने इस फॉर्म को भरने में जो भी डिटेल एंटर करी है वो डिटेल बिलकुल सही है
  • इसलिए अब आप पहले पॉइंट में अपना जन्मस्थान डिटेल भरे जैसे – अपने गाँव या शहर का नाम, राज्य और जिले का नाम एंटर करें
  • अब दूसरे पॉइंट में आप इस पते पर कब से रह रहे है उसकी एक अनुमानित तारीख एंटर करें
  • अब तीसरे पॉइंट में आप यह स्वीकार करते है कि आपने वोटर कार्ड के लिए पहली बार आवेदन किया है इससे पहले आपका अन्य किसी भी स्थान पर बना हुआ या अप्लाई किया हुआ नहीं है
  • चौथे पॉइंट में अगर आपने फॉर्म के Date of Brith Detail सेक्शन में जन्मतिथि प्रूफ दस्तावेज के रूप में Others विकल्प सेलेक्ट किया है तो उस दस्तावेज आईडी का नाम एंटर कर सकते है 
  • पांचवे पॉइंट में आप यह स्वीकार करते है कि इस पुरे फॉर्म में जो भी डिटेल भरी गई है वो सही है और उसकी जिम्मेदारी आप लेते है अगर इस जानकारी में कोई गलती पाई जाती है तो उसके जिम्मेदार भी आप ही होंगे

वोटर नामांकन फॉर्म सबमिट करें - Voter Enrollment Form Submit

स्टेप 9. फॉर्म सबमिट करना

  • अब घोषणा डिटेल दर्ज करने के बाद आप अपने स्थान (Place) का नाम और आज की तारीख और यहाँ दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Preview & Submit पर क्लिक कर सकते है
  • अब आपके सामने आपके द्वारा भरा हुआ वोटर आवेदन फॉर्म ओपन हुआ है इस फॉर्म में भरी हुई डिटेल अच्छे से चेक करें अगर डिटेल सही है तो Submit पर क्लिक करें और अगर डिटेल गलत है तो Back पर क्लिक करके डिटेल सही एंटर करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें
  • Submit पर क्लिक करने के बाद Thank you for Submitting Form on NVSP का एक पॉपअप मैसेज ओपन होगा और इस मैसेज में आपकी Reference Id दी हुई है इस रिफरेन्स आईडी से आप अपनी ऑनलाइन वोटर कार्ड अप्लाई की स्थिति (Status) चेक कर सकते है।

नोट – अब आपका मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन आवेदन हो चूका है आप इस रिफरेन्स आईडी से समय-समय पर अपने Voter Id Card का स्टेटस चेक करते रहिये क्योंकि अगर आपकी एप्लीकेशन रिक्वेस्ट रिजेक्ट की जाती है तो आप इसे दुबारे अप्लाई कर सकते है और अगर एप्लीकेशन स्वीकार की जाती है तो आपको इसका ज्ञात रहेगा और फिर कुछ ही दिनों में आपके एड्रेस पर नई वोटर कार्ड पहुंचा दिया जायेगा।

वोटर आईडी कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें

  • आप अपने फ़ोन में नेशनल वोटर्स सर्विसेज पोर्टल को ओपन करें
  • फिर आप पोर्टल के होम पेज पर ‘Track Application Status’ बॉक्स पर क्लिक करें
  • अब आप अगले पेज में अपनी ‘Reference Id’ नंबर दर्ज करके Track Status पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने आपके अप्लाई किये हुए वोटर आईडी कार्ड की पूरी डिटेल आपके सामने ओपन हो जाएगी

इसे भी पढ़े: अपना ओरिजनल कलरफुल वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अपने फ़ोन में डाउनलोड करें 

वोटर नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड अगर यह तो सिर्फ यही यूज़ करें
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • 10वी या 12वी की मार्कशीट
  • पानी, बिजली, गैस कनेक्शन बिल
  • बैंक/पोस्ट ऑफिस खता बुक

Voter Portal से मतदाता पहचान पत्र कैसे बनाएं – Matdata Pahchan Patr Kaise Banaye

दोस्तों मैं यहाँ पर इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया की ‘वोटर पोर्टल’ वेबसाइट के माध्यम से बताने वाला हूँ कि आप इस तरीके से भी अपना मतदाता पहचान पत्र बना सकते है यानी फ्री ऑफ़ कॉस्ट वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है

स्टेप 1. अपने फ़ोन में वोटर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें – https://voterportal.eci.gov.in/

स्टेप 2. फिर आप पोर्टल में अपना अकाउंट बना कर ‘Login’ करें

स्टेप 3. अब आप ‘New Voter Registration’ विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 4. फिर आप ‘yes, i am applying for the first time’ बॉक्स विकल्प को सेलेक्ट करके Save & Continue पर क्लिक करें

स्टेप 5. अब आप ‘Yes, I am an Indian Citizen’ बॉक्स विकल्प को सेलेक्ट करके सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें

स्टेप 6. फिर आपके सामने ‘Date Of Birth’ का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपनी जन्मतारीख और जन्म स्थान दर्ज करके अपना जन्म प्रमाण पत्र की फोटो अपलोड करें

स्टेप 7. अब इस पेज में आप अपनी पर्सनल डिटेल ‘नाम, सरनेम और लिंक’ दर्ज करके अपनी एक फोटो अपलोड करें

स्टेप 8. फिर आप अपने परिवार के किसी भी एक सदस्य की डिटेल दर्ज करके अपना परमानेंट पता दर्ज करें और एड्रेस प्रूफ की फोटो भी अपलोड करें

स्टेप 9. अब आप declaration डिटेल को भरके जैसे ही save & continue पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपकी डिटेल का फॉर्म ओपन हो जाता है जिसको ध्यान से देख कर Submit पर क्लिक करना है

नोट – अब आप अपनी रिफरेन्स आईडी को लिख लीजिये ताकि आप कभी भी अपने आवेदन किये हुए मतदाता पहचान पत्र का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते है, जी हाँ आप इस तरीके से अपने लिए वोटर पोर्टल से वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है।

वोटर आईडी कार्ड 2022

  • अपने फ़ोन के गूगल में नेशनल वोटर्स पोर्टल का होम पेज ओपन करें – nvsp.in
  • फिर आप पोर्टल में लॉगिन करके ‘फ्रेश एनरोलमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें
  •  अब आप ‘आई रीसाइड इन इंडिया’ विकल्प को सेलेक्ट करके अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें
  • फिर आप अपना परमानेंट एड्रेस और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करें
  • और अपनी पर्सनल और एडिशनल डिटेल भी दर्ज करें
  • फिर फॉर्म का प्रिंट लेकर सबमिट पर क्लिक करें
  • अब आपका वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई हो चूका है
  • और कुछ दिनों में आपका पीवीसी वोटर कार्ड आपके घर पहुँच जायेगा

इसे भी पढ़े: अपने लिए डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये 

अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

प्रश्न. क्या वोटर आईडी कार्ड फ्री में बनाया जाता है?

उत्तर. जी हाँ, भारत का कोई भी व्यक्ति जो किसी भी राज्य का निवासी हो हम सभी का वोटर आईडी कार्ड फ्री में ही बनाया जाता है।

प्रश्न. वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने में कितना खर्चा आता है?

उत्तर. दोस्तों वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने में बिलकुल भी खर्चा नहीं आता है चाहे आप ऑनलाइन करे या ऑफलाइन करें क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक नागरिक के लिए यह सुविधा निःशुल्क कर रखी है।

प्रश्न. वोटर आईडी कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

उत्तर. दोस्तों वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के बाद 2 से 3 दिनों में बीएलओ द्वारा वेरीफाई कर दिया जाता है और फिर 10 से 15 दिनों में डाक द्वारा आपका वोटर आईडी कार्ड आपके एड्रेस पर डिलीवर हो जाता है।

प्रश्न. क्या दुबारे वोटर कार्ड बना सकते है?

उत्तर. जी नहीं, आप दुबारे वोटर कार्ड नहीं बना सकते है बल्कि आप अपने लिए अनेक बार वोटर कार्ड ऑनलाइन अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न. मतदाता पहचान पत्र क्या होता है?

उत्तर. भारत के इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया संस्थान प्रत्येक 18 वर्ष की उम्र से अधिक नागरिक के लिए निःशुल्क मतदाता पहचान पत्र जारी करता है देश में केंद्र, राज्य और नगरपालिका चुनावो में स्वतंत्र रूप से अपना मत डालने के लिए मुख्य रूप से मतदाता पहचान प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है इसलिए इसे मतदाता पहचान पत्र कहते है।

प्रश्न. आप वोट करने के लिए पंजीकृत है या नहीं ऐसे पता करें?

उत्तर. 1. आप अपने फ़ोन में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट ओपन करें 2. फिर आप होम पेज में ‘Search in Electoral Roll’ विकल्प पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो नया पेज ओपन होगा जिसमे आप ‘जारी रखे’ पर क्लिक करें 3. अब आप इस पेज में अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, राज्य, जिला और विधानसभा का नाम दर्ज करें 4. फिर आप  दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके ‘खोजें’ पर क्लिक करें 5. अब अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में पंजीकृत है तो यहाँ इस पेज में आपकी डिटेल ओपन होगी और अगर आपका नाम पंजीकृत नहीं है तो नॉट रिकॉर्ड फाउंड दिखा दिया जायेगा। 

मेने हाल ही में शादी करी है इसलिए मैं अपनी पत्नी का वोटर नामांकन अपने पते पर कैसे करूँ?

प्रश्न. शादी के बाद मतदाता पहचान पत्र कैसे आवेदन करें?

उत्तर. अगर आप एक महिला है तो आपकी शादी के बाद आपका परमानेंट एड्रेस जरूर बदल जाता है इसलिए आपको अपनी सभी आईडी कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट करवाना पड़ता है प्रत्येक महिला के पास शादी के बाद अपने लिए मतदाता पहचान पत्र आवेदन करने के लिए दो रास्ते होते है पहला – अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ नहीं है तो आप ऊपर बताये तरीके से अपने लिए अपने ससुराल के एड्रेस पर वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है और दूसरा रास्ता – अगर आपका मतदाता पहचान पत्र बना हुआ है तो आप ‘Shifted to Other Place’ विकल्प सेलेक्ट करके अपने वोटर कार्ड में एड्रेस डिटेल बदल सकते है। 

इसे भी पढ़े: अपना नाम, जन्मतिथि और एड्रेस ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में ऐसे बदले 

प्रश्न. क्या ऑनलाइन बनाया हुआ वोटर कार्ड हर जगह पर मान्य किया जाता है?

उत्तर. जी हाँ, ऑनलाइन बनाया हुआ वोटर कार्ड भी ओरिजनल आईडी कार्ड ही होता है यानी आप अपने फ़ोन से ऑनलाइन बनाये या कार्यालय जा कर ऑफलाइन बनाये आपका वोटर कार्ड सिर्फ एक ही बनता है जो ओरिजनल होता है और हर जगह मान्य होता है।

प्रश्न. वोटर पहचान पत्र क्या है और कैसे बनाये?

उत्तर. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) संस्थान द्वारा भारत के प्रत्येक वयस्क के लिए एक पहचान पत्र जारी करता है जो हमारा वोटर पहचान पत्र कहलाता है इससे आप देश के सभी चुनावों में अपना मत डालने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है और यह प्रत्येक भारतीय का नेशनल पहचान पत्र होता है यानी 18 वर्ष की उम्र के बाद आप अपने लिए वोटर पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते है मेने ऊपर बहुत ही शानदार और विस्तार से बताया है कि कैसे आप अपने लिए वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है फ्री ऑफ़ कॉस्ट।

प्रश्न. वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • पता प्रमाण पत्र – Address Proof
  • जन्म प्रमाण पत्र – Birth Certificate
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार के किसी एक सदस्य  की डिटेल यानी वोटर आईडी कार्ड डिटेल
  • राशन कार्ड – Ration Card
  • आधार कार्ड – Aadhar Card

Voter Id Card ऑनलाइन बनाने के फायदे

  • इससे आपका बहुतम सारा समय बचता है क्योंकि कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है
  • आप अपने घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन से ऑनलाइन वोटर कार्ड आवेदन फॉर्म भर सकते है
  • आपके एड्रेस पर आपका वोटर कार्ड पीवीसी फॉर्मेट में होम डिलीवरी हो जाता है
  • आप किसी एक राज्य के निवासी है और किसी दूसरे राज्य में रहते है तो भी आप अपने परमानेंट एड्रेस प्रूफ के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
  • इसे आप अपने फ़ोन में डॉक्यूमेंट फाइल के रूप में पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है

प्रश्न. वोटर आईडी को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर. वोटर आईडी कार्ड को हिंदी में ‘मतदाता पहचान पत्र’ कहते है यानी पहचान पत्र, आईडी कार्ड सब इसे ही कहते है।

प्रश्न. आई कार्ड क्या है और कैसे बनाये?

उत्तर. दोस्तों आई कार्ड यानी आपका आइडेंटिटी कार्ड – जब हम किसी भी देश में रहते है तो उस देश के संविधान के अनुसार प्रत्येक देशवासी को सरकार की तरफ से कुछ पहचान प्रमाण पत्र दिए जाते है जिन्हे हम आईडी कार्ड कह सकते है जैसे – वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि, मेने भारत सरकार द्वारा जारी अधिकतम आईडी कार्ड को बनाने का तरीका अपनी शानदार वेबसाइट पर बताया है।

प्रश्न. voter register online kaise karen

उत्तर. ऑनलाइन अपने फ़ोन से वोटर रजिस्टर करना बहुत ही आसान है आप अपने घर बैठे-बैठे सिर्फ 5 मिनट में ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड के लिए रजिस्टर कर सकते है इसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है। 

प्रश्न. pvc voter id card kaise banaye

उत्तर. दोस्तों जब हम अपने लिए राष्ट्रीय वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड आवेदन करते है तो हमारा यह वोटर कार्ड हमारे घर पर डाक विभाग द्वारा PVC Voter Id Card के रूप में डिलीवर होता है इसके बारे में मेने ऊपर विस्तार से बताया है। 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top