खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले – Khoya hua Aadhar Card Kaise Nikale

अगर आपका आधार कार्ड खो गया या चोरी हो गया है तो अब आप बिना किसी आधार ऑफिस जाये अपने घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपने एक नया आधार कार्ड बना सकते है जो डाक द्वारा आपके घर पर आ जायेगा। 

Lost Aadhar Card: जब भी आधार कार्ड खो या चोरी हो जाता है तो हम सभी बहुत ही आसानी से अपने खोये हुए आधार कार्ड को इन दो तरीको से प्राप्त कर सकते है पहला आधार कार्ड की ई-आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड करना और दूसरा जो सबसे सही है अपने आधार कार्ड को फिर से प्रिंट करवा कर मंगवाना। क्योंकि हमारी आधार डिटेल तो UIDAI संस्था के पास रहती है। 

खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकालें 

अपना Khoya hua Aadhar Card Kaise Nikale इसके लिए आपको यह जान लेना बहुत जरुरी है कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य नहीं है यानी अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तब भी आप खोया आधार प्राप्त कर सकते है। 

Khoya hua Aadhar Card Print Kaise Kare

स्टेप 1. सरकारी आधार पोर्टल ओपन करें 

सबसे पहले आप अपने डिवाइस में भारत सरकार की myAadhar UIDAI वेबसाइट ओपन कर सकते है, इसके लिए आप गूगल में माय आधार यूआईडीएआई सर्च कर सकते है। 

स्टेप 2. आधार कार्ड प्रिंट विकल्प सेलेक्ट करें 

अब वेबसाइट ओपन होने के बाद आप सबसे पहले “ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड” विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद अगले पेज में अपने आधार नंबर एवं कैप्चा एंटर करें। 

अगर आधार कार्ड खो जाने के बाद आधार नंबर याद नहीं है तो यहाँ से प्राप्त कर सकते है। 

स्टेप 3. मोबाइल नंबर एंटर करें 

अब आप सबसे पहले ‘माय मोबाइल नंबर इज नॉट रजिस्टर्ड’ विकल्प सेलेक्ट करें और फिर अपने मोबाइल नंबर एंटर करें। 

इसके बाद आप Send OTP पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें। 

स्टेप 4. पेमेंट ऑनलाइन ट्रांसफर करें 

अब आप Make Payment पर क्लिक करके भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें क्योंकि यह संस्था आपके आधार कार्ड को PVC कार्ड पर प्रिंट करके आपके आधार एड्रेस पर डाक विभाग द्वारा पहुंचा देगी। 

नोट – जब भी हमारा आधार कार्ड खो जाता है तो हम बहुत ही आसानी से अपना आधार कार्ड फिर से प्रिंट करवा कर ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते है इस प्रक्रिया के बारे में आप ओर विस्तार से यहाँ से जान सकते है। 

खोया हुआ आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Khoya hua Aadhar Card PDF Download 

अगर आपका आधार खो गया है और आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप तुरंत अपने फोन में अपने आधार कार्ड को ई-आधार PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते है, अन्यथा आपको आधार प्रिंट ही करवाना पड़ेगा। 

चरण 1. सबसे पहले गूगल में माय आधार पोर्टल वेबसाइट ओपन करें। 

चरण 2. फिर “आधार कार्ड डाउनलोड” विकल्प पर क्लिक करके अपने आधार नंबर एंटर करें। 

चरण 3. इसके बाद आप पोर्टल पेज पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें। 

चरण 4. अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी आएगा उसे एंटर करें। 

चरण 5. इसके बाद ‘वेरीफाई एवं डाउनलोड’ विकल्प पर क्लिक करके अपना खोया हुआ आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

चरण 6. इस खोये हुए ई-आधार PDF को अपने नाम के शुरू के चार अक्षर एवं अपनी जन्म साल को पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करके ओपन कर सकते है।

➡ आधार कार्ड खो गया हो, या चोरी हो गया हो, या ख़राब हो गया चाहे जो कारण हो आधार कार्ड को ई-आधार कार्ड PDF के रूप में डाउनलोड करने का एक ही तरीका होता है इस तरीके के बारे में आप यहाँ से और अधिक जान सकते है।

बिना मोबाइल नंबर के खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले 

अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक यानी रजिस्टर्ड नहीं है तो आप बहुत ही आसानी से अपने लिए नया आधार कार्ड प्रिंट करने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है। 

बिना मोबाइल नंबर के खोया हुआ आधार कार्ड प्राप्त करने के बारे में मेने ऊपर विस्तार से जानकारी दी है आप यहाँ से भी अपना खोया हुआ आधार कार्ड PVC कार्ड के रूप में ऑर्डर करके प्राप्त कर सकते है।

➡ अब आप घर बैठे-बैठे अपने ड्राइविंग लाइसेंस में भी एड्रेस अपडेट कर सकते है। 

खोया हुआ आधार कार्ड – FAQs 

प्रश्‍न. मेरा आधार कार्ड खो गया है कैसे निकलेगा?

उत्तर. अगर आप का आधार कार्ड खो गया है तो आप निश्चित हो जाये क्योंकि आधार कार्ड खो जाने पर आप तुरंत अपने लिए नया आधार PVC कार्ड आर्डर कर सकते है जिसके बारे में मेने ऊपर विस्तार से जानकारी दी है।

प्रश्‍न. मेरा आधार कार्ड चोरी हो गया है अब क्या करूँ?

उत्तर. अगर आपका आधार कार्ड चोरी हो गया है तो तुरंत अपने आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करें या आप अपने लिए नया पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करें। 

प्रश्‍न. क्या जब आधार कार्ड खो जाये तो बिना पंजीकृत मोबाइल नंबर के निकाल सकते है?

उत्तर. जी हाँ, जब आपका आधार कार्ड खो जाये तो आप अपने आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना भी अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन निकाल सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है।

प्रश्‍न. क्या खोया हुआ आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है?

उत्तर. जी हाँ, आप खोया हुआ आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है आप अपने आधार कार्ड की पीडीऍफ़ कॉपी अपने फ़ोन या लेपटॉप में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है जैसे मेने ऊपर बताया है। 

प्रश्‍न. खोये हुए आधार को निकालने में कितने पैसे लगते है?

उत्तर. दोस्तों खोये हुए आधार कार्ड को निकालने में सिर्फ 50 रूपए लगते है और वो भी जब आप अपने खोये हुए आधार को पीवीसी आधार कार्ड के रूप में अपने घर मंगवाते हो जैसे मेने ऊपर बताया है और अगर आप अपने खोये हुए आधार कार्ड को सिर्फ अपने फ़ोन में डाउनलोड करना चाहते है तो आप अपने आधार कार्ड को फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्‍न. आधार कार्ड खो गया है तो नया आधार कैसे बनाये?

उत्तर. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप अपने लिए नया आधार PVC कार्ड बना सकते है लेकिन नया आधार एनरोलमेंट नहीं करा सकते है यानी जब हमारा आधार कार्ड खो जाता है तो हम UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल से अपने लिए नया आधार PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते है। 

प्रश्‍न. क्या आधार कार्ड दुबारा बन सकता है?

उत्तर. जी नही, आधार कार्ड दुबारा नहीं बन सकता है एक व्यक्ति का सिर्फ एक ही बार आधार कार्ड बनता है हाँ, अगर आप चाहे तो अपने आधार कार्ड को दुबारा PVC कार्ड पर प्रिंट कर सकते है। 

प्रश्‍न. आधार कार्ड खो गया है डुप्लीकेट आधार कार्ड कैसे बनवाएं?

उत्तर. जब हमारा आधार कार्ड खो जाता है तो हम UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल से 50 रूपए देकर आधार PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते है और यह आधार PVC कार्ड बिलकुल ओरिजनल आधार कार्ड ही होता है जैसा हमारा पहले वाला था। 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top