वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म: New Voters Application Form ऐसे भरें

क्या आप अपने लिए या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए नया वोटर आईडी कार्ड बनाना चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है लेकिन आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने में समस्या आती है और आपने पहले कभी ऑनलाइन फॉर्म भरा भी नहीं है तो कोई बात नहीं! क्योंकि मेने यहाँ पर New Voter Registration Online फॉर्म कैसे भरे के बारे में स्टेप-बाय स्टेप पूरी जानकारी दी है जिसको देख कर आप भी अपना मतदाता पहचान कार्ड बनाने का फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

New Voters Application/Registration Form: दोस्तों भारत सरकार ने देश के सभी नागरिकों के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters Services Portal – NVSP) नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है इस पोर्टल के माध्यम से भारत के किसी भी राज्य का कोई भी व्यक्ति जो वोटर कार्ड बनाने की उम्र प्राप्त कर चूका है यानी 18 वर्ष का हो चूका है वो सभी व्यक्ति सिर्फ 5 मिनट में ही अपना वोटर कार्ड नामांकन यानी रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन अपने फोन से भर सकता है और फिर BLO अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म को वेरीफाई किया जायेगा और फिर आपके यूनिक Voter Id Card Number जारी किये जायेंगे और आपके एड्रेस पर आपका वोटर कार्ड डाक विभाग द्वारा पहुंचा दिया जायेगा, इस पूरी प्रोसेस में आपका एक भी पैसा नहीं लगने वाला है क्योंकि वोटर कार्ड निःशुल्क बनता है।

वोटर कार्ड नामांकन/रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • एक पासपोर्ट साइज फोटो अपने फ़ोन में लीजिये
  • आधार कार्ड की दोनों तरफ से फोटो अपने फ़ोन में लीजिये
  • नाम एवं जन्मतिथि प्रूफ के लिए आधार के सामने की फोटो
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार के बैक साइड की फोटो
  • माता/पिता/पति/पत्नी का वोटर आईडी कार्ड नंबर
  • थर्ड जेंडर है तो अपने गुरु का वोटर कार्ड नंबर

वोटर नामांकन आवेदन के लिए ऐसे फॉर्म भरें ऑनलाइन हिंदी में

Create NVSP Portal Login Account: आप सबसे पहले अपने फोन में मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) को ओपन करें। इसके बाद आपको NVSP पोर्टल में लॉगिन होने के लिए अपने मोबाइल नंबर से एक अकाउंट बनाना पड़ेगा इसलिए अब आप Login पर क्लिक करके Register as a New User विकल्प सेलेक्ट करें और फिर अपना मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड एंटर करे Send OTP पर क्लिक करें और फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उससे वेरीफाई करें। इसके बाद i don`t have EPIC Number विकल्प सेलेक्ट करके अपना नाम, ईमेल आईडी और नई पासवर्ड एंटर करके रजिस्टर पर क्लिक करें। इसके बाद आपका NVSP पोर्टल में अकाउंट बन जायेगा।

Election commission of India – Application Form for New Voters

ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा इसलिए अपने NVSP पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आप Register as a New Elector/Voter विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद अगले पेज में ‘प्रारूप 6 Form6’ विकल्प पर क्लिक करें। अब आपके सामने नया वोटर नामांकन/रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो गया है इस फॉर्म को ऐसे भरें।

नोट – आप भारत देश के किसी भी राज्य या जिले के निवासी हो आप इस फॉर्म के माध्यम से अपना मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन बनवा सकते है।

नए मतदाताओं के लिए आवेदन फॉर्म

सबसे अपने क्षेत्र की डिटेल एंटर करें

The Electoral Registration Officer – इसका मतलब यह होता है आप जिस गाँव या शहर में रहते है वह गाँव/शहर जिस निर्वाचक आयोग विभाग के अंतर्गत आता है उस विभाग के अधिकारी को आप यह एप्लीकेशन फॉर्म भर कर ऑनलाइन सेंड करने वाले है ताकि इस फॉर्म में दी जाने वाली डिटेल के आधार पर अधिकारी आपका वोटर नामांकन करके आपका Voter Id Card जारी कर सके, इसलिए इस फॉर्म में अपनी डिटेल अपने क्षेत्र के निर्वाचक आयोग अधिकारी को ध्यान में रखकर भरें।

State: इस बॉक्स में आप अपने राज्य का नाम (या अगर दिया हुआ है तो अपने बड़े शहर राजधानी का नाम जैसे चंडीगढ़) सेलेक्ट करें

District: इस बॉक्स में आप अपने क्षेत्र के जिले का नाम सेलेक्ट करें

Assembly/Parliamentary Constituency: इस बॉक्स में आप अपनी विधानसभा क्षेत्र (तहसील) या अपने सांसद क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करें

अब अपनी व्यक्तिगत (पर्सनल) डिटेल एंटर करें

First Name Followed by Middle Name: इस बॉक्स में आप (जिसके नाम वोटर कार्ड बना रहे हो) अपना फर्स्ट (पहला) नाम इंग्लिश भाषा में एंटर करें, और अगर आप अपने नाम में मिडिल नाम भी लिखते है तो वो भी इसी बॉक्स में लिखे, – इसके अगले बॉक्स में आप अपनी मातृभषा में या हिंदी भाषा में अपना नाम लिख सकते है।

Surname (If any): अगर आप अपने नाम में अपना सरनेम भी लिखते है और आपके अन्य दस्तावेजो में भी लिखा हुआ है तो आप इस बॉक्स में अपना सरनेम (कास्ट नेम) लिख सकते है – इसके अगले बॉक्स में आप अपनी मातृभषा में अपना सरनेम लिख सकते है।

Name of Relative of Applicant: इस बॉक्स में आपको अपने परिवार के अपने किसी ख़ास सदस्य का नाम लिखना है जैसे माता/पिता/पति/पत्नी – इसके अगले बॉक्स में आप अपनी मातृभषा में अपने रिलेटिव का नाम लिख सकते है।

Surname of Relative of Applicant: इस बॉक्स में आपको अपने परिवार के उस सदस्य का सरनेम लिखना है जिसका नाम अपने लिखा है- इसके अगले बॉक्स में आप अपनी मातृभषा में रिलेटिव का सरनेम लिख सकते है।

Type of Relation: इस बॉक्स में आप अपने परिवार के जिस सदस्य का नाम एंटर किया है उस सदस्य से आपका क्या सम्बन्ध है उस विकल्प को सेलेक्ट करें।

Mobile No. (if available): इस बॉक्स में आपको मोबाइल नंबर एंटर करने है अगर आपके पास खुद के मोबाइल नंबर है तो वो एंटर करें अन्यथा अपने परिवार के किसी भी एक सदस्य के नंबर करे और अगर आप परिवार के सदस्य के फ़ोन नंबर एंटर करते है तो आपको इस Tick if Mobile No. of relative पर क्लिक करना पड़ेगा।

Email Id (if available): इस बॉक्स में ईमेल आईडी एंटर करनी है अगर आपकी खुद की ईमेल बनी हुई है तो उसे एंटर करें या अपने अपने परिवार के किसी सदस्य की लेकिन तब इस Tick if Email ID of relative विकल्प को सेलेक्ट करना ना भूले (वैसे आप चाहे तो ईमेल एंटर कर सकते है अन्यथा इस बॉक्स को खाली छोड़ सकते है)

Aadhaar Number: इस बॉक्स में आप अपने 12-डिजिट आधार नंबर एंटर करें जो आपके आधार आईडी कार्ड पर लिखे हुए है।

Gender of Applicant: इस बॉक्स में आप अपना जेंडर सेलेक्ट करें जैसे आप पुरुष(Male) हो या महिला(Female) या कोई तीसरा(Third Gende) है

अपनी जन्मतिथि के प्रूफ दस्तावेज की फोटो अपलोड करें

Date of Birth (in DD/MM/YYYY format): इस बॉक्स में आपको अपनी जन्मतिथि एंटर करनी है जो आपके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में है।

Upload self attested copy of document supporting age proof (Type Of Documen): इस बॉक्स में आपको अपना आधार कार्ड विकल्प सेलेक्ट करना है और आपका आधार कार्ड बना हुआ है ही नहीं तो आप दूसरा दस्तावेज सेलेक्ट कर सकते है लेकिन आज नहीं तो कल आपको अपनी वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य है इसलिए अभी सेलेक्ट करें।

Choose file: यह पर आप अपने आधार कार्ड की फ्रंट साइड की फोटो अपलोड करें जिसमे आपकी जन्मतिथि लिखी हुई है।

Specify document uploaded for proof of age: इस बॉक्स में आप अपने जन्मतिथि प्रूफ दस्तावेज का नाम लिख सकते है अन्यथा इस बॉक्स को खाली छोड़ सकते है।

अपना पता (Address) एंटर करें

House/Building/Apartment No.: इस बॉक्स में आप अपने घर का नंबर लिखे जैसे – प्लॉट नंबर, मकान नंबर, फ्लैट नंबर, बिल्डिंग नंबर आदि

Street/Area/Locality/Mohalla/Road: इस बॉक्स में आप अपनी गली-मोहल्ले का नाम लिख सकते है जैसे – ब्लॉक ABC, वार्ड नंबर, सड़क का नाम आदि

Town/Village: इस बॉक्स में आप अपने गाँव या शहर का नाम लिख सकते है।

Post Office: इस बॉक्स में आप अपनी डाकघर (पोस्ट ऑफिस ब्रांच) का नाम लिख सकते है।

Tehsil/Taluqa/Mandal: इस बॉक्स में आप अपने क्षेत्र की तहसील (विधानसभा) का नाम लिख सकते है।

Pin Code: अपने क्षेत्र के पिन कोड नंबर एंटर करें।

District: आपका गाँव या शहर जिस जिले के अंतर्गत आता है उस जिले का नाम एंटर करें।

State: इसमें अपने राज्य का नाम एंटर करें।

Type Of Document: इस बॉक्स में आप फिर से आधार कार्ड विकल्प सेलेक्ट करें।

Choose File: यहाँ पर आप अपने आधार कार्ड के बैक साइड की फोटो अपलोड करें।

Specify document uploaded for proof of address: इस बॉक्स में आप अपने आधार कार्ड का नाम लिख सकते है या इसे खाली छोड़ सकते है।

Upload your photograph

Upload Photograph: यहाँ पर आप अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।

दिव्यांगता है तो अपनी डिटेल एंटर करें

Category of disability, if any(Optional): अगर आप किसी भी प्रकार से अफाहिज है तो इस सेक्शन में अपनी डिटेल एंटर कर सकते है अन्यथा इसे खाली छोड़ सकते है।

Locomotive: अगर आप पैरो से चल नहीं पाते है तो इस विकल्प को सेलेक्ट करें।

Visual: अगर आप आँखों से देख नहीं पाते है तो इस विकल्प को सेलेक्ट करें।

Deaf & Dumb: अगर आप सुन और बोल नहीं सकते है तो इस विकल्प को सेलेक्ट करें।

Other: अगर आपमें किसी और प्रकार की दिव्यांगता है तो उसका नाम लिख सकते है

अपने परिवार के एक सदस्य की डिटेल एंटर करें

आपके परिवार में कोई एक ऐसा सदस्य (माता/पिता/पति/पत्नी) जिसका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है उस व्यक्ति की डिटेल एंटर करें

Name of family member: इस बॉक्स में उस व्यक्ति का पूरा नाम एंटर करें।

Relationship with applicant: इस बॉक्स में उस व्यक्ति से आपका क्या रिलेशन है वो सेलेक्ट करें।

His/her EPIC No.: इस बॉक्स में उस व्यक्ति के वोटर आईडी कार्ड नंबर एंटर करें।

Declaration

इस सेक्शन में आपको दिए गए 5 पॉइंट को स्वीकार करना पड़ेगा तभी आप इस फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर सकते है।

I am……..birth is: इस पहले पॉइंट में आप यह स्वीकार करते है कि आप भारत के मूल निवासी है और आपका जन्मस्थान यह है।

  • Town/Village: आपका जिस गाँव या शहर में जन्म हुआ है उसका नाम एंटर करें।
  • State: अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें।
  • District: जिले का नाम सेलेक्ट करें।

I……….above since: इस दूसरे पॉइंट में आप यह स्वीकार करते है कि आप इस ऊपर दिए पते पर कब से निवासी है।

  • Date: अगर आप जन्म से ही इस पते पर है तो अपनी जन्मतिथि एंटर करें या आप जब से रह रहे है उस तारिक को एंटर करें।

I………Assembly Constituency/ Parliamentary Constituency: इस तीसरे पॉइंट में आप यह स्वीकार करते है कि आप अपने जन्म के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन और पुरे भारत में आज पहली बार अपना वोटर कार्ड बनवा रहे है इससे पहले आपका वोटर कार्ड बना हुआ नहीं है।

I………age proof: अगर आपके पास कोई जन्मतिथि प्रूफ दस्तावेज नहीं होता है तो आप इस बॉक्स में लिख सकते है।

I………with both: इस पांचवे पॉइंट में आप यह स्वीकार करते है कि इस फॉर्म को भरने में अपने कोई गलत डिटेल भरी है तो उसके जिम्मेदार आप है और आपके विरुद्ध सरकार करवाई कर सकती है।

  • Place: इसमें अपने शहर का नाम लिखे।
  • Date: इसमें आप आज की तारीख एंटर करें।
  • Captcha: यहाँ दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें।

Reset या Preview Submit: अपना पूरा वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आप Submit पर क्लिक कर सकते है और अगले पेज में अपने फॉर्म को फिर से चेक कर सकते है और उसके बाद फिर से Submit पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपका नया वोटर नामांकन ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और आपको Reference Id नंबर दे दिए जायेंगे।

nvsp new voter registration - voter id card online apply | पहचान पत्र कैसे बनाएं

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top