आधार अपॉइंटमेंट बुक ऑनलाइन ऐसे करें – Aadhar Appointment Book

क्या आप भी पुरे दिन बहुत बिजी रहते है या आपको अपने नंबर आने तक लाइन में लगना और इंतजार करना बुरा लगता है तो आप इस तरीके से आधार कार्ड से सम्बंधित की भी काम के लिए आधार सेवा केंद्र में जाने के लिए अपना अपॉइंटमेंट ऑनलाइन अपने फोन से बुक कर सकते है जिससे आपको आधार केंद्र जाने के बाद किसी भी प्रकार की लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, बल्कि जाते ही तुरंत आपकी बात सबसे पहले सुनी जाएगी और आप आधार कार्ड से सम्बंधित जो भी काम करवाना चाहते है उसे तुरंत किया जायेगा जैसे आधार नामांकन या अपडेट आदि।

Aadhaar Appointment Online Book Kaise Kare: दोस्तों भारत सरकार ने देश के सभी नागरिको के लिए आधार कार्ड की सुविधा बहुत ही आसान कर रखी है हम जब जाये तब अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र के द्वारा अपना आधार कार्ड बना सकते है और जब चाहे तब इस आधार में कुछ भी अपडेट भी करवा सकते है हाँ, आधार कार्ड में कुछ चीजे ऑनलाइन आप खुद भी अपडेट/सुधार कर सकते है लेकिन आधार कार्ड से सम्बंधित सभी काम करवाने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना ही पड़ेगा और इन आधार केन्द्रो पर दुनिया भर की भीड़ रहती है लाइन में लगे रहो -लगे रहो। लेकिन अगर आपके पास इतना टाइम नहीं है और आपको लाइन में लगाना बिलकुल भी पसंद नहीं है।

तो आप इस तरीके से अपने फोन/लेपटॉप के द्वारा आधार कार्ड की ओरिजनल वेबसाइट (www.uidai.gov.in) को ओपन करके अपने आधार से सम्बंधित काम के लिए अपने अनुसार अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में आपके जाने का समय और तारीख ऑनलाइन बुक कर सकते है फिर उस समय और तारीख को जब आप आधार केंद्र जायेंगे तो सबसे पहले आपका ही काम किया जायेगा।

आप इन दो तरीको से आधार सेवा केंद्र के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण संस्था (शार्ट फॉर्म – Uidai) ने देश भर में दो तरीके के आधार सेवा केंद्र की सुविधा उपलब्ध करवाती है पहला – UIDAI संस्था के खुद के स्टाफ द्वारा चलाये जाने वाले और दूसरा – अन्य किसी संस्था या बैंक, इंडिया पोस्ट आदि द्वारा चलाये जाने वाले।

UIDAI द्वारा जारी आधार सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक ऐसे करें

दोस्तों UIDAI के समझदार स्टाफ द्वारा चलाये जाने वाले आधार केंद्र में ऑनलाइन Appointment Book की प्रक्रिया बहुत ही आसान है लेकिन आधार कार्ड बनवाने के लिए और आधार अपडेट करवाने के लिए अप्पोइटमेंट लेने की प्रक्रिया अलग-अलग है इसलिए इन दोनों प्रक्रिया के बारे में मेने निचे विस्तार से बताया है।

UIDAI द्वारा जारी आधार केन्द्रो में आधार नामांकन (Aadhaar Enrolment) के लिए अपॉइंटमेंट ऐसे लें

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फोन/लेपटॉप में आधार कार्ड की ओरिजनल वेबसाइट UIDAI का इंग्लिश भाषा पोर्टल ओपन करें – www.uidai.gov.in/en/

स्टेप 2. इसके बाद आप पोर्टल के होम पेज पर Get Aadhaar श्रेणी में Book an Appointment विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 3. अब आप अगले पेज में UIDAI run Aadhaar Seva Kendra वाले विकल्प में अपने शहर का नाम सेलेक्ट करें और प्रोसीड पर क्लिक करें

स्टेप 4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप New Aadhaar विकल्प सेलेक्ट करें और फिर अपना कोई एक मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें

स्टेप 5. अब आप जैसे ही Generate OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहाँ एंटर करके VerifyOtp पर क्लिक करें

स्टेप 6. अब आपके सामने अपॉइंटमेंट पोर्टल का डैशबोर्ड ओपन हुआ है जिसमे आप पहली स्टेप में अपना State, City और Aadhaar Seva Kendra का नाम सेलेक्ट करें और अगर आप बच्चे है तो Application Verification Type में HOF विकल्प सेलेक्ट करें

स्टेप 7. इसके बाद दूसरी स्टेप में सबसे पहले अपनी Personal डिटेल जैसे- नाम, जन्मतिथि, जेंडर, ईमेल आईडी और प्रूफ दस्तावेज एंटर करें और फिर Head of Family और Address की डिटेल सेक्शन में आपको अपना परमानेंट पूरा पता एंटर करना है और फिर इस एड्रेस का कोई प्रूफ दस्तावेज भी सेलेक्ट करें

स्टेप 8. अब तीसरी स्टेप में आपके सामने एक कैलेंडर ओपन हुआ है जिसमे आप सबसे पहले उस तारीख को सेलेक्ट करें जिस तारीख को आप आधार केंद्र जाने के लिए फ्री है और फिर उस टाइम स्लॉट को सेलेक्ट करें जिस टाइम को आप आधार केंद्र में जा सकते है

स्टेप 9. इसके बाद चौथी स्टेप में आपके आधार नामांकन अपॉइंटमेंट फॉर्म का रिव्यु पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपनी डिटेल चेक करके Submit पर क्लिक करें

स्टेप 10. अब आपके आधार नामांकन (Aadhaar Enrolment) फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो चूका है आपके सामने आपकी अपॉइंटमेंट डिटेल ओपन हो गई है और अब आप Application Form पर क्लिक करके अपना फॉर्म डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है।

UIDAI द्वारा जारी आधार केन्द्रो में आधार अपडेट (Aadhaar Update) के लिए अपॉइंटमेंट ऐसे लें

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फोन/लेपटॉप में आधार कार्ड की ओरिजनल वेबसाइट UIDAI का इंग्लिश भाषा पोर्टल ओपन करें – www.uidai.gov.in/en/

स्टेप 2. इसके बाद आप पोर्टल के होम पेज पर Get Aadhaar श्रेणी में Book an Appointment विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 3. अब आप अगले पेज में UIDAI run Aadhaar Seva Kendra वाले विकल्प में अपने शहर का नाम सेलेक्ट करें और प्रोसीड पर क्लिक करें

स्टेप 4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप Aadhaar Update विकल्प सेलेक्ट करें और फिर अपना कोई एक मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें

स्टेप 5. अब आप जैसे ही Generate OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहाँ एंटर करके VerifyOtp पर क्लिक करें

स्टेप 6. इसके बाद आधार अपडेट अपॉइंटमेंट डैशबोर्ड ओपन हो गया है जिसमे पहली स्टेप में अपना आधार नंबर एवं आधार वाला नाम और State, City और Aadhaar Seva Kendra का नाम सेलेक्ट करें अगर आप 5 साल का बच्चा है तो Verification Type में HOF विकल्प सेलेक्ट करें

स्टेप 7. अब दूसरी स्टेप में आप अपने आधार कार्ड में जो अपडेट करवाना चाहते है उस विकल्प को सेलेक्ट करें और फिर अपनी नई और बिलकुल सही डिटेल एंटर करें और प्रूफ दस्तावेज भी सेलेक्ट करें

स्टेप 8. अब तीसरी स्टेप में आपके सामने एक कैलेंडर ओपन हुआ है जिसमे आप सबसे पहले उस तारीख को सेलेक्ट करें जिस तारीख को आप आधार केंद्र जाने के लिए फ्री है और फिर उस टाइम स्लॉट को सेलेक्ट करें जिस टाइम को आप आधार केंद्र में जा सकते है

स्टेप 9. इसके बाद चौथी स्टेप में आपके आधार अपडेट अपॉइंटमेंट फॉर्म का रिव्यु पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपनी डिटेल चेक करके Submit पर क्लिक करें

स्टेप 10. अब आप आधार अपडेट शुल्क ऑनलाइन करें जिसके लिए आप विकल्प सेलेक्ट करके Make Payment पर क्लिक करके पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करें

स्टेप 11. अब आपके आधार अपडेट फॉर्म (Aadhaar Update Form) ऑनलाइन सबमिट हो चूका है आपके सामने आपकी अपॉइंटमेंट डिटेल ओपन हो गई है और अब आप Application Form पर क्लिक करके अपना फॉर्म डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है।

बैंक, इंडिया पोस्ट या किसी संस्था द्वारा जारी आधार सेवा केन्द्रो में अपॉइंटमेंट ऑनलाइन कैसे बुक करें

UIDAI संस्था ने भारत देश में हर गली मोहल्ले की बैंक, इंडिया पोस्ट ऑफिस और अन्य किसी संस्था के द्वारा अनेक आधार सेवा केंद्र खोल रखे है आप इन सभी आधार सेवा केन्द्रो के द्वारा भी अपना आधार अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक कर सकते है लेकिन आधार नामांकन (Aadhaar Enrollment) और आधार अपडेट (Aadhaar Update) करने के लिए अपॉइंटमेंट प्रक्रिया अलग-अलग है इसलिए अपनी सुविधा के अनुसार ऐसे अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक करें

आधार नामांकन के लिए अपॉइंटमेंट ऐसे बुक करें

  • सबसे पहले आप अपने फोन/लेपटॉप में आधार कार्ड की ओरिजनल वेबसाइट UIDAI का इंग्लिश भाषा पोर्टल ओपन करें – www.uidai.gov.in/en/
  • इसके बाद आप पोर्टल के होम पेज पर Get Aadhaar श्रेणी में Book an Appointment विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आप अगले पेज में Registrar run Aadhaar Seva Kendra वाले Proceed विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Send OTP विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहाँ एंटर करके Submit OTP & Proceed विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आप पोर्टल के डेशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद New Enrolment विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद अगले पेज में आप अपना नाम, जन्मतिथि, जेंडर और इंडियन रेजिडेंट विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद अगली स्टेप में आप अपना एड्रेस और कांटेक्ट डिटेल जैसे अपने रिलेटिव जानकारी, रिलेटिव एड्रेस और अपना कांटेक्ट नंबर और कोई एक प्रूफ दस्तावेज सेलेक्ट करें
  • अब अगली स्टेप में आपके सामने रिव्यु एंड सबमिट का पेज ओपन हुआ है इसलिए इस अपॉइंटमेंट फॉर्म को अच्छे से चेक करें और फिर Submit पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप Book Appointment विकल्प पर क्लिक करके अगले पेज में अपने एरिया के Pincode एंटर करके Get Details पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र सेलेक्ट करें और फिर अगले पेज में एक कैलेंडर ओपन होगा जिसमे आप सबसे पहले तारीख सेलेक्ट करें और फिर टाइम सेलेक्ट करें
  • अब आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे तो आपका आधार नामांकन (Aadhaar Enrollment) अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक हो जायेगा और आप इस पीडीऍफ़ को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है

आधार अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट ऐसे बुक करें

  • सबसे पहले आप अपने फोन/लेपटॉप में आधार कार्ड की ओरिजनल वेबसाइट UIDAI का इंग्लिश भाषा पोर्टल ओपन करें – www.uidai.gov.in/en/
  • इसके बाद आप पोर्टल के होम पेज पर Get Aadhaar श्रेणी में Book an Appointment विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आप अगले पेज में Registrar run Aadhaar Seva Kendra वाले Proceed विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Send OTP विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहाँ एंटर करके Submit OTP & Proceed विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आप पोर्टल के डेशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद Update Aadhaar विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद अगले पेज में आप अपना नाम और आधार नंबर एंटर करें अगर आप 5 साल तक के एक बच्चे है तो आप Guardian/Relationship विकल्प भी सेलेक्ट करें
  • अब आप उस विकल्प को सेलेक्ट करें जिसको आप अपने आधार कार्ड में अपडेट करना चाहते है और प्रोसीड पर क्लिक करें
  • इसके बाद अगले पेज में आप अपनी नई डिटेल और प्रूफ दस्तावेज एंटर करें
  • अब आप Submit पर क्लिक करके Book Appointment विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपने एरिया के पिनकोड एंटर करके अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र सेलेक्ट करें और फिर अगले पेज में एक कैलेंडर ओपन होगा जिसमे आप सबसे पहले तारीख सेलेक्ट करें और फिर टाइम सेलेक्ट करें
  • अब आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे तो आपका आधार नामांकन (Aadhaar Enrollment) अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक हो जायेगा और आप इस पीडीऍफ़ को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है

नोट – दोस्तों आप इनमे से अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी प्रकार से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है और फिर आधार सेवा केंद्र जाते समय आपको अपने वो सभी ओरिजनल दस्तावेजो को अपने साथ लेके जाना पड़ेगा जिनको आपने अपॉइंटमेंट लेते समय प्रूफ दस्तावेज के रूप में सेलेक्ट किया था

ध्यान रखे: अगर आप UIDAI द्वारा चलाये जाने वाले आधार केन्द्रो (UIDAI run Aadhaar Seva Kendra) में जाना चाहते है तो ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करें अन्यथा आप इन बैंक, इंडिया पोस्ट या अन्य आधार केन्द्रो में डायरेक्ट ही जाए क्योंकि इन केन्द्रो में उतनी अच्छी और स्टाफ मेनेजमेंट क्वालिटी नहीं होती है और इनमे से मात्र कुछ ही केन्द्रो में आधार अपॉइंटमेंट की सुविधा मिलती है मतलब जैसे – हो सकता है कि आपके एरिया पिनकोड में बहोत सारे केंद्र हो लेकिन जब आप अपॉइंटमेंट बुक करते है तब एक भी केंद्र का नाम नहीं आता है ऐसा हो सकता है (यह सिर्फ मेरी पर्सनल अनुभव की हुई गाइड है)

इसे भी पढ़े: आधार सेवा केन्द्रो के बारे में वो पूरी जानकारी जो आपके लिए जरुरी है

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top