Jan Aadhaar Yojana: राजस्थान जन आधार योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

क्या आप भी राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई राज्य के नागरिकों के लिए ‘जन आधार योजना’ के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आप इस लेख के माध्यम से यह जान सकते है कि जन आधार योजना क्या है और इसे क्यों शुरू किया गया है और कब शुरू किया गया था और इसके फायदे क्या-क्या है अपने परिवार के लिए नया जन आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये (New Jan Aadhaar Card Registration) और इसको अपडेट कैसे करें आदि सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी,

Jan Aadhaar Yojana: जन आधार कार्ड योजना को राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा राज्य के नागरिको को विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाने के लिए शुरू की गई है। मुख्यमंत्री जी ने 2019 – 20 बजट घोषणा पत्र की अनुपालना के तहत राजस्थान के निवासियों के लिए ‘एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान’ योजना यानि राजस्थान जन-आधार योजना (Rajasthan Jan-Aadhaar Yojana) का शुभारम्भ किया गया है। पहले सरकर ने राज्य के निवासियों के लिए भामाशाह कार्ड योजना (Bhamashah Card Yojana) शुरू की गई थी अब उसी भामाशाह कार्ड के स्थान पर जन आधार कार्ड योजना को शुरू किया गया है इसलिए अगर आपके परिवार का भामाशाह कार्ड बना हुआ है तो आपका Jan Aadhaar Card सरकार द्वारा तुरंत बना दिया गया है यानी अब आपको जनाधार के लिए फिर से पंजीकरण करना नहीं पड़ेगा, लेकिन अगर आप अपने जनाधार कार्ड (भामाशाह कार्ड) में कुछ भी परिवर्तन करना चाहते है तो कभी भी कर सकते है।

नोट – इसलिए दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से यह सिखने वाले है कि जन आधार योजना का पूरा लाभ कैसे उठाये, इस कार्ड के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जनहित के लिए शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का Jan Aadhaar Card से सीधा लाभ कैसे प्राप्त कर सकते है इसको बनाने के लिए परिवार के किन-किन सदस्यों के कौनसे दस्तावेज चाहिए। आखिर राजस्थान के एक परिवार का एक नंबर, एक कार्ड एक पहचान योजना (राजस्थान जन-आधार योजना) का सही अर्थों में मतलब क्या है।

राजस्थान जन आधार योजना क्या है

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने ‘भामाशाह कार्ड योजना’ के स्थान पर 2019-20 बजट घोषणा पत्र की अनुपालना के तहत राज्य के सभी निवासियों के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता, सुगमता और पारदर्शी रूप से आमजन लोगों तक सही समय पर पहुँचाने के उद्देश्य से ‘एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान’ की विचारधारा रखते हुए ‘राजस्थान जन-आधार योजना’ का शुभारम्भ किया था और इस योजना का नाम Jan Aadhaar Card रखा गया है क्योंकि माता-पिता और उनके बच्चों के मिला कर एक परिवार बनता है इसलिए उस एक परिवार का एक कार्ड ,एक नंबर और एक पहचान के रूप में उनका जनाधार कार्ड बनाया जाता है जिस प्रकार आपका आधार कार्ड यूनिक ठीक उसी प्रकार आपके परिवार का एक यूनिक जन-आधार कार्ड होता है।

नोट – जन आधार कार्ड (Jan Aadhaar Card) बनवाने के लिए आपका आधार आईडी कार्ड बना हुआ होना अनिवार्य है अगर आपका आधार कार्ड बना हुआ है तो ही आप अपने परिवार के जनाधार कार्ड में अपना नाम जुड़वा सकते है।

राजस्थान जन-आधार योजना शुरू कब की गई

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में 2019 बजट घोषणा पत्र की अनुपालना के तहत राज्य के नागरिकों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभ को सही समय पर सरलता, सुगमता और पारदर्शी रूप से आमजन लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से साल 2019 में राजस्थान जन-आधार योजना को शुरू किया गया था।

जनाधार कार्ड योजना क्यों शुरू की गई है

राज्य सरकार राजस्थान के प्रत्येक परिवार को एक ऐसा पहचान पत्र (Identity Card) देना चाहती है जिसमे परिवार के सभी सदस्यों की एक साथ पहचान प्रमाण और पता प्रमाण की मान्यता हो यानी जिस प्रकार एक व्यक्ति का एक यूनिक आधार कार्ड होता है ठीक उसी प्रकार राजस्थान में एक परिवार का एक यनिक जन आधार कार्ड (Jan Aadhaar Card) होता है जिसका मतलब एक परिवार, एक नंबर, एक कार्ड और एक पहचान और सरकार यह भी चाहती है कि भ्रष्टाचार ख़त्म करके राज्य के किसी भी कोने में रहने वाले किसी भी परिवार को सरकर द्वारा दी जाने वाली अनेक कल्याणकारी सुविधाओं का लाभ तुरंत पहुँचाया जाये तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली नगदी को लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पहुँचाना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जनाधार कार्ड योजना (Jan Aadhaar Card Yojana) शुरू की गई है।

Jan-Aadhaar Yojana 2024

राज्य का नाम राजस्थान (Rajasthan)
योजना का पूरा नाम राजस्थान जन-आधार योजना (Rajasthan Jan-Aadhaar Yojana)
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों एवं परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार किया जाना है
लाभार्थी राज्य के निवासी परिवार
किसने शुरू करी है राजस्थान सरकार ने
योजना का ऑनलाइन पोर्टल https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/

जन-आधार कार्ड के लिए पंजीकरण कैसे करवाए

अगर आप भी अपने परिवार के लिए सरकार द्वारा जनहित में जारी जन आधार कार्ड ऑनलाइन बनाना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन में ऑनलाइन जनाधार कार्ड के लिए मुफ्त में रेगिस्ट्रशन कर सकते है Jan Aadhaar Card Online Registration Kaise Kare

स्टेप 1. सबसे पहले आप जनाधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट अपने फ़ोन में ओपन करें – JanAadhar Website

स्टेप 2. अब आप वेबसाइट के होम पेज पर ‘Citizen Registration’ विकल्प पर क्लिक करेंस्टेप 3. फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे जनाधार कार्ड में बनने वाली मुखिया की डिटेल दर्ज करनी है जैसे – मुखिया का नाम(अंग्रेजी में) और मुखिया का आधार संख्या, मोबाइल संख्या, लिंग और जन्म तिथि दर्ज करें

स्टेप 4. अब आप जैसे ही ‘सबमिट करे’ पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने रजिस्ट्रेशन आईडी ओपन हो जाएगी जिसे आप कॉपी कर सकते है

स्टेप 5. अब आप वेबसाइट होम पेज पर जाये और ‘Citizen Enrolment’ विकल्प पर क्लिक करके अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करें और फिर खोजे पर क्लिक करें

स्टेप 6. फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसको ध्यान से भरे और परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी जरूर भरे और फिर Submit पर क्लिक करें

स्टेप 7. फॉर सबमिट करने के बाद आपके सामने ‘रसीद संख्या’ ओपन होगी इस संख्या को लिख लीजिये और वेबसाइट के होम पेज पर जाये

स्टेप 8. अब आप ‘Upload Document’ विकल्प पर क्लिक करके आवश्यक दस्तावेजों की फोटो अपलोड करें और फिर ‘वेरिफिकेशन के लिए भेजे’ विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 9. बिलकुल दोस्तों आप इसी तरह से अपने परिवार का ओरिजनल ऑनलाइन जन आधार कार्ड बना सकते है।

जन-आधार कार्ड योजना का उद्देश्य क्या है

  • Jan Aadhaar Card में महिला को मुखिया बना कर व कार्ड से मुखिया के बैंक खाते में सरकार द्वारा दी जाने वाली नकदी डायरेक्ट ट्रांसफर करके महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना।
  • राज्य के सभी परिवारों को जनकल्याण योजनाओं का लाभ उनके घर के नजदीक उपलब्ध करवाना तथा ई-कॉमर्स और स्वास्थ्य बिमा सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रो में विस्तार करना
  • राज्य में उपस्थित सभी तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक ढाँचे का (technical and electronic infrastructure) मजबूती से विस्तार करना
  • राज्य के निवासी परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटा बेस तैयार करके प्रत्येक परिवार को ‘एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान’ प्रदान करना, जिससे परिवार और उसके सदस्यों को Jan Aadhaar Yojana के अंतर्गत मूल पहचान और मूल पते के रूप में जन-आधार कार्ड प्रदान करना
  • प्रत्येक परिवार की यूनिक पहचान के लिए यूनिक 10 अंकीय जन-आधार कार्ड निशुल्क प्रदान करना

Jan Aadhaar Yojana के महत्वपूर्ण पॉइंट

  • जनाधार कार्ड को एक परिवार, एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान की विचारधारा के अनुरूप बनाया गया है।
  • जन-आधार कार्ड सिर्फ राज्य के मूल निवासी परिवारों हो ही मिलेगा।
  • विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ सीधा Jan Aadhaar Card से लाभार्थी परिवार को मिलेगा।
  • जिस प्रकार भारत में एक व्यक्ति का यूनिक आधार कार्ड होता है ठीक उसी प्रकार राजस्थान में एक परिवार का यूनिक जन-आधार कार्ड बनाया गया है।
  • व्यक्तिगत और पारिवारिक पहचान के लिए एक ही कार्ड, जनाधार कार्ड बनाया गया है जिसमें महिला को परिवार की मुखिया बनाने की पहल है।
  • अब भामाशाह कार्ड को बंद करके उसके स्थान पर जन आधार कार्ड योजना का शुभारभ हुआ है।
  • जन आधार कार्ड से ऑनलाइन तुरंत चिरंजीवी स्वास्थ्य बिना योजना में परिवार का पंजीकरण कर सकते है जिससे आपके परिवार का निःशुल्क 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य बिना हो जाता है।
  • राजस्थान निवासी कोई भी परिवार निशुल्क जन आधार कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकते है यानी Jan Aadhaar Card Registration Free of Cost

जनाधार कार्ड में महिला मुखिया

राजस्थान सरकार द्वारा यह नियम बनाया गया है कि जन-आधार कार्ड (Jan Aadhaar Card) में परिवार की मुखिया बनने का सर्वप्रथम अधिकार परिवार की महिला का है इसलिए परिवार द्वारा निर्धारित 18 वर्ष की उम्र या उससे अधिक उम्र की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जाये और यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की कोई भी महिला नहीं है तो 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र का परिवार का कोई भी परिवार का मुखिया बन सकता है और अगर 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र (महिला) एवं 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र (पुरुष) दोनों ही नहीं है तो फिर परिवार के अन्य शेष सदस्यों में से किसी को भी मुखिया के रूप में चुना जा सकता है।

जन आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

अगर आप भी अपने परिवार के जन-आधार कार्ड ऑनलाइन अपने फ़ोन में डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस तरीके से निशुल्क ओरिजनल पीडीऍफ़ फाइल में Jan Aadhaar Card Download कर सकते है।

स्टेप 1. आप सबसे पहले अपने फोन में जनाधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें – janapp.rajasthan.gov.in

स्टेप 2. अब आप वेबसाइट के होम पेज में ‘Know your Janaadhar Id’ विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने जन-आधार नंबर या आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा भी दर्ज करें

स्टेप 4. फिर आप जैसे ही ‘खोजें’ पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपके परिवार के सदस्यों का नाम और मोबाइल नंबर डिटेल ओपन होगी जिसमे आप किसी भी एक मोबाइल नंबर सेलेक्ट करके ‘E-KYC Jan Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 5. अब आपके इस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस OTP को एंटर करके Verify पर क्लिक करें

स्टेप 6. फिर आप Download E-Card विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन में आपके परिवार का जन-आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा

जन आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें

अगर आप अपने परिवार के जनाधार कार्ड में किसी भी प्रकार का कोई सुधार करना चाहते है तो आप इस तरीके से बिना किस ई-मित्र सेण्टर जाये सिर्फ अपने घर बैठे-बैठे फोन में ही अपना Jan Aadhaar Card Update कर सकते है।

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में राजस्थान SSOID पोर्टल ओपन करें – https://sso.rajasthan.gov.in/signin 

स्टेप 2. फिर आप Jan Aadhaar आइकॉन पर क्लिक करके Enrollment बॉक्स पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप ‘Citizen Editing’ विकल्प सेलेक्ट करके ‘रशीद संख्या’ दर्ज करे और खोजें पर क्लिक करें।

स्टेप 4. फिर आपके सामने आपके जनाधार कार्ड की डिटेल ओपन हो जाएगी जिसमे आप ‘E-KYC Aadhaar’ पर क्लिक करके OTP द्वारा वेरिफिकेशन करें।

स्टेप 5. अब आपके सामने Jan Aadhaar Card अपडेट फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आप जो कुछ भी (मुखिया का नाम या अन्य सदस्यों का नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर आदि) अपडेट करना चाहते है उसे चेंज करके ‘अपडेट करें’ पर क्लिक करें।

स्टेप 6. फिर आप ‘वेरिफिकेशन के लिए भेजे’ विकल्प पर क्लिक करके अपडेट जन आधार कार्ड की स्लिप डाउनलोड कर लीजिये और फिर 10 से 15 दिनों में आपका जनाधार कार्ड ऑनलाइन अद्यतन कर दिया जायेगा।

जन-आधार योजना 2024

दोस्तों जब 2019 में जन आधार योजना शुरू हुई थी तो इसके फायदे ना के बराबर हुआ करते थे लेकिन अब 2023 में Jan Aadhaar Yojana बहुत ही विस्तार कर चुकी है इस योजना के अंतर्गत निशुल्क 5 लाख तक परिवार का चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना में पंजीकरण किया जा चूका है इस कार्ड से आपके पुरे परिवार की एक अलग ही पहचान बन चुकी है अब जब भी सरकार किसी भी लाभार्थी को नकदी देता है तो जनाधार कार्ड से लाभार्थी के बैंक अकाउंट में पहुंचा दिया जाता है।

जन आधार कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें

जन आधार कार्ड चिरंजीवी योजना

जनाधार कार्ड बिमा योजना क्या है

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

जन आधार कार्ड अकेले व्यक्ति का बनता है या फिर पुरे परिवार का एक कार्ड बनता है ?

जन आधार कार्ड किसी भी अकेले व्यक्ति का नहीं बनता है बल्कि यह तो पुरे परिवार का एक यूनिक कार्ड बनता है जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम और डिटेल होती है जैसे माता-पिता और उनके बच्चों को मिलाकर एक परिवार के रूप में दर्ज किया जाता है इसलिए इस परिवार के सभी सदस्यों को एक कार्ड एक नंबर एक पहचान के रूप में 10 डिजिट यूनिक जनाधार नंबर वाला Jan Aadhaar Card नामक एक दस्तावेज दिया जाता है यह दस्तावेज इस परिवार का मूल पहचान और मूल पता के रूप में मान्यता प्राप्त होती है।

क्या भामाशाह कार्ड ही जन आधार कार्ड होता है ?

जी हाँ, राजस्थान में पिछली सरकार ने राज्य निवासियों के हित के लिए ‘भामाशाह कार्ड योजना (Bhamashah Card Yojana)’ शुरू करी थी लेकिन अब नई सरकार बन गई है इसलिए इस सरकार ने अपने अनुसार राज्य के निवासियों के लिए जन-आधार योजना शुरू करी है

मेरे परिवार का भामाशाह कार्ड तो बना हुआ है लेकिन Jan Aadhaar Card बना हुआ नहीं है इसलिए अपने परिवार का जन आधार कार्ड बनाने के लिए क्या करूँ ?

देखिये, अगर आपके परिवार का भामाशाह कार्ड बना हुआ है तो आपको जन-आधार कार्ड के लिए पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि भामाशाह कार्ड का नाम बदलकर Jan Aadhaar Card रखा गया है और बहुत सारी नई जनकल्याण सुविधाओं एवं योजनाओ को इस जनाधार कार्ड से लिंक किया गया है जिससे यह कार्ड अब बेहतर बन चूका है इसलिए अगर आपका Bhamashah Card बना हुआ है तो आप डायरेक्ट जनाधार पोर्टल से अपने परिवार के जन-आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top