1000 प्रति माह निवेश के लिए सर्वोत्तम SIP Plan, Mutual Fund 2024

English में पढ़े

कोरोना काल के बाद लगभग भारतीय नागरिकों ने अपनी सेविंग को बढ़ाना शुरू कर दिया है जिन लोगों को स्टॉक मार्केट का अच्छा-खासा ज्ञान है वो सभी लोग अपना पैसा (सेविंग अमाउंट) शेयर मार्केट में लगाते है लेकिन कुछ मेरे जैसे लोग जिनको शेयर मार्केट का ज्यादा ज्ञान न होने के कारण म्युचुअल फण्ड (Mutual Fund) कंपनियों में लगाते है।

Best SIP Plan for 1,000 per Month: म्युचुअल फंड्स में हम सभी दो तरह से निवेश कर सकते है पहला अपनी पूरी सेविंग एक साथ लगाना और जिन लोगों के पास एक साथ पैसा नहीं बन पाता है वो सभी SIP यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के द्वारा हर महीने कुछ-कुछ अमाउंट इन्वेस्ट कर सकते है, अगर आप 1000 प्रति माह भी SIP Plan में इन्वेस्ट करते है तो आप 5, 10, 15, 20 सालों में बहुत ही शानदार रिटर्न बना सकते है यानी अपने पैसो को कई गुना बढ़ा सकते है। 

इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से बात करने वाले है कि हमारे भारत देश में म्युचुअल फंड में 1000 प्रति माह के लिए सर्वोत्तम SIP Plan कौनसे है और हमें हमारी सहूलियत के हिसाब से म्युचुअल फण्ड के किस कैटेगरी फण्ड में प्रति माह 1000 रूपए निवेश करने चाहिए। 

SIP प्लान क्या होता है 

स्टॉक मार्किट के अलावा निवेश करने के लिए सरकारी संस्था SEBI से रजिस्टर बड़ी-बड़ी संस्था Mutual Fund चलाती है इन म्युचुअल फंड्स में कोई भी नागरिक अपना पैसा SIP और लम्पसम तरीके से निवेश कर सकता है एसआईपी (Systemetic Investment Plan – SIP) वह होता है जिसके द्वारा कोई भी निवेशक हर महीने कुछ पैसे म्युचुअल फंड में निवेश करता है यानी हर महीने की किसी एक तारीख को अपनी सहूलियत के अनुसार कुछ अमाउंट म्युचुअल फण्ड में निवेश कर देते है और फिर म्युचुअल फंड के बड़े-बड़े एवं एक्सपर्ट फंड मैनेजर आपके पैसे को स्टॉक मार्किट में लगाते है और आपके लिए अच्छा कम्पाउंडिंग रिटर्न प्राप्त करते है और इसी कम्पाउंडिंग रिटर्न को बेस्ट SIP प्लान कहा जाता है। 

1000 प्रति माह के लिए सर्वोत्तम SIP Plan

मेने यहाँ पर 1000 रूपए प्रति माह के लिए उन सर्वोत्तम म्युचुअल फंड के एसआईपी प्लान के बारे में बताया है जिनमे आप हर महीने 1000 रूपए निवेश करके कुछ ही सालों में अपने पैसे को कई गुना बढ़ा सकते है। 

1. Tata Small Cap Fund Direct Growth

Tata Small Cap Fund Direct-Growth in hindi

टाटा स्मॉल कैप फण्ड में SIP के द्वारा 1000 रूपए प्रति माह निवेश करना एक अच्छा विकल्प है, यह एक स्मॉल कैप फण्ड है इसमें उन कंपनियों के शेयर ज्यादा मात्रा में होल्ड किये जाते है जो अभी नई है और इसलिए इनके डूबने की संभावना है लेकिन अगर ये कम्पनियाँ मिड या लार्ज कैप में शामिल हो जाती है तो आपका पैसा कई गुना बढ़ जायेगा यानी आपको इस फण्ड में बहुत ही शानदार रिटर्न मिल सकता है लेकिन रिस्क बहोत ज्यादा है।

  • वैसे देखा जाये तो इस म्युचुअल फण्ड ने अब तक सालाना 27.69% रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है यह फंड बहुत ही शानदार मैनेज किया हुआ है इसलिए मैं इसे 5 स्टार रेटिंग देता हूँ। 
  • इस फण्ड की कुल वैल्यू 5,820 करोड़ रूपए है। 
  • इस फण्ड ने 98.5% पैसा इक्विटी में निवेश किया है और बाकि का 1.5% पैसा कॅश रखा हुआ है इसने डेट में इन्वेस्ट नहीं किया है।  
  • यह टाटा स्मॉल कैप फण्ड 1000 प्रति माह के लिए सर्वोत्तम SIP प्लान में से एक है, आप चाहे तो इसे चुन सकते है और इसमें निवेश कर सकते है। 
  • लेकिन! ध्यान रहे यह एक ज्यादा जोखिम वाला फण्ड है इसलिए हो सकता है कि इसमें रिटर्न बहोत कम हो जाये या आपको रिटर्न ना के बराबर मिले। 
  • इसलिए इसमें आप अपना वह पैसा इन्वेस्ट करे जो या तो दुब जायेगा या बहुत अच्छा रिटर्न दे जायेगा। 

2. Quant Small Cap Fund Direct Plan Growth

Quant Small Cap Fund Direct Plan-Growth in hindi

क्वांट स्मॉल कैप फण्ड में SIP के द्वारा 1000 रूपए प्रति माह निवेश करना एक अच्छा विकल्प है, यह एक स्मॉल कैप फण्ड है इसमें उन कंपनियों के शेयर ज्यादा मात्रा में है जो अभी नई है और इसलिए इनके डूबने की संभावना होती है लेकिन अगर ये कम्पनियाँ मिड या लार्ज कैप में शामिल हो जाती है तो आपका पैसा कई गुना बढ़ जायेगा यानी आपको इस फण्ड में बहुत ही शानदार रिटर्न मिल सकता है लेकिन रिस्क बहोत ज्यादा है।

  • वैसे देखा जाये तो इस म्युचुअल फण्ड ने अब तक सालाना 19.19% रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है लेकिन इस फण्ड में कई बार गिरावट भी आई है। 
  • इस फण्ड की कुल वैल्यू 13,002 करोड़ रूपए है। 
  • इस फण्ड ने 97.8% पैसा इक्विटी में  0.7% पैसा डेट में निवेश किया है और बाकि का 1.5% पैसा कॅश रखा हुआ है। 
  • यह क्वांट स्मॉल कैप फण्ड 1000 प्रति माह के लिए सर्वोत्तम SIP प्लान में से एक है, आप चाहे तो इसे चुन सकते है और इसमें निवेश कर सकते है। 
  • लेकिन! ध्यान रहे यह एक ज्यादा जोखिम वाला फण्ड है इसलिए हो सकता है कि इसमें रिटर्न बहोत कम हो जाये या आपको रिटर्न ना के बराबर मिले। 
  • इसलिए इसमें आप अपना वह पैसा इन्वेस्ट करे जो या तो दुब जायेगा या बहुत अच्छा रिटर्न दे जायेगा। 

3. Nippon India large Cap Fund Direct Growth

Nippon India Large Cap Fund Direct-Growth in hindi

निप्पोन इंडिया लार्ज कैप फण्ड में एसआईपी के द्वारा प्रति माह 1000 रूपए निवेश करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है यह एक लार्ज कैप म्युचुअल फंड है इस फंड में उन कंपनियों के शेयर को ज्यादा होल्ड किया जाता है जो कंपनी काफी पुरानी और बहुत बड़ी होती है जो भारत की अर्थव्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस फंड में आपको 10 से 15% रिटर्न बहुत ही आसानी से मिल जाता है और रिस्क भी बहुत ही कम रहती है। 

  • वैसे देखा जाये तो इस म्युचुअल फण्ड ने अब तक सालाना 16.61% रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है लेकिन इस फण्ड में 2020 में कोरोना काल में थोड़ी गिरावट भी आई है, लेकिन अब फिर से ऊंचाइयों को छू रहा है। 
  • इस फण्ड की कुल वैल्यू 20,218 करोड़ रूपए है। 
  • इस फण्ड ने 98.4% पैसा इक्विटी में निवेश किया है और बाकि का 1.6% पैसा कॅश रखा हुआ है। जबकि डेट में निवेश नहीं किया है। 
  • यह निप्पोन इंडिया लार्ज कैप फण्ड 1000 प्रति माह के लिए सर्वोत्तम SIP प्लान में से एक है, आप चाहे तो इसे चुन सकते है और इसमें निवेश कर सकते है। 
  • यह फंड बहोत ही अच्छा म्यूच्यूअल फंड है इसमें निवेश करने पर आपका पैसा कम्पाउंडिंग रिटर्न से बढ़ेगा। 

4. Parag Parikh Flexi Cap Fund Direct Growth

Parag Parikh Flexi Cap Fund Direct-Growth in hindi

पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फण्ड में SIP के द्वारा 1000 रूपए प्रति माह निवेश करना एक बहोत ही अच्छा विकल्प है, यह एक फ्लेक्सी कैप फण्ड है इसमें फंड मैनेजर स्वतंत्र रूप से किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश कर सकता है और वो भी जितनी चाहे उतनी मात्रा में।इसलिए इनके डूबने की संभावना भी है लेकिन अगर ये कम्पनियाँ ग्रो हो जाती है तो आपका पैसा कई गुना बढ़ जायेगा यानी आपको इस में फण्ड  बहुत ही शानदार रिटर्न मिल सकता है लेकिन रिस्क बहोत ज्यादा है।

  • वैसे देखा जाये तो इस म्युचुअल फण्ड ने अब तक सालाना 20.10% रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है लेकिन इस फण्ड में कई बार गिरावट भी आई है, लेकिन बहुत ही जल्द फिर से ऊँचाहियो पर पहुँच गया है। 
  • इस फण्ड की कुल वैल्यू 52,007 करोड़ रूपए है। 
  • इस फण्ड ने 84.8% पैसा इक्विटी में और 14.2% पैसा डेट में निवेश किया है और बाकि का 1.0% पैसा कॅश रखा हुआ है। 
  • यह फ्लेक्सी कैप फण्ड 1000 प्रति माह के लिए सर्वोत्तम SIP प्लान में से एक है, आप चाहे तो इसे चुन सकते है और इसमें निवेश कर सकते है। 
  • लेकिन! ध्यान रहे यह एक ज्यादा जोखिम वाला फण्ड है इसलिए हो सकता है कि इसमें रिटर्न बहोत कम हो जाये या आपको रिटर्न ना के बराबर मिले।

5. Motilal Oswal Midcap Fund Direct Growth

Motilal Oswal Midcap Fund Direct-Growth in hindi

मोतीलाल ओसवाल मिड  कैप फण्ड में SIP के द्वारा 1000 रूपए प्रति माह निवेश करना एक अच्छा विकल्प है, यह एक मिड कैप फण्ड है इसमें उन कंपनियों के शेयर ज्यादा मात्रा में होते है जो मध्यम वर्ग की है और इसलिए इनके डूबने की संभावना कम है लेकिन अगर ये कम्पनियाँ लार्ज कैप में शामिल हो जाती है तो आपका पैसा कई गुना बढ़ जायेगा यानी आपको इस फण्ड में  बहुत ही शानदार रिटर्न मिल सकता है। 

  • वैसे देखा जाये तो इस म्युचुअल फण्ड ने अब तक सालाना 23.87% रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है लेकिन इस फण्ड में कई बार गिरावट भी आई है। 
  • इस फण्ड की कुल वैल्यू 7,411 करोड़ रूपए है। 
  • इस फण्ड ने 97.2% पैसा इक्विटी में और  0.9% पैसा डेट में निवेश किया है और बाकि का 1.9% पैसा कॅश रखा हुआ है। 
  • यह मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फण्ड 1000 प्रति माह के लिए सर्वोत्तम SIP प्लान में से एक है, आप चाहे तो इसे चुन सकते है और इसमें निवेश कर सकते है। 
  • लेकिन! ध्यान रहे यह एक मध्यम वर्ग की जोखिम वाला फण्ड है इसलिए हो सकता है कि इसमें रिटर्न भी आपको मध्यम वर्ग का मिले। 

1,000 प्रति माह निवेश करने पर हर साल मिलने वाला कम्पाउंडिंग रिटर्न 

मेने यहाँ पर एक उदाहरण के माध्यम से आपको यह समझाने की कोशिश करी है कि अगर हम एक हज़ार रूपए प्रति माह म्युचुअल फण्ड में इन्वेस्ट करते है और हमें सालाना 16% का ही रिटर्न मिलता है तो केवल 4 साल में ही हमारा रिटर्न हमारे इन्वेस्ट किये जाने अमाउंट से ज्यादा हो जाता है क्योंकि हमें हर साल कम्पाउंडिंग रिटर्न मिलता है। 

Years Annual Return SIP Per Month Total Invest Amount Total Amount Total Return
1. 16% 1,000 12,000 13,093 1,093
2. 16% 1,000 24,000 28,441 4,441
3. 16% 1,000 36,000 46,433 10,433
4. 16% 1,000 48,000 67,524 19,524
5. 16% 1,000 60,000 92,249 32,249
6. 16% 1,000 72,000 1,21,234 49,234
7. 16% 1,000 84,000 1,55,211 71,211
8. 16% 1,000 96,000 1,95,042 99,042
9. 16% 1,000 1,08,000 2,41,735 1,33,735
10. 16% 1,000 1,20,000 2,96,472 1,76,472
11. 16% 1,000 1,32,000 3,60,637 2,28,637
12. 16% 1,000 1,44,000 4,35,857 2,91,857
13. 16% 1,000 1,56,000 5,24,035 3,68,035
14. 16% 1,000 1,68,000 6,27,404 4,59,404
15. 16% 1,000 1,80,000 7,48,580 5,68,580

नोट – यहाँ ऊपर देख पा रहे है कि चौथी साल में अपने 12,000 रूपए ही इन्वेस्ट किये है लेकिन इस साल आपको टोटल रिटर्न 19,524 रूपए का मिला है इसलिए अगर आपके पास ज्यादा पैसा भी नहीं है तो भी आप केवल 1000 प्रति माह SIP Plan में निवेश कर सकते है “मेने यह जानकारी Groww SIP Calculator से ली है”

नोट – यहाँ पर मेने जो म्युचुअल फंड से सम्बन्धी जानकारी दी है वह जानकारी Groww वेबसाइट से ली गई है। 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top