जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2024: Jan Aadhar Card Download Kaise Kare

क्या आप भी अपने जन आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस तरीके से बिलकुल निःशुल्क(Free) अपना Jan Aadhar Download कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी ई-मित्र सेण्टर जाने की भी जरूरत नहीं है और ना ही इसके लिए किसी को पैसे देने पड़ेंगे, घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन से ऑनलाइन अपना जनाधार प्राप्त करें, Jan Aadhar Card Online Kaise Nikale

Jan Aadhar Card Kaise Download Kare: हमारे राजस्थान में सभी नागरिकों के लिए राज्य सरकार द्वारा बहुत ही अच्छी-अच्छी  सुविधा जन आधार कार्ड के माध्यम से दी जाती है इसलिए आपके पास आपका फिजिकल जनाधार आईडी कार्ड के साथ-साथ आपके मोबाइल में आपका जन आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड किया हुआ होना अनिवार्य है, इसीलिए राजस्थान सरकार ने सभी नागरिकों के लिए जन आधार डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन शुरू करी है।

मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों, शायद आपको पता है कि जनाधार कार्ड में मुखिया महिला होती है और आप के जन आधार में परिवार के जितने भी सदस्यों का नाम जुड़ा हुआ है उनमें से किसी भी एक सदस्य के आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर से जनाधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है| 

Step 1: अपने जन आधार कार्ड को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले जनाधार की वेबसाइट पर जाये। 

Step 2: अब आप के फ़ोन में वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Know Your Janaadhar ID” पर क्लिक करें। 

जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Step 3: अब इस पेज में ये डिटेल्स दर्ज करें। 

  • Please Enter Family Id/Ack Id/Aadhar/Mobile:- इसमें आप अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें – जो जन आधार कार्ड से लिंक है [मुखिया या किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर हो सकता है लेकिन यह मोबाइल नंबर जनाधार(आधार कार्ड) से लिंक होना चाहिए]
  • अब दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें। 
  • अब आप “खोजें” पर क्लिक करें। 

Step 4: अब आप अपने नाम को सेलेक्ट करें और “E-KYC Jan Aadhaar” पर क्लिक करें। 

जन आधार कार्ड मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करें

Step 5: अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें। 

Step 6: जैसे ही आप Verify पर क्लिक करते है तो आप के सामने ऐसा पेज ओपन होता है इसमें आप “Download E-Card” पर क्लिक करें। 

बधाई हो! आप का जन आधार कार्ड ऑनलाइन PDF फाइल में डाउनलोड हो गया हैं। 
Note – आप चाहे तो इस जनाधार कार्ड को लेमिनेशन करवाकर अपनी जेब में रख सकते हैं। 

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी कैसे फ्री डाउनलोड करें जो पुरे भारत में मान्य हो 

जन धन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें @Jan Aadhar Download

  • अपना जन धन आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए आप जनाधार वेबसाइट पर जाये|
  • अब आप “Know Your Janaadhar ID” पर क्लिक करें|
  • अब आप अपने अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जो जन धन आधार से लिंक हैं|
  • अब आप दिया गया कैप्चा दर्ज करें और “खोजे” पर क्लिक करें|
  • अब आप अपने नाम को सेलेक्ट करके “E-KYC Jan Aadhaar” पर क्लिक करें|
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें|
  • अब आप “Download E-Card” पर क्लिक करके अपना जन धन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|

आधार नंबर से जनाधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • अपने जनाधार कार्ड को PDF फाइल में डाउनलोड करने के लिए आप जनाधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। 
  • अब आप “Know Your Janaadhar ID” पर क्लिक करें। 
  • अब आप अपना आधार नंबर(Aadhaar Number) दर्ज करें – जन आधार कार्ड में जिन भी सदस्यों का आधार कार्ड लिंक है उनमे से किसी भी एक का आधार नंबर दर्ज करें। 
  • अब आप कैप्चा दर्ज करें और “खोजे” पर क्लिक करें। 
  • अब आप अपने नाम को सेलेक्ट करके “E-KYC Jan Aadhaar” पर क्लिक करें। 
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें। 
  • अब आप “Download E-Card” पर क्लिक करें। 
  • बधाई हो! आप का Jan Aadhar Card Download PDF में हो रहा हैं इस जनाधार कार्ड को आप लेमिनेशन करवा सकते हैं। 

इसे भी पढ़े: परिवार के सदस्य के आधार नंबर से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करें 

मोबाइल app से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

अपने ओरिजनल जनाधार कार्ड को ऑनलाइन लीगल तरीके से डाउनलोड करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में “Play Store” ओपन करें, अब यहाँ पर आप “Jan Aadhaar” लिख कर सर्च करें|मोबाइल app से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
  • Step 2: अब आप इस ऐप्प(App) को डाउनलोड और इनस्टॉल करें। 
  • Step 3: अब आप इस ऐप्प को ओपन करें और “Get Jan Aadhaar ID” पर क्लिक करें। 
  • Step 4: अब आप अपने “Aadhaar ID(आधार कार्ड नंबर)” दर्ज करें और “Get Family Member List” पर क्लिक करें। 
  • Step 5: अब इस लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट करें। 
  • Step 6: अब आप के आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें। 
  • Step 7: अब आप के सामने आप की “Family Jan Aadhaar ID” है इस ID को लिख लीजिये, और OK पर क्लिक करें। 
  • Step 8: अब आप जन आधार ऐप्प के होम पेज पर आ जाये – बैक बटन क्लिक करके। 
  • Step 9: अब आप “Get E-Card” पर क्लिक करें। 
  • Step 10: अब आप अपनी “Jan Aadhaar ID” दर्ज करें और “Get Family Member List” पर क्लिक करें। 
  • Step 11: अब आप फिर से अपने नाम पर क्लिक करें। 
  • Step 12: अब फिर से आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें। 

बधाई हो! जैसे ही आप Verify पर क्लिक करते है तो आप का जनाधार कार्ड रंगीन पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जाता है – Jan Aadhar Card Online Kaise Download Kare

Jan Aadhar Card Download Kaise Kare

  1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन के गूगल में “Jan Aadhar Yojana” वेबसाइट ओपन करें 
  2. इसके बाद आप “Know your Janaadhar Id” विकल्प पर क्लिक करें 
  3. अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने जन आधार आईडी नंबर या अपने मोबाइल नंबर एंटर करें 
  4. इसके बाद वेबसाइट पेज पर दिया हुआ सिक्योरिटी कैप्चा कोड एंटर करके “खोजें” विकल्प पर क्लिक करें
  5. फिर आप “E-KYC Jan Aadhar” विकल्प पर सेलेक्ट करे 
  6. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करके वेरीफाई पर क्लिक करें 
  7. अब आप ‘डाउनलोड ई-कार्ड’ पर क्लिक करके अपना जन आधार आईडी कार्ड ऑनलाइन पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है। 

जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कैसे करें 

  • सबसे पहले आप गूगल में राजस्थान सरकार द्वारा जारी “जन आधार योजना” वेबसाइट ओपन करें 
  • इसके बाद आप “Know your Janaadhar Id” विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब अगले पेज में आप अपने “जन आधार नंबर” और दिया हुआ सिक्योरिटी कोड एंटर करें 
  • फिर आप “खोजें” विकल्प पर क्लिक कर सकते है 
  • अब आपके सामने आपकी जनाधार डिटेल ओपन हो गई है जिसमे आप अपने मोबाइल नंबर के लास्ट डिजिट देख सकते है 

इसे भी पढ़े: डुप्लीकेट आधार कार्ड कैसे बनाये 

अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालो के शानदार जवाब

प्रश्न. क्या जन आधार आईडी कार्ड डाउनलोड करने के पैसे लगते है?

उत्तर. नहीं, दोस्तों कोई भी व्यक्ति अपने परिवार का कभी भी जन आधार आईडी कार्ड ऑनलाइन अपने फ़ोन में PDF फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकता है और इसके लिए आपसे एक भी रूपया नहीं लिया जाता है यानी हम सभी अनेक बार अपना जन आधार कार्ड फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न. ई-जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर. 1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में गूगल ओपन करें 2. फिर आप गूगल में ‘Jan Aadhar Card Download’ लिख कर सर्च करें और सबसे पहली जनाधार की ऑफिसियल वेबसाइट (https://janapp.rajasthan.gov.in) को ओपन करें 3. अब वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद आप ‘Know Your Janaadhar ID’ विकल्प पर क्लिक करें 4. फिर आप अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें 5. और अब आप यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके ‘खोजें’ पर क्लिक करें 6. फिर आपके परिवार का जन आधार कार्ड की डिटेल ओपन हो जाएगी 7. अब आप ‘e-kyc jan aadhar’ विकल्प पर क्लिक करें 8. फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करके ‘वेरीफाई’ पर क्लिक करें 9. और फिर आप ‘download e-card’ पर क्लिक करके अपने जन आधार कार्ड को अपने फ़ोन में PDF फाइल में डाउनलोड कर सकते है आपका यह ई-जन आधार भी उतना ही मान्य है जितना की आपका ओरिजनल आईडी कार्ड मान्य होता है।

प्रश्न. जन आधार आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे निकाले?

उत्तर. आप अपने फ़ोन में जन आधार आईडी कार्ड की वेबसाइट ओपन करें > फिर Know Your Janaadhar ID विकल्प पर क्लिक करें > फिर Aadhar/Mobile Number दर्ज करें > फिर कैप्चा दर्ज करके खोजें पर क्लिक करें > फिर e-kyc jan aadhar विकल्प पर क्लिक करें > अब ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करें > फिर download e-card पर क्लिक करके आप अपने फ़ोन में अपना जन आधार आईडी कार्ड निकाल सकते है, यानी आप इस तरह से अपने घर बैठे-बैठे अपने बिना किसी सेण्टर जाये अपने जन आधार को PDF में निकाल सकते है।

प्रश्न. Jan Aadhar Card List जन आधार कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

उत्तर. 1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में जन सूचना पोर्टल ओपन करें 2. फिर आप इस पोर्टल के होम पेज में ‘योजनाओं के लाभार्थी’ विकल्प पर क्लिक करें 3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप ‘SCHEMES’ पर क्लिक करें 4. और फिर आप सबसे पहले विलाप ‘Jan-Aadhaar’ बॉक्स पर क्लिक करें 5. अब आप अगले पेज में ‘Know about Jan-Aadhaar……’ विकल्प पर क्लिक करें 6. अब अपना क्षेत्र सेलेक्ट करें 7. और फिर अपना जिला, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें 8. अब आप ‘खोजें’ पर क्लिक करें 9. फिर आप ‘अधिक जानकारी’ विकल्प पर क्लिक करें 10 और फिर आपके सामने आपके क्षेत्र की Jan Aadhar Card List जन आधार कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी और आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। 

प्रश्न. जनाधार डाउनलोड करने की वेबसाइट का क्या नाम है ?

उत्तर. जनाधार डाउनलोड करने की वेबसाइट का नाम ‘https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard’ है, यह वेबसाइट राजस्थान सरकार के अंतर्गत जारी की जाती है इस वेबसाइट से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति अपना जनाधार कार्ड निशुल्क डाउनलोड कर सकता है। 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top