UTI पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें – UTI Pan Card Download Kaise Kare

अगर आपका पैन कार्ड UTI संस्था से बना हुआ है तो क्या आप भी अपना पैन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे केवल अपने स्मार्टफोन में अपना UTI पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है UTI Pan Card Download Kaise Kare

UTI e-Pan Card Download Pdf: हमारे भारत में केवल दो ही ऐसी संस्था है जो पैन कार्ड बना सकती है और यह दोनों संस्था केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करती है इसलिए इनमे से किसी भी संस्था के द्वारा बनाया गया पैन कार्ड पूर्णरूप से स्वीकार किया जाता है और अब ये दोनों संस्था पैन कार्ड को PDF प्रारूप में भी जारी करने लगी है यानी आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है या आपका पैन पहले से बना हुआ है तो आप अपनी-अपनी संस्था से अपना पैन कार्ड pdf डाउनलोड कर सकते है। 

नोट – नया पैन कार्ड बनाने के 30 दिन बाद और पैन कार्ड अपडेट करने के 30 दिन के बाद अगर आप अपना पैन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करते है तो आपको 8.26 रूपए शुल्क के रूप में देने होंगे जबकि इन 30 दिनों के अंदर पैन फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 

UTI Pan Card Download Kaise Kare

  • स्टेप 1. UTI वेबसाइट ओपन करना
  • स्टेप 2. पैन नंबर एंटर करना 
  • स्टेप 3. OTP सत्यापित करना
  • स्टेप 4. शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करना
  • स्टेप 5. पैन डाउनलोड पर क्लिक करना 
  • स्टेप 6. ई-पैन Pdf खोलना

यूटीआई पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

अगर आपके पैन कार्ड से मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी लिंक है यानी जुड़े हुए है तो आप अपना UTI पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है अन्यथा आप UTI संस्था की वेबसाइट पोर्टल से ई-पैन पीडीएफ निकाल नहीं सकते है। 

स्टेप 1. UTI वेबसाइट ओपन करना 

सबसे पहले अपने मोबाइल या लेपटॉप के गूगल में ‘Pan Card Download UTI’ लिख कर सर्च करें और फिर UTIITSL वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करके यूटीआई वेबसाइट ओपन कर सकते हो या फिर इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट ओपन कर सकते है। 

स्टेप 2. पैन नंबर एंटर करना 

अब आपके सामने UTI संस्था का ऑनलाइन पोर्टल ओपन हो गया है इसमें आप सबसे पहले ‘Download e-PAN’ विकल्प पर क्लिक करें और फिर अगले पेज में अपने पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें। इसके बाद आप Submit पर क्लिक कर सकते है। “ध्यान दीजिये – अगर आप अपनी संस्था या फर्म का पैन कार्ड डाउनलोड करते है तो आपको GSTIN Number एंटर करने होते है”

स्टेप 3. OTP सत्यापित करना 

अब सबमिट पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपके पैन कार्ड से मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी जो भी लिंक है उससे OTP वेरीफाई करना है इसलिए आप पोर्टल पेज पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके ‘Only email या Only SMS’ में से किसी एक विकल्प को चुन कर ‘Get OTP’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करके Submit पर क्लिक करें। 

स्टेप 4. शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करना 

अब अगर आप अपना UTI पैन कार्ड बनने या अपडेट के 30 दिन बाद डाउनलोड कर रहे है तो आपको 8.26 रूपए ई-पैन Pdf का शुल्क देना होगा, इसलिए अब आप अपने अनुसार UPI से या Net banking से या Card से ऑनलाइन शुल्क ट्रांसफर करें। 

स्टेप 5. पैन डाउनलोड पर क्लिक करना 

अब 8.26 रूपए शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करने के बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर UTI संस्था के द्वारा एक लिंक भेजी गई है इस लिंक पर क्लिक करके आप अपना UTI पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसलिए अब आप अपना ई-पैन Pdf डाउनलोड करें। 

स्टेप 6. ई-पैन Pdf खोलना 

अब आपके मोबाइल में आपका यूटीआई पैन कार्ड Pdf डाउनलोड होने के बाद इस पीडीऍफ़ को खोलने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी, इसलिए आप अपनी जन्मतिथि को ही पैन पीडीऍफ़ पासवर्ड के रूप में लिख सकते है और पीडीऍफ़ ओपन कर सकते है जैसे आपकी जन्मतिथि (03/05/2001) है तो आपके ई-पैन Pdf का पासवर्ड ‘03052001’ होगा। 

नोट – इस प्रकार वो सभी व्यक्ति जिनका पैन कार्ड UTI संस्था से बनाया गया है वो सभी अपना–अपना पैन कार्ड आसानी से तुरंत अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है और जिनके पैन कार्ड को बने हुए या अपडेट किये हुए अभी तक 30 दिन नहीं हुए है वो सभी फ्री में अपना UTI पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

ई-पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें – e-PAN Card Download

  1. आप सबसे पहले गूगल में ‘Pan Card Download’ सर्च करें और फिर यूटीआई वेबसाइट ओपन करें। 
  2. इसके बाद आप ‘Download e-PAN’ विकल्प पर क्लिक करके अपना ‘पैन नंबर, जन्मतिथि’ एंटर करें। 
  3. फिर आप पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Submit पर क्लिक करें। 
  4. इसके बाद मोबाइल नंबर विकल्प सेलेक्ट करके OTP वेरीफाई करें। 
  5. फिर आप UTI संस्था को 8.26 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें। 
  6. अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा उसमे एक लिंक दी हुई है इस लिंक पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

UTI Pan Card Download – FAQs

क्या UTI पैन कार्ड फ्री में डाउनलोड कर सकते है?

हाँ, UTI पैन कार्ड फ्री में डाउनलोड कर सकते है लेकिन पैन कार्ड बनने के 30 दिन तक और पैन कार्ड अपडेट करने के 30 तक ही आप अपना पैन फ्री में प्राप्त कर सकते है। 

UTI पैन कार्ड पीडीएफ कैसे खोले?

आप अपने UTI पैन कार्ड पीडीएफ को अपनी जन्मतिथि से खोल सकते है जैसे आपकी जन्मतिथि (03/05/2001) है तो आप अपने ई-पैन Pdf को खोलने के लिए इसे इस तरह लिख कर पासवर्ड बना सकते है “03052001”

मेने अपना पैन कार्ड अभी अपडेट किया है तो क्या मैं उसे फ्री में डाउनलोड कर सकता हूँ?

हां, अगर आपने पैन कार्ड में कुछ भी अपडेट किया है तो आपका पैन कार्ड अपडेट होने के बाद 30 दिनों तक आप 3 बार अपना पैन कार्ड फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top