एनएसडीएल पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें – NSDL Pan Card Download Kaise Kare

क्या आपका पैन कार्ड NSDL संस्था द्वारा बनाया गया है तो आप भी इस तरीके से घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन में अपना ओरिजनल पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है यानी अपना NSDL Pan Card Pdf Download करें। 

NSDL e-Pan Card Download: भारत में दो ही ऐसी संस्था है जो पैन कार्ड बना सकती है पहली NSDL और दूसरी UTI, जब भी हम किसी भी ई-मित्र या किसी सेण्टर के माध्यम से अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन करते है तो वह सेण्टर इन्ही दोनों संस्थाओ में से किसी एक में आवेदन करता है, इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से अपना NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करना सीखेंगे। 

नोट – नया पैन कार्ड बनाने के 30 दिन बाद और पैन कार्ड अपडेट करने के 30 दिन के बाद अगर आप अपना पैन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करते है तो आपको 8.26 रूपए शुल्क के रूप में देने होंगे जबकि इन 30 दिनों के अंदर पैन फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 

Contents hide

NSDL Pan Card Pdf Download Kaise Kare

  • स्टेप 1. NSDL वेबसाइट ओपन करना
  • स्टेप 2. पैन नंबर एंटर करना 
  • स्टेप 3. OTP वेरीफाई करना 
  • स्टेप 4. ऑनलाइन 8.26 पेमेंट करना
  • स्टेप 5. e-Pan डाउनलोड करना

एनएसडीएल पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

अगर आपके पैन कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप तुरंत अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है अन्यथा आप NSDL वेबसाइट से अपना PAN Card Download नहीं कर सकते है। 

स्टेप 1. NSDL वेबसाइट ओपन करना

आप सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल में ‘Pan Card Download’ लिखकर सर्च करें और फिर NSDL वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके एनएसडीएल पोर्टल ओपन कर सकते है। या फिर यहाँ इस लिंक पर क्लिक करके NSDL Website ओपन कर सकते है। 

स्टेप 2. पैन नंबर एंटर करना 

अब आपके सामने NSDL वेबसाइट का पेज ओपन हो गया है इसमें आप सबसे पहले अपने पैन नंबर एंटर करें। इसके बाद अपना आधार नंबर (किसी व्यक्ति का पैन डाउनलोड करने पर) और जन्मतिथि एंटर करें। फिर आप चेकबॉक्स सेलेक्ट करके कैप्चा एंटर करें। इसके बाद Submit पर क्लिक करें। 

स्टेप 3. OTP वेरीफाई करना 

अब जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते है तो आपके पैन कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की डिटेल ओपन होती है इसमें किसी भी एक विकल्प (Mobile Number या Email Id) को चुन कर Generate OTP पर क्लिक करें। फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उस OTP संख्या को एंटर करके Validate पर क्लिक करें। 

स्टेप 4. ऑनलाइन 8.26 पेमेंट करना 

अब Validate पर क्लिक करने के बाद ‘Continue with paid e-PAN Download Facility’ पर क्लिक करें। फिर आप अपने अनुसार किसी भी एक मेथड को चुन कर NSDL संस्था को 8.26 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें। ध्यान रहे – पैन कार्ड बनने के या अपडेट करने के 30 दिन तक फ्री में पैन डाउनलोड कर सकते है लेकिन 30 दिनों के बाद 8.26 रूपए पर डाउनलोड पर लगते है। 

स्टेप 5. e-Pan डाउनलोड करना 

अब पेमेंट करने के बाद आप ‘Download e-Pan’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आप ‘Download e-Pan Pdf’ विकल्प सेलेक्ट करें। और फिर आपके मोबाइल में आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।  

स्टेप 6. PDF ओपन करना 

जब भी हम NSDL संस्था की वेबसाइट से पैन कार्ड डाउनलोड करते है तो यह पासवर्ड से सुरक्षित PDF में डाउनलोड होता है इसलिए आपके पैन PDF का पासवर्ड आपकी जन्मतिथि (Date of Birth) ही होती है जैसे माना आपकी जन्मतिथि 03/05/2001 है तो आपके पैन कार्ड पीडीएफ का पासवर्ड “03052001” होगा।  

नोट – NSDL वेबसाइट से केवल वही व्यक्ति अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिनका पैन कार्ड एनएसडीएल संस्था के द्वारा बनाया गया था “आपका जिस संस्था से बना हुआ है उसका नाम पैन आपके पैन कार्ड पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है”

आधार नंबर से पैन कार्ड Pdf डाउनलोड कैसे करें – Pan Card PDF Download

  • आप गूगल में ‘Download Pan Card NSDL’ सर्च करें और फिर वेबसाइट ओपन करें। 
  • इसके बाद अपने ‘पैन नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि’ एंटर करें। 
  • फिर आप दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Submit पर क्लिक करें। 
  • अब अगले पेज में Generate OTP पर क्लिक करके OTP वेरीफाई करें। 
  • इसके बाद आप 8.26 रूपए पैन डाउनलोड शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें। 
  • फिर आप ‘Download e-Pan Pdf’ पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।   

नामांकन संख्या से पैन कार्ड कैसे निकाले – Acknowledgement Number se Pan Download

  • सबसे पहले गूगल में ‘NSDL Pan Download’ वेबसाइट ओपन करें। 
  • इसके बाद आप ‘Acknowledgement Number’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • फिर आप अपने नामांकन संख्या, जन्मतिथि और कैप्चा एंटर करके Submit पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद “जेनेरेट ओटीपी” पर क्लिक करके OTP वेरीफाई करें। 
  • अब आप ‘Download e-PAN Card Pdf’ पर क्लिक करके अपना पैन डाउनलोड कर सकते है। 

NSDL Pan Card Download – FAQs 

क्या NSDL पैन कार्ड फ्री में डाउनलोड कर सकते है? 

हाँ, NSDL पैन कार्ड फ्री में डाउनलोड कर सकते है? 

पैन कार्ड Pdf फ्री में कैसे निकाले?

गूगल में NSDL पैन डाउनलोड वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद अपने पैन नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा एंटर करें। फिर सबमिट पर क्लिक करके OTP एंटर करें। अब अगर आपके पैन कार्ड को बने हुए या अपडेट किये हुए 30 दिनों तक फ्री में डाउनलोड कर सकते है इसलिए अब आप “डाउनलोड ई-पैन कार्ड पीडीएफ” पर क्लिक करें। इसके बाद आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। 

पैन कार्ड डाउनलोड करने पर कितना खर्चा आता है?

अगर आपका पैन कार्ड बनने के बाद के 30 दिनों तक और पैन में कुछ अपडेट करवाने के 30 दिनों तक हम सभी 3 बार अपना-अपना पैन कार्ड फ्री में डाउनलोड कर सकते है उसके बाद जब भी पैन कार्ड डाउनलोड करेंगे तो 8.26 रूपए पैन शुल्क लिया जायेगा।  

ई-पैन कार्ड कब डाउनलोड कर सकते है?

जब आपका पैन कार्ड बन जाता है यानी आपके पैन नंबर आपको मिल जाते है। 

मैं अपना ई पैन कार्ड पासवर्ड कैसे खोल सकता हूं?

आप अपने ई-पैन कार्ड को अपनी जन्मतिथि को पासवर्ड बना कर खोल सकते है जैसे आपकी जन्मतिथि 03/05/2001 है तो आपके ई-पैन कार्ड PDF के पासवर्ड यह होंगे ‘03052001’

एनएसडीएल पीडीएफ खोलने के लिए पासवर्ड क्या है?

जब भी हम NSDL संस्था की वेबसाइट से पैन कार्ड डाउनलोड करते है तो यह पासवर्ड से सुरक्षित PDF में डाउनलोड होता है इसलिए आपके पैन PDF का पासवर्ड आपकी जन्मतिथि (Date of Birth) ही होती है जैसे माना आपकी जन्मतिथि 03/05/2001 है तो आपके पैन कार्ड पीडीएफ का पासवर्ड “03052001” होगा।  

क्या मुझे अपने पैन कार्ड की पीडीएफ मिल सकती है?

हाँ, आपको अपने पैन कार्ड की पीडीएफ मिल सकती है। 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top