पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें – Pan Card ko Aadhar se Link Kaise Kare

क्या आप भी अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठ-बैठे अपने स्मार्टफोन से अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक ऑनलाइन कर सकते है और अपना पैन आधार लिंक स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर सकते है। Pan Card se Aadhar Card Link Kaise Kare

Pan Card ko Aadhar se Link: भारत सरकार ने देश के सभी नागरिकों (जिनकी उम्र 80 वर्ष से कम) के लिए उनके पैन कार्ड को उनके आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है यानी आपको हर हाल में अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाना ही पड़ेगा। इसीलिए भारत सरकार ने सभी नागरिकों के लिए इस काम को आसान बनाने के लिए अपने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई फाइलिंग पोर्टल पर आधार पैन कार्ड लिंक करने की सुविधा शुरू करी है इस वेबसाइट के माध्यम से हम सभी अपने Pan Card ko Aadhar Card से लिंक कर सकते है और यह पता भी कर सकते है कि पैन आधार से लिंक है या नहीं। 

Contents hide

पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की वेबसाइट का नाम क्या है

पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की वेबसाइट का नाम “ई फाइलिंग (e Filing)” है यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट (www.Income.Gov.In) के ई फाइलिंग पोर्टल से पैन आधार लिंक किया जाता है। 

Pan Card ko Aadhar se Link Kaise Kare 

  • स्टेप 1. ई फाइलिंग वेबसाइट ओपन करना
  • स्टेप 2. आधार लिंक विकल्प सेलेक्ट करना
  • स्टेप 3. ऑनलाइन पेमेंट करना 
  • स्टेप 4. आधार नंबर एंटर करना 
  • स्टेप 5. OTP वेरीफाई करना 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें 

अगर आपका पैन कार्ड 1 जुलाई 2017 के बाद बनाया गया है तो आप फ्री में अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते है अन्यथा अपने पैन को आधार से लिंक करवाने पर 1000 रूपए लगते है और अगर आप अभी लिंक नहीं करते है तो यह पैसे और अधिक लगने की संभावना है। 

स्टेप 1. ई फाइलिंग वेबसाइट ओपन करना 

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल ओपन करके ‘e Filing’ लिखकर सर्च करें और फिर सबसे पहले वाली वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ई फाइलिंग पोर्टल ओपन कर सकते है। या फिर इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट ओपन कर सकते है। 

स्टेप 2. आधार लिंक विकल्प सेलेक्ट करना 

अब ई फाइलिंग पोर्टल ओपन होने के बाद आप ‘Quick Links’ श्रेणी में “Link Aadhaar” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज में अपने “पैन नंबर एवं आधार नंबर” एंटर करके Validate पर क्लिक करें। 

स्टेप 3. ऑनलाइन पेमेंट करना 

अब अगर ई-पे का विकल्प आता है तो सबसे पहले आपको पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने पर 1000 रूपए शुल्क देना होगा, इसलिए ‘Continue to pay through e-Pay tax’ पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर एंटर करें। फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे वेरीफाई करें। इसके बाद अगले पेज में ‘Income Tax’ बॉक्स सेलेक्ट करके ‘Fee for delay in linking PAN with Aadhaar’ विकल्प भी सेलेक्ट करें। फिर किसी भी एक मेथड को चुन कर ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करें। 

स्टेप 4. आधार नंबर एंटर करना 

जब पेमेंट प्रक्रिया पूरी हो जाये, उसके बाद फिर से ई फाइलिंग पोर्टल ओपन करें और ‘आधार लिंक’ विकल्प सेलेक्ट करके Validate करें। इसके बाद अगले पेज में आप अपने आधार कार्ड वाला आपका नाम और आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें। 

स्टेप 5. OTP वेरीफाई करना 

अब मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आप “Link Aadhaar” विकल्प पर क्लिक कर सकते है इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक  मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करके “Validate” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जायेगा।   

नोट – भारत का कोई भी व्यक्ति जिसका पैन-आधार लिंक नहीं है वो सभी व्यक्ति अपने-अपने Pan Card ko Aadhar se Link कर सकते है। 

पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें 

  • सबसे पहले आप गूगल में इनकम टैक्स का ‘e Filing (ई फाइलिंग)’ पोर्टल ओपन करें। 
  • फिर आप पोर्टल के होम पेज पर “Link Aadhaar Status” विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब अगले पेज में अपने आधार नंबर एवं पैन कार्ड नंबर एंटर करें। 
  • इसके बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें। 
  • फिर आपके सामने ‘Your PAN PMXXXXXX5Y is already linked to given Aadhaar 55XXXXXXXX33’ यह मैसेज आता है तो आपका पैन कार्ड आधार से लिंक किया हुआ है। 

Pan Card se Aadhar Link – FAQs

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे जोड़े

पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आप इनकम टैक्स विभाग का ‘ई फाइलिंग’ पोर्टल ओपन करें। इसके बाद ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करें। फिर अपने पैन नंबर एवं आधार नंबर एंटर करें। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करें। फिर आप अपना नाम और आधार से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करके Validate पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करके वेरीफाई करें। फिर आप ‘link Aadhaar’ पर क्लिक करके अपना पैन आधार से जोड़ सकते है।  

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?

सबसे पहले आप गूगल में इनकम टैक्स का ‘e Filing’ पोर्टल ओपन करें। फिर आप पोर्टल के होम पेज पर “Link Aadhaar Status” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज में अपने आधार नंबर एवं पैन कार्ड नंबर एंटर करें। इसके बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें। फिर आप अपने पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटस देख सकते है। 

क्या मैं आधार को पैन से फ्री में लिंक कर सकता हूं?

हाँ, अगर आपका पैन कार्ड “1 जुलाई 2017” को या उससे बाद बनाया गया है तो आप अपने आधार कार्ड को पैन से फ्री में लिंक कर सकते है। 

आधार पैन लिंक करने की लास्ट डेट क्या है?

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट ‘30 जून 2023’ है। 

आधार को पैन से लिंक करने में कितना समय लगता है?

आज के समय में आधार को पैन से ऑनलाइन लिंक कर सकते है लेकिन इस प्रक्रिया में भी 1 से 2 दिन का समय लग सकता है क्योंकि पहले आपको आधार पैन लिंक पर लगने वाले शुल्क का ऑनलाइन चलाना बनवाना पड़ेगा और फिर Pan Card ko Aadhar se Link ऑनलाइन कर सकते है।

आधार और पैन कार्ड लिंक करने पर कितने पैसे लगते है?

अगर आपका पैन कार्ड 1 जुलाई 2017 से पहले बनाया गया है तो आपके आधार और पैन कार्ड लिंक करवाने पर “1000 रूपए” शुल्क लगेगा। 

पैन से आधार लिंक करना क्यों जरूरी है?

  • पैन कार्ड से आधार लिंक करवाने से आपका पैन कार्ड वैध (Valid) माना जायेगा 
  • आप अपने पैन को आसानी से हर जगह यूज़ कर पाओगे। 
  • आप टैक्स रिटर्न फाइल भर सकते है और अपना रिफंड भी पा सकते है। 
  • भारीय टैक्स से सम्बंधित कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। 

30 जून 2023 के बाद पैन को आधार से कैसे लिंक करें?

30 जून 2023 के बाद भी आप पैन को आधार से लिंक कर सकते है इसके लिए आप इनकम टैक्स का ई फाइलिंग पोर्टल ओपन करें। फिर ‘लिंक आधार’ विकल्प सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने आधार नंबर एवं पैन नंबर एंटर करें। फिर पेमेंट ऑनलाइन ट्रांसफर करें। इसके बाद अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करके OTP वेरीफाई करें और फिर ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करके अपना पैन को आधार से लिंक कर सकते है। 

पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं हुआ तो क्या होगा?

  • आपका पैन कार्ड रद्द (Block) कर दिया जायेगा 
  • आपकी इनकम टैक्स से सम्बंधित कई तरह की सुविधा बन कर दी जाएगी। 
  • आप अपना पैन कार्ड यूज़ नहीं कर पाएंगे। 
  • आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। 

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top