ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे – Driving Licence Kaise Download Kare 2024

क्या आप भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस आईडी कार्ड को अपने फ़ोन में पीडीऍफ़ में निकालना चाहते है तो आप इस तरीके से बिना RTO ऑफिस जाये अपने घर बैठे ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं और आपका यह Driving Licence भारत के हर स्थान पर मान्य होगा। 

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे (Driving Licence Download Kaise karen): ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा दस्तावेज है जो प्रत्येक चालक के पास होना अनिवार्य है क्योंकि भारत में RTO कई प्रकार के लाइसेंस जारी करता है इसलिए आप जिस कैटेगरी का वाहन चलाते है उस कैटेगरी का ड्राइविंग लाइसेंस आप के पास होना चाहिए नहीं तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा आप से हर्जाना लिया जा सकता है

इसीलिए दोस्तों आज मैं आप को वो सारे तरीके बताने वाला हूँ जिनसे आप अपने ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस को अपने फ़ोन या लेपटॉप में ऑनलाइन निशुल्क डाउनलोड कर सकते है और जब भी जरूरत पड़े तो अपने फ़ोन से ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सकते हैं ध्यान रहे, ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आप को कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

Contents show

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

दोस्तों अगर आप अपने डीएल DL को अपने फ़ोन में सारथि परिवहन की वेबसाइट से निशुल्क प्राप्त करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करे – यहाँ से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का प्रिंट भी निकलवा सकते है|

  • अब आप सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाईये। – https://parivahan.gov.in/
  • अब आप “Drivers /Learners License” पर क्लिक करें।
  • अब आप के सामने सारथि परिवहन का नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Select State Name” पर क्लिक करके अपना राज्य चुने।
  • अब आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Licence-Menu” पर क्लिक करें।
  • अब आप “Driving Licence” पर क्लिक करके “Print Driving Licence” पर क्लिक करें।
  • अब यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारिक दर्ज करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं।
    • Application Number:- जब आप ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था तब आप को एक स्लिप दी गई थी जिसमे आप के एप्लीकेशन नंबर है आप इन नंबर को यहाँ दर्ज करें।
    • Date of Birth:- इसमें आप अपनी जन्म तारिक दर्ज करें जो आप के DL में हैं।
    • अब आप Submit पर क्लिक करें।
  • अब आप के ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी डिटेल आप के सामने आ गई है इसमें आप Print & Download पर क्लिक करके अपने लाइसेंस को पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं जी हाँ, आप अपने Driving Licence Download PDF कर सकते है। 

इसे भी पढ़े: डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे प्राप्त करे 

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड Pdf करे 

  • अपने डीएल की Pdf डाउनलोड करने के लिए गूगल में Digilocker वेबसाइट ओपन करें 
  • इसके बाद वेबसाइट के ‘Sign Up’ पर क्लिक करके अपने आधार नंबर से लॉगिन करें 
  • अब लॉगिन होने के बाद ‘Ministry of Road…‘ विकल्प पर क्लिक करें 
  • इसके बाद अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करके ‘Get Document’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब अगले पेज में ‘डाउनलोड’ पर क्लिक करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड pdf में कर सकते है। 

अपने ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस को PDF में डाउनलोड करने के बारे में अधिक जानने के लिए 

डिजिलॉकर मोबाइल एप्प से डीएल कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों आप अपने ड्राइविंग/लर्निंग लाइसेंस को Digilocker App से भी डाउनलोड कर सकते है जी हाँ अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करने का सबसे लीगल तरीका यही है डिजिलॉकर से डाउनलोड किया गया लाइसेंस IT Act 2000 और मोटर विहिकल एक्ट 1988 के तहत पुरे भारत में मान्य किया जाता है।

डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे, Digital Driving Licence Download kaise kare

  • सबसे पहले आप अपने डिजिलॉकर मोबाइल एप्प को Install करके ओपन करें।
  • अब “Get Started” पर क्लिक करके “Sign In” पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने “Mobile/Aadhaar Number” और “6 digit security PIN” दर्ज करके “Sign In” पर क्लिक करें।
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है जो डिजिलॉकर से पंजीकृत है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
  • अब आप के फ़ोन में आप का डिजिलॉकर अकाउंट ओपन हो चूका है
  • अब आप इस पेज में “Ministry of Road Transport and Highways” पर क्लिक करें।
  • अब आप “Driving Licence” पर क्लिक करें।
  • अब इस पेज में आप अपने “Driving Licence No” दर्ज करें और “Get Document” पर क्लिक करें।
  • अब आप का डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस आप के डिजिलॉकर अकाउंट में डाउनलोड हो गया है।
  • अब आप अपने इस लाइसेंस को जब चाहो तब यूज़ कर सकते हो|

लर्निंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें – Learner Licence Download Kaise Kare

दोस्तों आप अभी गाड़ी चलाना सीख रहे हो और आप ने अपने लिए लर्निंग लाइसेंस भी बनवा लिया है क्या आप अपना लर्निंग लाइसेंस पीडीऍफ़ में अपने फ़ोन में ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1. आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में “Google” ओपन करें और इसमें “Parivahan Sewa” लिख कर सर्च करें।

स्टेप 2. अब आप परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें –

स्टेप 3. अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Drivers /Learners License” पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब आप “Select State Name” पर क्लिक करके अपना राज्य चुने।

स्टेप 5. अब यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप Licence Menu पर क्लिक करें।

स्टेप 6. Licence Menu पर क्लिक करने के बाद “Others” पर क्लिक करके “Search Related Applications” पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अब आप के सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Search Criteria” पर क्लिक करके “LL No” सेलेक्ट करें।

स्टेप 8. अब आप अपना LL No (लर्निंग लाइसेंस नंबर) और “Date of Birth” दर्ज करके “Submit” पर क्लिक करें।

स्टेप 9. अब आप के सामने आप के लर्निंग लाइसेंस की पूरी डिटेल आ चुकी है यहाँ पर आप “Learner Licence Number” पर क्लिक करना है।

स्टेप 10. लर्निंग लाइसेंस नंबर पर क्लिक करने के बाद आप के सामने ऐसा पेज ओपन होगा इसमें आप अपने लीनिंग लाइसेंस को प्रिंट & डाउनलोड करने के लिए “Print” पर क्लिक करें।

स्टेप 11. अब आप “Save” पर क्लिक करके अपने लर्निंग लाइसेंस को पीडीऍफ़ में अपने फ़ोन या लेपटॉप में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

इसे भी पढ़े: खो गया है आधार कार्ड तो ऐसे करे डाउनलोड करे

Digi Locker Website से Driving Licence Kaise Download Kare

दोस्तों आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डायरेक्ट डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं|

  • आप सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाईये – digilocker.gov.in
  • अब आप Login पर क्लिक करके अपने डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन हो जाये|
  • अब आप Get Issued Documents पर क्लिक करें|
  • अब आप Driving Licence पर क्लिक करके अपना राज्य (State) सेलेक्ट करें|
  • अब आप अपना DL No दर्ज करें, डिजिलॉकर पॉलिसी पढ़ कर box में क्लिक करे और “Get Document” पर क्लिक करें|
  • आप का ड्राइविंग लाइसेंस डिजिलॉकर अकाउंट में डाउनलोड हो गया है|
  • अब आप Issued Documents पर क्लिक करें और अपने Driving Licence को PDF फाइल के रूप में अपने फ़ोन या लेपटॉप में डाउनलोड कर सकते है|

mParivahan से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें

दोस्तों, भारत सरकार ने 1 अक्टूबर 2020 को इस mParivahan मोबाइल एप्लीकेशन में ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ गाडी के सभी दस्तावेज रखने की घोषणा करी थी जैसे- RC, बिमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, फिटनेस आदि रख सकते है यानी अब आप अपनी गाडी के ओरिजनल कागज़ अपनी जेब की बजाय डिजिटल कॉपी अपने फ़ोन में रखेंगे, और जब भी ट्रैफिक पुलिस DL RC मांगेगा तो पुलिस को एमपरिवहन से डिजिटल कॉपी ही दिखाएंगे।

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में “Google Play Store” से mPrivahan NIC eGov Mobile Apps को “Install” करें।
  • अब आप अपने फ़ोन में mPrivahan एप्प को ओपन करें और Skip पर क्लिक करें।
  • अब आप अपनी भाषा सेलेक्ट करके “Continue” पर क्लिक करें और नोटिफिकेशन के लिए ok करें।
  • अब mPrivahan एप्प का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप “3 लाइन्स” पर क्लिक करके “Sign In” पर क्लिक करें।
  • अब इस पेज में “Sign Up” पर क्लिक करके अपने स्थाई मोबाइल नंबर दर्ज करें और continue पर क्लिक करें।
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और “Verify” पर क्लिक करें।
  • अब आप के सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप “DL Dashboard” पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL No) दर्ज करके सर्च करें।
  • अब आप ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल ओपन हो गई है इसमें आप “Add to Dashboard for Virtual DL” पर क्लिक करें।
  • अब आप अपनी Date of Birth दर्ज करके Verify पर क्लिक करें।
  • अब आप Dashboard पर क्लिक करें।
  • दोस्तों, अब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को ओपन करके देख सकते है अब जब भी पुलिस आप से DL मांगे तो आप अपना mParivahan एप्प ओपन करना और DL को दिखाना इस डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस पर BAR CODE दिया गया है पुलिस इस code को स्कैन करके आप के लाइसेंस को वेरीफाई कर लेती है, इस तरीके से आप mParivahan से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं।

अक्षर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों का शानदार जवाब 

प्रश्न. ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के कितने पैसे लगते है?

उत्तर. ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपके 00.00 रूपए लगते है जी हाँ, भारत के परिवहन डिपार्टमेंट के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति परिवहन वेबसाइट से और डिजिलॉकर से फ्री में अपना डीएल डाउनलोड कर सकते है। 

प्रश्न. क्या डिजिलॉकर से डाउनलोड किया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस हर जगह मान्य होता है?

उत्तर. जी हाँ, डिजिलॉकर से डाउनलोड किया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस भारत के हर डिपार्टमेंट में मान्य होता है क्योंकि डिजिलॉकर से डाउनलोड किया गया लाइसेंस IT Act 2000 और मोटर विहिकल एक्ट 1988 के तहत पुरे भारत में मान्य किया जाता है।

प्रश्न. ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट कैसे कराए Driving Licence Print Kaise Karen 

उत्तर. 1. सबसे पहले आप ‘परिवहन सेवा’ की ऑफिसियल वेबसाइट अपने फ़ोन में ओपन करें 2. फिर आप ‘ड्राइवर्स/लर्नर्स लाइसेंस’ पर क्लिक करें 3. अब आपके सामने सारथी परिवहन का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करें 4. अब आप ‘लाइसेंस मेन्यू’ विक्लप पर क्लिक करें 5. फिर आप ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ विकल्प पर क्लिक करके ‘प्रिंट ड्राइविंग लाइसेंस (Print Driving Licence)’ विकल्प को सेलेक्ट करें 6. और अब आप इस पेज में अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें 7. फिर आपके सामने आपके Drivers Licence की पूरी डिटेल ओपन हो जाएगी इसलिए अब आप ‘Print & Download’ पर क्लिक करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट करवा सकते है। 

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top