अगर अभी तक नहीं बना है आपका पैन कार्ड तो इस तरीके से घर बैठे फ्री में बनाये नया पैन कार्ड

क्या आपका पैन कार्ड अभी तक नहीं बना है तो आप इस तरीके से बिना किसी CSC सेण्टर जाये, सिर्फ अपने घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन से बिलकुल फ्री में अपना नया पैन कार्ड बना सकते है जी हाँ, बिलकुल आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फिलिंग पोर्टल के माध्यम से अपना ओरिजनल पैन आईडी कार्ड सिर्फ 10 मिनट में निःशुल्क बना सकते है, Free me Pan Card Kaise Banaye

Pan Card Online Apply Kaise Kare: दोस्तों भारत का कोई भी व्यक्ति जिसका पैन कार्ड नहीं बना हुआ है अब वो सभी व्यक्ति इनकम टैक्स के eFiling पोर्टल के माध्यम से अपना पैन कार्ड ऑनलाइन तुरंत बना सकते है यानी अगर आपका आधार आईडी कार्ड बना हुआ और आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप कभी भी और कहीं पर भी अपना पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते है बिना पैसे दिए यानी फ्री ऑफ़ कॉस्ट। 

नोट – इसलिए दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि अगर आपका अभी तक नहीं बना है पैन कार्ड तो आप इस तरीके से घर बैठे फ्री में अपने आधार नंबर से नया पैन कार्ड कैसे बना सकते है। 

यदि अभी तक पैन कार्ड नहीं बना है तो आप इस तरीके से तुरंत नया पैन कार्ड बना सकते है – How to Apply New Pan Card from e-Filing Portal

दोस्तों जब हम ई-फिलिंग पोर्टल से अपना पैन कार्ड बनाते है तो यह पैन कार्ड एक पीडीऍफ़ फाइल में होता है यानी एक रंगीन और डिजिटली हस्ताक्षरित और पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित की हुई पीडीऍफ़ फाइल में आपका पैन कार्ड होता है इसलिए इस पैन कार्ड का उपयोग करने के लिए आपको इस पीडीऍफ़ फाइल को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना पड़ेगा और इस पैन कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल को ‘E-PAN Card’ भी बोल सकते है “और ध्यान रहे कि जितना फिजिकल पैन कार्ड मान्य होता है उतना ही ई-पैन कार्ड मान्य होता है”

आधार कार्ड से नया पैन कार्ड बनाये फ्री ऑफ़ कॉस्ट – Aadhar Card se Pan Card Banaye Free of Cost

E-Filing पोर्टल से पैन कार्ड बनाने के लिए आपको सिर्फ अपना आधार नंबर और आपके आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर चाहिए इसलिए अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप इस तरीके से ऑनलाइन अपना पैन कार्ड नहीं बना सकते है।  

स्टेप 1. सबसे पहले तो आप e-Filing पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट अपने फ़ोन में ओपन करें

स्टेप 2. अब वेबसाइट ओपन होने के बाद आप ‘Quick Links’ केटेगरी में ‘Instant E-PAN’ विकल्प पर क्लिक कर सकते है

स्टेप 3. फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको ‘Get New E-Pan’ विकल्प पर क्लिक करना होगा

स्टेप 4. अब आप इस पेज में अपने यूनिक ‘Aadhaar Number’ दर्ज करें और फिर चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें

स्टेप 5. अब अगले पेज में फिर से चेकबॉक्स सेलेक्ट करके जैसे ही Continue पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार आईडी कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस ओटीपी को इस पेज में दर्ज करके Continue पर क्लिक कर सकते है

स्टेप 6. अब आपके सामने आपके आधार कार्ड की डिटेल ओपन हुई है इसलिए अब आप चेकबॉक्स सेलेक्ट करके जैसे ही Continue पर क्लिक करेंगे तो आपके लिए नया पैन कार्ड बनाने की रेक़ुएस्ट सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी

स्टेप 7. और अब आप ‘Go To Login’ विकल्प पर क्लिक करके अपने ‘Aadhaar Number’ फिर से दर्ज करें और फिर जैसे ही आप Continue पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को दर्ज करें

स्टेप 8. अब आपके सामने आपके नए पैन कार्ड का स्टेटस ओपन हुआ है इसलिए ‘Download E-PAN’ पर क्लिक करके आप अपने पैन कार्ड को PDF फाइल में डाउनलोड कर सकते है और आपकी इस पीडीऍफ़ फाइल के पासवर्ड आपकी जन्मतिथि ही होगी लेकिन तारीख, महीना और साल बिना स्पेस के लिखना।

इसे भी पढ़े: अगर आप आधार नंबर से पैन कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया जानना चाहते है तो आप यह पोस्ट पढ़ सकते है 

आधार नंबर द्वारा ई-पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें 

  • आप अपने फोन में इनकम टैक्स विभाग का ई-फाइलिंग पोर्टल ओपन करें – https://www.incometax.gov.in/
  • फिर आप पोर्टल के होम पेज में ‘Quick Links’ केटेगरी के ‘Instant E-Pan’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब आप दूसरे बॉक्स ‘Check Status/Download Pan’ के Continue पर क्लिक करें 
  • फिर आप अपने आधार नंबर दर्ज करके कंटिन्यू पर क्लिक करें 
  • अब आपके आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करके कंटिन्यू पर क्लिक करें 
  • फिर आपके सामने पैन कार्ड का स्टेटस ओपन हो गया है जिसमे आप ‘download E-PAN’ पर क्लिक करके अपना ओरिजनल पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है 

ई-पैन कार्ड पीडीऍफ़ फाइल के पासवर्ड क्या होते है 

जब भी आप अपना ई-पैन कार्ड ऑनलाइन पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड करते है तो यह पीडीऍफ़ फाइल पासवर्ड से सुरक्षित होती है और पीडीऍफ़ के पासवर्ड इस प्रकार होते है जैसे – आपके आधार कार्ड में आपकी जो जन्मतिथि है वही आपका पासवर्ड है जैसे माना आपकी जन्मतिथि 01/01/2022 है इसे आप बिना स्पेस के लिख सकते है तो आपके ई-पैन कार्ड पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड ऐसा होगा ‘01012022’

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top